प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

जिला में कोविड के मामलों में आयी काफी कमी, स्थित धीरे धीरे हो रही सामान्य-जिलाधीश

*-जटायु यत्रिका, नजदीक माता मनसा देवी मंदिर को पूर्ण रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को लिया वापिस* 

For Detailed News-


पंचकूला, 12 फरवरी-  जिला में कोविड के मामलों में कमी के दृष्टिगत  जिला प्रशासन ने जटायु यत्रिका, नजदीक माता मनसा देवी मंदिर को पूर्ण रूप से संचालित  कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को वापिस ले लिया है। 

https://propertyliquid.com

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी करते हुए सिविल सर्जन पंचकूला को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 30 दिसंबर, 2021 को जारी आदेशों के तहत जटायु यत्रिका, नजदीक माता मनसा देवी मंदिर को पूर्ण रूप से संचालित  कोविड केयर सेंटर के रूप में  अधिसूचित किया गया था । जिलाधीश ने बताया कि पिछले कुछ दिनो में जिला में कोविड के मामलों में काफी कमी आयी है और स्थित धीरे धीरे सामान्य हो रही है। फिर भी जिलावासी कोविड उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान दें।

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

PU Faculty Training Programme at UIPS

Chandigarh February 12, 2022 

For Detailed News-

The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University is organizing a one week faculty training school virtually on “EMERGING TRENDS AND ALTERNATIVES IN PHARMACOLOGICAL RESEARCH” from February 14 to 19, 2022 under the initiative of UGC Networking Resource Centre. The course will be attended by around 145 selected participants representing 20 states across the country and 02 countries abroad.

Present training course has been planned with an aim to discuss emerging trends, tools and related issues in pharmacological research. Newer alternatives to animals are being used for developing new drugs in pharmacological research. Several ethical issues such as number of animals, ethical surgical procedure, anaesthesia and euthanasia are now being raised at different scientific platform.

Professor Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh will preside over the function.

Dr Rajeev Singh Raghuvanshi, Secretary-cum-Scientific Director, Indian Pharmacopoeia Commission, Ministry of Health and Family Welfare, Government of India will be the Chief Guest and deliver the Inaugural Lecture.

https://propertyliquid.com

Chairperson of the Institute, Professor Indu Pal Kaur is the Program Coordinator of the UGC-NRC & Professor Anil Kumar, Course Coordinator and Dr Anurag Kuhad will be the Joint Coordinator.

A galaxy of international and national stalwarts with in-house faculty will join us to deliberate during the Faculty Training Program on leading topics.

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता

-जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से ना रहे वंचित-उपायुक्त
-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 509 स्थाई बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 30 मोबाईल टीमो का किया जायेगा गठन

For Detailed News-

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड में जिला के 0 से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाये ताकि इस आयु वर्ग का जिला का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र में और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के लिये गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री में रहने वाले बच्चों को भी इस अभियान के तहत कवर किया जाये ताकि जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। बैठक में बताया गया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है।


 उन्होंने निर्देश दिये कि चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करें ताकि वे गांव के लोगों को अपने नजदीकी बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये प्रेरित कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आंगनवाॅडी कार्यकर्ता और सहायक इस पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और आंगनवाॅडियों में आने वाले अभिभावकों को पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ईंट-भट्ठो के मालिको से बैठक कर वहां काम करने वाले श्रमिकों के 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को एक स्थान पर इक्ट्ठा करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।


बैठक में बताया गया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अलग अलग स्थानों पर 509 स्थाई बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें से 341 ग्रामीण क्षेत्र में और 168 शहरी क्षेत्र में शामिल है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 30 मोबाईल टीमों का गठन भी किया जायेगा।

https://propertyliquid.


कोविड नियमों का पालन करते हुये इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक
इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित


एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ शिवानी, डाॅ. राजीव नरवाल, डीएफएससी नीरज शर्मा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी।

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

जिला में कोविड के मामलों में आयी काफी कमी, स्थित धीरे धीरे हो रही सामान्य-जिलाधीश

-सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूर्ण रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को लिया वापिस

For Detailed News-

पंचकूला, 11 फरवरी- जिला में कोविड के मामलों में कमी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूर्ण रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को वापिस ले लिया है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  आदेश जारी करते हुए सिविल सर्जन पंचकूला व अन्य संबंधित विभागों  को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के  निर्देश दिए हैं। 12 जनवरी, 2022 को जारी आदेशों के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूर्ण रूप से संचालित  कोविड केयर सेंटर के रूप में  अधिसूचित किया गया था ।

https://propertyliquid.


उपायुक्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनो में जिला में कोविड के मामलों में काफी कमी आयी है और स्थित धीरे धीरे सामान्य हो रही है। फिर भी जिलावासी कोविड उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान दें।

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

IGNOU extends Admission up to 21st February, 2022

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission and Re-Registration of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificate programmes up to 21st February, 2022 for the January – 2022 session. Details of the IGNOU academic programmes for the January,  2022 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Sr. Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A. K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the January session was earlier fixed for February 10. 

https://propertyliquid.

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2022. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा है आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल है।

https://propertyliquid.


आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में बहुत जोश व उत्साह  देखने को मिला। इस अवसर पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार और जाट कॉलेज रोहतक के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीआरएम जाट कॉलेज हिसार 11-7 से विजय रहा। इसके अलावा दूसरा नॉकआउट का मैच अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया, जिसमें एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने जीत हासिल की। इसके बाद लीग के मैच स्टार्ट हुए, जिसमें पहला मैच राजकीय महाविद्यालय आदमपुर और राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बीच खेला गया। इस मैच में राजकीय महाविद्यालय पानीपत विजय रहा। इसके बाद लीग का ही दूसरा मैच सीआरएम जट कॉलेज हिसार और एमडी और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया जिसमें 12-17 से एसडी पीजी कॉलेज विजय रहा

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-मोबाईल टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्मस, ईंट-भट्ठे और झुग्गी झोपडियों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल 11 फरवरी को जिला सचिवालय के सभागार में 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें पंचकूला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के तहत  27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को जिला में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली बैठक में जिला में पोलियो खुराक पिलाने के लिये बनाये जाने वाले बूथ और मोबाईल टीमों के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, आईसीडीएस, श्रम और हरियाणा रोडवेज सहित अन्य  विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.


उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) के तहत डिस्पेंसरी, पीएचसी और सीएचसी के साथ साथ घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसके अलावा मोबाईल टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्मस, ईंट-भट्ठे और झुग्गी झोपडियों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

9 से 13 फरवरी तक राजकीय महाविद्यालय कालका में हो रहे है तृतीय इंटर काॅलेज स्टेट बेसबाॅल टूर्नामेंट

खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है- श्री आनंद मोहन शरण

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में 9 से 13 फरवरी तक होने वाले तृतीय इंटर काॅलेज स्टेट बेसबाॅल टूर्नामेंट (लड़के और लड़कियों) का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने किया।


काॅलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा श्री आनंद मोहन शरण का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


श्री आनंद मोहन शरण ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है। खेल के प्रति निष्ठा, इमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को महान खिलाड़ी बनाता है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रो. डाॅ कुलदीप बेनीवाल है।

https://propertyliquid.


आज प्रथम मैच जाट काॅलेज रोहतक और आर्य काॅलेज पानीपत के बीच खेला गया। विजेता टीम जाट काॅलेज रोहतक की रही। द्वितीय मैच हिंदू काॅलेज रोहतक और एसडी पीजी काॅलेज पानीत के बीच खेला गया। विजेता टीम एसडी पीजी काॅलेज पानीपत की रही।

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

10 फरवरी से सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालय कक्षा पहलीं से नौंवी के छात्रों के लिये खोले गये-उपायुक्त

– विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति के साथ विद्यालयों में पढ़ने के लिये बुलाये गये है
– जिला में कोरोना के मामलों में आई कमी, 17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो घट कर रह गए हैं 245-उपायुक्त
-पाॅजिटिविटी रेट घट कर रह गया 5.90 प्रतिशत

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुये जिला में आज 10 फरवरी से सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों को कक्षा पहलीं से नौंवी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिये खोल दिया गया है। विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति के साथ विद्यालयों में पढ़ने के लिये बुलाये गये है।


उपायुक्त ने यह जानकारी आज पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित द्वारा चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्राइसिटी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि दसवीं से बाहरवीं की कक्षायें पहले से ही स्कूलों में शुरू की जा चुकी है।


बैठक में चंडीगढ व मौहाली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ पीजीआई चण्डीगढ़, गर्वनमेंट अस्पताल सेक्टर 16 चण्डीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों व डाॅक्टरों ने भी भाग लिया।


17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो 9 फरवरी को घट कर रह गए हैं 245-
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला पंचकूला में कोविड के मामलों में काफी कमी आई है और स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो 9 फरवरी को घट कर 245 रह गए हैं। इसी प्रकार पाॅजिटिविटी रेट जोकि 10 जनवरी को 42 प्रतिशत था घटकर 5.90 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पंचकूला में संचालित कोविड केयर सेंटरों में कोई भी मरीज दाखिल नहीं है जबकि जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में केवल 20 मरीज ही उपचाराधीन है।

https://propertyliquid.


15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 73 प्रतिशत लग चुकी है पहली डोज-
उपायुक्त ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन की 115 प्रतिशत पहली डोज व 105 प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 73 प्रतिशत पहली डोज व 19 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।


100 से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने के लिये जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य-
उन्होंने बताया कि महामारी अल्र्ट सुरक्षित हरियाणा अवधि के दौरान माल्ज़ और मार्किटस को सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है जबकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानें जैसे दूध और दवा की दुकानें पहले ही तरह पूरे समय तक खुली रहेंगी। 100 से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने के लिये जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी कार्यालयों को नियमित सेनिटाईजैशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना के साथ पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सभी इंटरटेंमेंट पार्कस और बीटूबी प्रदर्शनियां सामाजिक दूरी की पालना और नियमित सेनिटाईजैशन के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकती है।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान और डाॅ. स्नेह भी उपस्थित थे।

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

PU VC visited Chemistry Department

Chandigarh February 10, 2022 

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has made a visit at  Department of Chemistry, PU. He was accompanied by faculty namely Prof. Prof. Sukhbir Kaur, Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare(M), Prof. Meena Sharma, DSW(W)  Prof. Anil, UIPS, Prof. Kashmir, Prof. Sonal Chawla, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security and team of XEN Office. The visit was made to check the up-keep of the department and the Laboratories as well.

https://propertyliquid.