Chandigarh, November 9:- A meeting of water supply and sewerage disposal committee, MCC was held under the chairmanship of Sh. Shakti Parkash Devshali and attended by other members of committee namely Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Smt. Asha Jaswal, Sh. Jagtar Singh, Smt. Chanderwati Shukla, Sh. Rajesh Kumar and concerned officers of MCC.
The committee discussed the issue of water supply connection in villages outside deh abadi area (Red line) and favored to release temporary water connections. The committee also recommended that action may be initiated against the defaulters who possess illegal connection in the villages.
The committee discussed and favored that temporary connections be given to the tenants of the booths on the bases of rent agreement.
The members discussed the water supply connection from temporary to regular at Govindpura area, Manimajra and favored to dispose off the matter at the earliest by conducting detailed study within week.
The committee asked the concerned engineers to check water supply pressure in industrial area and maintain it properly besides proper cleaning of toilet blocks in green belts.
Chandigarh, November 8:-Sh. Banwarilal Purohit, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chanigarh inaugurated auditorium in Rani Lakshmi Bai Mahila Bhawan, sector 38 here today in the presence of Smt. Kirron Kher (virtually), Sh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh.
While addressing the gathering in the auditorium, the Governor said that Women empowerment cannot be successful if women from each section of the society are empowered. After the onset of the 21st century, women belonging to the grassroots level have found many vocational works that were only reserved for men. Today there are many female masons, bus drivers, petrol pump attendants, farmers etc. And all these women are doing their job extremely well. Undoubtedly women are making their presence felt on the earth as well as on the space. Sky is the limit for them now.
The Governor said that I am so happy to see the Municipal Corporation Chandigarh itself headed by a woman is doing its bit towards this cause of women empowerment and getting the much needed Auditorium in Rani Lakshmi Bai Mahila Bhawan inaugurated. He also congratulated the team MCC for creating this highly innovative, thoughtful and modern auditorium which is going to be the hub of socio-cultural activities in future.
Smt. Kirron Kher addressed the gathering virtually. She said that women shouldered critical responsibilities even in India’s struggle for freedom. The history of Indian Freedom Struggle would be incomplete without mentioning the contributions of women. The sacrifice made by the women of India will occupy the foremost place. They fought with true spirit and undaunted courage and faced various tortures, exploitations and hardships to earn us freedom.
She also said that the role played by women in the War of Independence (the Great Revolt) of 1857 was creditable and invited the admiration even leaders of the Revolt. Rani Lakshmi Bai of Jhansi, whose heroism and superb leadership laid an outstanding example of real patriotism.
Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor said that the structure of the auditorium building spread over in 1.3 acres was constructed in the year of 2015 and now to make it functional, the furnishing work has been carried out with state of art facilities. The main objective of this Auditorium is to promote cultural and traditional activities particularly in Southern Sectors of the city. To make it more useful and viable the 2nd floor of this building has been given to various Academies of Chandigarh for performing Art and Incubation Centre namely Chandigarh Lalit Kala Academy, Chandigarh Sahitya Academy and Chandigarh Sangeet Natak Academy. In addition to these live stage performances, live display with Projector and Screen, State of Art Hi – Fi Sound and Lighting System will also be there.
Earlier, Sh. Arun Sood, former Mayor and area councilor welcomed all the guests including Chief Guest and said that this auditorium will be a boon for the budding artists of this area specially the women artists. He said that gone are the days when women had to be dependent on their fathers or husbands to get things that they wanted. From the 20th century onwards women got more opportunities to join the workforce. He said that the main objective of this Auditorium is to promote cultural and traditional activities particularly in Southern Sectors of the city.
In addition to that cultural programmes were organized including GaneshVandna, Vande Maatram, Giddha, solo classical performances of women artists.
Sh. Dushyant Kumar Gautam, Member of Parliament (Rajya Sabha), Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary, Sh. Mandeep Singh Brar, IAS, Deputy Commissioner, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, other councilors, officers of MCC and prominent persons of area were present during the inauguration programme.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-08 17:22:122021-11-08 17:22:19Governor inaugurates Auditorium in Rani Lakshmi Bai Mahila Bhawan sector 38
Six students namely Navneet Kaur, Aarti Guray, Abha Gupta, Megha Sharma, Robin Baweja, and Tanya Goel of the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh, have qualified the Radiation Safety Officer-III examination conducted by Radiological Physics & Advisory Division, Bhabha Atomic Research Centre, Mumbai in August this year, informed Dr Vivek Kumar, Chairperson.
The M.Sc. in Medical Physics course is being run in collaboration with Department of Radiotherapy, PGIMER since 2007. The centre has 100% placements for the 2020-21 batch pass out M.Sc. (Medical Physics) students. The students have joined as Medical Physicist position in various hospitals with good salary packages.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-08 16:58:422021-11-08 16:58:496 Students of Centre for Medical Physics, PU Clear Safety Officer III Exam
NSS unit of UIET Panjab University hosted a BOOK DONATION DRIVE on 6th-8th November 2021 in which residents of Chandigarh participated enthusiastically and have donated many old books and note-books etc.
Event coordinator, Dr. Shankar Sehgal praised the efforts of NSS volunteers and residents who were doing their best to serve the society. The drive will be helpful for the deprived children and it will also motivate the public towards “Share and Care” culture of India.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-08 16:52:592021-11-08 16:53:03BOOK DONATION DRIVE BY NSS of UIET, PU
पंचकूला, 7 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 20 स्थित भगवान विश्वकर्मा भवन में आयोजित भगवान विश्वकर्मा नमन् समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया। श्री गुप्ता ने भगवान विश्वकर्मा भवन के निर्माण में सहयोग के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।
भगवान विश्वकर्मा नमन् समारोह में नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्याम लाल जांगड़ा, तेलु राम जांगड़ा, पार्षद सुशील गर्ग तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा चंद्रप्रकाश ने की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जैसा इंजिनियर कोई भी नहीं है। भगवान विश्वकर्मा ने विश्व की निर्माण का कार्य किया है, तभी सभी लोग उन्हें देवता के रूप में पूजते हैं। हमें उनकी शिक्षाओं व दिखाए गए मार्ग से सीख लेनी चाहिए। जैसे बृहमा ने सृष्टि की रचना की वैसे ही भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता माने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश दिया था, उस पर काम करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में इस आंकड़े को हरियाणा में 1000 लड़कों पर 935 लड़कियां तक पहुंचाने का कार्य किया है, परंतु पहले की सरकारों में यह आंकड़ा 1000 लड़कों पर 837 लड़कियों का था। प्रधानमंत्री की सोच है कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और हमारे मुख्यमंत्री ने इसमें एक कड़ी और जोड़ते हुए बेटी को खेल खिलाओ का भी संदेश दिया है, जिसका परिणाम टोक्यो ओलंपिक में देखने को मिला जहां पर लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा मेडल लाकर इस संदेश को प्रमाणित किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब व जरूरतमंदों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नौकरियों में पारदर्शिता लाते हुए मैरिट के आधार पर योग्य व्यक्तियों को नौकरियां मिली हैं और हाल ही में हरियाणा पुलिस में सब इंसपेक्टर की परीक्षा का परिणाम आया है जिसमें परीक्षा पास करने वाले योग्य व्यक्तियों को नौकरियां मिली है जिनमें कुछ लड़कियां भी चयनित हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के हर जिला में जमीन की रजिस्ट्रियों को सरल बनाने के लिए तहसीलदार के अलावा नगराधीश व एसडीएम को भी रजिस्ट्रियां करने की शक्तियां प्रदान की हैं ताकि लोग बिना विलंब के अपने प्लाट/दुकान/मकान की रजिस्ट्रियां करवा सकें।
इस अवसर पर बेटी सानिया ने गीत के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश दिया, जिससे प्रभावित होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सानिया को 1100 रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जांगिड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान रामफल जांगड़ा, सचिव संतराज जांगड़ा, सुदेश जांगड़ा, शमशेर सिंह जांगड़ा, दया राम जांगड़ा, रमेश चन्द्र तथा जांगिड़ ब्राह्मण कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-07 17:44:022021-11-07 17:44:09हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान विश्वकर्मा नमन् समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
पंचकूला, 7 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में हरियाणा राज्य बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मार्गदर्शन में व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रायोजित चार दिवसीय -54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया भी उपस्थित थे।
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के पैट्रन ए.एस. चावला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व एम जी काॅट्रैक्टर प्रोइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक कैलाश मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थ्ति थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पचंकूला के चीफ पैट्रन ज्ञानचंद गुप्ता ने चार दिवसीय टूर्नामेंट में 22 जिलो से आए 376 खिलाड़ियों का जन प्रतिनिधि होने के नाते स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी किया और उन्हें खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु हैं। खेल में एक खिलाड़ी जीतता है और एक हार जाता है। हारे हुए खिलाड़ी को हार से सबक लेकर अगली बार जीतने का संकल्प लेना चाहिए और जीते हुए खिलाड़ी को अपने इस प्रदर्शन से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीतने का प्रण लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर दुनिया में ख्याति प्राप्त की है और हरियाणा ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों में मेहनत व जोश के साथ खेलने की प्रेरणा भर दी है। उन्होंने कहा कि पंचकूला की निधि व अनुपमा ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर जीत कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हरियाणा खेलों का हब बन गया है। आज हरियाणा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले के 6 करोड़, सिल्वर पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रूपए का सम्मान देने वाला देश की प्रथम राज्य बन गया है। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में चयन होगा जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का और अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बेडमिंटन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त कबड्डी कप, रक्तदान शिविर, आंखों की जांच एवं ऑपरेशन के शिविर तथा गरीब लोगों की सहायता के लिये यह ट्रस्ट कई वर्षों से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रस्ट की ओर से नकद पुरस्कार व प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर हौसलाफजाई की जाती है।
इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के खजांची विनय कुमार अग्रवाल, चण्डीगढ़ बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महा सचिव सुरेन्द्र महाजन, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बीजेपी जिला पंचकूला के कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा तथा जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य सभी प्रदाधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-07 17:39:032021-11-07 17:39:10हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ का किया शुभारंभ
पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन जा रहा हैं। जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी देगें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।
हम बहुत भाग्यशाली है, जो योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी से योग सीखने का मोका मिला,इतने सहज भाव से कोई योगा नहीं करवा सकता इनमें 40 साल का अनुभव स्पष्ट नज़र अाता है ये निस्वार्थ भाव से करवाते है मैंने जीवन में बहुत सारे सैमिनार मैं जाने का मोका मिला है लेकिन इनके जैसा कोई नहीं मिला मैं इनका दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ समाज को योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी जैसे लोगों की बेहद ज़रूरत है।
संदीप नारंग (मुख्या संपादक) Editor in chief
न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World)
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-06 03:45:212021-11-06 04:00:20पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा हैं।
पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से आहवान किया कि वे ऋषि, मुनियों और संतों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।
श्री गुप्ता आज शिव मंदिर महादेवपुरा सकेतड़ी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने मंदिर के हाॅल में एक विशाल स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाबा केदारनाथ धाम में दिये गए उदबोधन को आॅनलाइन माध्यम से सुना और देखा। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में आज अनेक परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारत ऋषि, मुनियों और संतों का देश है और यहां की गौरवमई प्राचीन संस्कृति के कारण हम विश्व में अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे ऋषि, मुनियों और संतों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरू बनाने के लिए अग्रसर हैं। आज पूरा विश्व भारत और श्री मोदी की ओर देख रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केदारनाथ में शिव भक्तों को अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्राकृतिक आपदा के कारण केदारनाथ में भारी नुक्सान हुआ था परंतु केदारनाथ मंदिर जस का तस खड़ा रहा। केदारनाथ धाम की इसी पवित्रता व मान्यता को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम को पुनः स्थापित करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में आज उन्होंने केदारनाथ के काया-कलप के लिए अनेक परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पूज्य स्वामी दीदी डाॅ. अमृता और स्वामी संपूर्णानंद का कार्यक्रम में पहुंचने पर विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया व उनके पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, जिला बीजेपी मीडीया कोओर्डिनेटर संजय आहूजा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा प्रवक्ता रंजीता मेहता, जिला बीजेपी कोषोध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला महामंत्री सुरेन्द्र मनचंदा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, सकेतड़ी शिव मंदिर के अध्यक्ष केडी शर्मा सहित भारी संख्या में शिव भक्त भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-06 03:10:032021-11-06 03:10:16हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ऋषि, मुनियों और संतों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का लोगों से किया आहवान
The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 12th November, 2021 for the July-2021 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed the Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh Dr. A.K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for 31st October, 2021.
For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-06 02:42:582021-11-06 03:13:11IGNOU extends Admission up to 12th November, 2021
Panjab University, Chandigarh will be receiving Maulana Abul Kalam Azad(MAKA) Trophy for overall top performing University in Inter University Tournaments for 3rd Year in a row which is also the second hat trick for PU.
Ministry of Youth Affairs & Sports announced the National Sports Awards 2021 on 2nd November 2021. The Hon’ble President of India Sh. Ram Nath Kovind will give away the awards on 13th November, 2021 at a special function to be organized at the Darbar Hall of Rashtrapati Bhavan.
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU lauded the commendable achievement of the PU Sportspersons, Coaches and officials of Directorate of Sports for bringing laurels in sports.
Dr. Prashant Gautam, Director, Sports informed that it is a matter of great honor for PU for getting MAKA trophy for the 16th time and making a hat trick twice. He appreciated the hardwork of coaches and players.
Dr. Neena Seth Pajni, President, Panjab University Sports Committee & Principal Govindgarh College, Khanna along with Dr. Prashant Gautam, Director, Sports & Dr. Rakesh Malik, Deputy Director, Sports visited the office of Prof. Raj Kumar, PU VC for congratulating him on getting the MAKA trophy.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-04 02:20:582021-11-04 02:21:03PU Makes Hat Trick in MAKA Trophy