*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विभिन्न टेलीकाॅम कंपनिज द्वारा लगाये गये मोबाईल टाॅवर्स व उनके द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल का विस्तृत ब्यौरा शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 6 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को निर्देश दिये कि वह पंचकूला में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों द्वारा लगाये गये मोबाईल टाॅवर्स व उनके द्वारा बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल का विस्तृत ब्यौरा उन्हें शीघ्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-7, 9, 11 व 17 की रेहड़ी मार्केटस में वर्षों से किराये का भुगतान कर रहे छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में पंचकूला में विभिन्न टेलीकाॅम कंपनियों के 292 मोबाईल टाॅवर्स लगे हुये हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को इन मोबाईल टाॅवर्स से प्राप्त होने वाले राजस्व का पूरा ब्यौरा तैयार कर प्रस्तुत करनेे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया जाये कि मोबाईल कंपनिज द्वारा कितना भुगतान लंबित है। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी यह भी बताये कि क्या विभिन्न मोबाईल कंपनियों द्वारा अंडरग्राउंड पाईप लाईन बिछाने के लिये अग्रिम स्वीकृति ली गई थी या नहीं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि मोबाईल कंपनियों द्वारा लाईन बिछाने के लिये बनाये गये गढ्ढों को बंद नहीं किया जाता, जिससे लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-7, 9, 11 व 17 में ऐसे अनेको छोटे विक्रेता है जो 25-30 वर्षों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को किराये का भुगतान करते आ रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे छोटे विक्रेताओं की सुविधा के लिये स्थाई व्यवस्था करें ताकि वे बेहतर ढंग से अपनी आजीविका कमा सके। उन्होंने कहा कि यह स्थाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा विभिन्न सेंक्टरों में वेंडिंग जोन की सुविधा से अलग होगी। शहर में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने के लिये उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को एक नंदीशाला स्थापित करने का प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जख्मी व बीमार गायों के इलाज के लिये डाॅग केयर एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर सुखदर्शनपुर में एक ब्लाॅक में गायों का अस्पताल शीघ्र शुरू किया जाये।

https://propertyliquid.com


सेक्टर-12ए में नाले के साथ साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे का संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसी भूमि को चिन्हित कर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाही तुरंत शुरू करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल व अनेक विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

UIFT organises Workshop on “Lippan Cone Art”

Chandigarh September 6, 2021

For Detailed News-

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University, Chandigarh organized a one-day online art workshop on ‘Lippan Cone Art’ for the students of M.Sc. and B.Sc. Fashion and Lifestyle Technology. The demonstrations of the workshop was conducted on 18thof August, 2021 and students were given two weeks to prepare final products that they presented the same on 6th September 2021. 

The traditional mural craft of Rajasthan and Gujarat was demonstrated by Resource person Mrs. Santosh Verma. She explained the process and also elaborated upon modern techniques that are used today. Though this artform is traditionally created with the colour white, she also explained how colour can be introduced into this artform. She gave an online live demonstration on the technique and process of creating Lippan Cone Art and further enhanced the designs with the use of mirror cut-outs.

Dr Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD shared her views on the importance of learning and understanding our rich Art & Craft heritage. She also stressed on learning these age-old craft techniques and merging them with contemporary ideas which opens new avenues for the students.

The workshop was well received and participants created a diverse range of artworks using the Lippan technique. Products like decorated mirrors, picture frames, and other home lifestyle products were created and presented by the participating students.

https://propertyliquid.com

Sharing her experience, Aditi a students of B.SC. V said “This workshop has been an inspiring experience. The content and the techniques demonstrated were very interesting. Well organised, very informative and enjoyable. I’m very excited to experiment with this artform and can’t wait to add these to my online store.”

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अगस्त 2021 तक प्राप्त हुए 133 आवेदन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

– लाभार्थियों को 38 लाख 96 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त
-अगस्त माह में प्राप्त हुए 16 आवेदनों के लिए 3 लाख 76 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

पंचकूला, 5 सितंबर- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष-2021 में अगस्त 2021 तक कुल 133 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनके लिए लाभार्थियों को 38 लाख 96 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत मास अगस्त 2021 के दौरान कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए 3 लाख 76 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को वितरित की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अगस्त के महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के 5 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 2 लाख 30 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई। इसी प्रकार बीपीएल परिवार की पिछड़े वर्ग की विधवा श्रेणी में 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 46 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसके साथ-साथ बीपीएल सामान्य वर्ग के 3 आवेदनों के लिए 30 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मास अगस्त में अनुसूचिज जाति नोन बीपीएल परिवार के 4 आवेदन प्रापत हुए जिनके लिए पात्र व्यक्तियों को 40 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार नोन बीपीएल पिछड़े वर्ग श्रेणी के 1 आवेदन के लिए 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई जबकि नोन बीपीएल सामान्य वर्ग के दो आवेदनों के लिए 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष-2021 में जुलाई माह तक कुल 117 लाभार्थियों को 35 लाख 20 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी हैै।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला के लघु सचिवालय में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

For Detailed News-

-उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
– सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढा-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 5 सितंबर- विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा के मार्गदर्शन में आज भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में अध्यापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कड़ी में पंचकूला के लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया।


समारोह में पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिला देवी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा कृष्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने अध्यापक दिवस के कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।


शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। डाॅ. राधाकृष्णन प्रसिद्ध शिक्षक भी रहे हैं और यही कारण है कि उनकी याद में हर वर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि वे स्वयं भी शिक्षक परिवार से संबंध रखते हैं उनकी माता जी, दादा जी तथा नाना जी ने शिक्षा विभाग में अनेकों जगह पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों का रूझान काफी बढा है और लोग निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी सकूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की कल्पना बिना अध्यापक के नहीं की जा सकती और अध्यापक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्यापकों का व्यवहार और उनके पढाने का तरीका भी बच्चों के भविष्य बनाने में अहम रोल अदा करता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला के शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व अध्यापकों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा अपना मार्गदर्शन व सहयोग अध्यापकों व बच्चों को देते रहेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला पंचकूला को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे लेकर जाने के लिए निष्ठा व लग्न से कार्य करें।  


इस अवसर पर उपायुक्त ने स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा स्कूल में ड्राॅपआउट कम करने व सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाने के लिए विद्यालयों के 9 इंचार्जों तथा 7 एबीआरसी/बीआरपी/एएम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर बरवाला खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ की इंचार्ज श्रीमती अनूपमा रानी तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के श्री जितेन्द्र शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मोरनी हिल्स के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की श्रीमती अनीता कुमारी तथा रायपुररानी खण्ड के जीएमएसपीएस रहना के श्री भूपिंदर सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पिंजौर खण्ड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की श्रीमती संजू शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के श्री रजनीश सचदेवा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की श्रीमती सुमन चैधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला की श्रीमती आशा दूहन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के श्री अनिल दलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ एबीआरसी/बीआरपी/एएम  श्रेणी में बरवाला की श्रीमती मंजू रानी, एएम श्रीमती नवरीत तथा एबीआरसी श्रीमती प्रीति रानी, मोरनी हिल्स से बीआरपी श्री विविेक सांगवान, रायपुररानी से श्री गुरसेवक सिंह तथा पिंजौर खण्ड से श्रीमती कुसुम गर्ग बीआरपी, शैलजा एएम सेक्टर 6  व एबीआरसी बसौला सुश्री भारती पांचाल को उपायुक्त द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अपने मंच संचालन से शिक्षक यशेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी अध्यापकों व बच्चों का ज्ञान बढाया। इसके अलावा सेक्टर 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत गाया और अंत में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सेक्टर 7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्काउट एण्ड गाईड बच्चों की टीम ने भी अपना योगदान दिया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, 5 सितम्बर को होगी परीक्षाएं- डॉ श्रीदेवी, समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला

For Detailed News-

  • बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान की होगी प्रवेश परीक्षाएं
  • परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है|

पंचकूला 4 सितम्बर: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए 5 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है,। इस परीक्षा के लिए करीब 8814 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए हिसार क्षेत्र के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन व अन्य सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क भी मुहैया करवाए जाएंगे। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक चलेगी।

https://propertyliquid.com


हिसार के 18 स्कूलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र


कुलसचिव डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब 8814 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 8055 बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, 639 एमएससी एग्रीकल्चर व 120 एमएससी गृह विज्ञान के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से बाहर के कर्मचारियों की परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा भवन का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेगें। उन्होंने बताया कि हिसार के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कैंपस स्कूल, लुवास, न्यू लोहरिया विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विद्या भारती पब्लिक स्कूल, ओपी जिन्दल मॉडल स्कूल, ठाकुर दास भार्गव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरु जंभेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्लूमिंग डेल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीआर पब्लिक स्कूल, विश्वास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, सी.आर. लॉ कॉलेज, सेंट सोफिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एफ.सी. महिला महाविद्यालय शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिये निर्देश

-जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये गये-उपायुक्त
— आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के काम को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 4 सितंबर- राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वामीत्व स्कीम व आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को इन योजनाओं को लेकर कामों में तेजी लाने व तीन सप्ताह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक तय समय सीमा में देने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज जल्दी मुहैया करवाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये।

https://propertyliquid.com


जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के कागज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम चल रहा हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।


उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर किये जा रहे अपने काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला में कोरोना का ग्राफ घटकर हुआ ज़ीरो- डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 4 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के प्रयासों से जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसो में भारी कमी आई है आज जिले में कोरोना का ग्राफ घटकर ज़ीरो दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.74 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 7.41 प्रतिशत पाया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ है। सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

पंचकूला, 4 सितंबर- पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक, पूजा अर्चना की व महामाई का आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री जेएम बालामुरुगन भी उनके साथ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री बनवारीलाल पुरोहित के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से कालका के एस डी एम श्री राकेश संधू व माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ श्री यतेंद्र सेन गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति व काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथ्वीराज भी उपस्थित थे ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

FELICITATIONS ON THE TEACHER’S DAY BY PU VC

Chandigarh September 4, 2021

Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University extends his felicitations to the faculty of PU on the occasion of Teachers Day, which is not merely the occasion for the pedagogues to receive cards, awards or bouquets but a day of self-analysis and stocktaking of this noble profession.

For Detailed News-

In his message , he added that we all know that a nation depends on the activities of the teachers and education system of the 21st century has changed radically with the integration of the technology in every sector with more matured students and education that meets requirements of industry and lays emphasis on life and career skills with no value for rote learning. The role of teacher in modern educational system is not only imparting merely knowledge to students but also, as a real architect of new generation, who is responsible to build personality of modern citizens. A teacher should be a lifelong learner and an excellent listener and their learning is the real meaning of learning from cradle to grave. Great teachers are not born in the minds of the students but they are born in the hearts of the students and a good teacher is like a candle – it consumes itself to light the way for others, he added.

The present day need is of dedicated teachers who work conscientiously and contribute their mite for the all-inclusive development of the society by imparting proper education to the students which also cultivates virtues in their hearts. To make the lives of our students purposeful, a bonding relationship based on mutual trust and respect needs to be developed. I wish that such should be the student-teacher relationship that meeting with him brings delight and departure leave pleasant thoughts.

https://propertyliquid.com

On this day, let us re-dedicate ourselves to our vocation and reiterate our commitment to the cause of teaching and research and follow ideals of Mahatma Gandhi of not losing faith in complete harmony of thought, word and deed and maintaining cohesion and solidarity in a democratic society  with the right education. 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU Results

Chandigarh September 3, 2021

For Detailed News-

This is to inform that the result of examination May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Bachelor of Physical Education(4year course)-7th Semester,Dec-2020

2.      B.Com (Hons.)-6th Semester,June-2021

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.