Counting for Registered Graduate Constituency Begins at PU
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldThe Counting for 15 Seats from the Registered Graduate Constituency for PU Senate has commenced today from 2.00 pm at Gymnasium Hall, Panjab University, Chandigarh. There were total 41 candidates in the fray for these 15 seats. The voting was held across 272 booths in two phases which concluded on Sunday i.e. 17.10.2021.
Panjab University has deputed around 200 employees for the purpose which includes Core Team of 4 officials, Assistant Core Team of 9 officials, 16 teams with 6 members each for counting and around 75 as supporting staff.
The first details comprising of valid and invalid votes is expected to be available on 19.10.2021 and thereafter, the first round of counting of first preference votes will commence and shall continue uninterrupted. After the first round, the counting shall continue on all working days from 9 to 6.
MCC inspects parking sites; fines contractors for violations
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldChandigarh, October 18:- Following the directions of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, different teams of engineering wing conducted inspection of various parking sites under zone-1 &2 from 8th October to 17th October, 2021 on daily bases.
During the inspection at Zone-1 (32 parking sites) violations of haphazard parking found and challan amounting to Rs. 10,000/- was issued to the contractor. While many violations were found in Zone-2 (Sector 5,8,9,17, and 22) like haphazard parking, attendant without proper uniform. Challans of Rs. 70,000/- were issued to the contractor for violations found.
The Commissioner took serious note of the violations in the parking sites and asked the concerned officers to take strict action against the contractors besides issuing notice.
MCC removes illegal publicity hoardings from city markets
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldChandigarh, October 18:- Taking a serious view on mushrooming of illegal advertisement hoardings, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out anti encroachment drive in different parts of city and removed unauthorized publicity hoardings.
Following the directions of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MC, Chandigarh, a team of engineering wing and enforcement wing removed approximately 160 glow signs, hoardings, boards and flexes seizing 3 big truck load of items.
More than 60 boards and glow signs, hoardings have been removed from sector 22 A and approximately 100 glow signs have been removed from sector 34 C.
The Commissioner said that such type of anti encroachment drives will be carried out on regular bases. The penalty will be imposed upon the violators as per Chandigarh Advertisement Control Order 1954 and Delhi Defacement of Property Act 2007, she added.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फायर स्टेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldपचंकूला, 18 अक्तूबर- फायर एनओसी जारी करने में देरी की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फायर स्टेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय और फाइलों में अनियमितताएं पाए जााने पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सेवारत कई कर्मचारी भी अपनी डयूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिसका कारण बताने में वहां मौजूद अधिकारी असमर्थ रहे।
श्री गुप्ता ने बताया कि काफी समय से उन्हें पंचकूला के बिल्डरों व उद्यौग जगत से जुड़े लोगों से फायर ब्रिगेड कार्यालय के विरूद्ध शिकायतें मिल रही थी कि फायर स्टेशन सेक्टर 5 में बिना किसी कायदे-कानून के कार्य किया जा रहा है। कुछ एनओसीज़ दो दिन में जारी कर दी जाती है और कुछ को बिना किसी कारण के 3-4 महीने तक लंबित रखा जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि आवश्यक दस्तावेजों को आॅनलाइन अपलोड करने के बाद एनओसीज़ को इतने लंबे समय तक लंबित रखने का कोई कारण नहीं बनता।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को पारदर्शी तरीके से एक तय समयावधि में सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है और इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग को फायर कार्यालय की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने फायर ब्रिगेड कार्यालय के अधिकारियों को सचेत किया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाये व फायर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को और सरल बनाएं ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, एएफओ मामराज सिंह, एलएफएम नीरज मौके पर उपस्थित थे।
Commissioner held meeting with employee’s union leaders
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldChandigarh, October 18:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh held a review meeting today with employee’s union leaders over the issues related to benefits, service rules and regulations and leave benefits etc. The meeting was attended by all the office bearers of employee’s union co-ordination committee, UT, Chandigarh and Head of Departments of Municipal Corporation Chandigarh.
The Commissioner listened to the issues raised by the union leaders and asked the concerned HODs to ensure proper implementation of the same as per the law. The issues were including on time salary; casual leave as per agreement and as per labour law; implementation of notification for safaikarmacharis in regard to basic pay plus DA after merger of 13 villages into MCC; compassionate appointment; oil, soap and jaggery for sewermen; regularization policy for daily wagers; issuance of GP fund statement for class 4 employees; rationalization of safaikarmcharis as per the area wise requirement.
The Commissioner asked all the HODs and chief accounts officer to ensure salary of October month before Diwali. She said that salary of all the outsourced and daily wagers be ensured in the first week of every month and cycle be maintained from date 25th to 25th of every month.
She asked the union leaders to maintain the duty timings properly and all the employees should be in proper uniform. If any employee found in duty without proper uniform, action will be initiated against him as per law, added the Commissioner.
पूर्व आईएएस श्री विवेक आत्रेय और पोषण विशेषज्ञ जी-खाना खजाना से व्यंजन लेखक सरीता खुराना ने आज होटल सोलीटेयर में लेखक और प्रेरक वक्ता भावना गर्ग धूरीवाला द्वारा लिखित पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ का विमोचन किया।
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला, 17 अक्तूबर- पूर्व आईएएस श्री विवेक आत्रेय और पोषण विशेषज्ञ जी-खाना खजाना से व्यंजन लेखक सरीता खुराना ने आज होटल सोलीटेयर में लेखक और प्रेरक वक्ता भावना गर्ग धूरीवाला द्वारा लिखित पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर पुरस्त की लेखक भावना गर्ग धूरीवाला ने बताया कि आज की तनावपूर्ण दुनिया में लोग अपने में दिशाहीन रहते हैं। संतोष और खुशी के लिए विशेष खोज में लगे हुए हैं, जो वास्तव में जीवन का सार होना चाहिए के मार्ग से भटक गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी यह पुस्तक लोगों में संतोष और खुशी की भावना पैदा करने के लिये की गई एक विशेष खोज है जो वास्तव मे जीवन का सार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने लोगों में रोजमर्रा के तनाव को दूर करने और समस्याओं से राहत दिलाने का एक प्रयास किया हैं।
श्रीमती भावना गर्ग धूरीवाला ने कहा कि पढ़ने में आसान रूप में उनकी टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर सामान्य आबादी के लिए साधारण शैली मे आत्मसात किया गया है। यह पुस्तक ज्यादातर छोटी कविताओं के रूप में है जो पाठकों को सकारात्मक तरीके से प्रेरित करने में मदद करती है और हमारे दैनिक जीवन की खुशियों में वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से उनकी पुस्तक ’’खुशी की तालाश’’ एमाजोन, किंडल व फलिपकार्ट पर भी पाठकों के लिये उपलब्ध होगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सम्मान में गांव कोट मट्टावाला में सम्मान समारोह का आयोजन
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World-श्री सतबीर चैधरी को वार्ड नंबर 20 का पार्षद मनोनित करने पर आयोजित किया गया सम्मान समारोह
— श्री गुप्ता को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर किया गया सम्मानित
— उन्होनंे शहर के साथ साथ गांवों का भी समान विकास किया सुनिश्चित-गुप्ता
पंचकूला, 17 अक्तूबर- श्री सतबीर चैधरी को वार्ड नंबर 20 का पार्षद मनोनित करने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के सम्मान में गांव कोट मट्टावाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे। गांव कोट मट्टावाला पंहुचने पर श्री गुप्ता को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व गांव बिल्ला के बस स्टाॅप पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता को फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। गांव बिल्ला से सेकड़ों युवा मोटरसाईकिल व कारों पर सवार होकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता को समारोह स्थल तक लेकर आये।
इस अवसर पर सबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने सतबीर चैधरी को वार्ड नंबर 20 का पार्षद मनोनित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सतबीर चैधरी केवल वार्ड नंबर 20 के पार्षद ही नहीं है बल्कि वे उनके (ज्ञानचंद गुप्ता), नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, सांसद रतनलाल कटारिया व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भी प्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि श्री सतबीर चैधरी को पार्षद के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वे आशा व्यक्त करते है कि वे ग्रामवासियों के प्रतिनिधि के रूप में उनकी छोटी बड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास करेंगे। श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनके व नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल के दरवाजे सभी के लिये 24 घंटे खुले है और एक प्रतिनिधि के रूप में जो भी समस्या सतबीर चैधरी लेकर आयेंगे, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले 7 सालों में पंचकूला के विकास के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में पंचकूला में लगभग 4400 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवायें गये हैं और विकास का यह सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होनंे कहा कि उन्होनंे शहर के साथ साथ गांवों का भी समान विकास सुनिश्चित किया है। आज बरवाला में अनेक जाने माने उद्योग अपनी इकाई स्थापित करवाने के इच्छुक है। उन्होंने कहा कि गांवों में सड़को का जाल बिछाने के लिये लगभग 100 करोड़ की लागत से नई सड़को का निर्माण करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गांव में केवल 6 से 7 घंटे बिजली की आपूर्ति थी परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पंचकूला राज्य का पहला जिला बना जहां 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। इसी प्रकार 2014 से पहले सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में केवल 100 बैड की सुविधा थी जो आज बढ़कर 500 बैड की हो गई है। इसके अलावा अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जैसे एमआरआई, सीटी स्केन, डायलाईसिस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आज यहां मात्र 40 हजार रुपये में हार्ट की सर्जरी की जाती हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पंचकूला विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ था परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सड़को के सुदृढीकरण, बिजली आपूर्ति, सौंदर्यकरण समेत पंचकूला का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने छोटे सामुदायिक केंद्रों के किराये को लेकर नगर निगम महापौर कुलभूषण से बात की है और शीघ्र ही लोगों को रियायत देते हुये किराये में कटौती की जायेगी।
पार्षद श्री सतबीर चैधरी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद करते हुये कहा कि पार्षद के रूप में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरा करने का वे हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य ओम प्रकाश देवीनगर, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, संदीप यादव, प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कोशिक, राकेश वाल्मिकी सहित बीजेपी कार्यकर्ता व गांववासी उपस्थित थे।
MCC Commissioner reviews developmental works of public health circle
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldChandigarh, October 16:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh reviewed various works being carried out
by the Public Health Wing of Municipal Corporation today. She was accompanied by Sh. N P Sharma, Chief Engineer and other officers of Public Health
Wing of MC to review the works.
She initially had an introduction of officers upto JE level. She was briefed about the various responsibilities entrusted to various officers Shailender Singh, Superintending Engineer informed that various works such as Water Supply, Sewerage, Storm water drainage and O&M of Public and Community toilets. He also briefed upon the Budget Provisions for Public Health during the year 2021-22. Commissioner directed to ensure that work is equally distributed amongst all officers. She also directed that seniority should be ensured while assigning additional charges of higher
posts.
The progress of all ongoing works under the Public Health Wing was reviewed and strict directions were given to officers to ensure the time lines. She asked the officers to identify the bottlenecks such as road cut permissions or permissions from the Forest Department and pursue that the permissions are obtained at the earliest. She also directed to issue notices to the defaulting contractors / agencies and take action as per the agreement. The progress of works will be reviewed on a monthly basis.
The Commissioner also acknowledged the good work done by officers of Public Health team and said that it feels good whenever appreciation is received from the general public for responding to the grievance immediately and resolving it in a time bound manner. She motivated the officers to do work by keeping the interest of general public on top priority.
गाय के दूध, घी, गोबर व मूत्र में देवताओं के तत्व विराजित है – ज्ञानानंद महाराज
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldमहामंडलेश्वर, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने किया गौ अनुसंधान केंद्र का दौरा
पंचकूला अक्टूबर 15, जिला के पिंजौर में श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में स्थापित गौ अनुसंधान केंद्र में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने दौरा किया। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे।
अपने आशीर्वचन के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गाय के दूध, घी, गोबर, गोमूत्र में सभी देवताओं के तत्व विराजते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में किसी धार्मिक कार्य में गाय के गोबर से उस स्थान को शुद्ध किया जाता है। गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि देसी गाय के गोमूत्र में गंगा के वास का व्याख्यान शास्त्रों में किया गया है। आयुर्वेद में गोमूत्र पीने की सलाह से चिकित्सा आज भी की जाती है। गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गाय का महत्व रामायण, महाभारत, श्री भगवत गीता में किसी न किसी रूप में उल्लेखित है । गाय भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है। भगवान श्री कृष्ण ने नंगे पैर गाय को चराया तो गोपाल कहलाए। गाय में सभी देवी देवताओं का निवास विद्यमान है। उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष में हम सबको मिलकर किसी न किसी रूप में गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए। गाय की सेवा से राष्ट्र की सेवा भी होगी। प्रत्येक दिन गो ग्रास निकाले और घर में होने वाले किसी भी शुभ कार्य से पहले गाय के लिए भोजन या चारा आदि अवश्य निकालें। जो लोग घरों में गाय नहीं रख सकते हैं, उन्हें गौशालाओं में सामर्थ्य अनुसार किसी ना किसी रूप में गाय की सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने अनुसंधान केंद्र का दौरा करवाया और केंद्र में चल रहे अनुसंधान कार्यों, उत्पादों के उत्पादन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। अनुसंधान केंद्र में गोबर से बनने वाले प्राकृतिक पेंट का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने यहां पर गोबर से बनने वाले गमले, जैविक खाद और फास्फेटआधारित खाद (प्रोम) पर चल रहे अनुसंधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोम आधारित खाद को डीएपी के विकल्प के रूप में खेतों में प्रयोग किया जा सकता है। डीएपी के मुकाबले गाय के गोबर से बनी यह खाद काफी सस्ती और तुलनात्मक ज्यादा फायदा देने वाली है। चेयरमैन श्रवण गर्ग ने बताया कि इस तरह की खाद के मानक तय हो जाने पर बिक्री के लिए खुले बाजार में यह खाद उपलब्ध होगी। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, सचिव डॉ चिरंतन कादयान, गो अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, डॉ अश्वनी कुमार, सुधीर राणा, नितिन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, विकास गोयल, सुरेंद्र सिंगला, आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Wind: 10km/h E
Humidity: 81%
Pressure: 1002.03mbar
UV index: 2
33°C / 28°C
33°C / 28°C
Latest News
- हैफेड ने की 3304.84 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीदJune 30, 2025 -
