*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन पंचकूला की ओर से फ्रैंचाइजी के लिए निरंतर जिला स्तरीय हर हित फ्रैंचाइजी एग्रीमेंट कैंप शुरू

-मात्र 30 दिन में हर हित रिटेल स्टोर की फ्रैंचाइजी पाने के लिए आवेदकों में लगी होड़, आवेदन जारी
-फ्रैंचाइजी पाने के लिए 1100 आवेदन आ चुके है, जिसमें से फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 95 फीसदी आवेदन योग्य पाए गए है
-एक ही स्टोर तले 50 से अधिक अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय कंपनी के सर्वोत्तम गुणवत्ता प्राप्त खाद्य सामग्री होगी उपलब्ध

पंचकूला सितंबर 12:

For Detailed News-

हरियाणा के गांव में शहरों जैसा माडर्न रिटेल स्टोर हर-हित दो अक्टूबर को खुलने जा रहे हैं, जिसको प्रदेश के युवा उद्यमियों ने बेहद सराहा है। यही नतीजा है कि दो अगस्त को लांच हुई इस योजना के मात्र 30 दिन में हर हित रिटेल स्टोर की फ्रैंचाइजी पाने के लिए 1100 आवेदन आ चुके है, जिसमें से फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 95 फीसदी आवेदन योग्य पाए गए हैं।

स्टोर साइट सर्वे होने के बाद जो साइट दुकान के लिए तैयार है, उनकी अलॉटमेंट कर दी गई है। अन्य को साइट में कुछ बुनियादी सुधार के लिए कहा गया है। एक सितंबर से जो साइट दुकान के लिए तैयार है उसमें से 300 अलॉटमेंट कर दी गई है व अन्य के साथ अलॉटमेंट प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ योजना की फ्रैंचाइजी पॉलिसी के तहत 100 एग्रीमेंट हो चुके है। इसके साथ ही अब हरियाणा एग्रो की ओर से वेंडर द्वारा एक सप्ताह के भीतर स्टोर के फिटआउट व इंटीरियर कार्य को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया की हर-हित रिटेल योजना के तहत इन दिनों आवेदन प्रक्रिया, साइट सर्वे और ऑन बॉडिंग एग्रीमेंट जारी है। इसके लिए गुरूग्राम, हिसार और पिपली में जिला स्तरीय हर हित रिटेल फ्रैंचाइजी आनबॉडिंग एग्रीमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, नौ सितंबर से शुरू हुए इस कैंप में फ्रैंचाइजी पाने वाले पाटर्नर्स के साथ एग्रीमेंट किए जा रहे है। इस कैंप का मकसद प्रदेश में दूरदराज रहने वाले योजना के फ्रैंचाइजी पाटर्नर को उनके ही शहर में एग्रीमेंट करवाने की सुविधा देना है। यह कैंप अब निरंतर जिला स्तरीय पर हरियाणा एग्रो विभाग में जारी करेगा।

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से हर हित रिटेल स्टोर के प्रति युवा उद्यमियों का उत्साह देखते हुए हर गांव में शहरीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता और उचित दाम पर खाद्य सामग्री हर हित रिटेल स्टोर के रूप में खोलकर देना सुनिश्चित करेगा, ताकि हर गांव का युवा उद्यमी योजना का फायदा उठा सके। पहले चरण में दो हजार और दूसरे चरण में 3000 हर हित रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। शहर के साथ साथ गांव के ग्राहकों को एफएमसीजी की टॉप इंटरनेशनल, नेशनल व रिजनल स्तरीय समेत 50 से अधिक कंपनियों के उच्च गुणवत्ता प्राप्त खाद्य, स्नैक एंड बैकरी, फूड्स, होमकेयर व पर्सनल केयर आदि प्रोडक्ट को समय समय पर पांच फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक विशेष डिस्काउंट स्कीम के साथ मुहैया करवाएं जाएंगे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा एग्रो का मकसद प्रदेश के हर गांव में हर हित रिटेल स्टोर खोलकर गांव के ग्राहकों को माडर्न स्टोर देना है और युवा उद्यमियों के व्यापार को उनके ही गांव में बढ़ोतरी दिलवाना है।इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा सरकार स्टार्टअप्स के साथ-साथ करीब दर्जन भर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), एफपीओ (किसान उत्पादकसंगठन), सरकारी सहकारिता संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के व्यापार को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान कर रही है। खादी, वीटा, हैफेड समेत इन समूह के उच्च स्तरीय प्रोडक्ट को भी हर हित स्टोर में रखे जाएंगे।

स्टोर सेट-अप के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता

“हर हित ने इंफ्रास्ट्रक्चर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धी उद्योग दरों पर सर्वश्रेष्ठ विक्रेताओं के साथ गठजोड़ किया है।अगर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के पास बनी बनाई दुकान है, तो इंटीरियर फिट-आउट की सहायता तथा केवल खाली जमीन होने की स्थिति में प्रीफैब्रिकेटेड दुकानों की स्थापना बहुत ही वाजिब दरों पर की जा रही है।

लॉजिस्टिक सपोर्ट व नेटवर्क सुविधा

हर-हित स्टोर्स को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पूरे हरियाणा मे लॉजिस्टिक पार्टनर्स की मदद से वेयरहाउस व डिस्ट्रिक्ट सेंटर्स का एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है, जिसकी मदद से विशिष्ट लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग पार्टनर फ्रैंचाइज़ी पार्टनर के ऑर्डर किए गए स्टॉक को 24-48 घंटों में 10000 रुपये की लागत के सामान को बिना किसी अतिरिक्त लागत के हरियाणा के सभी जिलों मे हर- हित स्टोर्स पर डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। यह लॉजिस्टिक सपोर्ट व नेटवर्क सहायता न केवल फ्रैंचाइज़ी के निवेश और समय की बचत करेगा बल्कि व्यवसाय मे एक नए आयाम को भी जोड़ देगा।

आईटी की आधारभूत संरचना

सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर-हित स्टोर्स को संपूर्ण आईटी सपोर्ट सिस्टम के साथ लैस किया जा रहा है। सभी बिक्री पॉइंट ऑफ सेल सिस्टम के माध्यम से की जाएगी।

हर-हित पीओएस मशीन, ईआरपी सॉफ्टवेयर, फ्रैंचाइजी ऐप, ऑन-कॉल सपोर्ट सेल आदि सहित फ्रैंचाइजी पार्टनर को संपूर्ण आईटी समाधान प्रदान की जाएगी। पी.ओ.एस मशीन के माध्यम से माल को स्कैन करने से लेकर बिलिंग, ऑनलाइन भुगतान सामग्री का विवरण और स्टॉक ऑर्डर करने में सुविधा होगी।

ब्रांडिंग, विज्ञापन एवं डिजिटल मार्केटिंग सपोर्ट

एचएआईसीएल इन स्टोर विज्ञापन के लिए लीफलेट, डैंगलर्स , पोस्टर और शेल्फ टॉकर्स आदि सहित प्रचार सामग्री प्रदान करेगा। एचएआईसीएल ब्रांड , उत्पाद और स्टोर प्रचार के लिए सोशल मीडिया, समाचार पत्र आदि में समय समय पर विज्ञापन देगा।

इच्छुक कर सकते हैं अभी भी आवेदन

हर हित रिटेल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है इसके अलावा हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की

फ्रेंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क करसकते हैं। हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। इसके अलावा 50 वर्षीय आयु सीमा में पूर्व सैनिक भी आवेदन कर सकते है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU Psychology observed World Suicide Prevention Day

Chandigarh September 10, 2021

Department of Psychology, Police Administration and Dept. of Prison, Chandigarh Administration observed today the World Suicide Prevention Day  (Online).

Sh Praveer Ranjan-IPS, DGP of Chandigarh Police inaugurated the event and delivered presidential address by saying the Suicide among Youth is increasing and it must be focussed by every corner of society. Today’s youth are facing very peculiar challenges in term of career, education and ongoing uncertainty toward life. Further, he referred to the Crime Record Bureau data pertaining to increased rates of suicide which is increased 3.4% during 2019. He added that Youth are more vulnerable and it is a serious matter of concern. He informed that lot of Suicide Help lines are functional still the numbers are increasing as awareness about the existing systems to prevent suicide need to be enhanced. He shared that 51 number of suicides were committed in Chandigarh  in the year 2021, out of which, 15 were female and 38 were male. In the year 2020, there were 151 suicides in Chandigarh.

For Detailed News-

Sh, Omvir Singh, IPS, Adl. Inspector general of Prison said that the role of psychologists and psychiatrists is well demanded when a person faces conflicted situation, unrest among youth career issues, family issues and academic problems remained unsolved. Majority of today’s youth are not sharing their issues amongst peers, parents and teachers which is the main cause of their emotional conflicts.   

Dr. Dalip Singh delivered the key note address and emphasized on very important role of Emotional Intelligence in contemporary uncertainty. He added that the suicide happens in the presence of negative emotions and when we are emotionally weak and, unable to bear the amount of stress. He added that Govt should include mental training to face challenges of life in the curriculum at school and college levels.

Dr. Dinesh Kataria, Prof and Head of Psychiatry, Lady Harding Medical College in his address said that the emotional turmoil and non-directional thought  is one of the main cause of suicides among youth. Depression is among the top causes in India and males have higher rate of successful suicides and women have higher rate of attempted suicide. The remedies to prevent suicides include education, positive role of media, remove social stigma, availability of screening and assessment, social awareness etc. Mental Health must be considered at par with physical health.   

https://propertyliquid.com

Dr. Roshan Lal, Chairperson, Department said that “We are Born to Live not to Leave”. Adversities in human life is the integral part of our life so everyone must have that level of resilience to adapt.

International speakers- Mr Matt Perelstein CEO, Co-Founder, EQ4Peace Worldwide, USA stressed upon the existing socio-economic heterogeneity among masses. People lacking peace of mind with poor emotional quotient is one the main reason for committing suicide.

Prof Afseen from The University of Punjab-Lahore also shared her views and said suicide is very serious issue due to psycho-socio-economical as well others factors.

Prof N.S. Tung Pro-Vice Chancellor, SGT University Gurgaon moderated the Panel session in which six speakers from India and Abroad including young psychiatrist Dr. Neilofor, from Telangana shared their expertise and discussed the role of society is important to eradicate the suicide

Prof H.K Chhabra expressed the vote of thanks.

All present took oath to fight against the suicide and creating hope through action to train the people to Live Not to Leave

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरजपुर, पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

-76 रोगियो को आयुर्वेदिक व 74 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं  की गयी  वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 10 सितंबर- आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरजपुर, पंचकूला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


       इस अवसर पर डा0 रिधि सिंगला, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी व डा0 वसुधा वत्स होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित लोगो को खून की कमी को दूर करने के लिए आहार विहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जबकि ऋतु मित्तल, योग विषेषज्ञा द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा शरीर पर पडने वाले अच्छे प्रभावो के बारे में बताया तथा लगभग 48 लोगो को योग क्रियाए करवाई ।


इस शिविर में 76 रोगियो को आयुर्वेदिक व 74 रोगियो को होम्योपैथिक  औषधियाॅं निशुल्क वितरित की गई। कैम्प में लगभग 150 रोगियो को  औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


शिविर में उपस्थित लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 20 लोगो को औषधीय पौधे जैसे कि सहिजन,गुडहल आदि वितरित किए गए ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ई-दिशा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिला के विभिन्न विभागों से नगराधीश सिमरनजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

For Detailed News-

– ई-आॅफिस मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट-नगराधीश
-एक सप्ताह में प्रति यूजर 5 फाईल करने के दिये निर्देश

पंचकूला, 10 सितंबर- ई-दिशा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिला के विभिन्न विभागों से नगराधीश सिमरनजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की ई-फाईल पर चर्चा की गई।


बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थी। उन्होंने कई विभागों की ई-आॅफिस को लेकर जीरो कंडीशन पर नाराजगी जताई।


नगराधीश ने बताया कि ई-आॅफिस मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी से ई-फाईल को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालयों से कागज़ी काम को कम किया जाये और ई-आॅफिस के माध्यम से फाईलों का आवागमन हो ताकि लोगों को अपने काम को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।


नगराधीश ने सभी विभागों को ई-आॅफिस के काम को गंभीरता से लेने तथा एक सप्ताह में प्रति यूजर 5 फाईल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों की प्रति यूजर दो फाईल भी क्रिएट करें और उनको ई-आॅफिस के माध्यम से पोर्टल पर डालेें।


बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण, कृषि, जिला नगर योजनाकार, आयूष, शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत, पुलिस, डीआईओ, सोशल वेलफेयर, जिला राजस्व कार्यालय, आरटीए तथा जिला के अन्य संबंधित विभागों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, आरटीए अमरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, एसीपी विजय नेहरा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Commissioner visits C&D Waste Plant, MRF Stations & STP at 3 BRD

For Detailed News-

Chandigarh, September 10:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today visited various big projects of Municipal Corporation Chandigarh including Construction & Demolition (C&D) waste plant at Industrial Area Phase-I, Material Recovery Facility Station and Sewerage Treatment Plant, 3 BRD, Chandigarh.


The Commissioner instructed the concerned engineers to ensure that the C&D plant of 150 MT functions at full capacity daily. She also said that the machinery be upgraded very soon to maximize the capacity so that most works of MCC can be executed using material from this plant.


She emphasized that awareness needs to be created in some parts of city from where waste is still coming in mixed form in the MRF stations. She said that STPs will be upgraded to ensure high quality of tertiary treated water.


                    She was accompanied by concerned senior officers of Municipal Corporation. The Chief Engineer apprised the Commissioner that the work at C&D waste plant consists processing of construction and demolition waste & manufacturing of PCC products to be used for pavements, road work, fencing work etc. Processing plant accepts all cement, construction demolition waste except steel up to the size 1-1.5 feet which is being processed by crushing and washing in four type of aggregates i.e. sand, 10mm Bajri, 20mm Bajri, and 40mm Bajri.

https://propertyliquid.com


                    After that the Commissioner visited Material Recovery Facility Centre at 3 BRD and Industrial area Phase-I, where the Joint Commissioner apprised her about the functioning of the centre. He apprised that door to door waste collection vehicles brings segregated waste i.e. dry & wet waste in different compartments at the Material Recovery Facility which is having dedicated space for sorting of recoverable dry waste into different categories like paper, card, recyclable plastics, glass bottles, metal etc. Dry waste left after recovery of recyclable materials are being compacted in huge compactors in compost plant located in Sector 25, Daddumajra, Chandigarh. Weigh bridges have been provided for measurement of dry and wet waste within the Material Recovery Facility.


The Commissioner further visited Sewerage Treatment Plant, 3 BRD. She reviewed the waste water management system in Chandigarh where she was briefed by the Chief Engineer about treatment of sewage received in STP.


The Commissioner also visited Water Works at Sector 39, Chandigarh and she was apprised by the Chief Engineer that 87 MGD canal water received from Kajauli Water works and further distributed as per the set pattern. He informed that the per capita availability of water is 245 LPCD which is highest in the country.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पोषण माह के तहत राजकीय माध्यमिक विद्याललय कूंडी में किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

– जिला आयुर्वेद अधिकारी ने कुपोषणता के कारणों और आयुर्वेद के द्वारा कुपोषणता को दूर करने के बारे दी विस्तृत जानकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 9 सितंबर- आयुष विभाग, पंचकुला द्वारा पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय माध्यमिक विद्याललय कूंडी, सेक्टर 20 पचंकूला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया।


          इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्र ने कुपोषणता के कारणों और आयुर्वेद के द्वारा कुपोषणता को दूर करने के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान के उद्देष्य की भी विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


          आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 विक्रमजीत शर्मा ने उपस्थित लोगो को खून की कमी को दूर करने के लिए आहार विहार के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके साथ-साथ योग प्रषिक्षक सचिन कपूर ने सामान्य जीवन में योग क्रियाओं  के महत्व तथा शरीर पर पडने वाले अच्छे प्रभावो के बारे में बताया तथा योग क्रियाए करवाई। शिविर में 54 रोगियो को आयुर्वेदिक व 101 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं भी वितरित की गई ।  

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने जून 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की की अध्यक्षता

-पशु केसीसी, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
– संबंधित बैंक शाखाओं में लंबित पशु किसान क्रेडिट कार्ड से लगभग 1143 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का दिया निर्देश

For Detailed News-


पंचकूला 9 सितंबर- जून 2021 की तिमाही के लिए जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
उपायुक्त ने पशु-किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम व सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की।


उपायुक्त ने बैंकरों को पशु-किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक शाखाओं में लंबित लगभग 1143 ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने का निर्देश दिया। उन्होंने  सभी बैंकरों को प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम द्वारा पंजीकृत स्ट्रीट वैंडरों को ऋण देने का निर्देश दिया और अगले एक सप्ताह के भीतर लंबित 200 आवेदनों को स्वीकृत/वितरित करने का निर्देश दिया। इस योजना के अंतर्गत  प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर को 10,000 रुपये की ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण में केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाती है।


उपायुक्त ने बल देते हुए कहा कि आम आदमी खासकर गरीबों और दलितों के लिए बैंकों से कर्ज लेना बेहद मुश्किल काम होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजीपी, हरियाणा एससी/एसटी विकास निगम और हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा भेजे गए बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का निपटान दो सप्ताह के भीतर कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई श्री विशाल, प्रमुख जिला प्रबंधक श्री बृजेश सिंह, संयुक्त निदेशक एमएसएमई श्री रितुल सिंगला, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC starts helpline for complaints regarding lifting of dead animals & carcasses

For Detailed News-

Chandigarh, September 9:- The Municipal Corporation Chandigarh has awarded the contract for lifting of dead animals and carcasses from within the limits of Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

In this regard, the citizens can register their complaints on the helpline No. 0172-2787200 & on email-id [email protected]. For this service, no fees will be charged by the contractor. Citizens are therefore, requested not to pay any fee to the contractor or its employee. Any demand by the contractor should be brought to the notice of the Municipal Corporation Chandigarh. Co-operation of the citizens is solicited in keeping the city beautiful clean.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

LED Installed at PU Health Centre for Educating Visitors About Ongoing Pandemic

Chandigarh September 9, 2021

For Detailed News-

Bhai Ghanaiya Ji Institute of Health, Panjab University, Chandigarh has taken several initiatives to mitigate COVID scare. Besides vaccinating about 10,000 people, the centre has stepped up the challenge of providing best possible facilities to visitors and staff alike.  CMO, Dr. Rupinder Kaur has left no stone unturned when it comes to administrative challenges. She not only buzzed official channels but welcomed the society to contribute with open hands and the results are showing up.


Centre now equipped with automatic sanitizer dispenser and air purifiers, has added a new audio video facility. A LED is installed at the centre collaborating with Social Substance to educate the visitors about the ongoing pandemic. Lectures and other information material will be displayed continuously in working hours of the institute.

Dr. Rupinder Kaur apprised that several audio-video lectures are already recorded on variety of topics including ‘how to use face mask?’ ‘How to use Glove?’ ‘How to Sanitize?’ etc. There is plan to record more of lectures for various ailments such as diabetes, hypertension and other life style related issues. She was appreciative of staff of health centre for standing to serve the humanity through thick and thin of situation. She expressed commitment towards betterment of working conditions and improvement of services wherever scope was.

https://propertyliquid.com


Dr. Arun Bansal, Social Substance has been part of various initiatives and instrumental in recording the audio-video aids. He mentioned that there is always a scope to improve and contribute. He appealed all to visit the centre and check with CMO, Health Centre to contribute for the social cause.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

International Literacy Day celebrated at PU

Chandigarh September 8, 2021

For Detailed News-

Department of Life Long Learning and Extension in collaboration with Centre for Social Work celebrated International Literacy Day on 8th September, 2021.  More than 30 faculty members, students and office staff participated in the celebration of the event. 

The celebration promoted the World Theme of Literacy Day enumerated as; ‘Literacy for Human Centred Recovery: Narrowing the Digital Divide’.  Speaking on the occasion, Dr. Parmjit Singh Kang, Chairperson, DLLL&E welcomed the participants and highlighted the importance of literacy as a tool to change the word by educating everyone by raising their awareness, knowledge and information level.

Prof. Sween, Senior Most Faculty Member of the DLLL&E traced the history of celebrating this day at the International Level.  She said that Technology and Digitalization can enhance the participation of literacy at the individual, community, national and global level by computing and communicating the knowledge and information by using technology.

Dr. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work promoted literacy as a tool for community participation and effective communication. He said more efforts should be put-in to increase the Gross Enrollment Ratio, so that everyone can become literate.

https://propertyliquid.com

While speaking on the occasion, Prof. Prabha Vig from the department highlighted literacy to act as a passion for students and professionals so that they can continuously update their knowledge, information and awareness level to cope with knowledge explosion and adapt themselves according to it.  This indeed will help them to progress for self, community and nation. She further embarked that on the event of International Literacy Day celebrations, we should undertake activities like; donating books to local libraries, relatives and neighbourers, gifting a book to friends and starting a community lending library. 

Prof. Prabha Vig proposed the vote of thanks.