– सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन कुल 16,926 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की दवा- उपायुक्त
पंचकूला जून 28- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन आज कुल 16,926 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी। उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 10,842 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र व 6,084 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया 29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है।
उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है, जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है। जहां पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पाॅलियों की खुराक दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 332 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-28 16:44:242021-06-28 16:44:2829 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पिलाई जानी है पोलियो की दवा – उपायुक्त
पंचकूला, 28 जून- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों से जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन) को लेकर समीक्षा बैठक की तथा इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला के सिंचाई, जिला नेहरू युवा केंद्र, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिये लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपने घरों की छतों पर हुये इक्ट्ठे पानी का संरक्षण कर सके और पानी व्यर्थ में न जाकर वापिस जमीन में चला जाये और भूमिगत पानी का स्तर बढ़ सके।
उपायुक्त ने जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन ) के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा को शहरी क्षेत्र की नोडल अधिकारी, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इस बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के एसई अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम के एसई विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल, डीडीपीओ शंकर गोयल और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-28 16:33:292021-06-28 16:33:31उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन ) को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक अध्यक्षता करते हुये।
Chandigarh, June 28: – A meeting of Apni Mandi and Day Market Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Chanderawati Shukla, councillor and attended other members of committee namely Smt. Sunita Dhawan, Sh. Jagtar Singh, Sh. Gurpreet Singh Dhillon and Sh. Rajesh Kumar and Sh. Ajay Kumar Garg, Executive Engineer, Roads Division-1 along with other officials of MCC.
The committee decided that details of Day Market sites alongwith deployed SDE concerned shall be circulated amongst the committee members.
It has been apprised by the member secretary that digitalisation of the day market has been introduced by Smart City for online payment of day market fee for which POS machine is to be issued to the concerned SDE and JE. All the SDE/JE have been directed to collect the POS machines from CAO office at the earliest for the online payment of day market fee.
The matter regarding starting of day market sites through contractors or licensee by draw of lots was discussed in the meeting but the same was deferred due to Covid-19 Pandemic. The day market will run through departments till further orders.
The committee members told that committee will inspect any day market site in the presence of SDE/JE concerned alongwith Enforcement Inspector concerned for proper supervision.
The committee members asked all the SDE and concerned staff to ensure proper cleanliness of each day market site.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-28 16:33:242021-06-28 16:33:28Apni Mandi and Day Market Committee meeting held
पंचकूला जून 27: उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में आज से शरू हुए सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के पहले दिन कुल 10, 407 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी। उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 6,467 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र व 3,940 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया 29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है। आने वाले दो दिनों में यह टारगेट पूरा कर लिया जाएगा ।
उपायुक्त ने बताया की सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है जिसमे कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 332 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है जो ऐसे हाई रिस्क वाले स्थानो पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-27 17:27:082021-06-27 17:27:12जिला में आज से शुरू हुआ सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान – विनय प्रताप सिंह
जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम है तथा परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो, वे कर सकती है इस योजना के अंतर्गत आवेदन- उपायुक्त
पंचकूला, 26 जून- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया की हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 40 केसों ( 20 अन्य श्रेणी व 20 अनुसूचित जाति ) का लक्ष्य रखा गया है। जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो वह इस योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक का ऋण लेने के लिये आवेदन कर सकती है ।
उन्होंने बताया कि इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत ( अधिकतम 10,000 रुपये अन्य श्रेणी व 25 हजार रुपये अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जाती है जबकि 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राशि की व्यवस्था राष्टीªयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि ऋण की यह व्यवस्था शहरी और ग्रामीण पात्रों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों जैसे की सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमैन्टस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर इत्यादि के लिये उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एस0 सी0 ओ0 30, प्रीत काॅम्पलैक्स बिल्डिंग, रैली सैक्टर 12ए, पंचकूला फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-26 17:28:092021-06-26 17:28:12हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 40 केसों का लक्ष्य निर्धारित – उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने कहा कि सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सभी को मिलकर सतत प्रयास करने की आवश्यकता है, क्योंकि नशे के कारण ही समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों पनपती हैं और कुरीति हीन समाज की संरचना के लिए सभी प्रकार के नशे का जड़ मूल से खात्मा होना चाहिए।
वे आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार मेें उपस्थित अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। सेनिमार से पहले एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी ने नशा न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सेमिनार में एसडीएम ने उपस्थित जनों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक डा. रविंद्र पुरी ने डा. अमनदीप नशा तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग व इससे बचाव उपायों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के अगुवाई में गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। स्कूलों व महाविद्यालयों में खेल नर्सरियों की स्थापना की जाए ताकि बच्चे अधिक से अधिक खेल गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि अध्यापक व अभिभावक भी बच्चों को खेलों के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं व नशे से छुटकारा पाना है तथा समाज को सुदृढ व खुशहाल बनाना है। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है ताकि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर इससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया जाए जिससे नशा मुक्त व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज की कल्पना को साकार करने के लिए हम सबको इसके खिलाफ जन जागरूकता पैदा करनी होगी ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचा सकें। इसके लिए सबसे पहले हमें स्वयं जागरूक होना होगा और एक मिशन के रुप में एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक का समाज में महत्वपूर्ण स्थान होता है और विद्यार्थी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। विद्यार्थियों का अध्यापकों व माता-पिता से सीधा जुड़ाव होता है, इसलिए अध्यापक विद्यार्थियोंं को नशीले पदार्थों व नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दें। शिक्षा के साथ-साथ हमारी संस्कृति के बारे में जागरूक करते हुए नशा न करने के लिए प्रेरित करें।
मनोचिकित्सक डा. रविंद्र पुरी ने कहा कि नशा सिर्फ एक आदत नहीं, मानसिक रोग भी है। इस रोग की शुरुआत बेशक शौकिया और छोटी-मोटी परेशानियों से होती है, लेकिन धीरे-धीरे ये क्रोनिक रूप धारण कर लेता है। मानसिक रोगों का असर सिर्फ इंसान की मनोस्थिति पर नहीं पड़ता बल्कि उसकी शिक्षा, व्यवसाय सहित पूरे परिवार को प्रभावित करता है। आज समाज में नशा चुनौतीपूर्ण ढंग से बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे जिससे जिला सिरसा से नशा जड़ मूल से समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे से मानसिक पीड़ा के साथ-साथ माइग्रेन, सिरदर्द एवं चक्कर आना, इनसोमनिया (नींद न आने की बीमारी), चिंता, भय, घबराहट, डिप्रेशन, याददाश्त में समस्या आदि बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को सिर्फ दवाएं देकर ठीक करने की कोशिश की जाती है। असल में दवाओं के साथ साथ नशा ग्रस्त की काउंसलिंग भी जरूरी है।
डा. अमनदीप ने बताया कि नशे का जहर समाज को तेजी से निगल रहा है। भावी पीढ़ी भी नशे की चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का प्रयोग एक मनोवैज्ञानिक बीमारी है। नशा सेवन करने वाला इंसान खुद तो तबाह होता ही है साथ ही अपना परिवार भी उजाड़ देता है। नशा त्यागने के लिए दृढ इच्छा शक्ति व संकल्प का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण समाज में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती हैं जोकि भविष्य के लिए चिंता का विषय है। इस प्रकार से नशा केवल व्यक्तिगत नुकसान ही नहीं करता बल्कि पूरे परिवार व समाज को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नशा को समाज से खत्म करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा और सभी को जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में अपना योगदान देना होगा।
सेमिनार में मंच संचालन अध्यापक चिमन भारतीय ने किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, सहायक पवन राणा सहित पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-26 17:19:412021-06-26 17:19:44कुरीति हीन समाज की संरचना के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता : एसडीएम जयवीर यादव
Chandigarh, June 25:- A meeting of Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Anil Kumar Dubey, Sh. Rajesh Kumar, Smt. Sunita Dhawan, councilors. Sh. Tilak Raj, Additional Commissioner, Sh. Sorabh Arora and Sh. Rohit Gupta, Joint Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. Inderjeet Gulati, SE (B&R), Sh. K.P. Singh, SE (Horticulture), Dr. Amrit Warring, Medical Officer of Health and other concerned officers of MCC.
During the meeting, the committee accorded approval to following important agenda items:-
· Revised rough cost estimate for the work of providing and fixing 80 mm thick paver blocks on phirni road at Palsora village, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 43.11 lacs.
· The committee refused extension regarding stationing of mobile van in sector 19 by Umeed Society and asked the concerned officers to draft a policy in this regard.
· Rough cost estimate for construction of toe wall under existing railing in various parks, sector 39 and 40 under landscaping at an estimated cost of Rs. 29.46 lacs.
· The committee extended the tenure of contractor for lifting of dead animals in MC limits till June 30, 2021 and allotting new contract to the L1 firm from 1st July, 2021 onwards.
· The committee also extended the security guards from M/s Punjab ex-servicemen corporation (S) in the office of Medical Officer of Health.
· The committee also accorded approval to the auction of 4 vehicles of B&R wing, MCC.
· Rough cost estimate for re-carpeting of main roads in vikas nagar, Mauli Jagran at an estimated cost of Rs. 45.40 lacs.
· The committee also approved renovation of office space on 2nd and 3rd floor in new over bridge building, sector 17, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 47.27 lacs.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-25 17:12:582021-06-25 17:13:01F&CC Meeting held
Chandigarh, June 25:-Chandigarh got best UTs Smart City award and the project of Revitalization of Capitol Complex got 1st prize under “Culture” category awards during a online event organized today to commemorate 6 years of the three transformative urban missions vis. Smart Cities Mission (SCM), AMRUT and PMAY-U, which were launched by Prime Minister Shri Narendra Modi, on 25th June, 2015.
The event was presided by Shri Hardeep S. Puri, Minister of State (Independent Charge), Housing and Urban Affairs and was attended by key urban stakeholders from Central and State Governments including Principal Secretaries of States/UTs, Municipal Commissioners of Cities, and MDs/CEOs of Smart Cities.
Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC-cum-CEO-Chandigarh Smart City Ltd. and Sh. Anil Kumar Garg, Additional CEO, CSCL attended the online event and received the awards.
While sharing the information, CEO, CSCL said that SCM is a transformational Mission aimed to bring about a paradigm shift in the practice of urban development in the country. Chandigarh has participated in the competition and has won the award for best UTs Smart City award and project of revitalization of Capitol Complex (heritage site declared by UNESCO) got 1st prize under “Culture” category. As part of the competition guidelines Chandigarh has identified problem area which has led to creation of this project. Few of the problem statement identified were:
• Restoration Material to match in original colour, texture and appearance
• Production techniques over the years changed
• Original quarries were no longer functional
• Restoration was also required for tourism promotion
He further said that Capitol Complex was the first large scale Restoration Project for Modern Heritage (spread over 100 acres) and as part of the solution to the many issues one of the innovative technique used was application of water repellent chemicals to increase the life of buildings different State Governments were involved, coordination was done at highest level. Also Colour of newer materials were matched by hit and trial by checking combination of various cement and sand from different quarries. Apart from this, detailed Heritage restoration plan was prepared and integrated with tourism promotion plan.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-25 17:00:212021-06-25 17:00:26Chandigarh is Best UTs Smart City in country
Chandigarh, June 25:-The Union Territory of Chandigarh ranked best in UTs and 2nd in all State and UTs after Orisa ranked 1stfor effective implementation of the Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT) in the country.
In the National rankings released by the Union Ministry of Housing and Urban Affairs, Chandigarh is placed second during an online event organized today to commemorate 6 years of the three transformative urban missions vis. Smart Cities Mission (SCM), AMRUT and PMAY-U, which were launched by Prime Minister Shri Narendra Modi, on 25th June, 2015.
The event was presided by Shri Hardeep S. Puri, Minister of State (Independent Charge), Housing and Urban Affairs and was attended by key urban stakeholders from Central and State Governments including Principal Secretaries of States/UTs, Municipal Commissioners of Cities, and MDs/CEOs of Smart Cities.
Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner and Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, MCC attended the online event and received the awards.
While sharing this achievement, the Commissioner said that Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation (AMRUT) is the first focused national water Mission and was launched on 25th June, 2015 in 500 cities covering 60% of the urban population. All cities having population above 1 lakh are covered under Mission. Providing piped water supply and sewerage & septage management in Mission cities is the major focus of the Mission. Storm water drainage, non-motorized urban transport and green spaces & parks are minor components of Mission.
He said that in Chandigarh, 12 projects costing Rs. 54.09 crores were approved. 100% funding for these projects was provided by MOHUA, GOI. The works such as Laying of new water supply lines in uncovered areas of Deep Complex, Hallomajra, Replacement of PVC water supply lines with DI water supply pipes in Madrasi & Rehabilitation Colony Maloya, Providing water supply lines in Rehabilitation Colony, Dadumajra, Shifting of water supply lines in Indira Colony, Manimajra, Laying of additional sewerage system in Ram Darbar Colony, Development of Green Belt in Sector 48 C&D, Providing rising main from Jandpur to Sector 39, Establishment of water supply testing laboratory. Through these projects, we are able to provide clean and safe drinking water, good sewerage network system to avoid contamination especially in Rehabilitation Colonies and increase number of children friendly green parks in the city.
The Commissioner further said that with all efforts, MC Chandigarh has completed 10 out of 12 works and balance 2 works are likely to be completed by 31.09.2021. About 20000 new sewer and water supply connections have been released so far under AMRUT projects. MC Chandigarh has achieved all the reforms required to be carried out under AMRUT every year since 2015 and has also been given cash incentive of Rs. 195.00 lacs for achieving the milestones with respect to reforms.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-25 16:55:552021-06-25 16:56:00Chandigarh ranks Best in UTs for AMRUT implementation
पंचकूला, 25 जून- हरियाणा सरकार द्वारा जिला में वैलफेयर आॅफ शैड्यूल कास्ट स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्त्यिों को मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने के लिये चालू वित वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।
उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्रशिक्षण व जो व्यक्ति मत्स्य पालन का कार्य कर रहे है, उनको प्रथम वर्ष तालाब की पट्टा राशि एवं खाद खुराक पर अनुदान दिया जाना है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जो प्रथम वर्ष पट्टा राशि एवं खाद खुराक पर अनुदान लेना चाहते है और बेरोजगार व्यक्ति जो मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेना चाहते है वो, अपना आवेदन 2 जुलाई 2021 तक जिला मत्स्य अधिकारी के कार्यालय, न्यू मिनी सचिवालय, सेक्टर-1 में दें सकते है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के साथ अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, फोटो, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व आधार लिंक बैंक पास बुक की प्रति भी जमा करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-06-25 16:41:242021-06-25 16:41:27हरियाणा सरकार द्वारा जिला में वैलफेयर आॅफ शैड्यूल कास्ट स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्त्यिों को मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने के लिये चालू वित वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।