*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

–टूर्नामेंट में भाग लें रहे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की, करी घोषणा-गुप्ता
– 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में देशभर से विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट खिलाड़ी लें रहे है भाग
-हरियाणा तेजी से एक स्पोर्ट हब के रूप में उभर रहा है -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 28 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज दिव्यांगजन क्रिकेट के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में केवल बढ़चढ़कर भाग लें रहे है बल्कि अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों ने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कोई हीनता नहीं है और अगर दृढ़ शक्ति हो तो मनुष्य कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दिव्यांगजनों के चार दिवसीय टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट का उद्घाटन करने उपरांत संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट में भाग लें रहे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट में भाग लें रही सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ परिचय किया और हवा में गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का आगाज किया।


टी-20 हैप कप-2021 टूर्नामेंट का आयोजन फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया और डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देशभर से विभिन्न राज्यों से क्रिकेट के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की चार टीमें भाग लें रही है, जिनमें आनंद-11, रवि-11, प्रवीन-11 और हारले-11 शामिल है। टूर्नामेंट में सभी मैच डे एंड नाईट आधार पर खेले जायेंगे और फाईनल मुकाबला 31 दिसंबर को होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने पंचकूला में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये कहा कि जीवन में व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई मनुष्य किसी अंग से दिव्यांग है पर उसका हौंसला बुलंद है तो वह जीवन में किसी भी ऊंचाईयों को छू सकता है। उन्होंने कहा कि टोकियो ओलंपिक्स में जहां हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश में सबसे अधिक मैडल हासिल किये वहीं पैरा ओलंपिक्स में भी एक तिहाई मैडल हासिल कर देश प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से खेलो के हब के रूप में उभर रहा है। खेल के बुनायदी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये अनेक योजनायें शुरू की गई है। ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों और रियायती दरों पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लाॅट भी प्रदान किये जाते है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर पैरा ओलंपिक्स के विजेताओं को भी प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतर खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत के परिणास्वरूप हरियाणा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।


श्री गुप्ता ने टूर्नामेंट में भाग लें रहे खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी पंचकूला से अच्छी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला हिमालय की गोद में और माता मनसा देवी के चरणों में बसा एक सुंदर शहर है। माता मनसा देवी सिद्ध पीठ है, जिसका आशीर्वाद पंचकूलावासियों पर सदा बना रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों से भी आग्रह किया कि वे माता मनसा देवी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेकर जाये।


श्री गुप्ता ने फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र लोहिया की दिव्यांगजनों के लिये समय-समय पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के लिये सराहना की।
इस अवसर पर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संगीत सिलवेरी और राज्य उपाध्यक्ष श्री रमेश सैनी, महासचिव श्री रवि चैहान, डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसल आॅफ इंडिया से श्री सुमित जैन, व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के फाउंडर श्री अभय प्रताप, आईसीसीएल से श्री सीआर स्वामी, श्री मेहंत चरणदास महाराज, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा ब्रांच की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा के महासचिव श्री डीआर शर्मा, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अशोक कुमार भारद्वाज, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री राकेश गोयल, जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग, खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

Mirza Ghalib Birthday Celebrated at PU

Chandigarh December 28, 2021

For Detailed News-

Birthday of great romantic Urdu poet Mirza Ghalib was celebrated with enthusiasm and gusto by the Department of Urdu Panjab University Chandigarh, here on Monday. Prominent academic and literary personalities, research scholars and students participated in the program organized online.

Speaking in the occasion, Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Urdu Department said that Mirza Ghalib was a popular secular poet appreciated by all sections of the society. His poetry provided food for thought in all his composition, which left an everlasting impact on every body’s mind. Mirza Ghalib was an innovative poet, who would continue to inspire coming generation for many centuries, he added.

In their papers presented in the occasion, Research Scholar Mohd Shareef and Mohd Sultan touched various aspect of Mirza Ghalib’s life. Dr. Zareen Fatima recited a Ghazal of Mirza Ghalib. The students of various classes also recited Ghazals, couplets and others anecdotes associated with the life of legendary Urdu poet.

https://propertyliquid.com

Paying rich tributes, Prof. Rehana Parveen (Retd.) said that the contribution of Mirza Ghalib to Urdu literature was second to none.

In his vote of thanks, Dr. Zulfiqar of Persian Department highlighted that apart from Urdu, Ghalib was also a great scholar of Persian and Arabic languages. 

   

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंदों को बांटे 100 कंबल व 500 साबुन

नगराधीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

For Detailed News-

पंचकूला 27 दिसम्बर- जिला रेडक्राॅस सोसायटी व  विश्वास फाउंडेशन ने 100 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू कालका शिमला रोड़ पर बसे गाँव सूरजपुर जिला पंचकूला में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे गरीब, जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए।  


कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सिमरनजीत कौर और विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। उनके साथ सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल व उनकी टीम से गंगा, अशोक व सुशील भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी को कंबल के साथ साथ 4-4 नहाने वाले 500 साबुन बांटे गए।

https://propertyliquid.com


सिमरनजीत कौर ने बताया कि गरीबो और जरूरतमंदों की सहायता करने से पुण्य प्राप्त होता हैं। उन्होंने कहा कि मानता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।


*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

युवा क्षेत्रीय समारोह में राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने परचम लहराया

For Detailed News-

पंचकूला, 27 दिसंबर- युवा क्षेत्रीय समारोह, अंबाला जोन कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल, कुरुक्षेत्र के यूथ कल्चरल अफेयर्स द्वारा युवा क्षेत्रीय समारोह अंबाला के एमडीएसडी गल्र्स काॅलेज में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लगभग 16 प्रतियोगिताओं में भाग लिया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ बिंदु ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने सोलो डांस हरियाणवी महिला, सोलो डांस हरियाणवी पुरूष, कोलाज मेकिंग, कार्टून, ग्रुप डांस हरियाणवी, ग्रुप डांस रसिया में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता हैं

https://propertyliquid.com


प्रस्तुत कार्यक्रम कला संकाय के डीन प्रो. सुशील कुमार और प्रो. नीना शर्मा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।


एकल नृत्य हरियाणवी पुरूष में रोबिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य हरियाणवी महिला में खुशबु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोलाज बनाने में यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्टून बनाने में तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रसिया और हरियाणवी समूह नृत्य में विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक गतिविधियों के सदस्य प्रो. रवींद्र, प्रो. जसपाल, श्रीमती सविता, श्रीमती सीमा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती इंदु, श्रीमती किरण (जूनियर लाईब्रेरियन) का भी योगदान रहा।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

ई-श्रम कार्ड बनवाने पर पंजीकृत असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व् भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का मिलेगा लाभ-उपायुक्त महावीर कौशिक

-ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 26 दिसंबर – उपयुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने पर असंगठित कामगारों को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा व् भविष्य में अन्य श्रमिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इसलिए ऐसे असंगठित कामगार जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, ई-श्रम पोर्टल www.esharm.gov.in. के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगार अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, जिनमें घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि प्रदान किया जाएगा तथा भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जा सकता है जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करनवाने के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

व्यक्तिगत स्तर पर कोविड दिशा निर्देशों की पालना और पूर्ण कोविड टीकाकरण से हम कोरोना को हरा सकते हैं-विधानसभा अध्यक्ष

-सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना और कोविड वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने की लोगों से करी अपील

  • वर्ष 2014 के बाद पंचकूला में स्वास्थय सेवाओं में हुआ अभूतपूर्व सुधार- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 26 दिसंबर- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि व्यक्तिगत स्तर पर कोविड दिशा निर्देशों की पालना और पूर्ण कोविड टीकाकरण करके हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हरा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना करें और कोविड वैक्सीन की दोनो डोज अवश्य लगवाएं।

श्री गुप्ता ने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ की अवधि को 5 जनवरी तक बढ़ाया गया है । इसके तहत रात्रि 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। श्री गुप्ता ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे इन दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालना करे और कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में राज्य सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग करे । उन्होंने कहा कि कोविड अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुआ है ।

श्री गुप्ता ने कहा कि देश में हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कुछ मामले सामने आए हैं । उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ज़रूरत है तो केवल एहतियात बरतने की । उन्होंने लोगों से अपील की कि हाथों को बार-बार धोते रहे और बाहर जाते समय मॉस्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और जाना आवश्यक हो तो सामाजिक दूरी की पालना अवश्य करें।

श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है । जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा पंचकूला में भी स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है वर्ष 2014 में नगरिक अस्पताल सेक्टर 6 में केवल 100 बेड की क्षमता थी जो आज बढ़कर 500 हो गई है। इसके अलावा सिटी स्कैन, डायलेसिस और कैथ लैब जैसे सुविधाएं की व्यवस्था भी की गई है।

https://propertyliquid.com

श्री गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार ऑक्सी वन की अवधारणा पर भी काम कर रही है जिसके तहत प्रदेश के हर ज़िले में ऑक्सीवन स्थापित किया जा रहा है। पंचकूला में भी सौ एकड़ भूमि पर आक्सीवन की स्थापना की जा रही है । आक्सीवन स्थापित होने से पंचकूला के लोगों को प्राकृतिक ऑक्सिजन पूर्ण मात्रा में मिलेगी, जिससे उनके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। श्री गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ उनकी सुरक्षा और देख रेख भी सुनिश्चित करे । इससे शहर हराभरा तो होगा ही साथ ही वातावरण में ऑक्सिजन की मात्रा में बढ़ेगी।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

स्वरोजगार हेतू मशरूम की खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

पंचकूला दिसंबर 26: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा के मार्गदर्शन में केन्द्र द्वारा स्वरोजगार हेतू मशरूम की खेती पर पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका आज विधिवत् समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 20 दिसम्बर को शुरू हुआ था।

For Detailed News-

यह प्रशिक्षण अनूसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवार के 60 युवक व युवतियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के निदेशक डॉ रविंद्र चौहान व डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने युवक व युवतियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया l इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत युवक व युवतियां मशरूम की खेती का व्यवसाय अपनाकर अपनी आजीविका कमा सकते हैं l मशरूम का उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो रहा है l

मशरूम सेहत के लिए लाभदायक है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है पर आपूर्ति उतनी नहीं हो रही है l ऐसे में मशरूम की खेती आज के समय के लिए फायदे का व्यवसाय है l इसका उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो रहा है l मशरूम एक पौष्टिक आहार है इसमें एसिड, खनिज- लवण, विटामिन जैसे पौष्टिक तत्व होते हैं l मशरूम में फोलिक एसिड और लावनिक तत्व पाए जाते हैं जो खून में रेडसैल बनाते हैं l डॉक्टर और डाइटिशियन मोटापा, हार्ट डिजीज और डायबिटीज के रोगियों को इसका सेवन करने की सलाह देते हैं l मशरूम की खेती को छोटी जगह और कम लागत में शुरू किया जा सकता है और लागत की तुलना में मुनाफा कई गुना ज्यादा होता है l

https://propertyliquid.com


बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार के नजरिए से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है।

किसानों को संबोधित करते हुए डॉ रविंद्र चौहान पौध रोग विशेषज ने कहा कि खुंबी की खेती कृषि का वह नया क्षेत्र है जिसे खेती प्रणाली में आने से समेकित किया जा सकता है भूमि की खेती के लिए भूमि की बहुत कम भूमि की आवश्यकता् होती है तथा कृषि अपशिष्ट इसका प्रमुख निवेश है। प॔चकूला जिले में मशरूम की खेती की अपार संभावनाएं हैं खासतौर पर मोरनी एरिया में मशरूम की खेती बहुत ही उपयुक्त है।

केंद्र के मत्स्य वैज्ञानिक डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने कृषि विविधीकरण के तहत मत्स्य पालन अपनाने पर भी जोर दिया और किसानों को सीधे बाजार से जुड़ने की सलाह दी । प्रशिक्षण के अन्त में प्रतिभागियों को मशरूम उगाने के लिए कम्पोस्ट के बैग मुफ्त बाँटे गये ताकि वे अपना काम शुरू कर सके।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री

ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री

वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान  वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की

गुरुग्राम में बनाया जाएगा अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र

कहा, सरकार के सुशासन की ओर बढ़ रहे कदमों का लोगों को मिल रहा सीधा लाभ

For Detailed News-

पंचकूला, 25 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जनसाधारण की जिंदगी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस का रास्ता खोलने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार सुशासन की दिशा में निरंतर काम कर रही है। आज जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ जनता को घर बैठे मिल रहा है, जिस कारण पिछले सात साल में प्रदेश में हुए विकास से जनता को सुशासन का आभास होने लगा है।

मुख्यमंत्री शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह, पंचकूला में प्रशासनिक सुधार विभाग और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग  के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि वर्ष-2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर गुरुग्राम में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की भी घोषणा की ताकि तकनीक का उपयोग करते हुए लोगों को उनके विचारों से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने प्रदेशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इन महान विभूतियों ने जनहित के जो सपने देखे थे, प्रदेश सरकार इसी के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों महान विभूतियां मानव कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

https://propertyliquid.com

बेहतर व्यवस्था से घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन के उद्देश्य से प्रदेश में ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे अब प्रदेश के लोगों को अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़ या जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने गांव में सीएससी पर या घर पर कंप्यूटर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। भविष्य में इस व्यवस्था को और सरल बनाया जा रहा है। अब प्रदेश में लोगों को ई-सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन व शासक समर्पण, त्याग व सेवा तथा प्रधानमंत्री की सेवक की भावना की सोच के अनुरूप कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से जनता को सुशासन का आभास होगा।

सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा हरियाणा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में आगे बढ़ने में परिवार पहचान पत्र एक मजबूत दस्तावेज होगा, जिससे अनेक सेवाओं का लाभ लोगों को स्वतः मिलना संभव होगा, यानी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी और बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभपात्र की पेंशन अपने आप शुरू हो जाएगी। प्रदेश के गांवों में लाल डोरा की पुरानी व्यवस्था को खत्म कर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी के कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 13 लाख 47 हजार 609 लोगों के स्वामित्व कार्ड बनाए जा चुके हैं।

गरीब व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कारगर अंत्योदय परिवार उत्थान योजना

उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाते हुए डीबीटी योजना के तहत लाभपात्रों को सीधा लाभ देना शुरू किया। ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी बनाई। योग्यता के आधार पर नौकरियां देनी शुरू की। सरकारी सेवाओं का लाभ जनता तक समयबद्ध पहुंचाने के लिए इन सेवाओं को सेवा के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया। अब निर्धारित समय पर सेवा का लाभ न देने पर विभाग व अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। सरकार ने डायल-112 योजना शुरू की, जिससे लोगों को केवल 15 मिनट में पुलिस मदद मिल रही है। अब सुनने व बोलने में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए डायल-112 में विडियो कॉल के द्वारा साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बैठेंगे और उनकी समस्या सुन पुलिस मदद पहुंचाएंगे।

रोहतक, पंचकूला में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्त्रिया ऑनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोहतक व पंचकूला दो जिलों में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। जनवरी-2022 से पीडीएस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा और इस योजना के तहत जन्म या मृत्यु होने पर लाभपात्र का नाम स्वतः जुड़ भी जाएगा और हट भी जाएगा। इसी प्रकार, प्रदेश में सीएलयू को ऑनलाइन किया गया है। ई-भूमि व वेब हैलरिस पोर्टल का काम जारी है। ई-रजिस्ट्रेशन व्यवस्था पहले ही बनाई जा चुकी है। शहरी स्थानीय निकाय की शक्तियों का विस्तार कर उसे और सशक्त बनाया गया है। प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतों का गठन किया जा रहा है। मंडियों में ई-नीलामी सिस्टम बनाया है। खनन के ठेके ई-नीलामी से दिए जा रहे हैं। समाज के लोग अगर जनसेवा के उद्देश्य से वालिंटियर के रूप में सरकार की मदद को आगे आना चाहते हैं, तो समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। अब तक इस पोर्टल पर 90 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने जल प्रबंधन योजना बनाकर पानी का सदुपयोग करना सुनिश्चित किया है। गांव के विकास संबंधी डिमांड के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पर दर्ज डिमांड को जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की सिफारिश से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, फाइलों को स्पीडअप करने के लिए रन थ्रू सिस्टम लागू किया जा रहा है।

विजन-2047 के तहत बनाई जा रही विकास योजनाएं

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विजन-2047 को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के विकास की योजनाएं तैयार कर रही है। अमृत महोत्सव के तहत अनेक गतिविधियां प्रदेश में चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार को अब तक टैक्नोलॉजी उपयोग के लिए करीब 150 अवार्ड मिले हैं। प्रधानमंत्री ने भी हरियाणा में हो रहे कामों व तकनीक उपयोग की प्रशंसा की है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, एसीएस श्री पीके दास, प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल, एपीएस डा. अमित अग्रवाल , विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस की ओर बढ़ रहा हरियाणा – मुख्यमंत्री

वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान  वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की
गुरुग्राम में बनाया जाएगा अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र
कहा, सरकार के सुशासन की ओर बढ़ रहे कदमों का लोगों को मिल रहा सीधा लाभ

For Detailed News-


पंचकूला, 25 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जनसाधारण की जिंदगी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस का रास्ता खोलने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार सुशासन की दिशा में निरंतर काम कर रही है। आज जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ जनता को घर बैठे मिल रहा है, जिस कारण पिछले सात साल में प्रदेश में हुए विकास से जनता को सुशासन का आभास होने लगा है।


मुख्यमंत्री शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह, पंचकूला में प्रशासनिक सुधार विभाग और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग  के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि वर्ष-2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी प्रकार, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर गुरुग्राम में अटल पार्क एवं स्मृति केंद्र बनाने की भी घोषणा की ताकि तकनीक का उपयोग करते हुए लोगों को उनके विचारों से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने प्रदेशवासियों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इन महान विभूतियों ने जनहित के जो सपने देखे थे, प्रदेश सरकार इसी के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों महान विभूतियां मानव कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।


बेहतर व्यवस्था से घर बैठे मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन के उद्देश्य से प्रदेश में ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे अब प्रदेश के लोगों को अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़ या जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने गांव में सीएससी पर या घर पर कंप्यूटर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। भविष्य में इस व्यवस्था को और सरल बनाया जा रहा है। अब प्रदेश में लोगों को ई-सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन व शासक समर्पण, त्याग व सेवा तथा प्रधानमंत्री की सेवक की भावना की सोच के अनुरूप कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से जनता को सुशासन का आभास होगा।

https://propertyliquid.com


सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में आगे बढ़ने में परिवार पहचान पत्र एक मजबूत दस्तावेज होगा, जिससे अनेक सेवाओं का लाभ लोगों को स्वतः मिलना संभव होगा, यानी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी और बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना के तहत लाभपात्र की पेंशन अपने आप शुरू हो जाएगी। प्रदेश के गांवों में लाल डोरा की पुरानी व्यवस्था को खत्म कर स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी के कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में 13 लाख 47 हजार 609 लोगों के स्वामित्व कार्ड बनाए जा चुके हैं।
गरीब व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिए कारगर अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाते हुए डीबीटी योजना के तहत लाभपात्रों को सीधा लाभ देना शुरू किया। ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी बनाई। योग्यता के आधार पर नौकरियां देनी शुरू की। सरकारी सेवाओं का लाभ जनता तक समयबद्ध पहुंचाने के लिए इन सेवाओं को सेवा के अधिकार अधिनियम के दायरे में लाया गया। अब निर्धारित समय पर सेवा का लाभ न देने पर विभाग व अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। सरकार ने डायल-112 योजना शुरू की, जिससे लोगों को केवल 15 मिनट में पुलिस मदद मिल रही है। अब सुनने व बोलने में दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए डायल-112 में विडियो कॉल के द्वारा साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बैठेंगे और उनकी समस्या सुन पुलिस मदद पहुंचाएंगे।


रोहतक, पंचकूला में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्त्रिया ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोहतक व पंचकूला दो जिलों में आर्म्स लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। जनवरी-2022 से पीडीएस योजना के तहत परिवार पहचान पत्र से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा और इस योजना के तहत जन्म या मृत्यु होने पर लाभपात्र का नाम स्वतः जुड़ भी जाएगा और हट भी जाएगा। इसी प्रकार, प्रदेश में सीएलयू को ऑनलाइन किया गया है। ई-भूमि व वेब हैलरिस पोर्टल का काम जारी है। ई-रजिस्ट्रेशन व्यवस्था पहले ही बनाई जा चुकी है। शहरी स्थानीय निकाय की शक्तियों का विस्तार कर उसे और सशक्त बनाया गया है। प्रदेश में पढ़ी-लिखी पंचायतों का गठन किया जा रहा है। मंडियों में ई-नीलामी सिस्टम बनाया है। खनन के ठेके ई-नीलामी से दिए जा रहे हैं। समाज के लोग अगर जनसेवा के उद्देश्य से वालिंटियर के रूप में सरकार की मदद को आगे आना चाहते हैं, तो समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। अब तक इस पोर्टल पर 90 हजार लोग आवेदन कर चुके हैं। सरकार ने जल प्रबंधन योजना बनाकर पानी का सदुपयोग करना सुनिश्चित किया है। गांव के विकास संबंधी डिमांड के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पर दर्ज डिमांड को जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की सिफारिश से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, फाइलों को स्पीडअप करने के लिए रन थ्रू सिस्टम लागू किया जा रहा है।


विजन-2047 के तहत बनाई जा रही विकास योजनाएं
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विजन-2047 को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के विकास की योजनाएं तैयार कर रही है। अमृत महोत्सव के तहत अनेक गतिविधियां प्रदेश में चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार को अब तक टैक्नोलॉजी उपयोग के लिए करीब 150 अवार्ड मिले हैं। प्रधानमंत्री ने भी हरियाणा में हो रहे कामों व तकनीक उपयोग की प्रशंसा की है जोकि प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, एसीएस श्री पीके दास, प्रशासनिक सुधार विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल, एपीएस डा. अमित अग्रवाल ,  विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी,  पंचकूला के  उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम  डॉ. ऋचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

MCC Starts collection of door to door waste from 26 unserviced areas

For Detailed News-

Chandigarh, December 25:- Keeping in view the Swachhata factor throughout the city and ensuring the segregation of waste at source level, the Municipal Corporation Chandigarh has started door to door waste collection through it vehicles from 26 unserviced residential areas in the city.

While sharing information about this facility to the citizens, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that these unserviced areas including the previous village areas, pockets of some sectors and pockets of Manimajra. More than 80 garbage collection vehicles have been deployed for these unserviced areas besides non-mechanized (rehris) to collect garbage from narrow lanes.

She said that areas like Burail, Hallomajra, Adarsh Colony, Butrela, Maloya, Industrial Area Phase 2, Sector 42, 52 and others are among those which are being covered from today onwards. She said that all the unserviced residential areas will be gradually covered shortly.

https://propertyliquid.com

The Commissioner said that this step will not only facilitate the citizens but will also result in a cleaner city, removal of garbage points, waste segregation at source and an overall better waste management.