*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Mayor & Commissioner honour winners of Hindi Pakhwara competitions

For Detailed News-

Chandigarh, September 22:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh honoured the winners of various competitions organized during Hindi Pakhwara held from 7th September to 21st September, 2021.On the occasion,the Mayor said that officials and officers have put their best efforts during the Hindi Pakhwara to promote Hindi in the office and maximum communications/public notices to the residents including vendors have also been served in Hindi language also.He appreciated the articles, poems and essays written by the employees during the Pakhwara and said that this type of practice would be carried out on regular bases in the Corporation to promote Hindi.

https://propertyliquid.com

The Mayor and Commissioner distributed certificates among the following winners:

Essay writing on Indian Festival:1st Kuldeep Kumar, Fire & Emergency Services2nd Aarti Sharma, B&R Circle3rd Vaani Gupta, Property Tax BranchSlogan Writing1st Kalpna Chandla, CMC office2nd Gaurav Jaswal, Public Relations wing3rd Sandeep Kumar, Fire & Emergency ServicesEssay writing on Patriotism1st Kuldeep Kumar, Fire & Emergency Services2nd Deep Chander Joshi, Vendor Cell3rd Aarti Sharma, B&R CirclePublic Notice matter writing1st Aarti Sharma, B&R Circle2nd Deep Chander Joshi, Vendor Cell3rd Priti Kumari, CMC officeHandwriting competition1st Balinder Kumar, Fire & Emergency Services2nd Aarti Sharma, B&R Circle3rd Richa Narula, Property Tax BranchStory writing1st Aarti Sharma, B&R Circle2nd Richa Narula, Property Tax BranchPoem1st Abhinav Mishra, Accounts Branch

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Mayor and Commissioner ride cycles from their residences to MCC office

For Detailed News-

Chandigarh, September 22:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh rode bicycles from their residences along with other officers and officials of MCC on Wednesday on the occasion of world car free day.

While speaking on the occasion the Mayor said that world car free celebrated across the globe, encouraging motorists to give up their cars for a day to keep ourselves fit and healthy we should cycle to work atleast once in week.

https://propertyliquid.com


The Commissioner said that there will be numerous benefits of going car free to the officials and citizens as well including reduced air pollution and the promotion of walking and cycling in a safer environment.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा, राजकीय माध्यमिक स्कूल धमाला पिंजौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

-76 रोगियों को आयुर्वेदिक व 50 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं की वितरित

For Detailed News-



पंचकूला, 22 सितम्बर-   आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 पंचकूला में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।


           डा0 यामिनी गुप्ता, पंचकर्मा विशेषज्ञा, डा0 अंजु गुप्ता, होम्योपैथिक विशेषज्ञा व डा0 ज्योति खरब, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित लोगो को किशेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।

https://propertyliquid.com


 श्री सचिन कपूर, योग प्रशिक्षक द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताया तथा लोगांे को योग क्रियाएं करवाई। इस कैम्प में 76 रोगियों को आयुर्वेदिक व 50 रोगियों को होम्योपैथिक निःशुल्क औषधियाॅ ंवितरित की गई। कैम्प में लगभग 126 रोगियों को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला की गौशाला में भारत में पहली बार भ्रूण प्रत्यारोपण विधि अपनाई गई- श्रवण कुमार गर्ग

देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना, होगा चरितार्थ- श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed News-
पंचकुला सितंबर 22 : पूरे भारतवर्ष में पहली बार जिला पंचकूला की पिंजौर में स्थित गौशाला में भ्रूण प्रत्यारोपण विधि अपनाई गई है।


 हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सदन में स्थापित अनुसंधान केंद्र मैं गो भक्तों को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह तकनीक हिंदुस्तान की किसी भी गौशाला में पहली बार अपनाई गई है इस तकनीक को श्री कामधेनू गौशाला की 7 गायों में परीक्षण के तौर पर शुरू किया गया है इस विधि से पैदा होने वाली बछड़ी कम से कम 18 – 20 लीटर दूध की देने वाली गाय बनेगी।


 उन्होंने कहा कि इस तरह की विधि सफल होने पर देशा में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना कहावत चरितार्थ होगी। इस तकनीक से उत्पन्न गोवंश की बाजार में लाखों रुपए की कीमत मिलेगी। जिससे हरियाणा की गौशाला स्वावलंबी बनने की दिशा में अग्रसर होंगी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विश्वविद्यालय, लुधियाना द्वारा प्रारंभ की गई है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार से हरियाणा की गौशालाओं को सहायता उपलब्ध करवाते रहेंगे।
 इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के सचिव डा चिरंतन कादयान ने कहा कि इस विधि को आमतौर पर उच्च गुणवत्ता वाली गायों पर अपनाया जाता है। इस एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के तहत उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता वाली साहिवाल नस्ल की गाय का भ्रूण तैयार करके आज यहां गौशाला की 7 गायों में भ्रूण प्रत्यारोपण किया है। अभी आने वाले समय में और भी उच्च गुणवत्ता के भ्रूण तैयार करके प्रत्यारोपित किए जाएंगे। डॉ कादयान ने इस तकनीक के बारे में बताया कि उच्च दुग्ध उत्पादन वाली देसी गाय को एक प्रक्रिया द्वारा हीट में लाकर गाय के गर्भ धारण करने की स्थिति बनने पर उच्च गुणवत्ता वाले सांड के सेक्स शोर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान करवाया जाता है। ऐसी विधि से भ्रूण तैयार होने चयनित गाय में प्रत्यारोपित किया जाता है।  इस तकनीक से काफी अच्छी गुणवत्ता वाले गोवंश पैदा होते हैं।
डॉ इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में डॉक्टर नरेंद्र सिंह व डॉ अभिषेक की टीम द्वारा भ्रूण प्रत्यारोपित किया गया। इस अवसर पर गौशाला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवराज धीर, पदाधिकारी रोहित बंसल, प्रदीप कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया साईकिल रैली का आयोजन

– साईकिल रैली टाउन पार्क से शुरू होकर उद्यम सिंह चैक, फायर स्टेशन लाईट, गीता चैक से होती हुई सवा तीन किलोमीटर का दूरी तय करती हुई टाउन पार्क में हुई संपन्न-अतिरिक्त उपायुक्त
– साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को कम से कम वाहनो का प्रयोग करने का दिया संदेश- मोहम्मद इमरान रजा

For Detailed News-



पंचकूला, 22 सितम्बर – वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर आज जिला प्रशासन पंचकूला की ओर से साईकिल रैली का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने टाउन पार्क सेक्टर-5 से हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया।  


साईकिल रैली में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों व आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया व जिलावासियों को वाहनो का कम से कम प्रयोग करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी कम आरटीओ श्री अमरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।


यह साईकिल रैली टाउन पार्क से शुरू होकर उद्यम सिंह चैक, फायर स्टेशन लाईट, गीता चैक से होती हुई सवा तीन किलोमीटर का दूरी तय करती हुई टाउन पार्क में संपन्न हुई।


मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को कम से कम वाहनो का प्रयोग करने का संदेश दिया गया ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम एक भी दिन वाहनो का कम प्रयोग कर साईकिल व पैदल अपने कार्यक्षेत्र तक जाये तो प्रदूषण में भारी कटौती हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिला में सभी विभागाध्यक्षों के माध्यम से कर्मचारियों से अपील की गई थी कि वे आज वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर पैदल, साईकिल, सार्वजनिक परिवहन व कार पुलिंग द्वारा ही कार्यालय में आना सुनिश्चित करें।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में वाहनो का प्रचलन काफी बढ़ गया है परंतु इस तरह के आयोजनों से लोगों में बदलाव देखने को मिला है जोकि एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रतिदिन साईकिल चलाये, पैदल चले क्योंकि ऐसा करके वे अपने आप को स्वस्थ रखने के साथ साथ प्रदूषण को कम करने में भी अपना अमूल्य सहयोग दें सकेंगे।

https://propertyliquid.com


जिला परिवहन अधिकारी कम आरटीओ श्री अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आज वल्र्ड कार फ्री डे के अवसर पर जो अधिकारी व कर्मचारी पैदल, साईकिल व सार्वजनिक परिवहन व कार पुलिंग द्वारा ही कार्यालय आये है, उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया हैं। उन्होनंे बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर फुटपात व साईकिल लेन में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया है। इस अभियान में जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ रोड सैफ्टि वाॅलंटियर ने भी अपना सहयोग दिया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शहीद मेजर अनुज राजपूत का राजकीय सम्मान के साथ सेक्टर-20 स्थित श्मशानघाट में किया गया अंतिम संस्कार

-श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
– पंचकूला के साथ साथ देश ने एक होनहार व बहादुर बेटा खो दिया -गुप्ता
– अनुज ने देश की रक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये हमें ऐेेसे वीर सपूत पर गर्व है-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 22 सितम्बर- कल जम्मू-कश्मीर के उद्यमपुर जिले में चौपर क्रैश में शहीद हुये मेजर अनुज राजपूत का आज राजकीय सम्मान के साथ सेक्टर-20 स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीद के पिता श्री केएस आर्य व माता श्रीमती उषा देवी का ढांढस बधाया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।


इससे पूर्व 27 वर्षीय शहीद मेजर अनुज राजपूत का पार्थिव शरीर सेक्टर-20 लाया गया जहां सेकड़ों लोगों ने शहीद मेजर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


सेक्टर-20 निवासी मेजर अनुज राजपूत आर्मी एवियेशन काॅर्पस में युवा पायलट थे और अपने माता-पिता की एकलौती संतान थे। मेजर अनुज एक होनहार व बहादुर युवा थे और हाल ही में मेजर के रैंक पर प्रमोट हुये थे।

https://propertyliquid.com


शहीद मेजर अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज पंचकूला के साथ साथ देश ने एक होनहार व बहादुर बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर  अनुज का पालन पोषण व पढ़ाई पंचकूला मेें ही हुई। मात्र 27 वर्ष की अल्पायु में ही वह मातृभूमि की रक्षा के लिये शहीद हो गये। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे बहादुर युवाओं पर हमें गर्व हैं। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने अनुज जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि वे प्रभु से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व परिवारजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
इस दुख की घड़ी में स्थानीय लोगों के साथ साथ सेना व पुलिस के अधिकारियों व अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिये लगाया जायेगा शिकायत निवारण मंच

– उपभोक्ताओं की बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा इत्यादि से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं की कि जायेगी सुनवाई।

For Detailed News-



पंचकूला, 22 सितम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  24 सितम्बर, 2021 को सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय, एससीओ नंबर-89, दूसरी मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के  अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुये कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU Enactus team Launches Cloth-based Sanitary Napkins

Chandigarh September 21, 2021

Enactus team, Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology (SSBUICET),  Panjab University in collaboration with Developing Indigenous Resources-India (DIR) and Versatile Group, Ludhiana launched reusable, cost-effective and eco-friendly cloth-based sanitary napkins under its Project Uday, at an event held today at Janata Colony, Nayagaon.

For Detailed News-

A team of more than  50 student members, dedicated towards a common goal of bringing “the best suitable business model” in order to shape a better society has come forward to raise concerns surrounding the challenges that affect the health and wellbeing of women and girls due to the lack of hygienic menstrual products. Upon in-depth research, the team found that menstrual hygiene practices were unsatisfactory among the rural women, often pushing them to the edge of being the most vulnerable to infections and health problems, averred Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of Enactus team.

Thus, the team started working on reusable cloth-based sanitary napkins that could be an affordable and eco-friendly alternative to generic plastic based sanitary napkins available in the market.

The guest of honor for the event was Ms. Geetanjali Bakshi, Coordinator of CSR project Amodini of Versatile Group, who was instrumental in getting the sponsorship for 2 Usha automatic sewing machines and accessories worth Rs.55000/ for the community. Also the special fabric for sanitary napkins is being sponsored by Versatile group under its CSR project. 

The event saw participation from underprivileged ladies working under project Uday, Enactus students and DIR staff. 

In the presence of dignitaries, Ms. Bakshi distributed Sanitary Napkin kits, each comprising of 4 napkins in 1 potli to over 30 ladies of the  slums of Janta Colony, ensuring accessibility of safe and quality assured menstrual products. If compared with the standard cloth based sanitary napkins available in the global market, the product is approximately 70-80% cheaper than the ones conventionally available and is tested upon various paramete by NABL accredited labs. 

https://propertyliquid.com

Dr. Asha Katoch, CEO of DIR, a non-profit charitable trust has been working relentlessly for the upliftment of slum dwellers for the past 17 years, with the objectives of promoting health, providing education and facilitating income generation in the slum community. She has been at the front in keeping up with the cause of building awareness among the rural population on menstruation. In addition to this, Dr. Asha has extended her trust and support through the provision of skill development and training for the community of ladies. 

Prof. Kapoor highlighted how pandemic has made things worse with restricted availability of hygienic sanitary products, increased poverty and disruption of essential services. She advocated for building community awareness and supporting female hygiene. Ms. Bakshi emphasized the importance of getting over the period stereotypes and ensure easy access to related supplies.

Accentuating the need of promoting reusable sanitary napkins, Akshit Kalra, President of Enactus team, Meesha, Vice president of Enactus team and other team members namely Yash, Nandini, Dea, Ravnoor, Sanya, Leeza and Abhinav participated and vocalized the cause of adopting menstrual hygiene practices. 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

4 अक्तूबर तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

– कोविड उचित व्यवहार की पालना करते हुए कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों को खोलने की अनुमति

पंचकूला, 21 सितंबर- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को जिला में 4 अक्तूबर, 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।

For Detailed News-


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों  को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा। इस दिशा में उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये जायेंगे।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार मॉल सहित होटल में रेस्टोरेंट एवं बार को सामाजिक दूरी, नियमित सैनीटाईजेशन का पालन करते हुए 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। जिम और स्पा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी महामारी से बचाव के सभी नियमो की पालना करनी होगी। सिनेमा हाॅल, माॅलस के अंदर व सटैंड अलोन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ कोविड-19 व्यवहार नियमों की पालना करते हुए खुल सकेंगे।


गोल्फ कोर्स के क्लब हाउसिज, रेस्टोरेंट्स और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी कोविड अनुकूल व्यवहार की शर्तें जारी रहेगी। गोल्फ कोर्स में खेलने के लिए खिलाड़ियों की भीड़ ना हो, इसका प्रबंधन करना होगा। इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है। इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 100 रखी गई है। खुले स्थानों में अधिकतम 200 लोगों तक इकट्ठा हो सकते हैं। कोविड-19 का व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।


विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।


हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। आईटीआई के विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।


जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा। कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा। संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधिया के लिए खुल सकेंगे (दर्शकों को अनुमति नहीं होगी)। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।

https://propertyliquid.com


जारी आदेशों के अनुसार ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों से केवल वे ही लोग सेवाएं अथवा सामान प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।
इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।


इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।


इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पोषण माह के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बरवाला में विभिन गतिविधियों का किया गया आयोजन

-9वीं से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं व आंगनवाडी केंद्र में महिलाआंे को पोषण के बारे में दी पूर्ण जानकारी

For Detailed News-

पचंकूला, 21 सितंबर- पोषण माह के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बरवाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकुला की अध्यक्षता में तथा प्रधानाचार्या श्रीमति अर्चना बेदी व इंडियन डाईटटीकट्स एसोसिएशन की डॉक्टर आरती के सहयोग से विभिन गतिविधियों का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर  डाईटटीकट्स एसोसिएशन की डॉक्टर आरती ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं व आंगनवाडी केंद्र में महिलाआंे को पोषण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। जिसके तहत पोषण थाली के बारे में बताया गया जिसमे दाले, हरी पत्तेदार सब्जिया, अनाज, दूध व दूध से बने पदार्थ शामिल होने चाहिए। जब बच्चों से सुबह के नाश्ते के बारे में पूछा गया तो उन द्वारा पता चला की अधिकतर बच्चे सुबह का नाश्ता नही करते इस पर डॉक्टर आरती द्वारा बताया गया की वह पोष्टिक लड्डू लेकर भी कम समय में ज्यादा पोषण प्राप्त कर सकते हैं। उन्हांेंने कहा कि किशोरियों को इस उम्र में पोषण की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि इस उम्र में शरीर में कई प्रकार के विकास व कई प्रकार के आंतरिक बदलाव होते हैं। इस उम्र में उनके द्वारा प्रोटीन भरपुर मात्रा में लेना चाहिए जोकि वह अंकुरित दाले, मछली, अंडा इत्यादि से प्राप्त कर सकती है।


उन्हें कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समय दृसमय पर एचबी टैस्ट करवाने व आयरन से भरपूर भोजन लेने के बारे में कहा गया जोकि चकुंदर, पपीता अमरुद आदि फल खाने से मिल सकता  है तथा लोहे की कडाई में खाना बनाने से भी आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है। खाने के साथ विटामिन बी का कोई ना कोई स्रोत जरुर लें। इन चीजो के साथ योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।


कार्यक्रम में प्रधान मंत्री मात्र वंदना योजना तथा आपकी बेटी हमारी बेटी योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आगे बढते हुए पोषण की शपथ ली गयी तथा छात्राओ से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिलाआंे, छात्राओं व बच्चो को न्यूट्रीशन किट जो प्रोटीन, आयरन व फायबर से भरपुर है का वितरण किया गया जिसमे अखरोट, गुड़ ,सुखा नारियल, चना ,सोया कटोरी, रोस्टड अनाज व लस्सी शामिल थे।

https://propertyliquid.com


डॉक्टर आरती व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चो में पोधों का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ उनकी माताओं को समझाया गया की जिस प्रकार से वह अपने बच्चो का पालन पोषण करती हैं उसी प्रकार पौधो की भी देख-रेख करे ताकि आने वाली पीढी को स्वस्छ वातावरण भी प्रदान किया जा सके।


कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती मीनू, श्रीमती किरन, श्री विकास, श्री आशोक कुमार, श्री मनीष, श्रीमती कुसुम सुपरवाइजर श्रीमती मनीशा सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका  व स्कूल का समस्त स्टाफ द्वारा भाग लिया गया।