*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

PU Cylclothon to raise awareness on pollution

Chandigarh December 5, 2021

For Detailed News-

A Cyclothon Event from Panjab University Campus to Sukhna Lake was organised by NSS, Panjab University in collaboration with the Department of Chemistry, PU to raise awareness on National Anti-pollution Day among students and general public.

 The cycle rally was flagged off by Prof. S.K. Tomar, Dean Students Welfare on 5th December 2021 at 7 am.  The event was organized by the NSS units headed by Dr. Rohit Kumar Sharma and Dr. Gaurav Gaur under the guidance of Prof. Ashwani Kaul, Programme Coordinator, NSS, PU.

https://propertyliquid.com

 The NSS volunteers performed various cultural events including plays, songs and poems at Sukhna Lake to raise awareness about the pollution related issues. The cylothon raised awareness among more than hundred people on Sunday morning at Sukhna Lake about the severe effects of pollution on the environment and were given suggestions which they can include in their daily life to make a big change. The general public was made aware of the usage of cycling in preventing automobile led  pollution as well positive effects on health. 

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में लिया 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग

– इस चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर किया राजकीय महाविद्यालय कालका का नाम रोशन

For Detailed News-
 
पंचकूला, 4 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के मास्टर एथलीट प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने वाराणसी में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई, थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चेंपियनशिप में 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर राजकीय महाविद्यालय, कालका का नाम रोशन किया।

https://propertyliquid.com


प्रोफेसर गुलशन कुमार पान्नू ने बताया कि इस चेंपियनशिप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 10,000 मीटर दौड़ में मुकाबला काफी कड़ा था, इसके बावजूद वे रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। साथ ही वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप 2022 में भी उनका चयन किया गया है। यह चेंपियनशिप जापान के टोक्यों शहर में आयोजित की जायेगी। प्रोफेसर पान्नू की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने उन्हें बधाई दी तथा वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चेंपियनशिप के लिये कठोर परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर, आॅडिटोरियम, एच.एम.टी. पिंजौर में कल मनाया जायेगा, विश्व मृदा दिवस

-कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा भूमि सुधार योजनाओं के बारे मेें दी जाएगी जानकारी

For Detailed News-



पंचकूला, 4 दिसंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला द्वारा कल 5 दिसंबर को प्रातः 10 बजे डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर, आॅडिटोरियम, एच.एम.टी. पिंजौर में विश्व मृदा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डा. हरदीप सिंह अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।


 इस संबंध में जानकारी देते हुये कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रयोग करते हुए संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग करना बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व विभिन्न खादों को संतुलित मात्रा में प्रयोग करके कृषि उपज की बढोतरी बारे भी जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भूमि सुधार योजनाओं के बारे मेें भी जानकारी दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला से सम्बन्धित अधिकारी भी अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगें। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ उठायें।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला में प्रस्तावित 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं में से पिंजौर ब्लाॅक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं किया गांवों का दौरा

– गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई है नई योजनायें-उपायुक्त
– जिला के अन्य गांवों में दौरा कर बाकी बची 12 योजनाओं की भी शीघ्र ही करेंगे समीक्षा

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2022-23 के लिये प्रस्तावित 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाओं में से आज पिंजौर ब्लाॅक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिये स्वयं गांवों का दौरा किया।


 इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभिंयता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे।  


उपायुक्त ने कहा कि आज उन्होंने पिंजौर क्षेत्र के 5 गांवों नामतः मड्ढ़ावाला, कोना, बीड-घग्गर, गुमथला और रज्जीपुर का दौरा किया और वहां प्रस्तावित 5 बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गांववासियों को मानसून के दौरान बाढ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसलिये विभाग द्वारा इन गांवों के लिये नई योजनायें तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत वे जिला के अन्य गांवों में दौरा कर बाकी बची 12 योजनाओं की भी शीघ्र ही समीक्षा करेंगे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त श्री महावीर कोशिक ने बताया कि इस वर्ष मानसून के बाद सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गांवों में बरसात से हुये नुक्सान का आंकलन करने के पश्चात 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनायें प्रस्तावित की है, जिसमें पिंजौर ब्लाॅक की 5 योजनायें शामिल है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यवहारिकता को देखते हुये इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की अगामी बैठक में स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन सभी कामों को मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन 227 परिवार हुये लाभान्वित-उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के दूसरे दिन आज पिंजौर ज़ोन के 227 परिवार लाभांवित हुये।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां आए लाभाथिर्यों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ममता शर्मा और बीडीपीओ पिंजौर मारटीना महाजन भी उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जा रहा है ताकि अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिला में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हरियाणा महिला विकास निगम पंचकूला द्वारा ऋण अनुदान योजना के अंतर्गत 12 लोगों के मामले स्वीकृति के लिये भेजे गये। उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों के साथ-साथ पंचकूला के ओद्यौगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि ऐसे पात्र लाभार्थी जो 18 विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाया जा सके। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए कहा है। इस कड़ी में आज हरियाणा और पंचकूला चेंबर्स आॅफ काॅमर्स ने अपने स्टाॅल लगाये और पात्रता के अनुसार लोगों को रोजगार बारे में जानकारी दी गई।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 227 परिवार लाभान्वित
उपायुक्त ने बताया कि आज मेले में लोगों ने बढचढ कर भाग लिया तथा 227 परिवारों ने अपनी पात्रता के आधार पर विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मेले में खास बात यह रही कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनने में गहन रूचि दिखाई।
इस अवसर पर कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री ने लिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा

देशभर से दस हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
खेलों में निरंतर आगे बढ़ रहा है हरियाणा- मनोहर लाल

For Detailed News-

पंचकूला, 4 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चैथे संस्करण के सफल आयोजन के लिए 31 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। 5 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक होने वाले इन खेलों में 25 प्रकार के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश भर से लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों का शुभारंभ 5 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और खेल एवं युवा मामले मंत्रालय का खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने का अवसर हरियाणा को देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के तहत 25 प्रकार के विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे। इसमें 20 खेल ऐसे हैं जो पहले से आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार पांच प्रादेशिक खेल भी जोड़े गए हैं, जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांग-ता, केरल का कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र का मलखंभ और योगासन शामिल हैं । इन खेलों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 150 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास के लिए और 100 करोड़ रुपये अन्य उपकरणों व सुविधाओं के लिए खर्च होंगे।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा कि सभी खेलों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं बुनियादी ढांचे की सभी तैयारियां निर्धारित समय अर्थात 31 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाएंगी। खिलाड़ियों के ठहरने, खाने पीने और परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है।


खेलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचकूला के साथ- साथ अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर खेलों के फाइनल मुकाबले 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगे जिनका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से होगा।


खेलों के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी जो कोरोना के नए वेरिऐंट का पता चला है, उसके दो मामले देश में मिले हैं, उसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी विभाग सतर्क हैं और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है ।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा निरंतर खेलों में आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार हर वर्ष खेलों के बजट में वृद्धि कर रही है।  वर्ष 2014-15 में खेलों का बजट जहां 151 करोड़ रुपए था वह आज 2021-22 में 394 करोड रुपए हो गया है, जो कि दोगुना से भी अधिक है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्कैच दैम यंगश् पॉलिसी के तहत बचपन से ही खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए 500 खेल नर्सरियां, जो कोविड-19 के कारण बंद हो गई थी उनको फिर से शुरू किया गया है। इसके अलावा, 500 और खेल नर्सरियों को विकसित किया जाएगा।   मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों का  नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा मैपिंग भी करवाई जा रही है और जहां जहां खेल स्टेडियमों की संख्या कम है, वहां आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खिलाड़ियों को तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की राशि एडवांस में देने की  पहल को भी खिलाड़ियों ने सराहा है। इसके अलावा हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां देश ही नहीं दुनिया में ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक राशि इनाम स्वरूप दी जाती है। खेलों में हो रही हरियाणा की प्रगति को देखते हुए अन्य प्रांत भी हरियाणा की खेल नीति का अध्ययन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से खेलों के लिए तैयार करने के लिए पंचकूला में साइंटिफिक ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा, करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में भी इस तरह के केंद्र स्थापित किये जाएंगे।     मुख्यमंत्री ने कहा कि कल दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को तोहफा देते उन्होंने हर जिले के एक स्टेडियम में दिव्यांग खेल कॉर्नर बनाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री ए.के. सिंह, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पंचकूला के पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक और ओएसडी, खेलो इंडिया श्री पंकज नैन और एसडीएम श्रीमती रिचा राठी, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, संजय आहूजा भी उपस्थित रहे।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा सरकार द्वारा वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की करी सराहना

-राज्यपाल ने नेचर कैंप थापली और टिक्करताल का किया दौरा


-मोरनी में पर्यटन की अनेक संभावनाएं, बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा है विकसित-राज्यपाल

For Detailed News-

पंचकूला, 3 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा सरकार द्वारा वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण  की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। उन्हांेने कहा कि कोविड-19 और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए वन एवं पर्यावरण संरक्षण बहुत आवश्यक है।


श्री दत्तात्रेय आज पंचकूला के मोरनी स्थित नेचर कैंप थापली में वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने नेचर कैंप थापली का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी वसंता बंडारू और उनके संबंधी श्री बी. जर्नाधन रेड्डी और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा मे वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है लेकिन इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा वन, वन्य प्राणी और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये ताकि इस दिशा मे बेहतर परिणाम सामने आएं।

https://propertyliquid.com


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वन विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में प्रदेश में 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्षय निर्धारित किया गया है जिनमें से अब तक 2 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देख-भाल व सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए, तभी सही मायनों में पौधोरोपण का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों को निर्देश दिये हैं कि वे विश्वविद्यालयों के परिसरों को हरा-भरा रखें व खाली स्थानों पर पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग व अन्य संबंधित विभाग विश्वविद्यालयों के साथ मिल कर इस दिशा में प्रयास करें।


शहरी वानिकी पर बल देते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज के इस ओद्यौगिकीकरण के युग में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने वन और वन्य प्राणी विभाग द्वारा प्रदेश में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि मोरनी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसे एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस के शुरू होने से पर्यटकों का रूझान मोरनी की ओर काफी बढा है।


इससे पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी. एस. तंवर ने वन और वन्य जीव विभाग की गतिविधियों पर एक प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि  मोरनी पहाड़ियों का कुल क्षेत्रफल लगभग 50,000 एकड़ है। इसे स्थानीय राजस्व इकाई में विभाजित किया गया है। पूरा मोरनी पहाड़ी क्षेत्र वनस्पति और पशु संपदा में बहुत समृद्ध है। जानवरों में तेंदुआ इस क्षेत्र का प्रमुख है।


उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा और विशेष रूप से मोरनी की पहाड़ियों के समग्र विकास में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने बताया कि नेचर कैंप थपली में पंचकर्मा केंद्र स्थापित किया गया है जो इस वर्ष जून से चालू हो गया है। इसमें मालिश की सुविधा, सर्वंगा उपचार, और भाप स्नान की सुविधा आदि उपलब्ध है। केंद्र का निर्माण प्रकृति प्रेमियों और आगंतुकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकर्मा केंद्र के अलावा नेचर कैंप थापली में बारह हट्स हैं जहां पर्यटक रात के लिए रुक सकते हैं। नेचर कैंप थापली परिसर में एक छोटी हर्बल पौधों की नर्सरी भी है। स्कूली बच्चों के लिए यहां प्रकृति कक्षाएं अक्सर आयोजित की जाती हैं। एक छोटा सम्मेलन कक्ष और एक भोजन कक्ष (गोल घर) भी है।


इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि राज्य में वन क्षेत्र को बढाने और पौधों के रख-रखाव व सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयास किए जायेंगे। इसके अलावा ओद्यौगिक क्षेत्रों और विद्यालयो तथा महाविद्यालयों में भी पौधारोपण के लक्षय को और बढाया जायेगा।


इसके पश्चात राज्यपाल ने हरड़ वाटिका, मोरनी फोर्ट और टिक्कर ताल का दौरा किया। उन्होंने टिक्कर ताल में पौधारोपण किया और वहां साहसिक गतिविधियों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर हरियाणा वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विवेक सक्सेना, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री जी. रमन और विनोद कुमार व के.सी. मीणा, मुख्य वन संरक्षक श्री टी.पी. सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, जिला वन अधिकारी भूपेन्द्र राघव और सहायक जिला वन अधिकारी श्रीमती अनीता भी उपस्थित थी।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 102 परिवार लाभान्वित- उपायुक्त महावीर कौशिक

-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना –

-योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों से अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक  बढ़ाने का लक्ष्य- उपायुक्त

– गांव कीरतपुर से आई हरविंदर कौर ने की हरियाणा सरकार की इस पहल की  भूरि-भूरि प्रशंसा

For Detailed News-

पंचकूला, 3 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आज खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर परिसर में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले में पिंजौर ज़ोन के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले में 18 विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और वहां आए लाभाथिर्यों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा भी उपस्थित थे।

 श्री महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक अहम योजना है, जिसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज अपनाया जा रहा है ताकि अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 रूपए प्रतिवर्ष तक बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिला में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज सरकारी विभागों के साथ-साथ पंचकूला के ओद्यौगिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था ताकि ऐसे पात्र लाभार्थी जो 18 विभागों की योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते उन्हें फैक्ट्री या उद्यौगों में रोजगार दिलवाया जा सके। श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने ओद्यौगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर अधिक से अधिक लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए कहा है।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में हुए 102 परिवार लाभान्वित

उपायुक्त ने बताया कि आज आयोजित मेले में लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया तथा 102 परिवारों ने अपनी पात्रता के आधार पर विभागों की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मेले में खास बात यह रही कि पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से स्वावलंबी बनने में गहन रूचि दिखाई।

गांव कीरतपुर से आई हरविंदर कौर ने की हरियाणा सरकार की इस पहल की करी भूरि-भूरि प्रशंसा

गांव कीरतपुर से आई हरविंदर कौर ने हरियाणा सरकार की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह आईटीआई पास हैं और बेरोज़गार हैं। इस मेले में आकर उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि वह किस क्षेत्र मे रोजगार प्राप्त कर सकती हैं या बैंकों के ऋण के माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आय बढा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें फोन और मैसेज के माध्यम से इस मेले में आने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस प्रकार के मेले बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने व गरीब लोगों की आय को बढाने में मददगार साबित होंगे।

उपायुक्त ने दिव्यांग जनों को 8 ट्राईसाईकल व 10 व्हील चेयर वितरित किए

आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मेले के दौरान रेडक्रास सोसायटी पंचकूला की ओर से पिंजौर के दिव्यांगों को 8 ट्राईसाईकल और 10 व्हील चेयर वितरित किए।

इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, डीआईओ सतपाल शर्मा और जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल भी उपस्थित थी।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मास्टर एथलीट प्रो. गुलशन कुमार पान्नू ने थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मैडल

पंचकूला, 3 दिसम्बर-मास्टर एथलीट प्रो. गुलशन कुमार पान्नू ने थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीतकर न केवल शहर का नाम रोशन किया है बल्कि वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

For Detailed News-

गौरतबल है कि गवर्नमेंट कॉलेज कालका में कार्यरत प्रो. पान्नू ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 27 से 30 नवम्बर तक चली थर्ड नेशनल मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप में 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया है। इस चैम्पियनशिप में 25 राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।

प्रो. पान्नू ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कोच जितेन्द्र बांगड़ को देते हुए बताया कि वे पिछले दो साल से उनके पास रेस की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 10 हजार मीटर रेस में मुकाबला काफी कड़ा था। इसके बावजूद उन्हें सफलता मिली तो इसमें उनकी लगन व मेहनत के साथ-साथ कोच जितेन्द्र उर्फ सीटू के जज्बे का भी अहम योगदान रहा है। उनका कहना है कि कोच जितेन्द्र जैसा जज्बा कम ही लोगों में देखने को मिलता है। अगर खिलाडिय़ों को उनके जैसे कोच मिल जाएं तो खेलों में भारत, खासकर हरियाणा की तस्वीर बदल सकती है।

https://propertyliquid.com

कोच जितेन्द्र बांगड़ ने प्रो. गुलशन कुमार की इस जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे एक गुरु को अपने शिष्य की कामयाबी पर फख्र होता है, उसी तरह उन्हें भी प्रो. पान्नू की कामयाबी पर गर्व है। उनमें जीत को जो जुनून है, उसे देखकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे जापान के टोक्यो में होने वाली वल्र्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2022 में गोल्ड मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

वहीं, इस उपलब्धि के लिए एथलेटिक्स एसोसिएशन, पंचकूला ने प्रो. गुलशन कुमार को सम्मानित भी किया है। समाजसेवी परमजीत वर्मा, एडवोकेड मनसा राम सांगवान, डॉ. गगन सिंगला, राजेन्द्र लोहान, राजबीर दलाल, विपिन शर्मा, पुनीत आर्य, ओमप्रकाश संधू और सत्येन्द्र बांगड़ ने गुलशन कुमार की इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दी है।

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

UIPS, PU receives Grant of Rs. 1 crore from its Alumni

Chandigarh December 3, 2021

For Detailed News-

Continuing in its legacy of excellence, UIPS recently procured a magnanimous grant of Rs 1 Crore under Corporate and Social Responsibility (CSR) from a multinational pharmaceutical company, M/s Mylan Laboratories Limited, facilitated by its alumni, Mr Rajiv Malik, President, Viatris, USA and Mr Sanjeev K Sethi, Chief Operating Officer, Viatris/Mylan, India. This is the highest grant received under CSR by Panjab University.

The grant will be utilized in establishing state-of-the-art laboratory facilities, procurement of sophisticated instruments and for generation of other facilities at UIPS, which will go a long way in accelerating the already upward growing graph of UIPS. This is defined under an agreement signed between the Company and Registrar, Panjab University. Professor Indu Pal Kaur, Chairperson UIPS, attributes continuous accomplishments of UIPS to the cohesiveness, hard work and persistent efforts of the globally acclaimed faculty colleagues, alumni and dedication of students.

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) is one of the most celebrated institute, not only within Panjab University but is also ranked nationally as number 2 Pharmaceutical Sciences Institute. In addition, nine of its faculty members have been repeatedly recognized amongst the top 2% most cited scientists in the field of Pharmacy and Pharmacology across the globe as promulgated by Stanford USA research group consolidating data in the area. This is resplendent with academic achievements and offering best in class placement opportunities as evidenced by the highly established alumni occupying prominent research, administrative and industry positions within and outside the country. The UIPS alumni have been consistently supporting the alma mater atvarious levels, including a significant endowment fund of (~USD 200000) created by senior alumnus, Mr Jaswant Singh Gill, CA, USA to support needy and bright graduate and doctoral pharmacy students. Similar scholarship contributions have also been made by alumni from North America.

The high prowess in publications; high quality research output in terms of patents, technology-transfers to industry and grants; academics & collaborative outputs; near 100% placements of graduating Masters students and national & international collaborations are the main strengths of UIPS.

https://propertyliquid.com

The Institute has some exceptional achievements of discoveries of new drugs and a series of molecules and has successfully licensed a dozen of innovative technologies to pharmaceutical industries for commercialization. Further, it is our STRIVE AT UIPS TO IMPROVE, EVOLVE AND INNOVATE aligning with the policies of our nation, said Professor Indu Pal Kaur.

At this juncture she also shared that UIPS was assigned 4 stars under the Institution’s Innovation Council-University Institute of Pharmaceutical Sciences (IIC-UIPS) announced by Ministry of Education’s Innovation Cell, New Delhi.

For further details, please contact Prof. Indu Pal Kaur: 98155166432