*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU Library gets books on Sanskrit Prose

Chandigarh September 8, 2021

For Detailed News-

The family of late Dr. M.C. Sharma donated a book titled “Panorama of Sanskrit Prose Kavyas” to Dr. Jivesh Bansal, University Librarian, Panjab University, in his memory and tribute to his alma mater. Dr. M.C. Sharma had been the University Grants Commission (UGC), Research Scholar in the Department of Sanskrit, Panjab University, Chandigarh from 1967 to 1970. He was the first Ph.D. in Sanskrit from Panjab University, Chandigarh. He served as Professor and Head of the Department of Sanskrit in Govt. College, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

            Dr. Sharma’s book is the culmination of his tremendous research in the field of Indology and presents a critical study of Sanskrit Prose Kavyas with special reference to geographical, social and cultural data from 6th Century A.D. to 15th Century A.D.  and is a pioneer research work in the field of oriental language and literature. It was his passion to publish this book on Indology and to distribute the book in various libraries across India and world for students as a research reference guide on Indology.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला के सेक्टर -1 राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन

स्वरोजगार है स्वावलंबी बनने की कुंजी- सतीश कुमार

नेशन फर्स्ट, स्वदेशी मस्ट- सतीश कुमार

For Detailed News-

पंचकूला, 8 सितंबर- गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर -1 के सेमिनार हॉल में आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद एवं स्वदेशी स्वावलम्बन न्यास एवं कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में ‘आत्मनिर्भर हरियाणा एवं रोजगार‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई।


स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि तथा हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. राजेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर -1 कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने की।


मुख्य अतिथि सतीश कुमार ने संगोष्ठी में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलकर देश को स्वावलंबी बनाने की बात कही। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें पांच मंत्र दिए जिन्हें अपनाकर विद्यार्थी स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आजीविका कमाना जल्दी से जल्दी शुरु कर देना चाहिए। दुनिया के सबसे कामयाब व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि 20 वर्ष से भी कम आयु में इन उद्यमियों ने अपनी आजीविका कमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने थिंक बिग, थिंक न्यू और थिंक आउट ऑफ द बाक्स के साथ ही कठिन मेहनत, जोखिम वहन और तकनीकी सक्षम होने को स्वरोजगार स्थापित करने की पहली सीढ़ी बताया तथा साथ ही  राष्ट्र सर्वोपरि और स्वदेशी को भी स्वरोजगार में पहले स्थान पर रखने की बात कही।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि सेक्टर -1 कॉलेज में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज में जोनल स्तर का मेगा जॉब फेस्ट आयोजित किया जाता है। जिसमें लगभग 1 हजार विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। वहीं नवाचार के माध्यम से स्वरोजगार में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में स्टार्ट अप इन्क्यूबेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किया गया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिक उत्पादन, ऑटोमोबाइल उद्योग, विदेशी निवेश आकर्षित करने, शिक्षा, खेल, सेना, कृषि और परिवहन आदि मामलों में देश में अग्रणी राज्य है। अन्य क्षेत्रों में भी राज्य की आत्मनिर्भरता बढ़े, इसके लिए साझा प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। विद्यार्थी न केवल शिक्षित हो बल्कि हुनरमंद भी होने चाहिए।


कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन की साथ हुई। तत्पश्चात संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन बतौर विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी से ही स्वावलंबन संभव है। भारत के लगभग 28 करोड़ परिवारों में से हर परिवार के किसी एक व्यक्ति के रोजगारयुक्त होने से न केवल परिवार मजबूत होगा बल्कि देश को भी मजबूती मिलेगी। यह स्थिति स्वरोजगार के माध्यम से ही निर्मित हो सकती है। उन्होंने देश के पुरातन वैभव को याद करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने सफल प्रयासों से भारत को विश्व में अग्रमि पंक्ति का देश बनाएं। संगोष्ठी का संचालन पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय तथा आभार डॉ विनीता गुप्ता ने जताया। इस अवसर पर पंचकूला जिले के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों-प्राध्यापकों समेत स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रोजगार सृजन केन्द्र का हुआ उद्घाटन

गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर-1 स्थित स्टार्ट अप इनक्यूबेशन  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आज रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन हुआ। रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने किया। इस अवसर पर रोजगार सृजन केन्द्र में प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनोखे स्टार्टअप माडल को लोगों के सामने प्रदर्शित किया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने किया दो राजकीय स्कूलों में क्रिकेट प्रैक्टिस नैट का रिबन काटकर शुभारंभ

– स्वैच्छिक कोष से राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20 को भेंट की 20 लाख रुपये की राशि- गुप्ता
–स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये श्री गुप्ता ने किया सम्मानित

For Detailed News-

पंचकूला, 8 सितंबर- राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20 में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा बनाये गये क्रिकेट प्रैक्टिस नैट का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से स्कूल को 20 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप भेंट की।


इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुुप्ता ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी जो क्रिकेट में रूचि रखते है, उनको नैट प्रेक्टिस के लिये इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है। अब ये बच्चें अपने स्कूल के प्रांगण में ही क्रिकेट की नैट प्रेक्टिस करके बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं क्रिकेट नैट में खेलकर बच्चों की हौंसला हफजाई की। उन्होंने स्कूल के बच्चों को खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।


उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के पांच स्कूलों में क्रिकेट की प्रेक्टिस के लिये नैट लगाये जा रहे है। इस कड़ी में आज सेक्टर-20 राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में क्रिकेट के अभ्यास के लिये नैट लगाया गया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20 की प्रिंसीपल रेणू गुप्ता ने सार्थक स्कूल के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने संस्कृति स्कूल के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदर्शन के लिये उनके सारे स्टाफ को बधाई दी। उनकी मेहनत से ही बच्चों ने प्रदेश में जिल का नाम रोशन किया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आज लोगों में सरकारी स्कूलों के प्रति उत्साह बढ़ा है। प्रदेश में बच्चों के माता पिता निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवा रहे है। सरकार स्कूलों में अच्छे अध्यापकों के साथ साथ विद्यार्थियों के लिये बेहतर इंफ्ररास्ट्रक्सर उपलब्ध करवा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये पंचकूला के सरकारी स्कूलों के विकास के लिये दिये थे, जिसका असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने स्कूलों के प्रिंसीपल्ज और आये हुये जिला शिक्षा अधिकारी से भी अपील की कि वे एलईडी के माध्यम से बच्चों को देश की आजादी के बारे में और देशभक्ति पर आधार फिल्म दिखायें ताकि उनमें देश प्रेम की भावना जागृत हो सके।  


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिये स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा बनाये गये क्रिकेट प्रैक्टिस नैट का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया। यहां पर भी श्री गुप्ता ने स्वयं क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के चेयरमैन होने के नाते बताया कि ये सोसायटी पंचकूला के शहरी व गा्रमीण इलाकों में पिछले 15 सालों से बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो आदि खेल करवाती आ रही है और प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार व 5100 रुपये का पुरस्कार देकर जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। ये सोसायटी जिला के 15 पार्कोें में लोगों की मांग के अनुरूप बैडमिंटन नैट लगावाने जा रही है, जिससे सेक्टरों के लोगों को खासतौर से सीनियर सिटीजन को लाभ मिलेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जिला में खेलो इंडिया खेलो का आयोजन होने जा रहा है, जिसके तहत ताउ देवीलाल स्टेडियम में बैडमिंटन, हाॅकी, फुटबाल, बास्केटवाॅल की ग्राउंड का स्तर पहले से और भी बेहतर हो जायेगा। हरियाणा के खिलाड़ियों ने टोक्यिो ओलंपिक मे ंबेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा सरकार ने मैडल लाने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, 4 करोड़ व ढाई करोड़ रुपये की राशि और नौकरी के रूप में सम्मान देकर उभरते हुये खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आॅन लाईन पढ़ाई के लिये एक लाख बच्चों को टेबलैट मुहैया करवायेंगी, जिससे उनको आॅन लाईन पढाई में सुविधा मिलेगी।  


श्री गुप्ता ने सेक्टर-6 के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल व स्टाफ को भी आश्वासन दिया कि स्कूल में जिन-जिन चीजों की आवश्यकता है, उन्हें पूरा किया जायेगा।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, जिला एलेमेंटरी शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, डीपीसी संध्या, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, संयुक्त सचिव डीपी सिंगल, वाईस प्रेजिडेंट एनडी शर्मा, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कोशिक, हरेंद्र मलिक, सुनित सिंगला, नरेंद्र लुबाना, सोनू बिरला, चंडी माता मंदिर के मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, राकेश वाल्मिकी, सुरेश शर्मा, कई स्कूलों के प्रिंसीपल, अध्यापक सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

1 नवंबर 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का किया जायेगा प्रकाशन- जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News-

– 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर 2021 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में चलाया जायेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान-विनय प्रताप सिंह
-20 दिसंबर 2021 तक इन दावे व आपत्तियों का किया जायेगा निपटान-उपायुक्त
– जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा

पंचकूला, 8 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को कर दिया गया है। इसके तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका और 02 पंचकूला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। इन मतदाता सूचियों में नये मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिये 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस कार्य के लिये 13 व 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर 2021 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित बूथ लैवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। इसके लिये उन्हें फार्म नंबर 6 भरने के साथ साथ अपने आवास और आयु का प्रमाण तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो इस फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटवाने के लिये फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करने के लिये फार्म नंबर 8 और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरण करने के लिये फार्म नंबर 8ए भरना होगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनो विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट ूूूण्बमवींतलंदंण्दपबण्पद व किसी भी कार्य दिवस के दोरान जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला में चेक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच के उपरांत 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Plantation Drive near BH-8, PU

Chandigarh September 7, 2021

For Detailed News-

The Environment Preservation and Awareness Committee of Panjab University alongwith Horticulture Division, celebrated International Day of Clean Air for Blue Skies by organizing a plantation drive near Boys Hostel no.8 in Panjab University to spread the message of clean air. The day is celebrated to emphasize that clean air is an essential requirement for human beings and all life on Earth. Unfortunately, industrialization has polluted our air and water sources heavily leading to severe health disorders.

            15 plants each of sagwan and neem, which are eco friendly and have air purifying quality, were planted. The plantation was attended by Dr. Suman Mor, Chairperson, Deptt. of Environment Studies and Chairperson Environment Preservation and Awareness Committee, Prof. Monica Randhawa, UIET, Dr. Manjushri Sharma, UIAMS, Dr. A.N. Singh, Deptt. of Botany, Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Horticulture), Er. Amandeep Singla, Assistant Engineer (Horticulture) and research scholars of Environment Studies & Botany.

https://propertyliquid.com

            Dr. Suman Mor stressed upon the need of clean air to lead a healthy lifestyle. Er. Anil Thakur gave the message that the Horticulture Division of Panjab University is doing number of plantations, in which most of the plants are air purifier and to create awareness about environment among the masses. The day is celebrated after the resolution adopted by the United Nations General Assembly, September 7, became the International Day of Clean Air for blue skies. 2020 marked the first international observance of the day with the theme “Clean Air for All.”

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

20 सितंबर तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

-50 प्रतिशत श्रमता के साथ खुले रहेंगे मॉल, होटल, बार, सिनेमा हाॅल, माॅलस के अंदर व सटैंड अलोन, गोल्फ कोर्स के क्लब हाउसिज व रेस्टोरेंट्स
– महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों व क्रेच केन्द्र 30 सितंबर तक रहेंगे बंद-जिलाधीश

For Detailed News-

पंचकूला, 7 सितंबर- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को जिला में 20 सितंबर, 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं एवं ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा। विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्रावास केवल उन छात्रों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है, जो परीक्षाएं देंगे। उपरोक्त व्यवस्था उच्चतर शिक्षा विभाग द्वार जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर की जायेगी।
जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार मॉल सहित होटल में रेस्टोरेंट एवं बार को सामाजिक दूरी, नियमित सैनीटाईजेशन का पालन करते हुए 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। जिम और स्पा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी महामारी से बचाव के सभी नियमो की पालना करनी होगी। सिनेमा हाॅल, माॅलस के अंदर व सटैंड अलोन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ कोविड-19 व्यवहार नियमों की पालना करते हुए खुल सकेंगे।


गोल्फ कोर्स के क्लब हाउसिज, रेस्टोरेंट्स और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी कोविड अनुकूल व्यवहार की शर्तें जारी रहेगी। गोल्फ कोर्स में खेलने के लिए खिलाड़ियों की भीड़ ना हो, इसका प्रबंधन करना होगा। इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

https://propertyliquid.com


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है। इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 100 रखी गई है। खुले स्थानों में अधिकतम 200 लोगों तक इकट्ठा हो सकते हैं। कोविड-19 का व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।


विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।


हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। आईटीआई के विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।


जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा। कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा। संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधिया के लिए खुल सकेंगे (दर्शकों को अनुमति नहीं होगी)। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।


जारी आदेशों के अनुसार सभी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों व क्रेच केन्द्रों को 30 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अलावा ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों से केवल वे ही लोग सेवाएं अथवा सामान प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।


इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।


इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।


इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाये।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में राज्य के प्रत्येक जिला में आयोजित की जायेगी प्रदर्शनी

For Detailed News-

-भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित होगी प्रदर्शनी

-प्रदर्शनी का कल 8 सितंबर को पंचकूला से होगा शुभारंभ

-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह कल 12 बजे जिला सचिवालय में करेंगे प्रदर्शनी का उदघाटन

पंचकूला, 7 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिला में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ कल 8 सितंबर को जिला पंचकूला से होगा।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पचंकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह कल दोपहर 12 बजे जिला सचिवालय में इस प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी 8 से 10 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदशर्नी के माध्यम से लोगों को आजादी के संघर्ष की गाथाओं, पराक्रम व बलिदान के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी ताकि लोग इन गाथाओं से प्रेरणा ले सकें। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ में गत 2 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित डिजीटल प्रदर्शनी का उदघाटन किया था।
उन्होंने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी तैयार की गई है। इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हरियाणा के नायकों से सम्बन्धित लेखों एवं फोटोज के साथ-साथ वर्ष 1966 में हरियाणा के गठन के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास की तुलनात्मक जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिलों के उपायुक्तों व उप कृषि निदेशकों से पराली न जलाने को लेकर की चर्चा

For Detailed News-

पंचकूला, 7 सितंबर- कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने आज चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिलों के उपायुक्तों व उप कृषि निदेशकों से पराली न जलाने को लेकर चर्चा की। चर्चा में उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करना है ताकि किसान पराली को जलाने की बजाय बेच कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
इसके उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिले के बागवानी, कृषि, एमएसएमई विभाग के अधिकारियों को बताया कि सरकार का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है और उन्हें बताना है जो किसान पराली नहीं जलाएंगे उन किसानों को सरकार की ओर से प्रति एकड़ के हिसाब से 1000 रूपए इंसेंटिव के रूप में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली न जलाने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें कयेांकि इससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी तथा पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा।


अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने बताया कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ के अंतर्गत जो किसान धान के अलावा कम पानी वाली फसलों की खेती करेगा जैसे-मक्की, दालें, तिल्हन व बागवानी करेगा, तो सरकार उनको 7 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से इंसेंटिव दिया जायेगा। इस योजना के तहत किसानों को पहली किश्त 2 हजार रूपए और दूसरी किश्त जब फसल तैयार होकर मंडी में जायेगी, उसकी वेरिफिकेशन करके ऐसे किसानों को 7 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा पराली को न जला कर उन्हें बाहर निकल कर गाठो के रूप में छोटे कार्डबोर्ड उद्योगों को बेचने से किसानों की आय में भी इज़ाफा होगा और पराली जलने से होने वाले प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा।  

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बैठक में जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, एएससीओ राहुल बरकोदिया, डीएससीओ रमेश कुमार, पंचकूला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, एमएसएमई के उप निदेशक रितुल सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई योजनओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की तीसरी बैठक की की अध्यक्षता

For Detailed News-

– कालका, रायपुररानी व पिंजौर में मौजूदा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय अवधि से पहले पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों की करी प्रशंसा
– पंचकूला ऐसा पहला जिला, जिसने दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे पहले सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की
-संबंधित विभाग जिला सिंचाई योजना के लिये अपने सुझाव जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव को दो सप्ताह के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 7 सितंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सूक्ष्म सिंचाई योजनओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये गठित की गई जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह ने कालका, रायपुररानी व पिंजौर में मौजूदा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय अवधि से पहले पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की।


उल्लेखनीय है कि उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के आदेशानुसार सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल द्वारा बागवानी, कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया था। समिति के सदस्यों द्वारा कालका, रायपुररानी व पिंजौर में लगभग 300 एकड़ भूमि पर लगे सूक्ष्म सिंचाई संयत्रों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि अधिकांश सूक्ष्म सिंचाई यंत्र क्रियाशील हैं। पंचकूला ऐसा पहला जिला है, जिसने दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे पहले सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।


उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई राज्य सरकार की अहम प्राथमिकताओं में से एक है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं समय-समय पर सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। उपायुक्त ने कृषि, बागवानी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला सिंचाई योजना के लिये अपने-अपने सुझाव जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सचिव को दो सप्ताह के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला सूक्ष्म सिंचाई योजना तीन वर्षों के लिए बनाई जानी है और जमीनी स्तर पर इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक संसाधन जैसे मैन पाॅवर इत्यादि की प्रयाप्त व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत इस वर्ष लक्ष्य  को 20 प्रतिशत तक बढाया जाये ताकि जिला में अधिक से अधिक भूमि को सूक्षम सिंचाई के तहत लाया जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंघल, सिंचाई विभाग के मुख्य कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल व कृषि व बागवानी विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Substitute of online services related to MCC in Hindi also

Chandigarh, September 7:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today formally launched the “Hindi Pakhwara” at MCC building here today in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh.

For Detailed News-

While addressing all the senior officers and heads of various wings of MCC, the Mayor said that different programmes will be organized during the Hindi Pakhwara scheduled to be held from 7th to 21st September, 2021. He said that possibilities will be explored to create “Hindi Vibhag” in the Municipal Corporation Chandigarh to promote Hindi language in the office.

The Mayor said that the water bills should be in both languages i.e. English as well as Hindi. He said that different competitions will be organized during the Hindi Pakhwara including Essay writing, Slogan writing, Pledge, handwriting competition besides story writing etc. He said that prizes will be given to the winners on 21st September, 2021.

https://propertyliquid.com

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation said on the occasion that for the ease of citizens of Chandigarh all the online services related to Municipal Corporation Chandigarh will be in English and Hindi language also. She asked the concerned officers to execute the same within one week.

She said that officials and officers will put more efforts to promote Hindi in the office and all the communications/public notices to the residents of Chandigarh including vendors and other license holders will be served in Hindi language also.