उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे आयोजित होनी थी बैठक-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आगामी आदेशो तक स्थगित कर दी गई है।

https://propertyliqui


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस किया जाना था, पर प्रशासनिक कारणों के चलते बैठक को आग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला आईटीआई के प्रांगण में रोजगार दरबार का किया गया आयोजन

– रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को किया शाॅर्टलिस्ट
-17 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का किया जायेगा आयोजन


पंचकूला, 14 सितंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंचकूला के सहयोग से आईटीआई के प्रांगण में एक रोजगार दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 21 से 35 वर्ष की आयु के स्नातक पास युवाओं ने भाग लिया।

For Detailed News-


कोटक महिन्द्रा बैंक से श्री रजत देसाई तथा श्री संजीव शर्मा ने रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को शाॅर्टलिस्ट किया।


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने बताया कि रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाईन पंजीकरण करवाकर प्रार्थी पूरे हरियाणा राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों द्वारा आयोजित किसी भी आॅनलाइन जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं।

https:


उन्होंने बताया कि 17 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें 12वीं व स्नातक पास प्रार्थियों को उनकी रूचि व योग्यतानुसार शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार अथवा कौशल प्रशिक्षण हेतु जानकारी दी जायेगी। इस शिविर में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाइन पंजीकरण करवाकर निश्चित तिथि व स्थान पर आ सकते हैं।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 9 अप्रैल 2022 शनिवार को आयोजित की जायेगी परीक्षा-उपायुक्त

पंचकूला, 14 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल 2022 शनिवार निर्धारित की गई हैं। जो भी विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद  अथवा ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.co


उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

-77 रोगियो को आयुर्वेदिक व 64 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियां की गई वितरित
– लोगो को सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि जैसे औषधीय पौधे किए गए वितरित

For Detailed News-

पचंकूला, 13 सितंबर- आयुष विभाग पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 नमिता व डा0 चित्रलेखा तथा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 वसुधा वत्स ने उपस्थित लोगो को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया । इसके साथ-साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


शिविर में योग प्रशिक्षिका अंजलि कौशिक ने सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा उपस्थित लोगो को योग क्रियाएं करवाई।  
शिविर में 77 रोगियो को आयुर्वेदिक व 64 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियां वितरित की गई। इसके साथ-साथ चिकित्सको द्वारा शिविर में लगभग 141 रोगियो को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगो को सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि जैसे औषधीय पौधे वितरित किए गए ।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

TWO P.U. PHARMA PROFESSORS HONOURED

Chandigarh September 13, 2021

For Detailed News-

Two professors of University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), namely, Prof Bhupinder Singh Bhoop and Prof Om Prakash Katare, of Panjab University have been felicitated with Pharma Excellence and Pharma Recognition Award, respectively, on Teacher’s Day, 5th September, 2021 by PHARMA LOK, an organization of eminent pharmaceutical professionals of India.

            Globally acclaimed for his scientific work on Pharma Quality by Design (QbD), Nanomedicine and Computational Pharmaceutics, Prof Bhoop has to his credit nearly 410 publications, including 16 books with an H-index of 52, 7 patents and 3 technology transfers. A widely travelled scientist, he has delivered over 380 talks in India and several countries abroad, and have trained thousands of industrial scientists on QbD paradigms. Former Chairperson-UIPS, Deal Alumni Relations –PU, Dean Faculty Pharm Sciences, and Member University Syndicate & Senate, Professor Bhoop’s research work has fetched him with numerous international and national awards, accolades and fellowships, including the one from the Vice-President of India.

https://propertyliquid.com

            Prof. Om Prakash Katare is a world-renowned scientist in liposomal drug delivery technology. He has had honour of serving top positions in PU like Chairperson-UIPS, Dean-Faculty Pharm Sciences, Chairman-IAEC, and Director- Research Promotion Cell, PU. Till date, he has brought forth over 240 quality publications, 4 edited books, 10 international and national patents and commercialization of 5 industrials technology transfers of novel drug delivery systems. On the basis of his research work and technology development and transfers of several nanostructured and liposomal technologies, he has been bestowed upon with numerous awards including the unique distinction of being honoured by President of India with DBT-Tech Transfer Excellence Award.

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट की अनूठी पहल
– शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाए जायेंगे-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जो सामाजिक संस्थाएं मानव जाति के परमार्थ हेतु उल्लेखनीय कार्य करती हैं, उनका हमें स्वागत करना चाहिए। इसी कड़ी में राधे-कृष्णा जन कल्याण ट्रस्ट, बशारतपुर मेडीकल काॅलेज रोड, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा हरियाणा के सभी जिलों के शहरीध्ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर बिना किसी विभागीय बजट के जनहित में उनका पारिवारिक लाभ कार्ड बनाने की अनूठी पहल की गई है।


उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे ट्रस्ट की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए जिले के एसडीएम कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, ट्रस्ट के नामित कार्यकताओं के माध्यम से पारिवारिक लाभ कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा और उसके उपरांत कार्डधारकों के परिवार को दो वर्षों तक आर्थिक लाभ दिया जायेगा जो निम्न प्रकार से है-


परिवार के किसी सदस्य के अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती या मृत्यु हो जाने पर 10 हजार रूपए की सहयोग राशि, परिवार में बेटी की शादी या जन्म होने पर 15 हजार रूपए का पारिवारिक लाभ, कार्डधारक की आयु 55-59 वर्ष तक हो तो 60 वर्ष की आयु पूरी होने उपरांत उसे 5 वर्षों तक हर तीन महीने में 1500 रूपए का लाभ, उद्यौग एवं ट्रेनिंग के लिए निःशुल्क व्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लघु और कुटीर उद्यौग स्थापित करने व स्वरोजगार के लिए 10 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक के ऋण लेने के लिए सहयोग किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरंभ में ट्रस्ट द्वारा जिले के लिए एससीओ 179, सेक्टर 17 जगाधरी, नजदीक उषा राठी अस्पताल यमुनानगर को कार्यालय के रूप में अधिकृत किया गया है और इच्छु व्यक्ति 7357429658 पर संपर्क कर सकते हैं।
Attachments area

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला में 5 व 6 अक्तूबर को होगा ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– निष्पादन एवं दृश्य कला संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये  24 सितंबर तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त
— जिला के 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार प्रतियोगिताओं में लें सकते है भाग-उपायुक्त
–  ब्लाॅक स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 13 सितंबर- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचकूला जिला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  में ब्लाॅक स्तरीय कला उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 व 6 अक्तूबर को किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन कला में संगीत कला विधा के लिये हरियाणवी लोकगीत शीर्षक के साथ एक दल में अधिकतम 15 कलाकार भाग लें सकते है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति पारंपरिक परिधान मे देनी होगी। इस दौरान फिल्मी धुनों का प्रयोग वर्जित होगा और जीवंत प्रस्तुति दी जानी आवश्यक होगी। इसी प्रकार नृत्य कला विधा में हरियाणवी लोकनृत्य शीर्षक के साथ प्रस्तुति देनी होगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की रिकाॅर्डिंग का प्रयोग वर्जित होगा। संगीत व नृत्य कला विधा में 5 से 6 मिनट की प्रस्तुति देनी होगी जबकि रंगमंच कला विधा में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका शीर्षक के साथ 7 से 8 मिनट की प्रस्तुति देना अनिवार्य है।  


उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार दृश्य कला में चित्रकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 3 घंटे की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मूर्तिकला कला विधा में हरियाणा की संस्कृति पर आधारित 5 घंटे की क्ले माॅडलिंग (रियलिस्टिकध्एब्स्ट्रेक्ट) पी.ओ.पी.धातु, लकड़ी व पत्थर आदि में कार्विग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 से 25 वर्ष के युवा कलाकार भाग लें सकते है। प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे।

https://propertyliquid.com


24 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में आवेदन करने के लिये दल का लीडर, कलाकार अपना नाम तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का नाम सहित पता, मोबाईल नंबर, ई-मेल, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां विभाग में ई-मेल [email protected] के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा, एससीओ-29, दूसरी मंजिल सेक्टर-7सी मध्यमार्ग चंडीगढ़ पते पर 24 सितंबर 2021 सायं 5 बजे तक भिजवा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान इन सभी दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं सत्यापित कर साथ लेकर आना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 9780071003 व 6239573353 पर और केवल मूर्तिकला के लिये दूरभाष नंबर 8968697007 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

एचसीएस व अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी लिखित परीक्षा कल 12 सितंबर 2021 को होगी आयोजित -जिलाधीश

– लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिये जिला में सभी फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेंगे बंद-श्री विनय प्रताप सिंह
-एचसीएस की लिखित परीक्षा के लिये जिला में बनाये गये 47 सेंटर
—एचसीएस की लिखित परीक्षा होगी दो चरणों में – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 11 सितंबर- जिलाधीश श्री विनय प्रताप सिंह ने कल 12 सितंबर 2021 को एचसीएस अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिये जिला में सभी फोटो स्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटर को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला, एसडीएम पंचकूला व कालका, सभी एसएचओ तथा पुलिस चैकी प्रभारी इन आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि एचसीएस की अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा कल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और सायं 3 से 5 बजे तक दो चरणों में होगी। इसके लिये जिला में 47 सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें पंचकूला में 40 और कालका में 7 सेंटर शामिल है। उन्होने बताय कि जिला में इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिये सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

पंचकूला के सेक्टर 3 गोल्फ क्लब में आज पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।

पंचकूला, 12 सितंबर

For Detailed News-


पंचकूला के सेक्टर 3 गोल्फ क्लब में आज पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस चैंपियनशिप में गोल्फ के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वी एस कुंडू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।


हरियाणा सरकार और पंचकूला गोल्फ क्लब द्वारा इस गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


राजीव जटवाल की टीम ने पीआर एम टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ टूर्नामेंट जीता उनकी टीम में संजीव राठी डीईटीसी पंचकूला, जितेंद्र सिहाग, अनुराग पूरी शामिल थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू ने जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन पंचकूला की ओर से फ्रैंचाइजी के लिए निरंतर जिला स्तरीय हर हित फ्रैंचाइजी एग्रीमेंट कैंप शुरू

-मात्र 30 दिन में हर हित रिटेल स्टोर की फ्रैंचाइजी पाने के लिए आवेदकों में लगी होड़, आवेदन जारी
-फ्रैंचाइजी पाने के लिए 1100 आवेदन आ चुके है, जिसमें से फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 95 फीसदी आवेदन योग्य पाए गए है
-एक ही स्टोर तले 50 से अधिक अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय कंपनी के सर्वोत्तम गुणवत्ता प्राप्त खाद्य सामग्री होगी उपलब्ध

पंचकूला सितंबर 12:

For Detailed News-

हरियाणा के गांव में शहरों जैसा माडर्न रिटेल स्टोर हर-हित दो अक्टूबर को खुलने जा रहे हैं, जिसको प्रदेश के युवा उद्यमियों ने बेहद सराहा है। यही नतीजा है कि दो अगस्त को लांच हुई इस योजना के मात्र 30 दिन में हर हित रिटेल स्टोर की फ्रैंचाइजी पाने के लिए 1100 आवेदन आ चुके है, जिसमें से फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 95 फीसदी आवेदन योग्य पाए गए हैं।

स्टोर साइट सर्वे होने के बाद जो साइट दुकान के लिए तैयार है, उनकी अलॉटमेंट कर दी गई है। अन्य को साइट में कुछ बुनियादी सुधार के लिए कहा गया है। एक सितंबर से जो साइट दुकान के लिए तैयार है उसमें से 300 अलॉटमेंट कर दी गई है व अन्य के साथ अलॉटमेंट प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ योजना की फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 100 एग्रीमेंट हो चुके है। इसके साथ ही अब हरियाणा एग्रो की ओर से वेंडर द्वारा एक सप्ताह के भीतर स्टोर के फिटआउट व इंटीरियर कार्य को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया की हर-हित रिटेल योजना के तहत इन दिनों आवेदन प्रक्रिया, साइट सर्वे और ऑन बॉडिंग एग्रीमेंट जारी है। इसके लिए गुरूग्राम, हिसार और पिपली में जिला स्तरीय हर हित रिटेल फ्रैंचाइजी आनबॉडिंग एग्रीमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, नौ सितंबर से शुरू हुए इस कैंप में फ्रैंचाइजी पाने वाले पाटर्नर्स के साथ एग्रीमेंट किए जा रहे है। इस कैंप का मकसद प्रदेश में दूरदराज रहने वाले योजना के फ्रैंचाइजी पाटर्नर को उनके ही शहर में एग्रीमेंट करवाने की सुविधा देना है। यह कैंप अब निरंतर जिला स्तरीय पर हरियाणा एग्रो विभाग में जारी करेगा।

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हर हित रिटेल स्टोर के प्रति युवा उद्यमियों का उत्साह देखते हुए हर गांव में शहरीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता और उचित दाम पर खाद्य सामग्री हर हित रिटेल स्टोर के रूप में खोलकर देना सुनिश्चित करेगा, ताकि हर गांव का युवा उद्यमी योजना का फायदा उठा सके। पहले चरण में दो हजार और दूसरे चरण में 3000 हर हित रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। शहर के साथ साथ गांव के ग्राहकों को एफएमसीजी की टॉप इंटरनेशनल, नेशनल व रिजनल स्तरीय समेत 50 से अधिक कंपनियों के उच्च गुणवत्ता प्राप्त खाद्य, स्नैक एंड बैकरी, फूड्स, होमकेयर व पर्सनल केयर आदि प्रोडक्ट को समय समय पर पांच फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक विशेष डिस्काउंट स्कीम के साथ मुहैया करवाएं जाएंगे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा एग्रो का मकसद प्रदेश के हर गांव में हर हित रिटेल स्टोर खोलकर गांव के ग्राहकों को माडर्न स्टोर देना है और युवा उद्यमियों के व्यापार को उनके ही गांव में बढ़ोतरी दिलवाना है।इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा सरकार स्टार्टअप्स के साथ-साथ करीब दर्जन भर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), एफपीओ (किसान उत्पादकसंगठन), सरकारी सहकारिता संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के व्यापार को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान कर रही है। खादी, वीटा, हैफेड समेत इन समूह के उच्च स्तरीय प्रोडक्ट को भी हर हित स्टोर में रखे जाएंगे।

स्टोर सेट-अप के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता

“हर हित ने इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धी उद्योग दरों पर सर्वश्रेष्ठ विक्रेताओं के साथ गठजोड़ किया है।अगर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के पास बनी बनाई दुकान है, तो इंटीरियर फिट-आउट की सहायता तथा केवल खाली जमीन होने की स्थिति में प्रीफैब्रिकेटेड दुकानों की स्थापना बहुत ही वाजिब दरों पर की जा रही है।

लॉजिस्टिक सपोर्ट व नेटवर्क सुविधा

हर-हित स्टोर्स को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पूरे हरियाणा मे लॉजिस्टिक पार्टनर्स की मदद से वेयरहाउस व डिस्ट्रिक्ट सेंटर्स का एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है, जिसकी मदद से विशिष्ट लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पार्टनर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के ऑर्डर किए गए स्टॉक को 24-48 घंटों में 10000 रुपये की लागत के सामान को बिना किसी अतिरिक्त लागत के हरियाणा के सभी जिलों मे हर- हित स्टोर्स पर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। यह लॉजिस्टिक सपोर्ट व नेटवर्क सहायता न केवल फ्रैंचाइज़ी के निवेश और समय की बचत करेगा बल्कि व्यवसाय मे एक नए आयाम को भी जोड़ देगा।

आईटी की आधारभूत संरचना

सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर-हित स्टोर्स को संपूर्ण आईटी सपोर्ट सिस्टम के साथ लैस किया जा रहा है। सभी बिक्री पॉइंट ऑफ सेल सिस्टम के माध्यम से की जाएगी।

हर-हित पीओएस मशीन, ईआरपी सॉफ्टवेयर, फ्रैंचाइजी ऐप, ऑन-कॉल सपोर्ट सेल आदि सहित फ्रैंचाइजी पार्टनर को संपूर्ण आईटी समाधान प्रदान की जाएगी। पी.ओ.एस मशीन के माध्यम से माल को स्कैन करने से लेकर बिलिंग, ऑनलाइन भुगतान सामग्री का विवरण और स्टॉक ऑर्डर करने में सुविधा होगी।

ब्रांडिंग, विज्ञापन एवं डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट

एचएआईसीएल इन स्टोर विज्ञापन के लिए लीफलेट, डैंगलर्स , पोस्टर और शेल्फ टॉकर्स आदि सहित प्रचार सामग्री प्रदान करेगा। एचएआईसीएल ब्रांड , उत्पाद और स्टोर प्रचार के लिए सोशल मीडिया, समाचार पत्र आदि में समय समय पर विज्ञापन देगा।

इच्छुक कर सकते हैं अभी भी आवेदन

हर हित रिटेल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की

फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क करसकते हैं। हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। इसके अलावा 50 वर्षीय आयु सीमा में पूर्व सैनिक भी आवेदन कर सकते है।