*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Mayor honours winners of various competitions of placemaking event at Indra Colony Manimajra

Dedicates toilet block to public in the park constructed within 75 hours

For Detailed News-

Chandigarh, September 30:- The three day placemaking implementathon event to commemorate Azadi Ka Amrut Mahotsav at New Park, Indra Colony, Sector 13, Manimajra, Chandigarh today concluded with the honouring ceremony of the winners of various categories in different competitions held during the three day programme.

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today gave away prizes and certificates to the winners at the main stage in the presence of Sh. Sanjay Tandon, Smt. Farmila, Deputy Mayor and Sh. Vinod Aggarwal, Guest of Honours.

While addressing the gathering the Mayor said that the park has been revamped within 75 hours with newly painted gazibos, grills and pathways. The park has been dedicated to the citizens with newly installed open gym, gymnastic/exercising equipments and various types of swings for children. He said that with these interventions, we foresee inspiration for transformation of other such underdeveloped spaces in Chandigarh and make them sustainable.

He said that during the three day programme the MCC has organized various citizen engagement programmes including Yoga, painting, Kabaddi matches, Magic show, Puppet show, Antakshri, Tug of war and various games besides cultural programmes for the local residents. He said that the people of Indra colony enjoyed a lot during these three days. He said that the transformation of spaces in the new park including herbal garden corner, wherein various types of herbal plants have been being planted which can be used by the local residents.

https://propertyliquid.com

He further said that it will inspire people to reimaging and reinvent public spaces as the heart of every community, strengthening the connection between people and the places they share.  The park has been divided into various zones, like the Art Zone, Fitness Zone, Elder Zone and Kids Zone, he added. He appreciated whole team of MCC under the leadership of dynamic MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS to make this event successful.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC organizes Sarvjanik Sauchalaya Safai Jan Bhagidari Amrut Diwas in all 26 wards of the city

Mayor dedicates newly constructed toilet block at sector 17 to public; Smart City toilet has separate facility for Transgender’s

For Detailed News-

Chandigarh, September 30:- As a part of Azadi Ka Amrut Mahotsav celebrations, the Municipal Corporation Chandigarh organized “Sarvjanik Sauchalaya Safai Jan Bhagidari Amrut Diwas” in all 26 wards of Chandigarh including main programme by dedicating newly renovated toilet block in sector 17 D under old bridge.

During the programme Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh was the chief guest and he formally dedicated the toilet block in presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Charanjiv Singh, Ms. Shipra Bansal, Councillors, office bearers of Market Welfare Association, Vyapar Mandal and officers of MCC.

The Sarvjanik Sauchalaya Safai Janbhagidari Amrut Diwas was also celebrated in each ward, where the area councilors were the chief guests in their respective wards and addressed the local residents and shopkeepers emphasising their role and responsibilities in the maintenance of the toilet blocks.

While addressing the gathering, the Mayor said that the Municipal Corporation Chandigarh has taken an important initiative to upgrade 38 toilet blocks throughout city markets under the Smart City project with providing latest facilities in all toilet blocks.

He said that it is equal responsibility of the market welfare associations and local residents in the upkeep and maintenance issues of the toilet blocks and the associations should come forward for taking up the maintenance of the toilet blocks of their respective areas.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC said that for the feedback of the users in the toilets, QR code has been placed at each and every toilet block. As part of the new feedback system, citizens will be able to register their feedback about the facilities, maintenance, cleaning system available in toilets through the QR code system.

She said that QR codes will be placed on all public toilets so that people can scan the QR code and share their feedback about the availability of electricity, water supply, cleanliness of toilet premises and toilet seat while using the facility. Concerned officials of the MC Chandigarh will act swiftly if any issue arises, she added.

https://propertyliquid.com

The toilet block provided at a cost of Rs. 15 lacs has separate/independent provision for differently abled persons/trans gender, male and female toilet blocks. To facilitate women users, provision of sanitary napkin as well as incinerator for the disposal of sanitary napkin has been been provided in the toilet block.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने की की जिला योजना स्कीम की बैठक की अध्यक्षता

– पर्यटन के महत्व को देखते हुए मोरनी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत-खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह
– पुरानी विरासत को जीवंत रखने के लिए गांवों की चैपालों पर दिया जाये विशेष ध्यान-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
– जिला के लिए लगभग 808 लाख रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए पारित-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सभागार में जिला योजना स्कीम 2021-22 को लेकर बैठक आयोजित की गई।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने पचकूला में पर्यटन को बढावा देने के लिए मोरनी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।  उन्होंने बताया कि सोलन, कसौली और शिमला में बढ रही पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर लोग मोरनी की ओर अधिक आकर्शित हो रहे हैं इसलिए मोरनी पर विशेष काम करने की आवश्यकता है ताकि महानगरों से हिमाचल की ओर जाने वाले सैलानी मोरनी में आएं। उन्होंने बताया कि गत दिवस हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर स्पोर्टस का शुभारंभ किया है, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र की ओर अधिक आकर्शित होंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ग्रामीण आंचल में चैपालों के विकास पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों की चैपालों में पुरानी विरासत व संस्कृति की झलक दिखाई देनी चाहिए ताकि चैपालों में आने वाले लोग अपनी विरासत को याद रखें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य योजना एवं विकास अधिकारी मोहम्मद इमरान रज़ा ने खेल मंत्री को जिला में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला के लिए लगभग 808 लाख रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए पारित किया गया है, जिसमें से 452 लाख रूपए शहरी क्षेत्र के विकास के लिए तथा 356 लाख रूपए ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए आबंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए जारी की गई राशि में खण्ड मोरनी के लिए 47 लाख, बरवाला के लिए 75 लाख, पिंजौर के लिए 135 लाख और खण्ड रायपुररानी के लिए 99 लाख रूपए की राशि शामिल है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, कालका एसडीएम ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, एसीपी सतीश कुमार, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

माता मनसा देवी प्रांगण में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकुला के भवन निर्माण का कार्य आरंभ- डा0 साकेत कुमार

– हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए आॅनलाईन पोर्टल https:/gramdarshan.haryana.gov.in  शुरू किया गया है- उपायुक्त
– ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 सितंबर- ग्रामीण आंचल के निवासी अब सरकार को विकास कार्यों संबधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे आॅनलाइन माध्यम से दे सकेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए आॅनलाईन पोर्टल https:/gramdarshan.haryana.gov.in  शुरू किया गया है।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। उपायुक्त ने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिये गए सुझाावो के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध  में शिकायत दर्ज कर सकेंगा। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/ जिला परिषद सदस्य/ विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जन प्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढा सकेंगे। पोर्टल पर सुझाव/शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जेनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय-समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्यवाही की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह कल 30 सितंबर को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता -उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-अधिकतम शिकायतों का मौके किया जायेगा निपटारा -उपायुक्त

पंचकूला, 29 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह कल 30 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.30 बजे सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान करना है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को होने वाली इस बैठक में श्री संदीप सिंह के साथ-साथ समिति के गैर सरकारी सदस्य व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना ही एक अलग महत्व है क्योंकि यह आम लोगों को अपनी समस्याओं को रखने का एक मंच प्रदान करती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इसके पश्चात हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह दोपहर 12.30 बजे  पंचकूला पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में ही आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि बताया कि इस बैठक  का आयोजन जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के तुरंत बाद किया जायेगा।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

-अपने निजी कोष से स्कूल के लिए 25 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा
– सरकार द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के लगभग 9 लाख विद्यार्थियों को दिये जा रहे हैं टैबलेट-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 29 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है तथा उनकी प्रतिभा को तराशने में भी मददगार साबित होता है।


श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव-2021 में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लिए अपने निजी कोष से 25 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने की जरूरत है, जिस क्षेत्र में बच्चों की रूचि होती है, उसके लिए उन्हें मंच प्रदान करना चाहिए। उन्हांेंने कहा कि स्कूलों में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों को आगे बढते में सहायक होती तथा इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।


उन्होंने कहा कि बेटियां आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी और अब बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के साथ उन्होंने बेटी खिलाओ को भी शामिल किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री की सोच है कि बेटा-बेटी एक समान हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए के प्रधानाचार्य श्री पवन की सुपुत्री डाॅ. अक्षिता गुप्ता ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में 69वां रेंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अक्षिता न सरकारी स्कूल में पढाई कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही पचंकूला के आयुष गुप्ता ने भी आईएएस की परीक्षा में 74वो रेंक हासिल कर पंचकूला और प्रदेश का मान बढाया है।
उन्हांने कहा कि उन्हें गर्व है कि पंचकूला शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि अकैडमिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेटियां मेडल लेकर आई हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बच्चे सभी गतिविधियों में भाग लेंगे तो उनका सर्वांगीण विकास होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि बीते दिन सेक्टर 11/15  चैंक पर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 15 की आरती ने शहीद भगत सिंह का ऐसा बढिया चित्र बनाया जो बड़े से बड़ा कलाकार भी नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 10वीं से 12वीं कक्षा के लगभग 9 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट दिये जा रहे हैं ताकि आज के समय की आवश्यक्ता के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ सकें।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश चैहान ने अपने स्वागतीय भाषण में श्री गुप्ता का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं तथा विद्यार्थियों को प्रोतसाहित करते रहते हैं।


इस मौके पर जिला भर से आए स्कूली बच्चों द्वारा समूह नृत्य तथा रागिनी संगीत भी प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा, डीपीसी संध्या सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी तथा शिक्षक भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन युवाओं के लिए विचार धाराओं के साथ-साथ संस्कार बदलने का भी एक बेहतर साधन होता है।

पंचकूला 29 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन युवाओं के लिए विचार धाराओं  के साथ-साथ संस्कार बदलने का भी एक बेहतर साधन होता है। इसके अलावा, क्षेत्र की उपलब्धता के आधार पर आकर्षण और आय का मुख्य स्रोत भी होता है

For Detailed News-


मुख्यमंत्री आज पंचकूला में पहले टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक व दर्शनीय डे टूर बस पैकेज की भी शुरुआत की
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में पहला टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर खोला गया है। ऐसे और भी केंद्र खोले जाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में खेल एवं अन्य एडवेंचर गतिविधियों की शुरुआत करके प्रदेश में  साहसिक एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि हरियाणा को टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत से देशों में टूरिज्म आय का एक मुख्य साधन है। कोरोना के समय कई देशों की आय प्रभावित हुई और लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। अब वे देश धीरे-धीरे आर्थिक रूप से  उभर रहे  है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिन स्थानों में धार्मिक व ऐतिहासिक टूरिज्म बड़ी संख्या में नहीं है ऐसे स्थानों पर मोरनी जैसी पहाड़ियों को एडवेंचर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही, टिक्कर ताल में वाटर स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियां विश्व टूरिस्ट डे पर शुरू की जा रही हंै। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा हरियाणा के पर्वतीय और वन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या को  बढ़ाया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि धार्मिक व दर्शनीय डे टूर बस पैकेज कार्यक्रम के तहत यह बस सप्ताह में दो बार चलेगी और पर्यटकों को पंचकूला, कालका, मनसा देवी, नाड़ा साहिब आदि धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि टूरिज्म घरों तक आए इसलिए स्टे होम पॉलिसी लेकर आए हैं। इसके साथ ही, पिंजौर से हॉट एयर बैलून की शुरुआत की जाएगी। इस प्रकार, पंचकूला जिला पर्यटकों के आकर्षण  का केंद्र बनेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर  विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता,  सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा पर्यटन निगम के  चेयरमैन श्री रणधीर सिंह गोलन, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एम डी सिन्हा एवं निदेशक श्री अमरजीत सिंह मान, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अजय शर्मा सहित उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह और पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह भी मौजूद रहे। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एडवेंचर प्रेमियों के लिए टिक्कर ताल बना नया हब

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मोरनी में एयरो और वॉटर स्पोर्ट्स का किया औपचारिक उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने होम स्टे, फार्म पर्यटन और धार्मिक बस यात्रा के लिए जारी किया ब्रॉशर
इस लॉन्च के साथ ही आज से पर्यटकों के लिए हरियाणा  के द्वार खुल गए हैं, ताकि वे सही मायने में हरियाणा का अनुभव कर सकें- मनोहर लाल
अब प्रकृति प्रेमियों के लिए सुखद होगा मोरनी का दौरा- मनोहर लाल
पर्यटक ले सकेंगे स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों का अनुभव- मनोहर लाल

For Detailed News-

पंचकूला, 29 सितंबर- एक कृषि प्रधान राज्य से स्पोर्ट्स हब बनने के बाद अब हरियाणा पसंदीदा पर्यटन केंद्र के रूप में भी जाना जाएगा। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और पंचकूला को पर्यटन की दृष्टि से एक नया केंद्र बनाने की परिकल्पना के मद्देनजर तैयार की गई व्यापक योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज मोरनी के टिक्कर ताल में विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों जैसे पैरासेलिंग, पैरामोटर और जेट स्कूटर का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री द्वारा आज टिक्कर ताल में किए गए इस औपचारिक उद्घाटन के साथ ही अब मोरनी हिल्स के टिक्कर ताल में ये विभिन्न ऐयरो और वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां व्यावसायिक रूप से संचालित हो गई हैं। इन गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विभाग द्वारा स्थानीय युवाओं को इन गतिविधियों से संबंधित कौशल को विकसित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे एक ओर जहां राज्य में पर्यटन के विकास के लिए हरियाणा सरकार के निरंतर प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री  रतन लाल कटारिया, हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष, श्री रणधीर सिंह गोलन, पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा इस मौके पर मौजूद रहीं।


पर्यटन की दृष्टि से अपने हरे भरे वातावरण के लिए जाना जाने वाला पंचकूला उन आगंतुकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरा है, जो पंचकूला से गुजरने वाली खूबसूरत पर्वत श्रृंखलाओं का आनंद लेना चाहते हैं। इसलिए देश और दुनिया भर में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने होम स्टे और फार्म टूरिज्म नीतियों का भी शुभारंभ किया। इससे पर्यटकों को होम स्टे के रूप में होटलों का एक शानदार विकल्प मिल सकेगा, जिससे उन्हें स्थानीय परिवारों के साथ उनके घरों में रहने और स्थानीय संस्कृति व व्यंजनों का अनुभव मिल सकेगा।


यही नहीं, हरियाणा में फार्म टूरिज्म को भी एक नया स्वरूप दिया जा रहा है, जहां अधिक से अधिक शानदार फार्मों को सूची में जोड़ा गया है। अब पर्यटक छुट्टियों का आनंद लेने के लिए अपने पसंदीदा फार्म हाउस का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही, यह स्थानीय फार्म मालिकों और ग्रामीणों को आजीविका के अवसर प्रदान करने में मदद करेगा।


इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए श्री  मनोहर लाल ने टिक्कर ताल और मोरनी के साथ अपनी पुरानी यादों को स्मरण करते हुए कहा कि वर्ष 1990 में मैं यहां पार्टी के कामों के लिए आया करता था और एक बार मुझे मांधना गांव के स्कूल में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने का अवसर भी मिला। उस समय महसूस हुआ कि यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा रहा है। तब हमने इस क्षेत्र को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन के मामले में विकसित करने की योजना बनाई थी।


उन्होंने कहा कि मोरनी का विकास एकीकृत पंचकूला विकास योजना की एक प्रमुख विशेषता है। इसलिए 20 जून 2021 को आज शुरू की गई सभी वॉटर और एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियों के निरीक्षण के लिए टिक्कर ताल का दौरा किया था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि इन खेलों के लिए यहां आई सभी कंपनियां अब हरियाणा पर्यटन विभाग का हिस्सा हैं और कंपनियों ने इन गतिविधियों के लिए विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन खेल गतिविधियों का शुभारंभ करने के साथ ही हरियाणा का पहला पर्यटन सुविधा केंद्र का शिलान्यास किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि यह न केवल रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है बल्कि निश्चित रूप से राज्य के राजस्व और सकल घरेलू उत्पाद के ग्राफ में भी वृद्धि करेगा।


उन्होंने कहा कि प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों को मोरनी की यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए श्री  मनोहर लाल ने कहा कि आज इस लॉन्च के साथ हमने पर्यटकों के लिए  हरियाणा को सही मायनों में जानने के लिए द्वार खोल दिए हैं।

https://propertyliquid.com

हरियाणा में पर्यटन विकास की दिशा में एक नया अध्याय

आज के समय में जब पर्यटन उद्योग लगातार विकसित हो रहा है, हरियाणा पर्यटकों और आगंतुकों के लिए साहसिक खेलों के माध्यम से मौज-मस्ती व रोमांच के लिए एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। एडवेंचर स्पार्ट्स पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और इसे अक्सर पर्यटन स्थलों का एक बेंचमार्क माना जाता है। इसलिए आज मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न साहसिक गतिविधियों का शुभारंभ पर्यटन उद्योग को लगातार विकसित करने व बढ़ावा देने की दिशा में व्यापक कदम साबित होगा।

पर्यटक ले सकेंगे स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों का अनुभव

होम स्टे पॉलिसी के शुभारंभ के साथ ही स्थानीय निवासी अब पर्यटकों और आगंतुकों को व्यावसायिक आधार पर उचित मूल्यों पर अपने घर को रहने के लिए दे सकते हैं। जिन गृह मालिकों के घरों में अतिरिक्त कमरे हैं, वे पर्यटकों को खाने-पीने की सुविधा के साथ निर्धारित दरों पर दे सकते हैं। इस प्रकार, पर्यटकों को होटलों के व्यावसायिक वातावरण के बजाय स्थानीय रीति-रिवाजों, व्यंजनों आदि के अनुभव के साथ रहने के लिए स्वच्छ और सस्ती जगह उपलब्ध होगी।

होम स्टे योजना का उद्देश्य पर्यटकों के लिए आवास के अधिक विकल्प बनाने के साथ-साथ इसके मूल्य को कम करके बाजार का विस्तार करना है। यह योजना बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के लिए पर्यटन के लाभों के विकेंद्रीकरण को भी बढ़ावा देगी जिनके पास इस तरह के उपयोग के लिए संपत्ति उपलब्ध है। यह योजना विभिन्न स्थानों पर और प्रतिस्पर्धी मूल्य पर आवास विकल्पों की अधिकता प्रदान करेगी। जो पर्यटक लंबे समय तक यहां रुकने के इच्छुक हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस नीति के शुभारंभ के साथ ही पर्यटकों को निश्चित रूप से स्थानीय सामुदायिक जीवन का अनुभव मिलेगा जहां वे लोक गीतों का अनुभव व आसपास के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर सकते हैं। इसके अलावा, ट्रेकिंग, मिट्टी के बर्तन बनाने, भोजन, नृत्य, कला और शिल्प आदि से परिचित हो सकते हैं। कौशल विकास मिशन के तहत पात्र चयनित होम-स्टे मालिकों को हरियाणा पर्यटन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फार्म पर्यटन नीति में बदलाव

दैनिक जीवन की नीरसता को छोड़कर, फार्म टूरिज्म पर्यटकों व आगंतुकों को साधारण ग्रामीण जीवन से जुड़ने और उसका आनंद लेने की दिशा में पहला कदम है। संशोधित फार्म पर्यटन नीति में फार्म मालिकों और पर्यटकों दोनों के लिए अधिक विकल्पों और सुविधाओं को समाहित किया है। फार्म मालिक अब नीति के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के साथ अपने व्यवसाय को बड़े और लचीले वाणिज्यिक स्तर पर विस्तार कर सकते हैं। दूसरी ओर पर्यटक अब सुरक्षा के साथ वास्तविक ग्रामीण जीवन का आनंद ले सकते हैं। यह ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा और हरियाणा को पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में अलग पहचान स्थापित करने में लाभदायक सिद्ध होगा।

होम स्टे और फार्म स्टे के मालिकों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न गृह स्वामियों को,  जिन्होंने होम स्टे पॉलिसी के तहत अपना नामांकन कराया है को सम्मानित किया। इसके अलावा, फार्म स्टे नीति के तहत पंजीकृत हुए 25 फार्मों में से आज कुछ फार्म मालिकों को प्रशंसा पत्र दिया गया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा आज औपचारिक रूप से शूरू की गई विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आयोजित प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।  

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एम डी सिन्हा, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Adviser launches placemaking event at Indra Colony Manimajra

MCC to celebrate AZADI KA AMRIT MAHOTSAV from 28th Sept. to 3rd Oct

For Detailed News-

Chandigarh, September 28:- Sh. Dharam Pal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh today launched the placemaking implementathon to commemorate Azadi Ka Amrut Mahotsav at New Park, Indra Colony, Sector 13, Manimajra, Chandigarh in the presence of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh.

The Adviser to Administrator was chief guest, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary and Dr. Vijay Namdeorao Zade, IAS, Finance Seretary, UT, Chandigarh were Guests of Honour during the programme. Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, Chandigarh, Sh. Mandeep Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner, Ms. Anindita Mitra, Commissioner, MCC, Sh. Arun Sood, President, BJP, Chandigarh,  Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Senior Deputy Mayor, Sh. Vinod Aggarwal, area Councillor, other councilors and senior officers of MCC were also present during the occasion.

While addressing the gathering the Adviser to Administrator said that Azadi Ka Amrit Mahotsav is an initiative of the Government of India to celebrate and commemorate 75 years of progressive India and the glorious history of its people, culture and achievements.  He said that Azadi ka Amrit Mahotsav is an embodiment of all that is progressive about India’s socio-cultural, political and economic identity. The official journey of “Azadi ka Amrit Mahotsav” commenced on 12th March, 2021 and is a 75-week countdown to our 75th anniversary of Independence ending on 15th August, 2023.

He further said that Chandigarh is celebrating “Azadi ka Amrit Mahotsav” from 28th September to 3rd October 2021 with various activities throughout the city. Under Placemaking Implementation where 22 cities of the country are participating to transform their underdeveloped areas, Chandigarh has envisaged to develop the New Park in Sector-13, Manimajra through continuous work spread over 75 hours, he added.

https://propertyliquid.com

Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh said that it is proud to start the transformation of city spaces in Sector-13 Manimajra including placemaking of the new park. The efforts are to put together a light, quick and cheap intervention and anchor with events that educate and celebrate the spirit of freedom. Placemaking exercise is being undertaken as a multi-faceted approach to planning, design and management of public spaces, said the Mayor.

While sharing the developments to take place during the placemaking event, she elaborated that this new park in Pocket 8, Indira Colony will be an asset, and its potential will be realized with the intention of creating public spaces that promote people’s health, happiness and wellbeing.  It will inspire people to reimaging and reinvent public spaces as the heart of every community, strengthening the connection between people and the places they share.  The park will be divided into various zones, like the Art Zone, Fitness Zone, Elder Zone and Kids Zone.

She further said that various activities like yoga session, interactive games for children’s, live painting competition, kabaddi and tug of war, among others have been organized today and scheduled for next two days for public engagement on the site. Apart from this, a dedicated toilet block for the facilitation of the users of the park is under construction and will be handed over to the public on 30th September.

She said that a corner has been developed with herbal garden wherein various types of herbal plants are being planted which can be used by the local residents. The park has been revamped with newly painted gazibos, grills and pathways. The park has been dedicated to the citizens with newly installed open gym, gymnastic/exercising equipments and various types of swings for children. She said that with these interventions, we foresee inspiration for transformation of other such underdeveloped spaces in Chandigarh and make them sustainable.

During the day various citizen engagements and competitions were organized by conducting a very refreshing and power boosting session of Yoga, a Kabaddi Match (National and Circle Style) was also got conducted between the school boys. Sh. Dinesh Sharma Sangathan Mantri Punjab BJP was the Chief Guest of the event. The winner teams were Circle style-Govt. school, Sarangpur. There was a huge enthusiasm for the children response activities like lemon race, sack race, balloon inflation etc.

The show stopper event was the Tug of War match between the female councilors and female officials of MCC as well as between the male councilors and the male officials of MCC. Winners of both the events were the MCC officials teams.

In addition to that magic show was the crowd catcher event in the evening. Local residents of all age groups were present to enjoy the event in the main stage. Besides this painting competition was also organized during which 75 students have participated and the participants have been facilitated with certificate and mementos.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

चरणबद्ध तरीके से हैफेड द्वारा सभी जिलों में फलैगषिप स्टोर खोले जाएंगें- डाॅ बनवारी लाल

आॅनलाईन षापिंग प्लेटफार्म के माध्यम से हैफेड के उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की कवायद शुरू- सहकारिता मंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 28 सितंबर- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा फोर्टीफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) के उत्पादन के लिए करनाल जिला के तरावड़ी में एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार, चरणबद्ध तरीके से हैफेड द्वारा राज्य के सभी जिलों में फलैगषिप स्टोर खोले जाएंगें। इसके अलावा, हैफेड द्वारा आॅनलाईन मार्किटिंगध्षाॅपिंग प्लेटफार्म पर अपने उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ अपने स्वयं के प्लेटफार्म को स्थापित करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक विभिन्न तरीकों के माध्यम से हैफेड के उत्पादों को पहुंचाया जा सकें।


उन्होंने यह जानकारी आज पंचकूला में हैफेड के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी और इस समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिषानिर्देष भी दिए। समीक्षा बैठक मंे हैफेड के चेयरमैन कैलाष भगत व सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौषल भी उपस्थित थे।

एफआरके प्लांट होंगे स्थापित

बैठक में बताया गया कि हैफेड द्वारा फोर्टीफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) के उत्पादन के लिए करनाल जिला के तरावड़ी में एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट के माध्यम से उत्पादित होने वाला फोर्टीफाइड राइस कर्नेल को आईसीडीएस, एमडीएम और पीडीएस के माध्यम से आपूर्ति किया जाएगा। इस प्लांट को लगाने के लिए सरकार से मंजूरी ली जाएगी ताकि इस पर आगामी कार्य किया जा सकें। बैठक में इस प्रकार के और भी प्लांट राज्य के अन्य चिन्हित स्थानों पर भी लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई जिनमें तरावड़ी व रतिया इत्यादि षामिल हैं। एफआरके एक पौश्टिक आहार का रूप है जिसमें विटामिन, फोलिक एसिड तथा आयरन इत्यादि होते हैं।

https://propertyliquid.com

हल्दी प्लांट की प्रक्रिया षुरू

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को बताया गया कि हल्दी उत्पादक किसानों को बढावा देने के दृश्टिगत यमुनानगर के रादौर में हल्दी पाउडर प्लांट, हल्दी आॅयल एक्सर्टेक्षन प्लांट और कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए हैफेड द्वारा प्रक्रिया षुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा, अन्य मसालों जैसे की मिर्च, धनिया इत्यादि के प्रसंस्करण के लिए इस प्लांट में सुविधा भी होगी। ऐेसे ही, हल्दी आॅयल के लिए कोल्ड रूम की व्यवस्था भी होगी।

रेवाडी के जाटुसाना में होगी फलोर मिल की स्थापना

बैठक में बताया गया कि जिला रेवाड़ी के जाटूसाना में हैफेड के बारले माल्ट प्लांट के परिसर में ही हैफेड द्वारा प्लोर मिल की स्थापना की जा रही हैं और यह प्लांट आधुनिक तकनीक से लैस होगा जिसमें आयातित मषीनरी लाइन के साथ-साथ 5 हजार एमटी के साइलोज व कन्वेयर इत्यादि भी होंगे और अप्रैल, 2022 तक इस प्लांट के भवन व अन्य सिविल कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। ऐेसे ही, बैठक में बताया गया कि दिल्ली में हैफेड द्वारा कारपोरेट आफिस बनाया जा रहा है जिसका कार्य आगामी नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

रेवाडी के रामपुरा में लगेगी तेल मिल

बैठक में बताया गया कि जिला रेवाडी के रामपुरा में नई तेल की मिल स्थापित की जाएगी और वर्तमान रेवाड़ी व नारनौल की तेल मिलों को अपग्रेड करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में बताया कि आगामी दिसंबर माह में नई तेल की मिल का षिलान्यास करवाया जाएगा ताकि सरसों की खेती करने वाले किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सकें।

मेगा फूड पार्क में सिविल, प्लांट व मषीनरी कार्य जनवरी, 2022 तक होगा पूरा

बैठक में सहकारिता मंत्री को बताया गया कि रोहतक के आईएमटी में एक मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा हैं। इसके तहत कोर प्रोसैसिंग सेंटर और प्राईमरी प्रोससिंग सेंटर होंगे। जिसके तहत कोर प्रोससिंग सेंटर रोहतक में होगा तो वहीं प्राईमरी प्रोससिंग सेंटर रेवाडी के बावल, जींद के नरवाना और यमुनानगर के मानकपुर में होगा। इन सेंटरों में विभिन्न सुविधाएं होंगी जैसे कि राॅ मैटिरियल और फिनिंषिड गुडस वेयरहाउस, साइलोज, मल्टीपर्पज कोल्ड स्टोरेज, डीप फ्रीजर, आईक्यूएफ प्रोससिंग लाईन, स्टीम जेनरेषन बायलर, मैटिरियल हैंडलिंग उपकरण, क्वालिटी कंट्रोल एंड फूड टेस्टिंग लैब, ड्राई वेयरहाउस, कोल्ड स्टोर, सोर्टिंग एंड ग्रेडिंग यार्ड, मिल्क चिलिंग यूनिट और दूध के लिए स्टोरेज इत्यादि षामिल है। बैठक में बताया गया कि मेगा फूड पार्क रोहतक में सिविल कार्य के साथ-साथ प्लांट व मषीनरी इत्यादि का कार्य भी आगामी जनवरी, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

हैफेड की चीनी मिल को घाटे से उभारा जाएगा

बैठक में असंध की हैफेड चीनी मिल को घाटे से उबारने के लिए समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मिल की क्षमता बढाने व आधुनिकीकरण करने के साथ-साथ चीनी रिफायनरी, डिस्टलरी और बायो सीएनजी इत्यादि को स्थापित करने पर विचार चल रहा है, इस पर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौषल ने कहा कि हैफेड एक अच्छी संस्था हैं और प्रणालीबद्ध सुधार करने की आवष्यकता हैं। श्री कौषल ने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि बायो-सीएनजी प्लांट लगाने के लिए पहले मूल्यांकन किया जाए और इसके लिए एक कमेटी का गठन करें। श्री कौषल ने अधिकारियों को समयबद्ध निर्धारित तिथि व लक्ष्य आधारित तिथि के अनुसार सभी कार्यों को निपटाने के निर्देष भी दिए।

हैफेड के गोदामों में लगेंगें सीसीटीवी कैमरे

इसी प्रकार, बैठक मेें बताया गया कि हैफेड के गोदामों में सीसीटीवी सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही हैफेड अपने गोदामों में सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर देगा। बैठक में बिक्री के संबंध में चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री को बताया गया कि हैफेड की बिक्री लगातार बढ रही है जिसके तहत वर्श 2015-16 में 73.61 करोड़, वर्श 2016-17 मेें 74.49 करोड, वर्श 2017-18 में 96.15 करोड, वर्श 2018-19 में 267.03 करोड, वर्श 2019-20 में 340.98 करोड और वर्श 2020-21 में 408.02 करोड की बिक्री हैफेड की रही है।

हैफेड द्वारा षुरू की गई कई नई गतिविधियां

बैठक में बताया गया कि हैफेड द्वारा हाल ही कई गतिविधियों को षुरू किया गया है जिसके तहत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मार्किटिंग सहयोग हैफेड द्वारा दिया जा रहा हैं और इस सहयोग के अंतर्गत हैफेड के बिक्री आउटलेट के माध्यम से षहद, षहद आधारित उत्पाद, सिरका और हल्दी इत्यादि की बिक्री हो रही है। इसी कडी में हैफेड ने गुड, चैकर, पोहा, बाजरा जीरा बिस्कुट, ज्वार तिल बिस्कुट, चना फलैक्सड बिस्कुट, रोस्टेड ज्वार नमकीन, रोस्टेड बाजरा नमकीन इतयादि की भी षुरूआत की है।
बैठक में हैफेड के एमडी ए. श्रीनिवास और सचिव रोहित यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।