*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अश्विन नवरात्रे के अंतिम दिन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में लिया महामायी का आशीर्वाद

-धर्मपत्नी बिमला गुप्ता सहित किया कन्या पूजन


– मेले के सफल आयोजन के लिए पूजा स्थल बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को दी बधाई


– मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही तय किया जायेगा कंसलटेंट-श्री गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रे के अंतिम दिन आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की व हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता भी उपस्थित रही।


हवन के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता ने कन्या पूजन किया व उन्हें भोजन करवाया।
माता मनसा देवी एक सिद्ध पीठ, अपने भक्तजनों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है


श्री गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी में नवरात्रों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी सिद्ध पीठ है और यह अपने भक्तजनों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पिछले 50 वर्षों से लगातार माता के चरणों में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।
नवरात्रे मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को बधाई दी

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने मेले के सफल आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।
मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही एक कंसलटेंट तय किया जायेगा


उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल ने भी नवरात्रों में माता मनसा देवी पहुंच कर महामाई का अर्शीवाद लिया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन व देखरेख में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर एक भव्य स्थान है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार मंदिर को और आकर्षक बनाने तथा मंदिर के योजनाबद्ध विकास के लिए शीघ्र ही एक कंसलटेंट तय किया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने दशहरे की पूर्व संध्या पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में पूरे देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है।


इस मौके पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता, सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुरेन्द्र वर्मा, सुनीत सिंगला, सोनू बिरला, राजेश कुमार, जय कौशिक व श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र जैन, श्याम लाल बंसल, बलकेश वत्स, पूर्व सदस्य संदीप गुप्ता, सीबी गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Webinar at USOL, PU

Chandigarh October 13, 2021

For Detailed News-

A National Webinar on the “Contemporary Relevance of Mahatma Gandhi’s Philosophy” was held today at the University School of Open Learning Department, Punjab University on the occasion of Gandhi Jayanti. Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL welcomed the speaker and deliberated upon the relevance of Mahatama Gandhi’s philosophy.

            Dr. Manmohan Singh was the keynote speaker on the occasion. He referred to the thinkers who shaped Mahatama Gandhi’s personality and spoke of his philosophy. He emphasized upon understanding Mahatma Gandhi’s principles of non-violence, truth and Swaraj in a contemporary perspective.

            Prof. Pali Bhupinder Singh, a teacher and eminent playwright of the department thanked the guests for participating. The webinar concluded with a discussion between the speaker and the participants.

https://propertyliquid.com

            Dr. Parveen Kumar, Dr. Ravinder Kaur, and Dr. Sucha Singh played a special role in organizing this program. Around 70 students participated in this webinar.

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म की अध्यक्षता कृषि विज्ञानं केंद्र की समनव्यक डॉ श्री देवी तलपरागड्डा ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा फसल की कटाई के बाद खेत में जो पत्ते, डंठल (तना), जड़ और अन्य भाग बच जाता है वो फसल अवशेष की श्रेणी में आता है। फसल अवशेषों क लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक उपयोग विकास के विभिन्न चरणों में हैं। फसल के अवशेष फाइबर बोर्ड, कागज, तरल ईंधन और अन्य जैसे मिश्रित उत्पादों के लिए एक फीड स्टॉक हो सकते हैं। फसल अवशेषों के लाभकारी प्रबंधन के लिए किसानों के लिए कई प्रबंधन विकल्प उपलब्ध हैं जैसे पशुधन चारा, मशरूम की खेती, मिट्टी में शामिल करना, मल्चिंग। किसान स्थिति के अनुसार विभिन्न पुआल प्रबंधन प्रथाओं का उपयोग करते हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान आमतौर पर मशीनीकृतकं बाइन हार्वेस्टर के माध्यम से अक्टूबर में धान की कटाई करते हैं, जो अपने पीछे पराली छोड़ देता है। किसान अगली फसल के लिए जमीन खाली करने के लिए पराली में आग लगाते हैं। हर साल प्रदूषण की समस्या विकराल होती जा रही है। इस दौरान लोगो ंका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। वायु प्रदूषण पैदा करने के अलावा, धान के पराली को जलाने से मिट्टी के कार्बनिक पदार्थ और आवश्यक पोषक तत्वो ंकी हानि होती है, माइक्रोबियल गतिविधियो ंमे ंकमी आती है और भूमि मिट्टी के कटाव के प्रति अधिक संवेदनशील होती है। डॉ गुरनाम सिंह ने किसानो को खेती पर होने वाले खर्च का लेखा जोखा रखने की सलाह देते हुए बताया कि फसल उत्पादन पर खर्च कम करके ज्यादा पैदावार कैसी ली जा सकती है इस विषय पर गंभीर होने कि जरुरत है। सस्य वैज्ञानिक डॉ वंदना ने किसानो से मिटटी की जाँच के आधार पर ही खाद और उर्वरक का संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एकीकृत पोषक प्रबंधन समय कि आवशकता है और इस बात पर जोर दिया कि मनुष्य और पशुओं का स्वास्थ्य, मिटटी के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। फसल विविधीकरण पर बोलते हुए डॉ राजेश लाठर ने बताया कि आने वाले समय में सिंचाई योग्य पानी का बहुत बड़ा संकट किसानो के सामने आ सकता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसानो से अपील की कि वो अपनी फसलों का चयन अपने प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर करें और मिटटी और पानी को अपनी आने वाली पीढ़ियो ंके लिए बचाकर रखे। अंत में डॉ श्रीदेवी तल्लप्रगडा ने सभी किसानो को शपथ दिलाई कि वो अपने फसल अवशेष को आग के हवाले नहीं करेंगे और फसल अवशेष को खेत में मिलाकर मिटटी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया महामाई का आशीर्वाद 

-प्रदेशवासियों के लिये उन्नति व समृद्धि की कामना की

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा  के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने  श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।

 इस अवसर पर  उनके साथ उनके भाई कपिल विज, भतीजा शुभम विज और गौरव विज  व भतीजी आरती विज और भारती विज भी मौजूद रहे ।

 श्री विज ने कहा कि आज अष्टमी का शुभ दिन है और उन्होंने आज माता मनसा देवी के चरणो में शीस नवाकर प्रदेश के लोगों के लिए उन्नति व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि माता मनसा देवी उनकी यह कामना अवश्य पूर्ण करेंगी। 

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  वाईएस गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Road Closed

For Detailed News-

Chandigarh, October 13: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start re-carpeting of V-3 road sector 34/44, Chandigarh. Due to this re-carpeting work during the period from 14.10.2021 to 17.10.2021, the roads would be diverted on single road and the general public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

For Detailed News-


पंचकूला, 13 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 2597 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 597 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 2000 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 24710 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 13110 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 14150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 1480 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 230 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन व 1250 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 14110 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 4110 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 10000 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 4800 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 1200 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 3600 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित की श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना और लिया महामायी का आशीर्वाद

-देश व प्रदेशवासियों को दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।


श्री दुष्यंत चैटाला के साथ उनके पिता व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय सिंह चैटाला, माता व बाढ़डा से विधायक श्रीमती नैना सिंह चैटाला, श्री दुष्यंत चैटाला की धर्मपत्नी मेघना चैटाला व भाई दिग्विजय चैटाला ने भी श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया।


माता के चरणों में शीश नवाने के पश्चात श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में आयोजित हवन में भाग लिया व आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया।
हवन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री दुष्यंत चैटाला ने देश व प्रदेशवासियों को आज दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि हर वर्ष माता मनसा देवी के प्रागंण में नवरात्री का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह उनका सौभाग्य है कि आज इस पावन दिवस पर उन्हें माता के दर्शन करने का अवसर मिला। श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि उन्होंने महामायी से प्रार्थना की है कि वे इसी तरह देशवासियों को अपना आशीष देती रहे ताकि वे अपने जीवन में प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होते रहे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वाईएस गुप्ता, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नरेंद्र जैन व बलकेश वत्स, जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, जेजेपी जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने श्री काली माता मंदिर कालका में माता के चरणों में टेका माथा

पचंकूला, 12 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने श्री काली माता मंदिर कालका में माता के चरणों में माथा टेका तथा पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

For Detailed News-


इस अवसर पर उनके साथ कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने भी माता के चरणों में शीश नवाया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए सरदार संदीप सिंह ने बताया कि आज उन्होंने नवरात्रों के शुभ अवसर पर कालका स्थित काली माता मंदिर में माथा टेक कर माता का आर्शीवाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के साथ लगते गुरुद्वारा पहली पातशाही में नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कामना की है जिसके भी जीवन में जो उद्देश्य है वो पूरा हो।
इस मौके पर काली माता मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला रेड क्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फस्ट एड पोस्ट लगाई गई

-14 अक्तूबर तक लगाई जायेगी फस्ट एड पोस्ट

For Detailed News-


पंचकूला, 12 अक्तूबर- जिला रेड क्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फस्ट एड पोस्ट लगाई गई, जिसमें हरियाणा कांस्टेबल की भर्ती के दौरान घायल व अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने वाले उम्मीदवारों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान घायल अथवा अन्य समस्याओं से पीड़ित होने तथा उम्मीदवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भर्ती शिविर के आग्रह पर यह पोस्ट यहां पर स्थापित की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि फस्ट ऐड पोस्ट के दौरान उम्मीदवारों को चक्कर आने या घायल होने की हालत में जिला रेडक्रास लेक्चरर्स और वालंटियर्स द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास शाखा द्वारा 14 अक्तूबर तक यह पोस्ट लगाई जायेगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Exhibits by students of USOL, PU at CLKA Gallery

Chandigarh October 11, 2021

For Detailed News-

The Photography exhibition by the students of USOL, Panjab University was inaugurated at Chandigarh Lalit Kala Akademy ’s Gallery at underpass connecting Sector 16 and 17, by Dr. Bheem Malhotra, Chairperson, Chandigarh Lalit Kala Akademy (CLKA) and Prof. Madhurima Verma, Chairperson, University School of Open Learning, PU. The exhibition is supported by CLKA. A total of 20 students pursuing PG Diploma in Photography (PGDP) from University School of Open Learning (USOL), Panjab University, Chandigarh are exhibiting their 55 works. The exhibition is open till 19th October 2021 (Tuesday).

            Prof. Madhurima Verma congratulated the students for displaying their art work for the general public and motivated the students of USOL to further hone their skills and creativity. Dr. Bheem Malhotra interacted with artists and appreciated their exhibited works.

            The photography exhibition was curated under the mentorship of Jeesu Jaskanwar Singh, Coordinator, PGDP and CLKA and in informed that this exhibition is part of the practical paper in the curriculum. The works of Amandeep Singh, Arrush Chopra, Abhinav Poonia, Deepak Gupta, Amanpreet Kaur, Tushar Narula, Suresh Kumar, Sahil Chaudhary, Vikas Kapila, Shubhangi Ambashtha, Neha Sharma, Sourav Joshi, Sarabjit Singh Bhinder, Sakshi Gaur, Vishal Chauhan, Hargobind Singh, Gagan Mittal, Jagdeep Singh, Paramdeep Singh and Jaspinder Singh are exhibited in the Group Photography Exhibition.

https://propert

            During the USOL’s Personal contact Programme (PCP) students got insight into various aspects of Photography from Sh. Swadesh Talwar, Kulbhushan Kanwar, Vikas Kahol, Pradeep Tewari, Guldeep Singh, Sudhir Baweja, Shivali Raj, Praveen Jaggi, Anurag Malhotra, Neetu Katyal, Rajni Chauhan, Hitesh Vig, Sukhjit Singh, Vikram, Arun Bansal, Kamal Kishore Shankar and Pawan Sing. Besides that, students learnt about art of exhibiting the photographs from Sh. Gurdeep Dhiman, Gursharan Kaur, Michaelangelo and Jaspal Singh. The exhibited works covers wide range of topics like wildlife, nature, street photography, photojournalism, night photography, art photography, etc.