पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण लघु सचिवालय के सभागार में जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ आधुनिक खेती के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये साथ है उपायुक्त विनय प्रताप सिंह।

For Detailed News-

पंचकूला, 2 जुलाई- आज कृषि मामलों के प्रशासकीय सचिव इंचार्ज श्री आनंद मोहन शरण ने जिला के प्रगतिशील किसानों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्ष्ता की। उन्होंने किसानो ंसे आग्रह किया वे गेंहू और धान की बजाय कम पानी की खपत करने वाली फसलों की पैदावार करें। ऐसा करके वह कम पानी का उपयोग करके ज्यादा पैदावार बढ़ा सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।
श्री शरण ने कहा कि प्रगतिशील किसान अपने साथ साथ  5-10 किसानों को जोड़े व उन्हें आधुनिक खेती के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिये प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि, बागवानी व मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 40 से 70 प्रतिशत तक सब्सीडी दी जा रही हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला के गांवों में जाकर किसानों को सरकार की इन योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही वे किसानों को आधुनिक खेती के फायदों के बारें में जागरूक करें ताकि किसान इसे अपनाकर आमदनी बढा सके और भूमिगत जल को नीचे गिरने से रोक सके।
 इस अवसर पर श्री शरण ने गुलाब व अमरूद की खेती कर रहे दो युवा प्रगतिशील ंकिसानो की तारीफ की और कहा कि आप आस पास के 10-15 किसानों को इस खेती में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करें। यदि 10 किसान मिलकर गुलाब या अमरुद की खेती करें तो उनका खर्चा भी कम होगा और आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में सब्जी, अमरुद, गुलाब व अन्य फूलों की खेती से किसान साल में तीन चार बार फसल ले सकता हैं और किसानों की आमदनी में भी दोगुना फायदा होगा। देशी गाय की डेरी चला रहे किसान की श्री शरण ने तारीफ की और कहा कि आजकल देसी गाय का दूध लोग महंगे दामो ंपर भी अनुरोध कर मंगवा रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारियों को भी किसानों की मिट्टी की जांच करवायें ताकि किसान मिट्टी के अनुसार फसल उगा सके। आजकल के युवा किसान पढ़े लिखे व हाईटैक है। सभी विभाग इन किसानों को सरकार की कृषि, बागवानी और फिशरी से संबंधित सब्सीडी वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने प्रगतिशील किसानों को कहा कि खेती से जुड़ी जिले की कोई भी समस्या बिजली, पानी, बीज, खाद, ट्यूब्वैल के लिये उनसे संपर्क कर सकते है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का बिना देरी किये समाधान किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक कर आधुनिक खेती के लिये प्रोत्साहित करना हैं ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास एवं प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल भनवाला, जिला फिशरी अधिकारी दिलबाग सिंह और सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी डॉ राहुल भी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पेड़ों से वायु-वायु से आयु

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जुलाई- आज श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी महामहिम राज्यपाल एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के जन्मदिन के उपलक्ष में उनके दीर्घायु जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए बाल भवन, पंचकूला के प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बाल भवन के प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में 7 पौधे लगाए गए। बाल कल्याण अधिकारी ने जनसाधारण से आग्रह किया कि वह अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए ताकि वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकें। बिना पौधों के जीवन असंभव है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

डाॅक्टर्स डेे पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

पंचकूला, 1 जुलाई- आज डाॅक्टर्स दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-15 के आईएमए हाउस में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर का आयोजन बीजेपी मैडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं से मुलाकात की व उनका मनोबल बढ़ाते हुये उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। रक्तदान शिविर में सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुये श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिय बीजेपी मैडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन को बधाई दी और कहा कि यह रक्तदान शिविर एक उपयुक्त दिवस पर आयोजित किया जा रहा हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।


इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में कोविड के कारण अपनी जान गवाने वाले डाॅक्टर्स को नमन किया और कहा कि जिस प्रकार से कोविड काल में डाॅक्टर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना महीनों महीनों परिवार से अलग रहकर रोगियों की सेवा की है, वह काबिले तारीफ है।  इसके अलावा उन्होंने डाॅक्टर्स के साथ साथ अन्य कोविड योद्धाओं जैसे पुलिस, एनएचएम वर्कर इत्यादि को भी नमन किया, जो कोविड काल में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुये शहीद हुये है। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें व बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले।

https://propertyliquid.com


कोविड की तीसरी लहर का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि देश में कई स्थानों पर डेल्टा प्लस वेरियंट के लक्षण सामने आये हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुये सरकार द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में पंचकूला में कोरोना के सबसे कम मामले है, इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन व नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टर्स की पूरी टीम को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिला पंचकूला में कोरोना के मामलों को शून्य पर लाना है।


आईएमए पंचकूला के प्रधान राजीव आर्या ने कहा कि कोरोना काल में डाॅक्टरों ने अग्रीम पंक्ति में रहकर जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना की दोनों वेव में कुल 1500 से ज्यादा डाॅक्टरों ने अपनी जान गवाई हैं। उन्होंने कहा कि आज भी डाॅक्टर अपनी जान की प्रवाह किये बिना जनता की सेवा में तत्परता से लगे है।


इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीजेपी मैडिकल सेल के संयोजक आशीष गुलेरिया, सह-सयोजक संजय भट, माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, बूथ अध्यक्ष दलजीत, सहशक्ति केंद्र प्रमुख बीपी मंगला, विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेके्रटरी साध्वी निलिमा, वाईस प्रेजिडेंट साध्वी शक्ति विश्वास, गौरव गुलेरिया, मुकेश अग्रवाल सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्यायें।

For Detailed News-

– तीन घंटे में किया करीब 80 समस्याओं निपटारा।
–हर वीरवार को सुनेंगे जनता की समस्यायें-गुप्ता
-हरियाणा रोडवेज पंचकूला के बेड़े में 40 और बसे शीघ्र होगी शामिल-गुप्ता

पंचकूला, 1 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय सेक्टर-2 में जनता दरबार लगाकर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याये सुनी और अधिकतम का मौके पर समाधान किया। लगभग तीन घंटे चले इस जनता दरबार में उन्होंने करीब 80 समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उनका निपटारा किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हर वीरवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज उन्होंने जनता दरबार के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत, सामाजिक व विकास कार्यों से संबंधित शिकायतों को ध्यान से सुना और उनका समाधान किया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसी समस्यायें भी आई है जिनके समाधान में कुछ समय लग सकता है। इसके लिये वे मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्रियों व अधिकारियों से बात करेंगे।


उन्होंने कहा कि बरवाला ब्लाॅक के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर गांव कोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अर्बन पाॅली क्लीनिक में बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्योंकि कोट व आसपास के गांवों की आबादी लगभग 45 हजार है और यह क्षेत्र अब नगर निगम के अधीन आ गया है इसलिये यहां पाॅली क्लीनिक की मांग उचित है। गांव कोट के लोगों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये उन्होंने इस बारे में सीएमओ से बात की है। पाॅली क्लीनिक स्थापित होने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बरवाला की एक ओर मांग का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि बरवाला में बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगती एक एकड़ खाली जमीन पर पार्क बनवाकर उसमें कम्प्यूटर सेंटर या बच्चियों के लिये सिलाई सेंटर या लाईब्रेरी स्थापित करने की मांग आई है, जिस पर विचार करते हुये उन्होंने बीडीपीओ से बात की है और इस संबंध में एक प्रस्ताव एस्टीमेट के साथ जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
मोरनी के अंदर बस सेवा को बढ़ाने को लेकर श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टीकरताल, मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि इन एडवेंचर स्पोर्टस की पूर्ण रूप से शुरूआत होने के पश्चात यहां बस सेवा की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जब से पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो बना है तब से पंचकूला में बसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में पंचकूला का अपना डिपो नहीं था, भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो स्थापित करवाया। वर्तमान में पंचकूला में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 167 बसे है और 40 और बसे शीघ्र बेड़े में शामिल होने वाली है। इसका एक प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजा हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने पंचकूला में 10 मिनी बसों की शुरूआत की है ताकि जिस जिस रूट पर बसों की कमी है वो पूरी हो सके।


इस अवसर पर जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Sanitation Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, June 30:- A meeting of Sanitation Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Bharat Kumar and attended by other members of committee namely Sh. Shakti Parkash Devshali, Smt. Asha Jaswal, Sh. Charanjiv Singh, Smt. Farmila, Dr. Amrit Warring, MOH and concerned Chief Sanitary Inspectors of MCC.

https://propertyliquid.com

During the meeting the committee members discussed various important issues:

·        Pending Salaries may be given as per the reports of GPS watches as soon as possible.

·        As approved in the General House meeting, the list of the employees in all the wards to be provided to the respective area councillors.

·        Repair and maintenance of GPS watches be ensured.

·        The provision may be made of 200 no. cycles carts and 50 no. Hands carts.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Road Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, June 30:- A meeting of Road Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Dalip Sharma and attended by other members of committee namely Smt. Heera Negi, Sh. Anil Dubey, Sh. Bharat Kumar, Haji Mohd. Khurshid Ali and concerned officers of MCC.

https://propertyliquid.com

During the meeting the committee members discussed various important issues like installation of house indicators in various sectors, repair and maintenance of gates to the parks and schools, installation of paver blocks and PCC tiles etc.

The following agendas were approved by the committee:

·        Rough cost estimate special repair of civil dispensary sector 49, Chandigarh at Rs 7.09 lacs.

·        Rough cost estimate for repair and renovation of Bahai Cemetery Cremation ground sector 25, Chandigarh at Rs 9.59 lacs.

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम पंचकूला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा अपनी आय के स्रोत उत्पन्न करने के प्रयास किये जा रहे है।

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जून- पंचकूला उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम पंचकूला को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा अपनी आय के स्रोत उत्पन्न करने के प्रयास किये जा रहे है।


वे आज सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई सामान्य बैठक में प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों पर बोल रहे थे।


नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले मोबाईल टाॅवर व टेलीफोन लाईनस बिछाने के लिये निगम को भुगतान न करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी टेलीकाॅम कंपनिज को नोटिस भेजकर 45 दिन में पैसा जमा करवाने के लिये कहा गया है। यदि इस अवधि में कंपनिज द्वारा भुगतान नहीं किया जाता तो उनके कनैक्शन को काटने की कार्रवाही शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक सर्वें के अनुसार पंचकूला में टेलीकाॅम कंपनिज के लगभग 290 टाॅवर लगे हुये है। इसके अलावा अंडर ग्राउंड आॅप्टीकल फाइबर भी बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा निगम को भुगतान करने व प्रोपर्टी टैक्स की रिकवरी से निगम की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी और निगम आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आगे से मोबाईल कंपनिज को राईट आॅफ वे फाइनल करने के उपरांत ही कार्य करने की अनुमति दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिये उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल के साथ बैठक की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जुलाई माह में निगम द्वारा इस कार्य को मिशन मोड में किया जायेगा और इसका असर जमीनी स्तर पर भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि अभी तक इस काम में संसाधनों की कमी आड़े आ रही थी। इसे दूर करने के लिये निगम द्वारा ट्रक व अन्य वाहन हायर करने का निर्णय लिया गया है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

नगर निगम की सामान्य बैठक में सभी 19 प्रस्तावों पर लगी मोहर

For Detailed News-

-पंचकूला के विकास के लिये, लीये गये अनेक अहम फैसले
— चंडीमंदिर में नगर निगम की जमीन पर शीघ्र स्थापित होगी एजुकेशन और रिक्रियेशन सिटी

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जून- नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम पंचकूला की सामान्य बैठक आज सेक्टर-14 स्थित किसान भवन में आयोजित की गई, जिसमें सभी 19 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


बैठक में नगर निगम के अधीन आने वाले छोटे बड़े पार्कों के रखरखाव के लिये गठित पार्क डवैल्पमैंट सोसायटी के रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार छोटे पार्कों के रेट को 3 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये तथा बड़े पार्कों का रेट 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये किया गया। साथ ही कोविड को देखते हुये पार्क डवेल्पमेंट सोसायटी के एग्रीमेंट तीन महीने तक बढ़ाये गये है और नई सोसायटी के एग्रीमेंट एक साल की बजाय दो साल के लिये किये जायेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि निगम में 62 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कार्यरत सभी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से हटाया जायेगा और भविष्य में भी 62 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के किसी भी कर्मचारी की भर्ती निगम में नहीं की जायेगी।


बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम में एक फाईनेंस तथा काॅन्ट्रेक्ट समिति का गठन किया जायेगा, जिसका उद्देश्य निगम द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिये काॅन्ट्रेक्ट व एग्रीमैंट को अंतिम रूप देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि इस समिति में एक सदस्य सत्ता पक्ष व दूसरा सदस्य विपक्ष से शामिल किया जायेगा ताकि इस प्रक्रिया में पारदर्शीता सुनिश्चित की जा सके।


बैठक में पंचकूला नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले कम्यूनिटी सेंटरस के रेट को संशोधित करने का निर्णय लिया गया ताकि आम आदमी भी तय की गई फीस को जमा करवा सके। निर्णय के अनुसार गांव में कम्यूनिटी सेंटर के लिये 5 हजार रुपये, शहर में एक एकड़ तक के छोटे कम्यूनिटी सेंटर के लिये 11 हजार रुपये व बड़े कम्यूनिटी सेंटर के लिये 21 हजार रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अलावा कम्यूनिटी सेंटरस में लोगों के लिये खेल गतिविधियों व लाईबे्ररी आदि के लिये 500 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति के हिसाब से मेंबरशिप फीस तय की गई। साथ ही हर कम्यूनिटी सेंटर के लिये अलग से मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय काउंसलर, एसडीओ, जेई के अलावा चार जनता के नुमाईंदों को शामिल किया जायेगा।

https://propertyliquid.com

https://propertyliquid.com


शाॅलीमार माॅल के प्रोपर्टी टैक्स से संबंधित मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुये निगम की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें दो सदस्य एक सत्ता पक्ष व दूसरा विपक्ष की ओर से शामिल होगा। यह कमेटी नये सिरे से शाॅलीमार माॅल के प्रोपर्टी टैक्स का पूर्नमूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि पंचकूला क्षेत्र में बकाया प्रोपर्टी टैक्स की वसूली के लिये सख्त कदम उठाये जायेंगे और जिन्होंने अभी तक प्रोपर्टी कर जमा नहीं करवाया है, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अतिरिक्त जिनकी बकाया प्रोपर्टी राशि एक लाख रुपये से ज्यादा है, उनको नोटिस देकर सील किया जायेगा।


नगर निगम क्षेत्र में पालतू कुत्तो के पंजीकरण के लिये राज्य सरकार द्वारा बनाये गये बाॅयलाॅज को अपनाया जायेगा। नगर निगम के एएसआई अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में इन बाॅयलाॅज के हिसाब से कुत्तो का पंजीकरण करवाने के लिये जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा गांव सुखदर्शनपुर गौशाला को आर्थिक सहायता के रूप में 3 लाख रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा ताकि पंचकूला शहर से जाने वाली गायों का रखरखाव उचित ढंग से किया जा सके। बीमार व जख्मी गायों के इलाज के लिये नगर निगम द्वारा संचालित डाॅग केयर सेंटर को गायो के अस्थाई अस्पताल के रूप में भी प्रयोग किया जायेगा।


पंचकूला नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले मोबाईल टाॅवर व टेलीफोन लाईनस के लिये निगम को कोई भी भुगतान न करने पर कड़ा संज्ञान लेते हुये बैठक में महापौर कुलभूषण गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह बकाया राशि की रिकवरी का काम तुरंत प्रभाव से शुरू करें और यदि कोई कंपनी भुगतान नहीं करती तो उनके कनैक्शन तुरंत प्रभाव से काट दिये जायें। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी टेलीकाॅम कंपनिज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिये जो बिना अनुमति के लाईन बिछाने के लिये खुदाई का कार्य करती है।


बैठक में वेंडर्स के लिये नई वेंडिंग जोन समिति बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें दो पार्षद व दो प्रबुद्ध व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा। महापौर कुलभूषण ने कहा कि जिन वेंडर्स ने अभी तक वेंडिंग जोन में अलाट की गई साईट पर कब्जा नहीं लिया है, उन्हें नोटिस जारी किये गये है। अगर 15 दिन में उनकी तरफ से साईट पर कब्जा नहीं लिया जाता तो निगम द्वारा उस साईट को किसी अन्य वेंडर को अलाट कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत की ब्रान्डेड कंपनिज के लिये क्षमता, लोकप्रियता एवं मांग के अनुसार जगह को अलाट किया जायेगा।


बैठक में सेक्टर-11 में बहुस्तरीय पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया हैं, जिसके लिये शीघ्र ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को उपयुक्त स्थान पर भूमि अलाट करने के लिये लिखा जायेगा। बैठक में बताया गया है कि नगर निगम पंचकूला द्वारा पंचकूला शहर के सभी 8 एंट्री प्वाईंटस पर प्रवेशद्वार बनाये जायेंगे, जिसमें से एक प्रवेश द्वार का काम आरंभ हो चुका है जबकि दूसरे  प्रवेशद्वार के लिये टेंडर अलाट कर दिये गये हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर को और सुंदर बनाने के लिये सभी चैको पर सजावटी लाईटस लगाई जायेंगी ताकि पंचकूला शहर सुंदर और आकर्षित लगे। इसके अलावा चार स्थानों पर इवनिंग और नाईट फूड स्ट्रीट खोली जायेंगी ताकि शहरवासियों को ताजा और स्वच्छ खाने की सुविधा उपलब्ध हो सके।


महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिये कि नगर निगम की 1711 एकड़ जमीन को चिन्हित कर तारबंदी की जाये  तथा वहां पर नगर निगम पंचकूला के बोर्ड लगाये जाये। इस पर नगर निगम आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि आगामी 45 दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा। श्री गोयल ने कहा कि चंडीमंदिर में नगर निगम की जमीन पर एजुकेशन और रिक्रियेशन सिटी बनाने की योजना जल्द से जल्द तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध गांवों व काॅलोनियों जैसे बीड घग्गर, राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी, खडक मंगोली, भैसा टिब्बा आदि में मूलभूत सुविधायें जैसे छोटे नालों पर पुल, स्ट्रीट लाईट, पक्की गलियों का निर्माण आदि को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा। बैठक में निगम की बागवानी शाखा और सेनीटेशन शाखा में वाहन की खरीद के अलावा जेसीबी व फायर स्टेशन के लिये हाईड्रोलिक लेडर खरीदे जाने का निर्णय लिया गया।


बैठक में निर्णय लिया गया  कि घायल हुये व अतिक्रुद्ध कुत्तो को पकड़ने व रखरखाव के लिये एक डाॅक्टर, दो वीएलडीए, पांच डाॅग केचर, एक ड्राईवर गाड़ी सहित व दो कर्मचारी कुत्तों को खाना खिलाने के लिये भर्ती किये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि अब से नगर निगम के अपने बनाये हुये सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव का कार्य नगर निगम पंचकूला के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। अभी तक समझौते के अनुसार यह कार्य शुल्भ इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा था, जिसका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।  


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, उपनगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, अमन ढांडा, कार्यकारी अधिकारी केके यादव, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल व 19 वार्डों के पार्षद व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंचकूला में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए मूल्यांकन शिविर जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जून- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) के तहत जिला पंचकूला में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए मूल्यांकन शिविर जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे।


        उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (।स्प्डब्व्) के सहायक उत्पादन केंद्र द्वारा किया जाएगा। एक बैच में अधिकतम 30 लाभार्थियों को ही बुलाया जाएगा।


        श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि एलिम्को द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं। ये शिविर दो चरणों में आयोजित किए जाते हैं। पहले चरण के दौरान व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए उपयुक्त सहायक उपकरणों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाता है और दूसरे चरण में चिन्हित लाभार्थियों को उपकरण वितरित करने के लिए वितरण शिविर का आयोजन किया जाता है।

https://propertyliquid.com


        उपायुक्त ने जिला के वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले मूल्यांकन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्कीम के तहत लाभार्थी अपना पंजीकरण नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में करवायें।


 उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए लाभार्थियों को वरिष्ठ नागरिक कार्ड/कोई भी आयु प्रमाण/आधार कार्ड की प्रति, बीपीएल कार्ड/पेंशन प्रमाण/ ग्राम सरपंच व नगर पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण की प्रति (15,000 रुपये प्रति माह से कम), रिहायशी प्रमाण जैसे राशन कार्ड की कॉपी, वोटर कार्ड आदि और दो फोटो जमा करना आवश्यक है।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Around 42850 students took Online Even Semester Exam on Day 1

Chandigarh June 28, 2021

https://propertyliquid.com

Around 42850 students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including USOL/Private have appeared today in the even semester online examination conducted by Panjab University which commenced today, informed Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, PU. Total of 60 exams were conducted on Day 1 of the Exams in 2 slabs of 9.30 am to 12.30 pm and 1.30 pm to 4.30 pm.

For Detailed News-

COE informed that all the Colleges/Departments downloaded the question papers as per the scheduled time from PU Website.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor inquired and remained connected with COE for the smooth conduct of Online Exams.

COE informed that around 2.3 lakh students will be taking various even exams being conducted by PU over the span of 34 days.