Panjab University, Chandigarh observed Armed Forces Flag Day 2021 here, today at the V C office in honour of Soldiers. Prof. V. R. Sinha, Dean University Instructions, CA Vikram Nayyar, Finance and Development Officer & Registrar, Prof. S.K. Tomar, Dean Research and Dean Students Welfare, Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Students Welfare, Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice-Chancellor and Sh. Vikram Singh, Chief of University Security graced the occasion. The officials displayed their solidarity with the Armed Forces by carrying the flags on them and by making a generous contribution towards Armed Forces Flag Day Fund.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-07 17:25:512021-12-07 17:25:58Armed Forces Flag Day 2021 at PU
A One day Webinar was organized by Centre for the Study of Social Exclusion and Inclusive Policy (CSSEIP) Panjab University, Chandigarh to commemorate the Mahaprinirvan Diwas of Baba Saheb Dr.B.R.Ambedkar, today by Ms.Kenu Agarwal Vice President, Community in Transition USA.
Prof. Ashok Kumar, Director, CSSEIP and Professor in Hindi talked about importance of changing mindset of people to change the society and shared the significance of this day very elaborately by paying homage to father of our Constitution and remembering works of Baba Saheb Dr.B.R.Ambedkar.
The session was moderated by Dr.Kanchan Chandan, teaching faculty, CSSEIP. She stressed on following the ideology of Dr.B.R. Ambedkar, to bring the necessary change, for an unbiased and egalitarian society, and upliftment of the oppressed.
Ms.Kenu Agrawal in her lecture discussed how Babasaheb Dr. B.R.Ambedkar championed the cause of women as well as the miserable plight of Schedule Castes and Scheduled Tribes throughout his career and discussed a number of problems of Indian women and sought for their solution. She insisted on the way baba sahib looked upon law as the instrument of creating a sane social order in which the development of individual should be in harmony with the growth of society. As issue related to women inequality are global they are not only confined to Indian society. She further added that only Government Machineries or policies can’t be enough, people have to come forward individually with changed mindset to achieve the goal of gender equality and women empowerment.
Prof. Ashok Kumar, Director CSSEIP extended vote of thanks and concluded by emphasizing, that women should themselves come forward to grab their rights and get hold of representative positions in all walks of life for a new and progressive India. It will lead to intellectual empowerment of masses.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-06 18:08:542021-12-06 18:08:59Mahaprinirvan Diwas at PU
पचंकूला, 6 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2021 के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश् ा दिये।
उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का आयोजन कोविड-19 दिशा-निर्देश् ाों की पालना करते हुए किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों जैसे आयूष, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण, इत्यादि द्वारा अपने विभागों से संबंधित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी और स्कूली बच्चों व कलाकारों द्वारा गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा ‘‘आज के युग में भगवदगीता की प्रासंगिकता’’ विषय पर एक सैमीनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें वक्ताओं द्वारा इस पवित्र ग्रंथ पर विचार प्रस्तुत किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन धार्मिक व सामजिक संगठनों के सहयोग से एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि श् ाोभा यात्रा का संचालन श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की देख-रेख में किया जायेगा। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे सांस्क्रतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची शीघ्र अतिशीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सांस्क्रतिक कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और श्रीमद् भगवदगीता पर आधारित होने चाहिए ताकि श्रीमद भगवतगीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आयोजन स्थल पर प्रयाप्त संख्या में मोबाइल शोचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश् ा भी दिये।
उन्हांेने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग आयोजन स्थल पर प्रयाप्त मात्रा में सैनीटाईज़र और मास्क की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा समारोह स्थल पर विभाग द्वारा कोविड टैस्टिंग व वैक्सीनेशन के लिए स्टाॅल भी स्थापित किए जायेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी श्री राकेश् ा संधू, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र यादव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाटर, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, डिप्टी सीएमओ स्नेह लता, रेडक्रास शाखा की सचिव सविता अग्रवाल, डीपीओ मंजू चैधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-06 18:04:222021-12-06 18:04:32उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 6 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के देश् ा और समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उपायुक्त ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने देश की आजादी के बाद भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया, जिसे 26 जनवरी 1950 को देश् ा में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के द्वारा दिये गए संविधान की वजह से ही आज भारत को विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र देश् ा के रूप में जाना जाता है।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे छूआ-छूत, जाति-पाति के विरूद्ध लंबी लड़ाई लड़ी और आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश् ा दिया । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी दे सकते हैं जब हम जाति-पाति, छूआ-छूत को छोड़ कर एक ऐसे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें जहां सभी को बिना किसी भेद-भाव के समान अवसर प्राप्त हों।
इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-06 17:59:102021-12-06 18:00:01उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन्
पंचकूला, 5 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज सेक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में पंचकूला नगर निगम जोन-1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन 103 लाभार्थी परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
पंचकूला के उपयुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में 18 विभागों द्वारा स्थापित किए गए स्टाॅलों का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर इस मेले के नोडल अधिकारी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों को आयोजित करने का मुख्य लक्षय गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक बढाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी आय सालाना 1 लाख रूपए से कम है, उन्हें आज इस मेले में आमंत्रित किया गया तथा उन्हें पात्रता के आधार पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी मुहैया करवाई गई।
उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जो किसी भी योजना के तहत पात्र नहीं हैं, उन्हें हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के माध्यम से उद्यौगों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे रोजगार प्राप्त कर अपनी आय बढा सकें। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 16 आवेदन स्वीकार किए गए जिन्हें योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण तथा बैंकों से ऋण लेने में सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे, जिनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-06 17:55:352021-12-06 17:55:45सेक्टर 4 सामुदायिक केंद्र में पंचकूला नगर निगम जोन-1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन
पंचकूला, 5 दिसंबर – विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में आज उप निदेषक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा डा0 बी0 आर0 अम्बेडकर, ऑडिटोरियम, एच0एम0टी0, पिंजौर में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 हरदीप सिंह, महा निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस किसान मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के उप निदेशक व अन्य अधिकारियों के अतिरिक्त, उप निदेशक, पशुपालन विभाग पंचकूला, जिला उद्यान अधिकारी पंचकूला, जिला मतस्य अधिकारी पंचकूला, कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला और मण्डल भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकूला भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से उपस्थित किसानों को जानकारी दी। इस किसान मेले में पंचकूला जिला के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
किसानों को सम्बोधित करते हुए श्री हरदीप सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिए विवरण को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार ही फसल में उर्वरको को प्रयोग करें जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ भूमि की उपजाउ शक्ति व मृदा-संरचना तथा मृदा-गठन को बनाए रखा जा सके।
उन्होने यह भी बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा के प्रत्येक एकड़ भूमि की जांच हेतू 25 लाख एकड़ (वर्ष 2021-22 के लिए) का लक्ष्य रखा गया है जिसे आगामी फसल-कटाई में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होनें खेतों में देसी खाद व जैविक खादों की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए किसानों को इनके अधिक-से-अधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में श्री सुरेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक, पंचकूला ने कार्यक्रम में आए हुए किसानों, सभी विभागों के अधिकारियों और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 हरदीप सिंह, महा निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा का धन्यवाद किया।
विश्व मृदा दिवस के मौके पर महानिदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा गांव ढोला के किसानों के समूह को सम्बोधित करते हुए भूमि परिक्षण की महत्वता बताते हुए अपनी उपस्थिति में किसान के खेत से मिट्टी का नमूना भी लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-05 15:48:102021-12-05 15:48:16विश्व मृदा दिवस पर किसान मेले का किया आयोजन
पंचकूला, 5 दिसंबर – उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने पर असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व् भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इसलिए ऐसे असंगठित कामगार जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, ई-श्रम पोर्टल www.esharm.gov.in. के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।
ये करवा सकते है पंजीकरण
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगार अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, जिनमें घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि शामिल हैं।
ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि प्रदान किया जाएगा तथा भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जा सकता है जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करनवाने के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।
पंजीकरण होगा निशुल्क
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रोहित सैन ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-05 15:40:562021-12-05 15:41:01ई-श्रम कार्ड बनवाने पर पंजीकृत असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व् भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का मिलेगा लाभ-उपायुक्त महावीर कौशिक
पंचकूला दिसंबर 5: राज्य स्तरीय कला उत्सव में पंचकूला की लड़कियों ने जिले का मान बढ़ाया है। कला उत्सव में जिला की दो लड़कियों ने पहला और एक लड़की ने तीसरा स्थान हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के 2 विद्यार्थियों ने पहला और तीसरा स्थान हासिल किया है। राज्य स्तरीय कला उत्सव मे 9वी कक्षा की नगमा ने क्ले मॉडलिंग विजुअल आर्ट (3D) में प्रथम स्थान और 12वी कक्षा की लवली ने पारंपरिक खेल खिलौने बनाने में तीसरा स्थान हासिल किया था। वहीं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरेली की 12वी कक्षा में पढ़ने वाली महक ने चित्रकला विजुअल आर्ट (2D) में प्रथम स्थान हासिल किया है। इन बच्चों ने कला के माध्यम से अपने राज्य की पारंपरिक कला को दिखाने की कोशिश की। यह कला मुकाबले हर साल एनसीईआरटी की तरफ से करवाए जाते हैं। कला प्राध्यापक कंवलजीत कौर की देखरेख में बच्चों ने इन मुकाबलों की तैयारी की।
स्कूल प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार दलाल ने इस मौके पर बच्चों को आशीर्वाद और बधाईयां दी और सभी प्रकार के मुकाबलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, स्कूल और देश का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कला उत्सव के राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले दिसंबर में होंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-05 15:36:262021-12-05 15:36:31राज्य स्तरीय कला उत्सव में पंचकूला जिला की लड़कियों ने बढ़ाया जिले का मान
पंचकूला, 5 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों की आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना तक बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा । इसी कड़ी में कल 6 दिसंबर को सैक्टर 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में पंचकूला नगर निगम ज़ोन 1 के लाभार्थियों के लिए दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकरी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है, उन्हें फ़ोन करके और एस. एम .एस के माध्यम से मेले में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आमंत्रित सभी लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे मेले में पहुंच कर सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अपनी पात्रता के अनुसार लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि इन मेलों में आये ऐसे गरीब परिवार जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने में भी सहायता की जायेगी ताकि वे स्वावलंबी बनने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढा सकें।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान 18 विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहेंगे और लाभार्थियों को उनकी योग्यता और आय के अनुसार योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि मेले में ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग के प्रतिनिधि लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं की जानकारी देंगे।
इन स्थानों पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का होगा आयोजन
जिला में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 8 व 9 दिसंबर तथा 23 व 24 दिसंबर को पंचकूला नगर निगम जोन-2 के लाभार्थियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में मेले का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ-साथ 15 दिसंबर को कालका नगर परिषद जोन 3 के लाभार्थियों के लिए बाबा भीम राव अम्बेडकर भवन कालका में, 18 व 19 दिसंबर को पिंजोर ज़ोन 7 के लाभार्थियों के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में, 21 व 22 दिसंबर को नगर निगम पंचकूला ज़ोन 1 के लाभार्थियों के लिए सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 पंचकूला में, 13 व 14 दिसंबर और 28 व 29 दिसंबर को रायपुररानी ज़ोन 8 के लाभार्थियों के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में, 15 व 30 दिसंबर को बरवाला ज़ोन 5 के लाभार्थियों के लिए सामुदायिक केन्द्र बरवाला में, 10 व 25 दिसंबर को मोरनी ज़ोन 6 के लाभार्थियों के लिए राजयकी पोलिटेक्निक मोरनी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जायेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-05 15:30:182021-12-05 15:30:23कल 6 दिसंबर को सैक्टर- 4 स्थित सामुदायिक केंद्र में होगा दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन- उपायुक्त महावीर कौशिक
‘Medical complications like blocked tubes, tuberculosis, endometriosis, PCOD, poor ovarian reserve, other reasons for infertility’, say Dr Gulpreet Bedi
“The increasing stress in daily life of women are leading to their hormonal imbalance, while the habits of consuming alcohol, smoking, drugs, lack of exercise, and improper diet are other contributing reasons”, Dr Pooja Mehta said on Sunday during a conference.
The Chandigarh branch of the Indian Society for Assisted Reproduction (ISAR) on Sunday organized a conference on ‘Infertility—Twirls and Swirls’, in collaboration with national ISAR organization. The conference was attended by more than 150 doctors from Chandigarh, Punjab, Himachal, and Haryana, Mumbai, Pune, Bhopal, Lucknow, and Delhi.
The national president of ISAR, Dr Prakash Trivedi, discussed various health issues in women, and also recommended how to tackle them. “Women should take more care of themselves, undergo regular health checkups with ultrasound, pap smear, sonomammogram, and various blood tests, so that the diseases can be diagnosed at early stage.
The Chandigarh chapter of ISAR was presided by Dr Gulpreet Bedi, vice president Dr Nirmal Bhasin, secretary Dr Pooja Mehta, treasurer Dr Rimmy Singla, joint secretary Dr Parminder Sethi, and librarian Dr Sunita Chandra.
During the conference, Dr Bedi discussed about increasing prevalence of infertility. “In females, infertility can be caused due to blocked tubes, infections like tuberculosis, endometriosis, PCOD, poor ovarian reserve and many more”, he said.
Also, Dr Nirmal gave her views about medico-legal aspects of infertility and how proper counselling can be important.
Dr Kedar Ganla, ISAR secretary, said that females are usually considered to be responsible but the male partner is equally responsible, as there can be low sperm count or low motility in sperms.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-12-05 15:24:472021-12-05 16:12:36‘Lifestyle changes, increasing stress causing infertility among women’, say Dr Pooja Mehta