*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

AIDS AWARENESS RALLY at Panjab University

Chandigarh December 1, 2021

For Detailed News-

Department of NSS in association with the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh organized an awareness rally on theme ‘End Inequality-End AIDS’. The objective of the campaign was to raise awareness about the importance of engaging youth in the prevention and treatment of HIV.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University flagged off the rally from Gandhi Bhawan in the presence of Prof. V.R. Sinha, Dean of University Instructions, Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Student Welfare, Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Prof Deepti Gupta, Dean International Students, Dr. Nidhi Gautam, Warden, GH-5 and Dr. Arun Singh Thakur, Warden, BH-7. The rally concluded at Centre for Medical Physics, Sector 25, PU.

Prof. Ashwani Koul, Programme Coordinator, NSS, PU welcomed all the dignitaries and participants.

https://propertyliquid.com

More than 70 NSS volunteers including some foreign national students and faculty including Dr. Rajesh Kumar, Department of Physics, Dr. Bhavneet Bhatti, School of Communication Studies participated enthusiastically and distributed pamphlets containing useful information on AIDS.

The event was organized by Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, Dr. Simran Preet, Bio-Physics and Dr. Naveen Kumar, University Institute of Applied and Management Science.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

IGNOU extends Admission up to 7th December, 2021

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 7th December, 2021 for the July-2021 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Senior Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A. K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for November, 30. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन

– 18 विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 30 नवंबर- कालका स्थित बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में आज मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कालका तथा पिंजौर के लाभार्थियों को 18 विभागों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


हाउसिंग फार ऑल विभाग के प्रधान सचिव श्री अनिल मलिक को इस मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री अनिल मलिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वालंबी बनाने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलो के आयोजन का निर्णय लिया हैं।


इस अवसर पर श्री मलिक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों से लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिये जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी हासिल की। श्री मलिक ने लाभार्थियों से भी बातचीत कर उनका फीड बैक लिया। उन्होंने नीमा रानी, दीपिका, ज़हीर खान, अंजू और शुभम से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाना।
उनके साथ उपायुक्त श्री महावीर कोशिक और अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा भी उपस्थित थे।


मेले में 18 विभागों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी- उपायुक्त
उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है। अंत्योदय परिववार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिये अंत्योदय मेलो का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा हैं।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आज लाभार्थियों को जिन विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दौरान लाभान्वित करने के लिए कुल 2400 लाभार्थियों को चिन्तिह किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कालका में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 416 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि मेले आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है ताकि उनकी आय 1 लाख 80 हजार तक पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला में ऐसे 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जायेंगे जिनके लिए 7 जोनल कमेटियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 4 मेले खण्ड स्तर पर आयोजित किए जायेंगे जबकि नगर निगम व नगर परिषद स्तर पर 3 मेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज पहले मेले के दिन है और काफी संख्या में लाभार्थियों ने मेले में पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की है।
इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

For Detailed News-

पंचकूला, 30  नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानु, पंचकूला में कार्यरत श्री पी0एस0 पापटा, महानिरीक्षक के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह की भव्य परेड का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा परेड कमांडर श्री रविंदर पुनिया (स0सेनानी/जी0डी0) ने सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पाइप बैंड टीम द्वारा बैंड प्रदर्शन, डॉग स्कॉयड का प्रदर्शन एवं मोटरसाइकिल पर आई0टी0बी0पी0 जांबाज़ टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया।
श्री पी0 एस0 पापटा, महानिरीक्षक द्वारा परेड का प्रदर्शन एवं अन्य किये गये प्रदर्शन के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया  गया तथा अपनी सर्विस के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया गया

https://propertyliquid.com


श्री पापटा ने 35 वर्ष 5 माह 16 दिन की सर्विस के दौरान सराहनीय कार्याे के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक, महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आपके द्वारा की गई सेवा को याद करेंगे तथा आपके सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के खुशहाल, स्वस्थ और समृद्ध होने की कामना करते हैं।
  अंत में श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी (प्रशिक्षण) द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

– हालांकि अभी इस वेरिएंट से डरने की आवश्यकता नहीं फिर भी लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से किए जायें पुख्ता प्रबंध-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 नवंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर बैठक की और उन्हें इसके मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी इस वेरिएंट से डरने की आवश्यकता नहीं है परंतु फिर भी लोगों के स्वास्थ्य  की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए जायें।


बैठक में श्री महावीर कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पताल में सभी आवश्यक प्रबंध जैसे बैडस और आईसीयू बेडस की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोविड टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी हासिल की।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिन लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं लगी है उन्हें समय पर डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए समय पर कोविड वैक्सीन की दोनो डोज़ लगवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हालांकि जिला में कोरोना के मामलो में काफी हद तक कमी आई है लेकिन अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।


उन्होंने कहा कि जिला में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 31 दिसंबर तक बढा दिया गया है, जिसके तहत कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगों से मास्क का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी की पालना करने का आग्रह किया गया है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण करवा कर तथा कोविड उचित व्यवहार को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करके ही हम इस खतरनाक बीमारी को हरा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव नरवाल, डॉ. अनुज बिश्नोई, डॉ. मीनू सासन, डॉ. शिवानी, डॉ. मनकीरत तथा डॉ. नैनसी भी उपस्थित थे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

31 दिसंबर तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

-खुले स्थानों में 500 से अधिक लोगो के इकट्ठा होने के लिए अनिवार्य होगी उपायुक्त की पूर्वानुमति

-कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर रहेगा विशेष ध्यान-जिलाधीश

पंचकूला, 29 नवंबर-   जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को कुछ रियायतों के साथ जिला में 31 दिसंबर, 2021 सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।


जिलाधीश द्वारा आदेशानुसार इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा 200 निर्धारित की गई है जबकि खुले स्थानों में लोगों के इकट्ठे होने की क्षमता अधिकतम 500 लोगों तक की गई है। 500 से अधिक लोगो के इकट्ठा होने के लिए उपायुक्त की पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है और साथ ही कोविड-19 उचित व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेस्टोरेंटस, बार्स (होटल व माॅल सहित), जिम, स्पा और क्लब हाउसिस (रेस्टोरेंटस/गोल्फ कोर्स के बार) को कोविड नियमों और सामाजिक दूरी की पालना के साथ पूरी क्षमता से खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सिनेमा हाॅल (माॅलज में और स्टेंड अलाॅन) को आवश्यक सामाजिक दूरी, कोविड उपयुक्त व्यवहार मानदंड और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुये पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कॉलेजों एवं पोलिटैक्निकों  को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, जबकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा।

https://propertyliquid.com


विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य सरकारों और विभागों द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को केंद्र सरकार, हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा समय समय पर कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी की गई एसओपीज की पालना सुनिश्चित करनी होगी।  कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खालने की अनुमति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों, विजिटर्स व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है।
संपर्क वाले खेलों को छोड़ कर खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधियों के लिए खुल सकेंगे। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।
जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा।
कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा।


जारी आदेशों के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक क्रिसमस तथा नयू ईयर ईव जैसे त्यौहारों के दौरान मेलों व बड़ी संख्या में भीड़ के दृष्टिगत, खास तौर पर धार्मिक स्थानों पर कोविड उचित व्यवहार का पालन करना जरूरी होगा।
जारी आदेशों के अनुसार ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिये, केवल वहीं लोग आ सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों के सामने सामाजिक दूरी के निशान लगाने होंगे।
इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन-कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम आयुक्त, पंचकूला, जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।
इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।

For Detailed News-


इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Webinar at CEDS, PU

Chandigarh November 29, 2021

For Detailed News-

Department of Community Education and Disability Studies (Panjab University, Chandigarh) organized a webinar today with the theme of ‘Intervention and Teaching Strategies for Children with Neuro-Development Disabilities’. In this webinar Dr. Hemant Keshwal (Assistant Professor, National Institute for the Empowerment of Persons with Intellectual Disabilities, (Divyajan) NIEPID,  Regional Centre, Noida. U.P. India) was the Resource Person. Dr. Navleen Kaur (Chairperson) and Dr. Md. Saifur Rahman (Assistant Professor) introduced the resource person to the Participants. The participants were the students of B.Ed. Special Education semester I & III along with research scholars of the Department of Community Education and Disability Studies.

https://propertyliquid.com

The webinar started with broadly four types of Neuro-Developmental disabilities i.e. Autism Spectrum Disorder (ASD), Attention Deficit Hyper-activity Disorder (ADHD), Learning Disability (LD) and Specific Learning Disorder (SLD). He was also presenting some illustrations in between the lecture for making lecture more interesting and interactive. He also explained what the symptoms to identify such disorders. In his lecture he emphasized more on early assessment and the role of parents and teachers become very important to deal with child’s problem. He also elaborated upon the various assessment tools that are available for identification of these problems. Further he also provide interventions that can help in solving the issues related to Neuro-Developmental Disabilities. He is of the opinion that technology can contribute in a greater way to help the child in learning process. At the end of the webinar there was open discussion, in which all participants were taking part actively. The participants were very curious to know about the new knowledge about the concepts of developmental disabilities. It was completely an interactive session. Participants seems very enthusiastic throughout the session. They suggested that department should organize more session on regular basis.

Assistant Professor Dr. Saifur Rehman gave vote of thanks. All faculty members of the department were also present in the webinar.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

National Pharmacy Teachers Training Programme Begins at PU

Chandigarh November 29, 2021

For Detailed News-

A one-week web faculty training school under the initiative of UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC), onAttaining Quality Excellence in Drug Delivery Development & Research: Emerging Trends, Tools & Techniques in Pharmaceutics & Biopharmaceutics” from November 29 to December 04, 2021 was inaugurated today via Cisco WebEx at the University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, for pharma faculty and researchers across the country.

A total of 68 participants were selected among over 80 applicants for training, hailing from various Colleges/Universities, representing 19 different states of India. The training school intends to apprise and update the young participants among faculty and researchers on diverse scientific and professional vistas of the pertinent domain of Pharmaceutics and Biopharmaceutics, and to provide them a constructive milieu for exploring and exploiting the advanced approaches and appliances in the aforesaid pharmaceutical fields.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS and Programme Coordinator, UGC-NRC, welcomed the participants and Chief Guest, and briefed them about the achievements of UIPS and UGC-NRC programs.

Professor Bhupinder Singh Bhoop, Course Coordinator, summarized about the course content to the participants, introduced the keynote speaker and conducted the proceedings of the event. Dr Gurpal Singh is the Joint Course Coordinator.

https://propertyliquid.com

Professor Surjit Singh, Director, Post Graduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER), Chandigarh, was the Chief Guest and shared his words of wisdom. He congratulated UIPS on being the premier and highly rated department of the Panjab University and delightedly shared the cordial and synergistic relation of PGI and UIPS.

Professor Dulal Panda, Director, National Institute of Pharmaceutical Education & Research (NIPER), Mohali, Punjab was the Keynote Speaker and delivered the Keynote Address on “Cancer Chemotherapy: Potential Role of Drug Delivery.” Professor Panda gave an overview of microtubule structural diversity originating from tubulin heterogeneities, and how cancer cells use those heterogeneities to acquire resistance against clinical agents.  Citing an existing successful attempt of Maytansine, he pondered on the need to formulate and develop new drug delivery system to counter the developed resistance. Further, he encouraged the participants to adopt Tubulin core as an emerging area by sharing research findings of potent delivery system of microtubule -destabilizing nanocomplexes for hepatocellular carcinoma cells.

Professor V. R. Sinha, Dean of University Instruction, Panjab University, presided over the event and shared his Presidential remarks. He appreciated the efforts of coordinators telling that course would be an ideal opportunity for the novitiate scientists to gain familiarity with diverse conceptual and practical aspects, ranging widely from laboratory research to its industrial commercialization.

Subsequent sessions included a lecture by Professor S P Vyas, Drug Delivery Research Laboratory, Department of Pharmaceutical Sciences, Dr. Harisingh Gour University, Sagar, Madhya Pradesh on “Nanomedicine-Based Strategies for Purpose Specific Drug Delivery: Options and Opportunities.” The post-lunch session covered informative talks by Professor Vandana Patravale, Professor of Pharmaceutics, Department of Pharmaceutical Sciences and Technology, Institute of Chemical Technology, Mumbai, Maharashtra on “Computational Pharmaceutics: A Changing Paradigm in Drug Delivery” and “Nanotechnology-Based Drug Products: Regulatory Intervention” by Dr Amita Sarwal, Pharmaceutics Division, University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University, Chandigarh.

UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma trainers, selected across the nation.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Webinar on “Design Registration Process: An Insight” At UIFT & VD

Chandigarh November 29, 2021

For Detailed News-

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD) Panjab University Chandigarh held a lecture series Learn the ropes with Alumni by Dr. Charu Kohli, an expert in textiles on Design Registration Process: An insight. She pursued her PhD from UIFT, PU and developed a prototype for a reusable baby diaper.

            Dr. Anu H. Gupta, Chairperson, UIFT & VD, welcomed and appreciated Dr. Charu Kohli on her success in obtaining design registration for the reusable baby diaper. She also emphasised the significance of intellectual property rights for fashion design and technology experts.

            Dr. Charu Kohli shared her experience of registering a reusable baby diaper design. She elaborated on prerequisites and the procedure of filling out the documents to be submitted to the Design Wing of the Patent Office, which is located at the Intellectual Property Office in Kolkata, Delhi, Mumbai, and Chennai. She expounded on the terms “copyright, patent, and trademark,” instructing students on the distinctions between the three. She explained registration sheet samples and design classifications. She emphasised that students should not be scared to take risks and step outside of their comfort zone in order to gain greater exposure and urged students who conduct study on designing products to register their designs.

https://propertyliquid.com

            Students expressed interest in the webinar, which concluded with the resource person answering questions on filling and filing the application for the design registration. Around 50 students and alumni joined the webinar, which was organised by Ms. Parneet Brar, guest faculty at UIFT.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राजकीय महाविद्यालय कालका ने मनाया 73वां एनसीसी रेज़िंग दिवस

For Detailed News-

पचंकूला, 28 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रांगण मेें 73वां एनसीसी रेज़िंग दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. गुरप्रीत और लेफ्टिनेंट डॉ. यशवीर के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का आरंभ एनसीसी गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत प्रतिज्ञा ग्रहण की गई और सलामी दी गई। इसके उपरांत कैडेट्स ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरणाा दी और रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर कार्यक्रम में 15एसडी और 15एसडब्ल्यू कैडेट्स ने भाग लिया। इसके अलावा 2 हरियाणा बटालियन अंबाला केंट से पीआई स्टाफ भी उपस्थित रहे।