उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण से बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए आधुनिक ज्ञान का केंद्र बना एचपीटीआई- पी. के. दास

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी – अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली श्री पी. के. दास ने बताया कि हरियाणा पावर यूटिलिटीज के अधिकारियों को प्रौद्योगिकी और प्रबंधन क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने वाला पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पंचकूला एक अत्याधुनिक संस्थान बन गया है। यह संस्थान ट्रांसमिशन, वितरण, थर्मल, हाइड्रो के क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी, प्रबंधकीय, वित्तीय व कानूनी विषयों पर इंजीनियरों, वित्त एवं कानूनी अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करता है। इसके साथ साथ हरियाणा पावर यूटिलिटीज को अपनी समर्पित सेवाएं भी प्रदान कर रहा है। यह संस्थान बिजली क्षेत्र से संबंधित नवीकरणीय, प्रबंधन, आईटी, नियामक मामले आदि विषयों पर पाठ्यकर्म निर्धारित करके निरंतर प्रशिक्षण का भी आयोजन करता है।


उन्होंने बताया कि संस्थान हरियाणा पावर यूटिलिटी के विभिन्न श्रेणियों के सभी नए भर्ती अधिकारियों के लिए एक प्रभावी प्रेरक प्रशिक्षण सुनिश्चित करता है। कर्मचारियों को अद्यतन और प्रेरित रखने के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण दिया जाता है। चूंकि प्रौद्योगिकी जीवन के सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रवेश कर रही है। तकनीकी प्रशिक्षण और कार्यक्रमों में आत्म-सुधार, नैतिक व्यवहार और तनाव प्रबंधन से जुड़े सत्रों का भी संचालन किया जाता है। प्रशिक्षुओं को योग के साथ-साथ मूल्य आधारित शिक्षा भी प्रदान करता है।


उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान, अधिकारी प्रशिक्षुओं को बहुसंवेदी सीख का अनुभव देने के साथ ही उनकी शैक्षणिक यात्राओं की भी व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा युवा अधिकारी प्रशिक्षुओं को ट्रेकिंग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तैयार किया जाता है जो उन्हें विभाग के मूल कार्य से अवगत करवाने में मदद करते हैं। प्रशिक्षुओं को आउटडोर और इनडोर खेल प्रदान करके परिसर में एक समृद्ध और विविध जीवन जीने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि एचपीटीआई, आईआईएम अहमदाबाद, एमडीआई गुरुग्राम, हैदराबाद के प्रशासनिक कॉलेज, पीजीसीआईएल आदि के सहयोग से एचपीयूएस  के अधिकारियों को प्रौद्योगिकी के साथ-साथ वित्त के ज्ञान को बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट कोर्सेज  का संचालन  आरम्भ  किया  गया  है। इसके अलावा, एचपीटीआई, एमडीआई, गुरुग्राम के संयुक्त प्रयास से एचपीयू के अधिकारियों के लिए पावर मैनेजमेंट में एमबीए पाठ्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण से अधिकारीगण आधुनिक ज्ञान से संपन्न होकर समाज सेवा के नये स्वरूपों को साकार करेंगे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 17 का नाम शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय के नाम से रखने की करी घोषणा

– आज युवाओं को बलिदान देने की नहीं बल्कि देश की एकता और अखण्डता के लिए साथ आने की जरूरत-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 17 का नाम शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय के नाम से रखने की घोषणा की।


श्री गुप्ता आज सेक्टर 17 स्थित सामुदायिक केन्द्र में शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय की जयंती के असवर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लाला लाजपत राय के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उन्हें नमन् किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारे वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा ले सके।
उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे वीर क्रांतिकारी की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कमान संभाली और उस लड़ाई को एक नया रूप दिया। 28 जनवरी को पंजाब के मोगा में जन्में लाला लाजपत राय ने साईमन कमिशन का लाहौर पहुंचने पर विरोध किया था, जिस कारण वहां उन पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके कुछ सप्ताह बाद उनका देहांत हो गया। लाला जी की मौत का बदला भगत सिंह और साथियों ने सांडरस को मार कर लिया।


श्री गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है।  भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, मदन लाल ढींगरा इत्यादि क्रांतिकारियों ने मात्र 18-23 सालों की उम्र में हसते-हसते देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ताकि आने वाली पीढ़ियां आजादी की खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बलिदान देने की नहीं बल्कि देश की एकता और अखण्डता के लिए साथ आने की जरूरत है।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि आज वे सरहदों पर देश की रक्षा के लिए तैनात उन तमाम सैनिकों को भी सलाम करते हैं जो गर्मी सर्दी की परवाह किए बिना दिन-रात सरहदों पर खड़े हैं ताकि हम चैन से सो सकें।  
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आई है परंतु फिर भी कोरोना उचित व्यवहार का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल वैक्सीन का निर्माण कर रहा है बल्कि अन्य देशों की भी सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज अमरीका जैसे विकसित देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर कम है। उन्होंने कहा कि वे कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ ऐसे सभी लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने मुश्किल की घड़ी में हौसला नहीं छोड़ा और जरूरतमंदों तथा गरीबों की सहायता की।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष्स अजय शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, भाजपा नेता सीबी गोयल, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित सैन, पार्षद सुनीत सिंगला, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, महामंत्री प्रमोद वत्स, सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, व्यापार प्रकोष्ठ से बीबी सिंघल, मनोनीत पार्षद राजकुमार जैन, मीडिया सलाहकार नवीन गर्ग सहित जवैलर्स ऐसोसिएशन के पदाधिकारी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला पंचकूला में सेवाओं के वितरण में उच्च स्तर की दक्षता हासिल करने के लिए एक लंबी अवधि व अल्पावधि का विज़न और गोल प्लान शीघ्र किया जाएगा तैयार-उपायुक्त महावीर कौशिक

– तीन महीने और एक वर्ष की अवधि में पूरा होने वाले पांच मुख्य कार्यों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करवाने के विभागों को दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी- जिला पंचकूला में सेवाओं के वितरण में उच्च स्तर की दक्षता हासिल करने के लिए एक लंबी अवधि व अल्पावधि के विज़न और गोल प्लान  तैयार करने को लेकर आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य जिला के लिए एक बेहतर योजना तैयार करना है ताकि पंचकूला जिला विभिन्न सेवाओं के वितरण में दक्षता हासिल कर दूसरे जिलों के समक्ष एक मिसाल पेश कर सके।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला नगर योजनाकार, सिंचाई एवं वन विभाग का विकास की दृष्टि से अहम योगदान होता है। उन्होंने उक्त विभागों को तीन महीने और एक वर्ष की अवधि में पूरा होने वाले पांच मुख्य कार्यों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि इन पर काम करते हुए लक्षित समय में इन्हें पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला के लिए योजना तैयार करते हुए विकास के उस एक क्षेत्र की भी पहचान की जानी है, जिसमें और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र की पहचान कर उसमें एक वर्ष के भीतर दक्षता हासिल की जाएगी। इसके अलावा जिला के विकास के लिए कुछ ऐसे लक्षय भी निर्धारित किए जाएंगे जिन्हें आगामी 1 से 3 वर्षों में हासिल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस दिशा में तत्परता से कार्य करें और उक्त समयावधि में पूरा किए जाने वाले कार्यों की सूची जल्द से जल्द तैयार कर उन्हें उपलब्ध करवाएं।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चौहान और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा जिला नगर योजनाकार विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला में 2 किसान उत्पादिक समूहों (एफ.पी.ओ.) का किया जाना है गठन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने बैठक में किसानों की आय बढाने के लिए भारत सरकार की महत्वकांशी योजना ‘सेंट्रल सेक्टर योजना’ पर चर्चा की। इस योजना के तहत पूरे देश में लगभग 10 हजार और हरियाणा में प्रथम चरण में 147 किसान उत्पादिक समूह (एफ.पी.ओ.) का गठन किया जाएगा। इसी कड़ी में पंचकूला में भी 2 किसान उत्पादिक समूहों का गठन किया जाना है।


जिला पंचकूला में पूव में भी बागवानी विभाग द्वारा 19 एफ.पी.ओ. का गठन किया जा चुका है। इनके माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को 35 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक अनुदान राशि दी जाती है। बैठक में मुख्य रूप से अदरक तथा हल्दी के क्षेत्र को बढावा देने के तरीकों पर भी विचार किया गया।

https://propertyliquid.com


जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अशोक कौशिक ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अदरक के क्षेत्र को बढावा देने के लिए विभाग के माध्यम से अनुदान राशि बढाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि सुरेन्द्र सिंह यादव, एल.डी.एम. ब्रिजेश, पशुपालन विभाग के उप निदेशकउ अनिल बनवाला तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

PU Results

Chandigarh January 28, 2022   

For Detailed News-

This is to inform that the result of examination July  August & September 2021 (Golden Chance) of the following courses have been declared/made public today.

  • Master in Business Administration (CIT) (Golden Chance) 1st Semester Examination August, 2021
  • Master of Commerce (Business Economics) (Golden Chance) 1st Semester Examination September, 2021
  • Bachelor of Business Administration 5th Semester Examination, August 2021 (Golden Chance Semester System)
  • Bachelor of Business Administration 6th Semester Examination, August 2021 (Golden Chance Semester System)
  • Bachelor of Computer Applications 6th Semester Examination, August 2021 (Golden Chance Semester System)
  • Diploma Add-on Course Semester , August 2021, P.U. Chandigarh
  • B.Ed. Special Education (Learning Disability) 2nd Semester Examination July, 2021
  • B.Voc. (Logistics Management) 2nd Semester Examination July, 2021

https://propertyliquid.com

                      The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

गणतंत्र दिवस पर पीयू के विद्यार्थी सरताज सिंह को हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुज्जर ने कुरुक्षेत्र में किया सम्मानित

Chandigarh January 27, 2022 

For Detailed News-

दिनांक 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के एन.एस.एस स्वयंसेवक  राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सरताज सिंह को हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुज्जर के द्वारा कुरूक्षेत्र में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 उन्हें यह सम्मान इसलिए दिया गया है  क्योंकि उनका चयन प्रधानमंत्री युवा स्कीम में हुआ था जिसमें की शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आने वाले कुछ समय के अंदर उनकी पुस्तक को प्रकाशित किया जाएगा और इसके साथ ही उन्हें तीन लाख रुपए का नकद पुरुस्कार भी दिया गया है। सरताज सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के अंदर समय-

समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहते हैं और शिक्षा के साथ साथ सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरताज सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के शिक्षा मंत्री से पुरस्कार प्राप्त करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

https://propertyliquid.com

 और इसी तरह से आगे भी आने वाले समय के अंदर निरंतर अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल प्रात 11 बजे से सायं 4 बजे तक की जायेगी

For Detailed News-

पंचकूला, 27जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 जनवरी, 2022 को सुुबह 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, मकान नंबर-1518-बी/1, गुरुद्वारे के नजदीक, यस बैंक के सामने, अब्दुल्लापुर काॅलोनी, पिंजौर में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में आई काफी कमी-उपायुक्त महावीर कौशिक

– जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिये पूरी तरह सतर्क
-1 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक जिला में मास्क का प्रयोग न करने पर 4 हजार 721 चालान किये गये है और 23 लाख 60 हजार 500 रुपये की वसूली गई राशि

For Detailed News-

पंचकूला, 27 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में काफी कमी आई हैं और कोरोना का प्रभाव धीरे धीरे कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिर भी जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिये पूरी तरह सतर्क है और इस दिशा में सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित को उनकी अध्यक्षता में चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दी। श्री बनवारी लाल पुरोहित ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला, चण्डीगढ़ और मौहाली के उपायुक्तों के साथ बैठक कर ट्राईसिटी में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में पीजीआई चण्डीगढ़, गर्वनमेंट अस्पताल सेक्टर 16 चण्डीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 के वरिष्ठ अधिकारियों व डाॅक्टरों ने भी भाग लिया।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये 14 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किये गये है। इसके अलावा स्कूल, काॅलेजों, ओद्योगिक संस्थानों, वाणित्यक भवनों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य समारोह में निगरानी रखने के लिये जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की 14 टीमें गठित की गई हैं। साथ ही पुलिस उपायुक्त द्वारा नियमित चैकिंग और कोविड दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया है।


1 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक 4 हजार 721 चालान किये गये-


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक जिला में मास्क का प्रयोग न करने पर 4 हजार 721 चालान किये गये है, जिससे 23 लाख 60 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 284 लोगों की क्षमता वाले 6 कोविड केयर सेंटर स्थापित किये गये हैं, जिसमें जटायु यात्रिका में 24 बैड, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 होस्टल में 90 बैड, राजकीय महाविद्यालय कालका काॅमर्स ब्लाॅक में 50 बैड, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-12 में 40 बैड, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-21 में 30 बैड और स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली में 50 बैड की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बैडस की व्यवस्था है। सरकारी व निजी अस्पतालो ंमें 478 आॅक्सीजन स्पोर्टिड बैड, 106 आईसीयू/एचडीयू बैडस, 66 वेंटीलेटरस और 66 बाईपैप उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसी तरह आॅक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


उपायुक्त ने बताया कि कल 26 जनवरी तक जिला में कुल 2135 सक्रिय मामले सामने आये, जिसमें से 2116 व्यक्ति होमआईसोलेशन में है जबकि 19 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन की 112.28 प्रतिशत पहली डोज और 102.41 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष की आयु के कुल 40 हजार बच्चों में से 21 हजार 490 बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। इसके अलावा 9 हजार 438 व्यक्तियों को प्रीकाॅशन डोज भी दी जा चुकी है।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान और डाॅ राजीव नरवाल भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

10 फरवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

-माॅल व मार्केेट अब सायं 7 बजे तक खुल सकेंगे
-आवश्यक वस्तुयें जैसे दूध, दवाइयां और किराना की दुकाने पहले की तरह पूरे समय तक खुल सकेंगी

For Detailed News-

पंचकूला, 27 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को कुछ रियायतों के साथ 10 फरवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।  


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार इस अवधि केे दौरान जिला में माॅल और मार्केंट को सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा आवश्यक वस्तुये जैसे दूध, दवाइयों और किराना की दुकानें पहले की तरह पूरे समय तक खुल सकेंगी।  


जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजीः-टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर विशेष ध्यान देंगे।

https://propertyliquid.com


नगर निगम आयुक्त, पंचकूला सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आदशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने क्षेत्र में आदेशों की दृढता से पालना करवाने के लिए ओवर आॅल इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

-कई मोबाईल कंपनियों के टावर्स से संबंधित फाइलों का रिकाॅर्ड न मिलने पर जताई नाराजगी
-तय शुल्क का भुगतान ना करने वाली मोबाईल कंपनियों के कनैक्शन एक सप्ताह के भीतर काटने दिये के निर्देश
-जांच में पाये गये तथ्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाही हेतू राज्य सरकार को भेजी जायेगी-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 27 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा शहर में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाईल टावरों से आने वाले राजस्व से संबंधित फाईलों की जांच की। जांच में श्री गुप्ता ने कई मोबाईल कंपनियों से संबंधित फाइलों का रिकाॅर्ड न मिलने पर नाराजगी जताई।


इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि काफी समय से उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि कई मोबाईल कंपनियों द्वारा वर्षों से निर्धारित फीस का भुगतान नहीं किया जा रहा, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि शहर में एयरटैल, वोडाफोन, बीएसएनएल, एटीसी, इन्डस और जीओ कंपनी के कुल 318 टावर लगे है परंतु उक्त कंपनियों द्वारा वर्ष 2016 के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया गया जोकि एक गंभीर मामला है। हालांकि श्री कुलभूषण गोयल द्वारा नगर निगम के मेयर का कार्यभार संभालने के पश्चात पिछले एक वर्ष में लगभग 10 करोड़ रुपये मोबाईल कंपनियों से टावर्स और लीज लाईन की फीस के रूप में रिकवर किये गये है। उन्होंने कहा कि तय शुल्क का भुगतान ना करने वाली मोबाईल कंपनियों के कनैक्शन एक सप्ताह के भीतर काटने के निर्देश दिये गये है।

मोबाईल कंपनियों से संबंधित 87 फाईलों का नहीं मिला  रिकाॅर्ड

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें मोबाईल कंपनियों से संबंधित 87 फाईलों का रिकाॅर्ड नहीं मिला, जोकि एक गंभीर विषय हैं। उन्होंने कहा कि जीओ कंपनी के टावर्स से संबंधित 21 फाईलों का रिकाॅर्ड नगर निगम कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इसी प्रकार इंडस कंपनी की 16 फाईल, एयरटैल की 13, वोडाफोन की 18 फाईल, बीएसएनएल की 3 और एटीसी की 16 फाईलों से संबंधित रिकाॅर्ड गायब है।

https://propertyliquid.com


 
बिना प्रासैसिंग फीस और रेंट जमा किये बिना कंपनी को जारी की गई स्वीकृति

श्री गुप्ता ने कहा कि रेवैन्यू रिलाईजेशन कमेटी ने जांच में पाया कि एक अधिकारी द्वारा बिना अथोरिटी के लगभग 1 करोड़ 65 लाख रुपये की प्रासैसिंग फीस और रेंट जमा करवाये बिना ही मोबाईल कंपनी को टावर लगाये जाने की स्वीकृति जारी कर दी गई।

काम होने के पश्चात गड्ढे ना भरने वाली मोबाईल कंपनियों पर होगी कड़ी कार्रवाही

उन्होंने कहा कि यह भी समाने आया है कि बड़ी-बड़ी मोबाईल कंपनियों द्वारा लाईन बिछाने के पश्चात सड़कों पर गड्ढों को पूरी तरह से भरा नहीं जाता, जिससे लोगों को असुविधा होती है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होनंे कहा कि आज जांच में पाये गये तथ्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ विभाग के मंत्री श्री कमल गुप्ता को भेजी जायेगी ताकि उचित कार्रवाही की जा सके।

पिछले एक वर्ष में नगर निगम की आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार

श्री गुप्ता ने कहा कि शहर में मोबाईल टावर और लिज लाईन का लगभग 100 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनियो ंको इस संबंध में नोटिस जारी कर भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होनंे कहा कि पिछले एक वर्ष में नगर निगम की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अपने स्तर पर राजस्व जुटाने के प्रयास किये जा रहे है ताकि निगम आत्मनिर्भर बन सके।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त निदेशक संयम गर्ग और विनेश कुमार, काउंसलर जय कौशिक भी उपस्थित थे।