राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हर हित रिटेल योजना बढ़ाएगी ग्रामीण आँचल में व्यापार और आधुनिक बाजार

For Detailed News-

  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला से किया था योजना का शुभारंभ
  • गांव से लेकर शहर में हर हित रिटेल स्टोर को खोलने के लिए आवेदकों में भारी उत्साह

पंचकूला अगस्त 30: हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रोहित यादव ने बताया की
प्रदेश के ग्रामीण आंचल में व्यापार, रोजगार और आधुनिक बाजार को बढ़ावा देने के लिए ‘हर हित रिटेल स्टोर योजना’ को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से शुरू किया गया है। योजना का मकसद है कि
गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले ।साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही माडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध हो।


श्री यादव ने बताया कि इस योजना के अंतगर्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (एम.एस.एम.ई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाया मिलेगा। योजना का युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मात्र 12वीं पास खोल सकेगा अपना हर हित रिटेल स्टोर

हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त रोजगार युक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने यह सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है।

https://propertyliquid.com

प्रदेश का युवा नौकरी तलाशने के बजाए देगा अन्य को रोजगार

हर हित रिटेल स्टोर खोलने से राज्य सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय दूसरों को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। साथ ही हर हित, रिटेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हरियाणा की अर्थव्यवस्था का उत्थान करेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5000 स्टोर खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। सरकार ने 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी।

श्री रोहित यादव ने कहा कि हर हित के साथ जुड़कर, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, सरकारी सहमितियों और एमएसएमई पार्टनर्स को कुशल और लागत प्रभावी संसाधनों के माध्यम से उत्पादकता में वृद्धि, बेहतर बाजार संबंधों के माध्यम से उच्च रिटर्न और समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास प्रदान किया जाएगा। बाजार में पहुंच की निश्चितता से बिक्री की नियमितता और इनको पूर्ण रूप से मजबूत करना ही हर-हित का लक्ष्य है। यह योजना जमीनी स्तर पर अधिक रोजगार पैदा करने पर जोर देगी और अधिक से अधिक निष्पक्ष व्यापार अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी।

हर हित रिटेल स्टोर के लिए आवेदन शुरू, अभी आवेदन करें

योजना के तहत प्रदेश में हर हित के 5000 स्टोर खोले जाएंगे। इसमें पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाएंगे जिसमें 75 फीसदी स्टोर गांव में खोलने जाएंगे। हर हित रिटेल स्टोर को लेकर ग्रामीण व शहर के युवाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अभी तक 50 फीसदी आवेदन प्रदेश के गांव से आए है। पहले चरण में जिन गांव की जनसंख्या 3000 से ज्यादा है उनका चयन किया जाएगा। साथ ही उसी गांव के युवा को हर हित फ्रैंचाइजी मिलेगी। फ्रैंचाइजी पाने के इच्छुक आवेदन के लिए हर हित की वेबसाइट www.harhith.com पर आवेदन करें। वहीं अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क कर सकते हैं। योजना के तहत फ्रैंचाइजी प्राप्त करने के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इस प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवार की लिस्ट जारी की जाएगी।

रिटेल स्टोर को खोलें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सहायता से।
हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवार का आवेदन एसबीआई बैंक या आवेदक का खाता जिस भी बैंक में है को भेजा जाएगा। एसबीआई नोडल अधिकारी का नंबर आगे लोन संबंधी प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के साथ साझा किया जाएगा या उम्मीदवार ऋण सहायता के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा लोन आवंटित किया जाएगा।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचने के लिए जिलावासी रहे पूरी तरह सतर्क : उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

त्यौहारों के दौरान बरते विशेष सावधानी, मास्क पहनकर ही निकले घर से बाहर- उपायुक्त

पंचकूला, 30 अगस्त- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वयं की सजगता ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का सशक्त माध्यम है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो पाए इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वहीं आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करें।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज जरुर लगवाए। जिलावासियों ने स्वास्थ्य व सुरक्षा की दिशा में सूझबूझ का परिचेय देते हुए कोरोना से बचाव में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में अनेक पर्व आ रहे है। पर्वों का हमारे जीवन मे बडा सामाजिक व धार्मिक महत्व है। परंतु अभी भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे त्यौहार के अवसर पर निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं। आमजन की सजगता के साथ सरकार व प्रशासन का सहयोग कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में महत्वपूर्ण कड़ी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहे और यह भी सुनिश्चित करे की ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान में प्रवेश न करे। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जरूरी कार्य से ही निकलें और घर से बाहर निकलते हुए मास्क, फेस कवर का प्रयोग करे व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर को आने से रोकने के लिए आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करेंगे और कोविड-19 की दिशानिर्देशों की पालना करेंगे तो निश्चित ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

IGNOU, Study Centre Panjab University marks eye donation week

Chandigarh August 30, 2021

For Detailed News-

The students of Social Work at the IGNOU study centre Panjab University Chandigarh marked the Eye awareness and donation week at USOL today. The programme was organised by Dr Monica Singh Faculty Social Work and presided over by Coordinator, IGNOU Mr Jessu Jaskaran Singh. Dr Ujjawal and Mr Raghvendra Rai Medical Social Welfare officer of the Eye department, GMCH 32 Chandigarh delivered a talk where they mentioned about the importance of eye care, prevention of various eye problems and motivated the students to sensitise the society about the same and also encourage people to come forward for eye donation pledge. It was an interactive session which would further help in reaching out to the various sections of the society.

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

विभिन्न क्षेत्रों में वीरता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर महिलाओं से वीरता पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त

-पात्र महिलाओं द्वारा 14 अक्तूबर 2021 तक किये जा सकते हैं आवेदन- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में वीरता और सामाजिक कार्यों में अग्रसर महिलाओं से वीरता पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित किये है।


उन्होंने बताया कि ऐसी महिलायें जो 5 साल से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हो तथा हरियाणा राज्य की ही रहने वाली हो और हरियाणा में ही वीरता एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर हो, वे अपने सभी संबंधित दस्तावेज जिला बाल कल्याण परिषद बेज नंबर 19 सेक्टर -14 के कार्यालय में 14 अक्तूबर 2021 तक सत्यापित कर प्रस्तुत करें ताकि संबंधित महिला की सिफारिश वीरता पुरस्कार हेतू मुख्यालय की तरफ से महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि वीरता पुरस्कार से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172-2560349 पर करें । पुरस्कार के लिये आवेदन हेतू व पात्रता शर्तों के लिये विभाग की वेब साईट www.wcdhry.gov.in पर सपर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को वित्तीय सहायता का प्रावधान-उपायुक्त

  • तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता भी प्रदान की जाती है-विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन के व्यवसाय के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि अधिसूचित जल की नीलामी पर वित्तीय सहायता राशि 4 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ वास्तविक नीलामी की राशि का 25 प्रतिशत अनुदान वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि तालाब की लीज राशि पर सहायता, इनपुट्स पर सब्सिडी, मछली किसानों को प्रशिक्षण वजीफा, मछली पकड़ने के जाल की खरीद पर सब्सिडी, मछली मंडी में थोक एवं खुदरा मछली दुकान के किराये पर अनुदान सहायता के साथ साथ रंगीन मछली की लघु एवं मध्यम वर्गीय बैकयार्ड हैचरी युनिट की स्थापना के साथ साथ अनुदान के रूप में सहायता की जाती है।


उन्होंने बताया कि किसानों की मदद के लिये योजना और तालाबों के अनुमानों की तैयारी और गुणवत्ता वाले बीज और फीड की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मछली के विकास और रोगों की जांच में भी सहायता दी जाती है। मछली फसल काटने की मशीन और मछली परिवहन और विपणन में सहायता दी जाती है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के लिये मछली किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस वित्तीय सहायता में सघन मत्स्य विकास कार्यक्रम की योजना के अंर्तगत नये तालाबों की खुदाई, मछली संस्कृति इकाई के निर्माण के लिये ऋण सहायता, सामुदायिक भूमि का नवीनीकरण करके अतिरिक्त जल क्षेत्र का निर्माण करना शामिल है। उन्होंने बताया कि मौजूदा तालाबों और सूक्ष्म जलक्षेत्रों में मछली संस्कृति को बनाये रखने के लिये मछली किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना आवश्यक है। इसके लिये शैलो, डीप ट्यूब्वैल और जलवाहक के लिये वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

किसानों को प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सिटू मैनेजमैंट आफ क्राप रैजिडयू स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर दिया जाएगा अनुदान- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • लक्ष्य का 70 प्रतिशत छोटे व सीमान्त किसानों के लिए आरक्षित-उपायुक्त

-व्यक्तिगत किसान विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 7 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है- उपायुक्त

पंचकूला, 29 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला के किसानों को वर्ष 2021-22 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईज़ेशन फार इन-सिटू मैनेजमैंट आफ क्राप रैजिडयू स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के लिए स्ट्रा बेलर यूनिट रेक के साथ(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), सुपर एस.एम.एस.-2, हैप्पी सीडर-1, पैडी स्ट्रा चोपर/स्रैडर/मलचर-2, रौटरी स्लैशर/ शर्ब मास्टर(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), रिर्वसिबल एम.बी. प्लौ-1, सुपर सीडर-(सामान्य जाति-1 और अनुसूचित जाति-1), जीरो टील सीड ड्रील(सामान्य जाति-5 और अनुसूचित जाति-2 और सेल्फ प्रोपेल्ड क्राॅप रीपर/ ट्रैक्टर माउंटेड क्राॅप रीपर/ रीपर कम बाइंडर -(सामान्य जाति-2 और अनुसूचित जाति-1), का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिस पर 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। लक्ष्य का 70 प्रतिशत छोटे व सीमान्त किसानों के लिए आरक्षित है। जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान 2.5 लाख रूपए से कम है उनके लिए 2500 रूपए व जिन पर अनुदान 2.5 लाख से अधिक है उनके लिए 5000 रूपए आवेदन करते समय आनलाइन जमा करवाने होंगे। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योर‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत किसान अपने-अपने आवेदन विभागीय वेबसाइट पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर 7 सितंबर 2021 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

https://propertyliquid.com


कस्टम हायरिंग सैन्टर के 5 लक्ष्य सामान्य तथा 5 लक्ष्य अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंचकूला जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 5 लक्ष्य सामान्य तथा 5 लक्ष्य अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, एफपीओज़, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। यदि आनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त पचंकूला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करें- जेपी दलाल

– गोबर से बनी खाद का खेती में प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं-कृषि मंत्री
— मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का किया गठन- जेपी दलाल

For Detailed News-

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गाय मानव संस्कृति का अभिन्न अंग है और गाय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाने पर बल दिया, जिससे गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग हो सके।


श्री दलाल आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।


श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये देश का सबसे सख्त कानून हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धध एक्ट 2015 पारित किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने पिछली सरकारों में निष्क्रिय हुये गौ सेवा आयोग को भी सक्रिय किया।


कृषि मंत्री ने कहा कि कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से खेती के प्रभावित होने के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि खेती में गोबर से बनी खाद का प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जिसे आधुनिक तकनीक से गौ पालन व पशु पालन करके पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक गाय को अवश्य पाले।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि गौ हत्या को रोकने के लिये लोगों की मानसिकता भी बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ ही लोग है जो इस कुकृत्य में शामिल है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का गठन किया है। इससे गौवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधयों जैसे की गौकशी, गौतस्करी व गौ मास बिक्री इत्यादि पर पूर्णत प्रतिबंध लगाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये-गुप्ता

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धन एक्ट 2015 पारित किया गया, जिसके अंर्तगत गौवंश की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघनाकर्ताओं के खिलाफ कड़े दंडो का प्रावधान किया गया।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया हैं और गाय का सम्मान व रक्षा करना हम सबका दायित्व है।


श्री गुप्ता ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में गौवंश की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश के पालन पोषण व सुरक्षा के लिये प्रदेशभर में अनेक नई गऊशालायें स्थापित की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा गऊसेवा आयोग का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से गऊ माता की सुरक्षा व पवित्रता बनाये रखने के अनेक प्रयास किये जा रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि गाय का धार्मिक दृष्टि के साथ साथ आर्थिक दृष्टि से भी बहुत बड़ा महत्व हैं। उन्होेंने कहा कि गाय के गोबर का प्रयोग कीटनाशक के रूप में भी किया जाता हैं। इसके अलावा गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने के साथ साथ हम इसका प्रयोग लकड़ी के स्थान पर अंत्येष्ठि व हवनों के आयोजन में भी कर सकते है। ऐसा करने से पेड़ कम कटंेंगे व पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने बताया कि गौमूत्र का प्रयोग औषधी के रूप में भी किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है तब से उनका प्रयास रहा है कि हरियाणा की पहचान गीता, जिसका संदेश सदियों पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर दिया था, उसका प्रचार प्रसार पूरे हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो। उन्होंने कहा कि इसी भावना से ओतप्रोत होकर लोकतंत्र के मंदिर हरियाणा विधानसभा में भी गीता के पवित्र ग्रंथ की स्थापना की गई हैं ताकि विधायकों के साथ साथ देश विदेश से आने वाले अगुंतकों तक भी भगवतगीता का संदेश पहुंचे।


श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में पंचकूला में कई नई गऊशालायें बनी है, जहां गऊओं को सुरक्षित रखने के साथ साथ उनके चारे, पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। इसके अलावा पंचकूला में ही गीता चैक का निर्माण किया गया हैं, जहां पर भगवान श्री कृष्ण गीता का संदेश देते हुये दिखाई दें रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि एक भी गाय की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना में ना हो, इसके लिये पंचकूला को लावारिश पशु मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इसके लिये सरकार व समाज के सहयोग से अधिक से अधिक गऊशालाओं को खोलने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुध लोगों के साथ साथ उन्होंने स्वयं कामधेनु गऊशाला पिंजौर, गांव रिहोड़ की गऊशाला व सुखदर्शनपुर गऊशाला में बढ़चढ़कर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गऊशालायें ऐसी संस्थायें है, जिसमें सरकार के साथ साथ समाज का योगदान होना अति आवश्यक है। उन्होंनें लोगों से अपील की कि वे बढ़चढकर इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान दें।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज गऊशालायें आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही है। यहां गाय के गोबर व मूत्र के प्रयोग से कीटनाशक के साथ साथ फिनाईल व अन्य पदार्थ भी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गऊशालायें आत्मनिर्भर होगी।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- कृषि विभाग हरियाणा द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर 30 सितंबर तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता श्री राजीव गोयल ने बताया कि इच्छुक किसान बैटरी संचालित स्प्रे पंप (लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते हंै। बैटरी संचालित स्प्रे पंप के लिए 7 का लक्ष्य निर्घारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जी0एस0टी0 नम्बर सहित बिल की प्रति साथ संलग्न करें।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा मे स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तिथि 2 सितंबर तक बढी

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- हरियाणा राज्य में अब विद्यार्थी काॅलेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि बी.ए., बी. काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए. कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन एडमिशन पोर्टर पर 2 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में कई नये कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें बी.काॅम. आॅनर्स, पी.जी. डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग व पीजीडीसीए शामिल हैं जबकि बीसीए की सीटें 20 से बढा कर 40 कर दी गई हैं।