*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Virtual Lecture at Department of Zoology

Chandigarh August 17, 2021

The Department of Zoology, Panjab University Chandigarh today hosted second Virtual Distinguished lectures under the aegis of Indian Sciences Congress Association and Zoological Society of India in collaboration with Chandigarh forum for sciences and technology communication.  The session was attended by more than 100 participants.

For Detailed News-

The session was chaired by Prof. R. C. Sobti former Vice-Chancellor, Panjab University Chandigarh, and Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University, Lucknow. Dr. Harpreet Kaur, Chairperson of Department of Zoology welcomed the distinguished guests and eminent speakers. The first distinguished lecture entitled “Introduction to proteomics and application of biomarker discovery” was delivered by Dr. A. K. Mohanty, Joint Director,
IVRI Campus Mukteswar.He discussed proteomics studies and the application of proteomics in various animal research. He stressed upon the differential protein expression and two major techniques to identify proteins i.e., MALDI TOF-TOF and LC-MS-MS. Further, he also highlighted the high throughput protein studies, mammalian epithelial cell and protein related to milk production and lactating protein.

https://propertyliquid.com

The second lecture entitled “Cloning of India’s black gold, buffalo. Waiting at a lab to reach farmer farm” was delivered byDr. Naresh L. Selokar, ScientistAnimal Biotechnology Center, ICAR-NDRI Karnal. He discussed animal cloning, importance of buffalo in farms and artificial insemination. He showed a detail video presentation of various steps of cloning method. He emphasized on the breeding and restoring of dead valuable bulls and superior buffalo bull through genotyping. He provided an insight into the transgenic clone embryos and Crisper CAS9 gene editing in farm animals. He concluded that buffalo cloning is a valuable breeding tool to compliment the artificial insemination to improve India’s buffalo germplasm.

The session ended with vote of thanks form Dr. Archana Chauhan, coordinator of the event.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा परिमण्डल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमति रंजू प्रसाद ने फिलैटली को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘फुलकारी‘‘ व ‘‘बासमती चावल‘‘ पर आधारित दो विशेष आवरण का किया विमोचन

For Detailed News-

– सैक्टर 8 उप डाकघर के प्रांगण में आयोजित अमृत महोत्सव के दौरान किया विमोचन

-श्रीमती रंजू प्रसाद ने सराहनीय कार्य करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

– स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिलैटली डाक टिकटों व विशेष आवरण की प्रदर्शनी लगाई गयी

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा परिमण्डल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमति रंजू प्रसाद ने पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित उप डाकघर में फिलैटली को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘फुलकारी‘‘ व ‘‘बासमती चावल‘‘ पर आधारित दो विशेष आवरण का विमोचन किया।


भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा पंचकुला के सैक्टर 8 उप डाकघर के प्रांगण में अमृत महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद ने सराहनीय कार्य करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिलैटली डाक टिकटों व विशेष आवरण की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद ने सैक्टर 8 पंचकुला के प्रांगण मे पौधारोपण भी किया गया। इसके उपरांत डाक कर्मचारियों द्वारा उप डाकघर सैक्टर 8 से पैदल मार्च निकाला गया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा द्वारा मौके पर सभी उपस्थित जन समूह को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव के महत्व के बारे की जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री निर्मल सिंह, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) अंबाला, श्री प्रीत इंदर सिंह पड्डा, निदेशक डाक (डाक लेखा) अंबाला, मेघ राज मितल, प्रवर अधीक्षक डाकघर अंबाला मण्डल, हरियाणा परिमंडल अंबाला के अधिकारीगण, पचंकूला निवासी व अन्य डाक कर्मचारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने साकेत अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा

For Detailed News-

– मरीजों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
– मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा शुरू करने के दिये निर्देश
— मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये धन की कमी आड़े नहीं दी जायेगी-राज्यपाल

पंचकूला, 17 अगस्त- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने  कहा कि आमजन को हड्डी, जोड़ फिजियोथैरेपी से सम्बन्धित बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंचकूला के मदर टैरेसा साकेत ओर्थोपडिक अस्पताल में सभी तरह की ढांचागत सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।


हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने  आज साकेत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया व यहां उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने मरीजों से अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ उनके सचिव श्री अतुल द्विवेदी भी उपस्थित थे।


श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अस्पताल के पदाधिकारियों को मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से ही पंजीकरण करवाकर मरीज बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ तो उठा ही सकेंगे साथ ही उनके समय की भी बचत होगी। इसके साथ-साथ उन्होंने साकेत अस्पताल प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सांय 3 से 5 बजे तक ओ.पी.डी. का समय निश्चित कर उनकी स्वास्थ्य सुविधओं से सम्बन्धित जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा महिलाओं व बच्चों की ओ.पी.डी. पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।


अस्पताल में सर्जरी ओ.पी.डी. व फिजियोथैरेपी से सम्बन्धित सुविधाओं के विस्तार पर बल देते हुए राज्यपाल ने अस्पताल में मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चल रहे ओपरेशन थियेटर, लैबोरेटरी व एक्स-रे रूम का विस्तार की भी आवश्यकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज ओपरेशन सुविधाओं का लाभ उठा सके।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि अस्पताल में आने वाले सभी गरीब वर्ग के लोगों का मुफ्त ईलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र मरीजों को निशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये धन की कमी आड़े नहीं दी जायेगी। राज्यपाल ने कहा कि साकेत ओर्थोपडिक अस्पताल का स्तर बढ़ाने में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने अस्पताल पदाधिकारियों से कहा कि वे इसके लिये आर्थिक रूप से समृद्ध व सक्षम लोगों को भी संस्था के साथ जोड़े।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि साकेत अस्पताल व फिजियोथैरेपी काॅलेज में सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी बात करेंगे। साकेत अस्पताल अपने आप में पहचान है और इस पहचान को और अधिक बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे।


 श्री दत्तात्रेय ने साकेत अस्पताल का निरीक्षण करने उपरान्त अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बजट व अन्य सुविधाएं बढ़ाने से सम्बन्धित बातचीत भी की। उन्होंने अस्पताल परिसर में विशेष रूप से सफाई व हरियाली की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए भी पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन केन्द्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाकर जरूरतमंद मरीजों को लाभान्वित करें।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि अस्पताल में डाॅक्टर हर जरूरतमंद का बेहतर ईलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने ओपीडी बढ़ाने के साथ-साथ इंडोर में दाखिला बढ़ाने की भी बात कही।


अस्पताल की निदेशिका डाॅ. अपराजिता सौन्ध ने बताया कि अस्पताल में प्रतिवर्ष 900 से 1000 तक ओपरेशन किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ प्रतिदिन लगभग 150 लागों को एक्स-रे की सुविधा और 50 लोगों को फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल द्वारा सप्ताह में औसतन 16 मरीजों के ओपरेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने पहले से चल रही सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने का आश्वासन भी दिया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई द्वारा 25वें महावीर वार्षिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 17 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई द्वारा चार क्षेत्रों नामतः अहिंसा एवं शाकाहार, शिक्षा, मेडिसिन एवं समुदाय व समाज सेवा के क्षेत्र में 25वें महावीर वार्षिक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।  


उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एन वैंकेटाचालियाह की अध्यक्षता वाली न्यायपीठ द्वारा किया जायेगा। पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रूपए, प्रश्स्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु जिला के प्रतिष्ठित नागरिक, प्रशासक व आम लोग अपने नामांकन फाउंडेशन के पते पर सलाहकार, भगवान महावीर फाउंडेशन, सीयात हाउस, चेन्नई व फाउंडेशन की ई-मेल आईडी इउंिूंतके/हउंपसण्बवउ पर 30 सितंबर 2021 से पहले भेज सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बतायाकि भगवान महावीर चैरीटेबल ट्रस्ट की स्थापना 1994 में की गई थीा। फाउंडेशन का मुख्य उद्दश्य सामाजिक क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोगों और संस्थाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है ताकि दूसरे लोग व संस्थाएं भी इनका अनुकरण कर सकें। उन्होंने बताया कि आवेदकों को नामांकन करते समय पिछले वर्षों मे उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी गई सेवाओं का संक्षिप्त में वर्णन करना होगा।  

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Webinar on Diaspora Engagement in Sustainable Development

Chandigarh August 17, 2021

Panjab University Alumni Association in collaboration with Department of Sociology organized an International webinar on Diaspora Engagement in Sustainable Development.

For Detailed News-

            The key speakers Mr Suthan Kethees,  Management, consultant at Q_PERIOR AG, Deutschland, Germany, Ms Hamsha Padmanathan, Wild life biologist at Government of North West territories, Canada and Dr Prabhu Nadaraj, Faculty of Medicine, University of Jaffna, Sri Lanka, all co-founders of Comdu.it, a global network of diaspora volunteers committed to use diaspora technical skills and knowledge for sustainable development, emphasized on the need to empower local communities without creating dependency for community development based on mutual trust and knowledge economics. They highlighted the practical approach which they had followed in green innovation through organic farming, waste management and generation of renewable energy in different regions of Sri Lanka.  They also mentioned about food innovation i.e. food produced through ecologically sound and sustainable methods which are based on local food system. They focused on having capacity building programmes which follow the principles of health, ecology ,fairness and care for growth of environmental sustainability across nations.

Prof. V R Sinha, Dean University Instructions,  gave the presidential remarks in which he clearly defined through wonderful illustrations the change in the attitude of people regarding safeguarding the environment during the tough pandemic times.

https://propertyliquid.com

Earlier, Prof. Anupama Sharma, Dean, Alumni Association, PU in her welcome address highlighted the role of diaspora in bringing a positive change for the environment  and how diaspora involvement can produce effective results in creating awareness regarding conserving and preserving the environment.

Prof Rani Mehta, Chairperson, Department of Sociology, earlier introduced the theme of the webinar by focusing on the significance of sustainable development especially for developing nations which are worst affected due to unlimited economic growth and lack of sufficient knowledge about clean technology to take care of their environmental hazards such as global warming, desertification, deforestation, species extinction etc. Thus, sustainable development  efforts are essential and need to be dynamic as well as should involve a basic change in the way we think, produce, consume and the way in which we behave towards each other.

The Vote of Thanks was given by Professor Anupama Sharma and the webinar was well attended by scholars from the region and outside it. 

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

राजकीय महाविद्यालय कालका में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया।

पंचकूला, 15 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया।

For Detailed News-


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी। इस दिन हम उन महान् योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आज भारत को आज़ाद हुए कई दशक हो चुके हैं। भारत देश हर मोेर्चे पर  दुनिया भर में अपनी धाक जमा रहा है। विज्ञान, टेक्नोलाॅजी, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, साहित्य, खेल समेत कई क्षेत्रों में भारत तरक्की कर चुका है। दुनिया भारत की ओर देख रही है। हाल में भारत ने ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत के नीरत चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, रेस्लर रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है। महाविद्यालय में एनसीसी (गल्ज़ विंग) के इंचार्ज लेफ्टिनेंट यशवीर के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा परेड का भव्य प्रदर्शन किया गया। सब ने राष्ट्रगान गाया। काॅलेज परिसर देश भक्ति के गीतों से गूंज उठा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपमण्डल अधिकारी (ना0), कालका श्री राकेश संधू ने कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किया ध्वजारोहण

For Detailed News-

पंचकूला, 15 अगस्त- उपमण्डल अधिकारी (ना0), कालका श्री राकेश संधू ने कालका स्थित अनाज मंडी में आयोजित उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि आज हम देश की आजादी का 75 वां पर्व मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन हमारे देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद दिलाता है। हिन्द पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियों के प्रति आज पूरा राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। स्वाधीनता के इस अमृत महोत्सव पर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि वे स्वाधीनता की लड़ाई में स्वयं को बलिदान करने वाले शूरवीरों को व देश की सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को नमन् करते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद जैसे हजारों बलिदानियों को देश हमेशा याद करता रहेगा। राष्ट्र के सामाजिक एवं राजनैतिक उत्थान में महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल, सहित अनेक राष्ट्रभक्तों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार ‘खेलो इंडिया- यूथ गेम्स’ व ब्रिक्स खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। हाल ही में टोक्यो में सम्पन्न हुए ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देश ने जीते कुल 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा ने प्राप्त किए हैं। एकल प्रतिस्पर्धा में एक स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक जीतकर कुल 50 प्रतिशत पदक हरियाणा ने खिलाडियों ने जीते हैं। इतना ही नही कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम में जहां 2 खिलाड़ी हरियाणा के शामिल रहे हैं वहीं लड़कियों की हॉकी टीम में 9 बेटियां हरियाणा की थी। बेशक लड़कियों की टीम पदक न जीत पाई लेकिन उन्होंने मैदान में अपनी विरोधी टीम को छक्के छुड़ा दिए, इन लड़कियों ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों में से एक-चैथाई तो हरियाणा के खिलाड़ी थे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री संधू ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया।  

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित फाईनल फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए बच्चे।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अगस्त-  हरियाणा कला परिषद एवं हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी चण्डीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार रिदमं रंग मंडल की यात्रा-2021 आजादी का अमृत महोत्सव पंचकूला पहुचे और श्री माता मनसा देवी मंदिर व जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।


इस अवसर पर संस्था द्वारा मास्क एवं साबुन वितरित किए गए। डॉ0 अजय शर्मा के निर्देशान में नाटक के माध्यम से कोरोना टीकाकरण, जल बचाने, पर्यावरण बचाने एवं रक्तदान बारे जागरूक किया गया। सभी ने रिदमं रंग मंडल की रंग यात्रा-2021 आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए हाद्रिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी सविता अग्रवाल, वृद्ध आश्रम के सभी वृद्धजन और राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक विजय कुमार, सहाक सतीश चंद,  सुपरवाईजर गंभीर सिंह तथा रेडक्रास के स्वयं सेवक व रिदमं रंग मंडल कुरूक्षेत्र की टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

PU faculty granted two patents

Chandigarh August 13, 2021

For Detailed News-

Dr. Rohit Sharma, Head, Department of Microbial Biotechnology, Panjab University and BioNEST-PU has recently been granted patents for two of his team’s innovations in two consecutive days. The patent entitled, “Nitrile hydrolyzing microbes for industrial use” was granted on 10th August 2021 while another patent for the novel anti-carcinogenic extracts was granted on the following day.

Dr. Sharma shared that with the changes in conventional academic culture, the researchers and innovators are now inclined towards protecting and commercializing their intellectual property.

Dr. Sharma and his team is well-versed with extremophilic enzymes ie., the enzymes from microbial sources which are capable of functioning in extreme environmental conditions and thus have a wide range of industrial and biotechnological applications. One such enzyme is the nitrile-hydrolizing enzyme, the nitrilase which has a major application in biodegradation of toxic and recalcitrant industrial wastes and is also a key player in the synthesis of multiple carboxylic acid-based compounds. The enzyme is also known to mediate the synthesis of multiple high-value commercials, mainly pharmaceuticals and also sells globally as a bulk enzyme. In their quest for nitrile hydrolyzing microbes for industrial use, Dr. Sharma’s team included two students of PU who are now placed in MNCs and are living overseas, along with a startup company which collaborated with them to further this technology to the market.

Another team including three faculty members from the Panjab University- Dr. Rohit Sharma from the Department of Microbial Biotechnology, PU, Prof. Jasdeep Kaur and Dr. Monika Sharma from the Department of Biotechnology, PU had been working on the anti-cancer properties of plant extracts, mainly from a wild plant commonly known as ‘Jangli jalebi’ (Pithecellobium dulce). The team had successfully prepared plant extracts with anti-carcinogenic properties back in 2011 and a patent was thus filed for protection of the IP. Summarizing the importance of such extracts, Dr. Sharma explained how bio-active compounds from various natural sources, mainly plants are being researched upon. He emphasized that the medical world today is looking for alternative cancer treatments and the need to replace or at least reduce the use of chemical compounds is the need of the hour. The targeted cancer for this technology has been the breast cancer, of which more than 1 million cases are reported every year in India alone.

https://propertyliquid.com

Dr. Rohit Sharma along with Dr. Monika Sharma had also received the Pfizer- IIT Delhi Innovation and IP Program (PIIP) for the patent of these anti-carcinogenic extracts in 2020. Additionally Dr. Sharma stated that such awards and recognitions not only bring credit for the research and innovation, but also help the university go up a few miles on annual rankings’ charts. The team is now looking forward to the examination of certain other patents in-line for the patent grant procedure.

For further information please contact:

                      Rohit-9914461545

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला जिला न्यायालय परिसर में सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के सहयोग से कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला,  13 अगस्त- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षजिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के सहयोग से कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीशगण, कोर्ट कार्यालय के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित 142 लोगों का टीकाकरण किया गया। सिविल अस्पताल की ओर से डाॅ. लक्ष्मी सिरोही, स्टाफ नर्स श्रीमती मंजू तथा अन्य स्टाफ  के लोगों ने टीकाकरण किया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट श्रीमती समप्रीत कौर ने इस अभियान में आए सभी व्यक्तियों को सही तरीके से मास्क उपयोग करने, दो गज की दूरी बना कर रखने, हाथों को समय-समय पर धोने और कोविड-19 टीकाकरण की आवश्यक्ता के बारे में बताया। इससे पहले भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 के सहयोग से कोविशील्ड की पहली डोज़ के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी नीतियों के बारे में भी जागरूक किया गया। टीकाकरण शिविर में जाए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी की गई पुस्तिकाएं जैसे-घरेलु हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, कोविड जागरूकता सामग्री, वरिष्ठ नागरिक अधिनियम इत्यादि वितरित की गई।