*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

पर्यावरण संरक्षण में सभी नागरिक दें अपना अमूल्य योगदान-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला 27 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के साथ साथ आम आदमी का भी कत्र्तव्य है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।


श्री गुप्ता आज 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम (माई अर्थ माई ड्यूटी) में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के परिसर में पौधारोपण किया। उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे जब भी भारतीय सुरक्षा बल के किसी भी कार्यक्रम में जाते है तो अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की एकता अखंडता व सुरक्षा के लिये दिन रात भीषण गर्मी व कड़ाके की सर्दी में भी परेहरी के रूप में देश की सीमाओ ंकी रक्षा करते है। मैं ऐसे वीर जवानों को सलाम करता हूं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ द्वारा आयोजित की गई पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियां निश्चित रूप से पर्यावरण को शुद्ध रखने में कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ साथ आम नागरिको का भी कत्र्तव्य है कि वे इस तरह की पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।


विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से कोविड-19 के दौरान आॅक्सीजन की कमी सामने आयी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिये पौधारोपण करने की आवश्यकता है क्योंकि पेड़ों से हमें आॅक्सीजन मिलती है। उन्होंने कहा कि पेड़ व पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है और यह फल, फूल इत्यादि देने के साथ साथ दवाईयां बनाने के भी काम आते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुये हर जिला में आॅक्सीवन स्थापित करने का निर्णय लिया है जहां अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधे लगाये जा रहे है ताकि नागरिको ंको अधिक से अधिक आॅक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल मे ं80 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन लगाने की शुरूआत की है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुये उन्होंने (ज्ञानचंद गुप्ता) ने पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि में आॅक्सीवन लगाने की शुरूआत की है। उन्होनंे कहा कि जब यह वन बनकर तैयार हो जायेगा तो यहां से निकलने वाली आॅक्सीजन से नागरिको ंको लाभ मिलेगा।


भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के सभी अधिकारियों व जवानों को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि वे लंबे समय तक इसी तरह देश की सेवा पूरे कत्र्तव्य, निष्ठा व लग्न से करते हुये देश का मान सम्मान बढ़ाते रहेंगे।


इस अवसर पर 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के कमांडेंट विजय देसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का पर्यावरण संरक्षण व सवंद्धि के लिये आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में पंहुचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता की उपस्थिति से सभी जवानों व उनके परिवारों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश का संचार हुआ हैं।


उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस वाहिनी द्वारा पंचकूला के आस पास स्थित क्षेत्रों में कुल 10020 पौधे लगाये गये। इस कर्म में इस वर्ष भी पर्यावरण के प्रति अपने सामाजिक दायित्वों एवं पंचकूला को हरा भरा बनाने में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 8 हजार पौधे रोेपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन पौधों को पंचकूला में सेक्टर-25 में हनुमान मंदिर के पास, सेक्टर-26 में मदनपुर गांव के पास, सेक्टर-27 में जयसिंहपुर गांव, सेक्टर-28 में आशियाना रामगढ़ तथा चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर टिपरा से टोलप्लाजा तक लगाये जा रहा है। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नाते वे अपने मूल दायित्वों के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सजग है  और भविष्य में भी पंचकूला में इस प्रकार की गतिविधियों को जारी रखेंगे।
कार्यक्रम में 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के कमांडेंट विजय देसवाल ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर 50वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, रामगढ़ के अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये।

पंचकूला, 25  जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज शहीद मेजर संदीप सांकला चैक सेक्टर-2 पंहुचकर शहीद मेजर संदीप सांकला को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

For Detailed News-


श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट पंचकूला की ओर से किया गया।


इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पिता कर्नल जे.एस. कंवर, ब्रिगेडियर किरण कृष्ण, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस कालिया, एडमिरल सुनिल लांबा, लेफ्निेंट जनरल हरचरण सिंह, लेफ्निेंट जनरल राज सुजलाना, लेफ्निेंट जनरल पी बक्शी, मेजर जनरल पुष्पेंद्र सिंह, एयरफोर्स ग्रुप केप्टन आरके सेठी, कर्नल पांडे व अन्य सेवानिवृत आर्मी आॅफिसर शामिल थे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बोलते हुये लेफ्निेंट कर्नल एसएस कालिया ने कहा कि इंडियन एक्स सर्विसमेंन मूवमेंट का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण व देश की भलाई के लिये कार्य करना हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं, जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राज्य में आॅक्सीवन स्थापित करने की अवधारणा के तहत पंचकूला पहला जिला, जहां सबसे बड़ा आॅक्सीवन 100 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 25  जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार की राज्य में आॅक्सीवन स्थापित करने की अवधारणा के तहत पंचकूला राज्य का पहला जिला है जहां सबसे बड़ा आॅक्सीवन 100 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में आॅक्सीवन स्थापित किये जाने है ताकि प्रदेश में प्राकृतिक आॅक्सीजन की कमी ना रहे।
श्री गुप्ता आज एच.एम.टी. परिसर पिंजौर में स्थित संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में आयोजित 72वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 72वें वन महोत्सव के अवसर पर चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव पर जिलावासियों व प्रदेशवासियों को बधाई दी और अपील की कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।


इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल परिसर में विधिवत पौधारोपण किया और स्कूल की विकासात्मक गतिविधियों के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 2.50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में स्थापित किये जा रहे आॅक्सीवन की शुरूआत स्वयं उन्होंने अपने कर कमलों से की थी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आॅक्सीवन के कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों का दायित्व है कि वे इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होनंे कहा कि कोरोना कम हुआ है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये आॅक्सीजन की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आॅक्सीवन की कल्पना की गई है ताकि प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी ना रहे।


वन महोत्सव के अवसर पर जिलावासियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि जलवायु व वातावरण को शुद्ध रखने के लिये वृक्षो का बड़ा महत्व है। हमारे वेदों व ऋषि मुनियों के अनुसार वृ़क्षों को देवता माना गया है और हम वृक्षों की पूजा सदियों से करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राण देवता है क्योंकि ये हमें आॅक्सीजन देते है। पौधारोपण के बाद पौधो की देखभाल पर विशेष बल देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण के बिना जीवन को सुगम नहीं बनाया जा सकता।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वन महोत्सव आज राज्य के हर जिले में आयोजित किये जा रहे है ताकि लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक कर उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिलों में लोगों को सबोधित किया है, जिसका राज्य में पौधारोपण बढ़ाने में निश्चित तौर पर लाभ होगा।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों से अपील करते हुये कहा कि वे कम से कम एक पेड़ जरूर लगाये और पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी लें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आने वाले समय में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी।


श्री गुप्ता ने स्कूल द्वारा वन महोत्सव पर आधारित चित्रकला व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर बोलते हुये उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ ंके तहत जिला में पौधारोपण को लेकर इस वर्ष के लिये लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत 40 से 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बाकि बचे कार्य को अगस्त माह में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने के बाद उसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में लें और जो भी पौधा लगाये, उसे संभालने की जिम्मेदारी भी लें।


इससे पूर्व जिला वन अधिकारी, पिंजौर वन मंडल श्री बीएस राघव ने बताया कि जिला में इस वर्ष 20 लाख पौधे वन क्षेत्र में लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके अलावा सरंपच व गाववासियों की सहायता से 5 लाख पौधे पंचायती जमीन पर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके साथ साथ वृक्षारोपण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये 2.50 लाख पौधे वितरित किये जायेंगे।


इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सीआरपीएफ के कमांडेंट जितेंद्र मोहन, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल के प्रिंसीपल पियूष पूंज सहित स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला पंचकूला के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 आगामी 11 अगस्त, 2021 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक की जाएगी आयोजित

पंचकूला, 24 जुलाई- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 आगामी 11अगस्त, 2021 को प्रातः 11.30 से दोपहर 01.30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र संबंधित आवेदक नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल www.cbseitems.nic.in से डाउनलोड़ कर सकते हैं अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय , मौली, जिला पंचकूला के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इस हेतु यूजर आईडी में अपना पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड में विद्यार्थी की जन्म तिथि अंकित करनी होगी। समस्त आवेदक समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर परीक्षा में शामिल हों एवं कोविड़ -19 महामारी से बचने के सुरक्षा उपार्यों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के मुँह पर मास्क लगा हुआ हो, सामाजिक दूरी का ध्यान रहे इत्यादि।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष संख्या 9816159535 एवं 8529734556 पर संपर्क कर सकते हैं ।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकते है- सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु रविदास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हम सभी को गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए। गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में अपना अहम योगदान दे सकते है।

सहकारिता मंत्री आज जिला पंचकूला के पिंजौर में स्थित गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माथा टेकने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का पवित्र दिन है और वे आज यहां गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा महापुरूषों और गुरुओं के नाम से समारोह व कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते है ताकि लोग ऐसे महापुरूषों की शिक्षाओं से सीख ले सकें और आने वाली पीढ़ियों इन महापुरूषों की शिक्षाओं को अपने जीवन मे अपनाकर आगे बढ़ सके ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नेतृत्व वाली वर्तमान हरियाणा सरकार ने हर वर्ग का विकास व उत्थान तथा कल्याण करने के लिए व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम किया है जिसके तहत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न नीतियों व योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा हैं।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चार महापुरूषों संत शिरोमणि गुरू रविदास जी, संत कबीरदास जी, महर्षि बाल्मीकि जी तथा डा0 बी0आर0 अम्बेडकर जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया हुआ है। उन्होंने गुरु रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि मध्ययुगीन साधकों में संत रविदास जी का विशिष्ट स्थान है जिनको बाद में संत शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया। वहीं, उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए बहुत से राजा-महाराजा उनके शिष्य बन गए। गुरू रविदास जी कबीर की तरह ही उच्च कोटि के प्रमुख संत कवियों में विशिष्ट स्थान रखते हैं और स्वयं कबीरदास जी ने संतन में रविदास कहकर इन्हें मान्यता भी दी है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए तभी हम आगे जीवन में बढ़ पाएंगे।

https://propertyliquid.com

इस मौके पर मंदिर के संत भक्त सुख दर्शन दास जी, प्रधान रणजीत सिंह, चेयरमैन ओमप्रकाश कनौजिया, वाइस चेयरमैन कश्मीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी बलवीर गुरे, गुरु रविदास विश्व महापीठ पिंजौर के जिला अध्यक्ष परमजीत कोर पम्मी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

PU Professor Awarded

Chandigarh July 24, 2021

For Detailed News-

Prof. Sanjay Chhibber from the Department of Microbiology, Panjab University got life time achievement award during an online ceremony of IInd International Conference on Bacteriophage Research organized by Society for Bacteriophage Research and Therapy from 22nd to 24th July, 2021.

https://propertyliquid.com

Prof. Chhibber has devoted 42 years in the teaching and research of microbiology at Panjab University. He was awarded lifetime devotion award by the Microbiology Society in 2019.  He has published 265 research papers in national and international journals of repute, with 52 publications in bacteriophage therapy. At present he is serving as Emeritus Scientist (ICMR) in the department.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

PU Extends Golden Chance Date

Chandigarh July 24, 2021

For Detailed News-

Keeping in mind the interest and requests from the students, Panjab University authorities have allowed extension of filling up forms of Golden Chance category upto 28th July, 2021 (Wednesday) ,informed  Dr Jagat  Bhushan, Controller of Examinations

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

दलितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा बनाए गए विशेष पोर्टल संबंधी करवाया अवगत

चंडीगढ़, 22 जुलाई:

For Detailed News-

सांपला ने उप-राष्ट्रपति वैकेंया नायडू से की भेंट:

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने भारत के उप-राष्ट्रपति श्री वैकेंया नायडू से एक विशेष मुलाकात की। विजय सांपला की बतौर चेयरमैन उप राष्ट्रपति के साथ यह एक शिष्टचार भेंट रही।

बैठक दौरान सांपला ने श्री नायडू को अनुसूचित जाति वर्ग को आयोग के माध्यम से जल्द न्याय दिलाने के लिए किए गए नए प्रावधानों संबंधी अवगत करवाया। इस मौके सांपला ने नेशनल एससी कमीशन द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल संबंधी भी जानकारी दी।

सांपला ने उप-राष्ट्रपति को जानकारी दी कि पोर्टल के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से से पीडि़त व्यक्ति न्याय के लिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से लेकर उक्त शिकायत को ट्रेक करने संबंधी कार्य को ई-फाइलिंग की दी गई सुविधा की विस्तृत जानकारी दी।

सांपला ने श्री नायडू को बताया कि कैसे पोर्टल पर दलित अत्याचारों के केसों की सुनवाई प्रक्रिया ई-कोर्ट की तरह ही काम कर रही है। उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल आयोग की वैबसाइट से सीधे जुड़ा हुआ है, तथा पोर्टल पर दर्ज शिकायत सीधे आयोग के समक्ष दर्ज होती है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर शिकायत के साथ अन्य ऑडियो/वीडियो फाइलें भी अपलोड करने की सुविधा भी दी गई हैं।

https://propertyliquid.com

इस मौके श्री नायडू ने सांपला की अगुवाई में आयोग द्वारा दलितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत पंचकूला जिला में उपचारित अपशिष्ट जल का प्रयोग करने के लिये 5 एमएलडी क्षमता के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कालका व पिंजौर में लगाये जा रहे है-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की तथा जिलों में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के प्रभावी क्रियांव्यन तथा परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम के तहत इनकम वेरिफिकेशन की प्रगति की समीक्षा की।


बैठक में उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत पंचकूला जिला में उपचारित अपशिष्ट जल का प्रयोग करने के लिये 5 एमएलडी क्षमता के दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कालका व पिंजौर में लगाये जा रहे है, जिसके लिये लगभग 8 करोड़ रुपये की राशि कालका में लगने वाले एसटीपी के लिये व 7.25 करोड रुपये की राशि पिंजौर में लगने वाले एसटीपी के लिये स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों एसटीपी को लगाने के लिये टेंडर एक सप्ताह में अलाॅट कर दिये जायेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 60 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिसमें से 37 हजार एकड ट्यूब्वैल पर आधारित है तथा 23 हजार एकड बरसाती पानी पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि जिला में भूमिगत जल स्तर बेहतर है इसलिये 100 एकड भूमि को सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के तहत लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के तहत 17 नये आवेदन प्राप्त हुये हैं। ये सभी आवेदन ट्यूब्वैल आधारित सिंचाई योजनाओं के लिये है, जिसके तहत 50 एकड भूमि का लक्ष्य रखा गया हैं।


उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सिंचाई समिति के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि जिला में वर्षा के पानी पर निर्भर किसान सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।  उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सिंचाई समिति की बैठक 28 जुलाई को आयोजित की जायेगी, जिसमें सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं तथा लिफ्ट सिंचाई योजना के प्रभावी क्रियांवयन पर चर्चा की जायेगी। श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में 23 हजार एकड़ भूमि पर सिंचाई नहीं की जाती, जिसमें से अधिकतम क्षेत्र पिंजौर का है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के लिये एक योजना बनाई जायेगी, जिसके तहत बरसाती पानी का संग्रहण कर सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से खेती में प्रयोग किया जा सकेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने अवगत करवाया कि जिला परिवार पहचान पत्र के तहत इनकम वैरिफिकेशन का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा 30 प्रतिशत काम आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा।


बैठक के उपरांत श्री विनय प्रताप सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई और कमांड क्षेत्र विकास प्राधिकरण (मिकांडा), सिंचाई व कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला में 100 एकड भूमि पर स्थापित सूक्ष्म सिंचाई संयत्रों का सर्वें करें तथा अपनी रिपोर्ट 28 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सिंचाई समिति की बैठक में प्रस्तुत करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, डीआईओ सतपाल शर्मा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

F&CC Meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, July 22:- A meeting of Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner and other members of committee namely Smt. Sunita Dhawan, councilor. Sh. Tilak Raj and Sh. S.K. Jain, Additional Commissioners, Sh. Rohit Gupta, Joint Commissioner, Sh. N.P. Sharma, Chief Engineer, Sh. Inderjeet Gulati, SE (B&R), Sh. K.P. Singh, SE (Horticulture), Dr. Amrit Warring, Medical Officer of Health and other concerned officers of MCC.

During the meeting, the committee accorded approval to following important agenda items:-

·        The Committee discussed the agenda item in detail regarding contract for Animal Birth Programme and decided that re-tender may be invited to carry out the function further.

·        The Committee also discussed and accorded approval regarding relaxation in monthly license fee for kiosm No.1,2,3, & 4 at Night Food Street, Sector 14, Chandigarh.

The committee members also discussed and decided that a combined cleanliness drive will be carried out to remove C&D waste, Horticulture waste and Garbage from vulnerable points from the city.

https://propertyliquid.com