Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कल 15 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे भानु ट्रेनिंग सेंटर, आइटीबीपी पंचकूला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कल 15 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे भानु ट्रेनिंग सेंटर,  आइटीबीपी पंचकूला में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा जिला योगासन  स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंचकूला द्वारा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईटीबीपी के आईजी, डीआईजी कमांडेंट सहित अन्य सभी रैंक के अधिकारी इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आइटीबीपी पंचकूला के सहयोग से 2,000 से अधिक जवान एक साथ फिजिकल मोड पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे, जिसमें हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ आर्य , हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र तथा आईटीबीपी के सभी रैंक के अधिकारी  शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बैनर तले इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से मनाने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के आयोजकों में पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती, राष्ट्र योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन और हरियाणा योग आयोग , हरियाणा सरकार शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य के नेतृत्व में प्रस्तावित कार्यक्रम देश के लोगों के बीच खेल के रूप में सूर्य नमस्कार और योगासन की प्रभाविकता के बारे में जागरूकता पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह एक राष्ट्रव्यापी परियोजना है जिसमें आयोजकों ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा है। इसमें एक लाख से अधिक संस्थान और सभी राज्यों के 50 लाख से अधिक छात्र/स्वयंसेवक और योग उत्साहीयों को शामिल किया गया है। इसके लिए 1 जनवरी,  2022 से 20 फरवरी, 2022 तक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक *की, करी अध्यक्षता

-ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और उनकी रोकथाम को लेकर की गई चर्चा
-पंचकूला का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इनडेक्स) दूसरे जिलों के मुकाबले बेहतर है, फिर भी इस दिशा में किये जाये और प्रयास-उपायुक्त
-शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक को चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्क्रीन के माध्यम से दर्शाया जायेगा

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और उनकी रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।


बैठक में बताया गया कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये केंद्र सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इनडेक्स) दूसरे जिलों के मुकाबले बेहतर है, फिर भी इस दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता हैं ताकि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को बचाया जा सके।

https://propertyliquid.com


जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के साथ नियमित रूप से डाटा सांझा करके स्वास्थ्य जोखिमों के प्रबंधन के प्रयासों के समन्वय के लिये सहयोगी तंत्र विकसित करना है। बैठक में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण लोगों में मुख्यत संास से संबंधित व दूषित जल से होने वाली अन्य बीमारियों का खतरा बढ रहा हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी संबंधित विभाग जैसे जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, वन, शिक्षा, परिवहन, कृषि अपने-अपने स्तर पर कार्य योजना तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करेंगें ताकि इन बीमारियों की रोकथाम के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों द्वारा जलवायु संवेदनशील बीमारियों की रिस्क मैपिंग करवाई जायेगी और विभिन्न बीमारियों का एक डाटा बेस भी तैयार किया जायेगा। इसके अलावा डाॅक्टरों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जायेगा। लोगों को जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करने के लिये जगह-जगह पर होर्डिंग्स लगाये जायेंगे। इसके अलावा बहुत कम और बहुत अधिक तापमान वाले क्षेत्रों की पहचान की जायेंगी और पौधारोपण की गतिविधियां बढ़ाई जायेंगी।


बैठक में यह भी बताया गया कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के मुख्यालय में स्थापित मशीन के माध्यम से शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक को चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्क्रीन के माध्यम से दर्शाया जायेगा। इसके लिये आवश्यक स्वीकृति लें ली गई हैं। इसके अलावा शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक को नगर निगम के होर्डिंग्स पर आॅन लाईन माध्यम से दर्शाने की योजना हैं ताकि जिलावासी शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक से परिचत रहे। इसके लिये नगर निगम से बातचीत की जा रही है।


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, बीडीपीओ मारर्टिना महाजन, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, एसीपी राजकुमार, प्रदूषणा नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ संदीप, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ राजीव नरवाल, डीपीओ सविता नेहरा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

इग्नू दिसंबर 2021 की परीक्षा 4 मार्च से

For Detailed News-

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2021 की  सत्रांत परीक्षा  जो कि कोविड के बढ़ते संक्रमण की वजह  से स्थगित कर दी गई थी, वह मुख्यालय अधिसूचना IG/SED/EX-II/TEE/2021 दिनांक 10 फरवरी, 2022 के अंतर्गत  4 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो कर  9 अप्रैल 2022 तक चलेगी।

https://propertyliquid.com

डॉ. अनिल के. डिमरी, सीनियर रीजनल डायरेक्टर, रीजनल सेंटर, चंडीगढ़ ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे  यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (ignou.ac.in) तथा क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ (http://rcchandigarh.ignou.ac.in) की वेबसाइट और क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के  फेसबुक पेज पर समय-समय पर देखते रहें  ताकि उन्हें आगामी परीक्षा से संबंधित जानकारी का अपडेट प्राप्त हो सके। किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन के लिए शिक्षार्थी क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ ([email protected]) पर ईमेल कर सकते हैं।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राजकीय महाविद्यालय कालका स्टेडियम में तीसरी इंटर कॉलेज बेसबॉल टूर्नामेंट का उल्लासपूर्वक हुआ समापन

– श्री पीसी भारद्वाज  भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी बेसबॉल फेडरेशन इंडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed News-

पंचकूला, 13 फरवरी- शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बसे राजकीय महाविद्यालय कालका स्टेडियम में तीसरी इंटर कॉलेज बेसबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में बड़े उल्लास पूर्वक ढंग से मनाया गया।


कार्यक्रम में श्री पीसी भारद्वाज जी भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी बेसबॉल फेडरेशन इंडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री पीसी भारद्वाज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए क्योंकि खेलों से हमारा शरीर  सुढृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाते हैं।
गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अशोक कुमार वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट नेशनल बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया रहे। इन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है।
श्री अरविंद कुमार जनरल सेक्रटरी हरियाणा बेसबॉल एसोसिएशन, गेस्ट ऑफ ऑनर ने खेल  को युवाओं के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्य वर्धक कहा। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में स्फूर्ति और शक्ति प्रदान करते हैं।


पहली राष्ट्रीय बेसबॉल चौंपियनशिप का आयोजन बेसबॉल एसोसिएशन दिल्ली द्वारा 25 फरवरी से 28 फरवरी 1985 को नई दिल्ली में किया गया था। बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना दिसंबर 1983 में हुई थी और इनका उद्देश्य इस खेल को बढ़ावा देना था।

https://propertyliquid.com

तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट महिला में प्रथम विजेता टीम एमकेजेके कॉलेज रोहतक की रही। विजेता टीम को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और नकद 25 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर सी आई एस के एम कॉलेज  पुंडरी की टीम रही जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व 15 हजार रूपए की नकद राशि प्रदान की गई । तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम राजकीय महिला कॉलेज रोहतक की टीम रही इसमें खिलाड़ियों को ट्राफी सर्टिफिकेट व 10 हजार रूपए की नकद राशि दी गई।
समस्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ कुलदीप बेनीवाल जी रहे। मंच संचालन श्रीमती गीता ने किया। मंच संचालन रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप थिंद  ने भी किया।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बरवाला खण्ड के गांव रत्तेवाली से महां सफाई अभियान का किया शुभारंभ

– स्वयं पहल करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रत्तेवाली के प्रांगण में लगाया झाड़ू

– महां सफाई अभियान के तहत जिला के सभी गांव पूर्ण रूप से हों स्वच्छ-गुप्ता

-श्री गुप्ता ने रत्तेवाली में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए ट्रेनिंग सेंटर का किया उदघाटन

For Detailed News-

पंचकूला, 13 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बरवाला खण्ड के गांव रत्तेवाली से आज महां सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं पहल करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रत्तेवाली के प्रांगण में झाड़ू लगाया और पोधारोपण किया। स्वच्छता के इस कार्य में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी भागीदार बने।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने ग्राम सचिवालय रत्तेवाली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां उन्होंने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए ट्रेनिंग सेंटर का रिबन काट कर उदघाटन किया।


प्रदेश व जिला वासियों को 16 फरवरी को श्री गुरू रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने गांव रत्तेवाली से महां सफाई अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से महां सफाई अभियान देश के हर गांव व शहर में चलाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग छह वर्ष पूर्व देश को स्वच्छता का संदेश दिया था ताकि भारत और स्वच्छ व सुंदर बने। उन्होंने बताया कि देश में स्वच्छता के साथ-साथ सड़कों के जाल बिछाने पर विशेष ध्यान दिया गया है और आज विदेशों की तर्ज पर भारत में भी 12 से 16 लेन की सड़कें तैयार की जा रही हैं। पंचकूला-यमुनानगर मार्ग का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पहले पंचकूला से यमुनानगर तक का सफर तय करने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता था और सिंगल लेन होने के कारण दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था, परंतु इस मार्ग के फोर लेन होने से पंचकूला से यमुनानगर का सफर मात्र सवा घंटे रह गया है और दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आई है।

https://propertyliquid.com

जिला के 14 गांवों में 45 करोड़ रूपए की लागत से की जा रही है सीवरेज की व्यवस्था
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि ‘घर-घर शौचालय’ हों और इसी सोच को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से पूरे देश में गांव व शहरों में अभियान चला कर लोगों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिला के 14 गांवों में 45 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज की व्यवस्था की जा रही है ताकि पंचकूला स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बना रहे।

महां सफाई अभियान 16 फरवरी तक सीमित न रह कर भविश्य में भी रहे जारी
श्री गुप्ता ने कहा कि यह महां सफाई अभियान 16 फरवरी तक सीमित न रह कर तब तक जारी रहे जब तक जिला के सभी गांव पूर्ण रूप से स्वच्छ न हों। इसके लिए सभी 128 गांवों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने आहवान किया कि प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, ग्रामीण और युवा भी इस कार्य में बढ-चढ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रख कर स्वस्थ रह सकते हैं।

कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए प्रशिक्षण केन्द्र में माईक्रो फाइनेंस एग्जिक्ूयटिव और  बैंकिंग एण्ड इंश्योरेंस में 240 घंटे का करवाया जायेगा कोर्स
उन्होंने कहा कि गांव रत्तेवाली में कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए प्रशिक्षण केन्द्र में इस गांव के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के युवा कम्प्यूटर की मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण केन्द्र में 30 कम्प्यूटरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में  25-25 बच्चों के 2 बैच को मॉर्निंग व इवनिंग शिफ्ट में माईक्रो फाइनेंस एग्जिक्ूयटिव और  बैंकिंग एण्ड इंश्योरेंस का कोर्स करवाया जाएगा। 240 घंटे के इस कोर्स के पूर्ण होने पर बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

आने वाला समय कम्प्यूटर का और प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को मिलेंगे रोजगार के बेहतर विकल्प
श्री गुप्ता ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस कोर्स में 50 में से 50 सीटो पर बेटियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। श्री गुप्ता ने कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली बच्चियों से बातचीत की और उन्हें पूरी लग्न व निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कम्प्यूटर का है और यहां से प्रशिक्षण पूरा करने उपरांत वे अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला में मोरनी के बाद इस तरह का दूसरा केन्द्र रत्तेवाली में खोला गया है।

पिछले लगभग 7 सालो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार करोड़ तथा गांव रत्तेवाली में करवाए गए 11 करोड़ के विकास कार्य
श्री गुप्ता ने बताया कि गांव रत्तेवाली में अब तक 11 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और अनेक विकास कार्य पाईपलाईन में हैं। उन्होंने बताया कि नई सड़कों का निर्माण व नालों की साफ-सफाई का काम मार्च महीने में आरंभ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक के सात साल के कार्यकाल में उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए हैं जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला के लिए पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन किया है जिससे पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी।

महां सफाई अभियान के तहत गलियों और नालों की तनमयता के साथ की जाएगी साफ-सफाई सुनिश्चित-उपायुक्त
इससे पूर्व संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आज से शुरू हुए इस महां सफाई अभियान के तहत गलियों और नालों की तनमयता के साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का यह कार्य एसडीएम और बीडीपीओ की निगरानी में किया जाएगा। श्री महावीर कौशिक ने गांव में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत शुरू किए गए प्रशिक्षण केन्द्र के लिए गांववासियों को बधाई दी और कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली की प्रिंसीपल नमिता खुल्लर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पंचायती प्रकोष्ठ के संयोजक और जिला परिषद के सदस्य देशराज पोसवाल, पार्षद सतबीर चौधरी, सुशील सिंगला, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव रत्तेवाली के सरपंच रौकी राम और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रक्तदान कैंप में 55 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

-यूथ रेडक्रास और एनएसएस स्वयंसेवियों समेत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया रक्तदान* 

For Detailed News-

पंचकूला, 12 फ़रवरी-         सेक्टर -1 कॉलेज में शनिवार को यूथ रेडक्रॉस और एनएसएस इकाई द्वारा सेक्टर – 6 स्थित सिविल हॉस्पिटल, ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन और विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव  विनीत गर्ग ने  रिबन काटकर किया।        कैंप में विनीत गर्ग ने रक्तदाताओं को बैज़ लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। कैम्प में स्वच्छ्ता और अच्छे प्रबंधन के लिए उन्होंने कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस और एनएसएस स्वयंसेवकों की सराहना की। 


कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने कैम्प में विद्यार्थियों को समय – समय पर रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो न केवल अपना बल्कि दूसरे के भले के लिए भी सोचते हैं। ऐसे में रक्तदान के इस पुनीत कार्य में रक्तदान कर लोगों को जीवनदान देने में मदद करनी चाहिए।


रक्तदान कैम्प लाईब्रेरी स्थित रीडिंग रूम में आयोजित किया गया। कैम्प में विद्यार्थियों के साथ ही कॉलेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान कैंप सेक्टर – 6 स्थित सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देखरेख में संपन्न हुआ। 

https://propertyliquid.com


कैंप का आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई एवं यूथ रेडक्रास प्रभारी डॉ. राकेश पाठक के संयोजन में किया गया। रक्तदान कैंप के आयोजन में विश्वास फांउडेशन के मुल्कराज मनोचा, श्याम सुंदर साहनी, सविता सहित बल्ड कनेक्ट  फाउंडेशन और आश्रय ट्रस्ट से हरितांशु, संयम, कार्तिक, आशना, इंदू का विशेष सहयोग रहा। कैम्प में कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान कैंप में कॉलेज के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण, एनएसएस, यूथ रेडक्रास के स्वयंसेवियों सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी बढ़ –चढ़कर भाग लिया।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

लीग मैचों का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला फरवरी 12: राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा आयोजित तीसरा अन्तर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मालिक की अध्यक्षाता में उत्साहपूर्वक खेला जा रहा है. प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल के अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम का चौथा दिन सफलतापूर्वक आरम्भ हुआ, जिस में लीग मैच आयोजित किये गए। प्रथम लीग मैच  राजकीय देशबंधु महाविद्यालय, पानीपत बनाम  चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुण्डरी के मध्य खेला गया, जिसमें चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुण्डरी की लड़कियों की टीम विजयी रही. तत्पश्चात इस आयोजन का दूसरा लीग मैच आरम्भ हुआ जो कि  राजकीय कन्या महाविद्यालय रोहतक एवं महारानी किशोरी जाटकॉलेज , रोहतक के मध्य में खेला गया जिस में महारानी किशोरी  जाटकॉलेज , रोहतक विजयी रहा. इसके अंतिम चरण का मैच जो की राजकीय कन्या महाविद्यालय रोहतक और चौधरी ईश्वर सिंह कन्यामहाविद्यालय पुण्डरी के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में हरियाना उच्चत्तर शिक्षा विभाग , पंचकूला का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला में कोविड के मामलों में आयी काफी कमी, स्थित धीरे धीरे हो रही सामान्य-जिलाधीश

*-जटायु यत्रिका, नजदीक माता मनसा देवी मंदिर को पूर्ण रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को लिया वापिस* 

For Detailed News-


पंचकूला, 12 फरवरी-  जिला में कोविड के मामलों में कमी के दृष्टिगत  जिला प्रशासन ने जटायु यत्रिका, नजदीक माता मनसा देवी मंदिर को पूर्ण रूप से संचालित  कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को वापिस ले लिया है। 

https://propertyliquid.com

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी करते हुए सिविल सर्जन पंचकूला को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 30 दिसंबर, 2021 को जारी आदेशों के तहत जटायु यत्रिका, नजदीक माता मनसा देवी मंदिर को पूर्ण रूप से संचालित  कोविड केयर सेंटर के रूप में  अधिसूचित किया गया था । जिलाधीश ने बताया कि पिछले कुछ दिनो में जिला में कोविड के मामलों में काफी कमी आयी है और स्थित धीरे धीरे सामान्य हो रही है। फिर भी जिलावासी कोविड उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान दें।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

PU Faculty Training Programme at UIPS

Chandigarh February 12, 2022 

For Detailed News-

The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University is organizing a one week faculty training school virtually on “EMERGING TRENDS AND ALTERNATIVES IN PHARMACOLOGICAL RESEARCH” from February 14 to 19, 2022 under the initiative of UGC Networking Resource Centre. The course will be attended by around 145 selected participants representing 20 states across the country and 02 countries abroad.

Present training course has been planned with an aim to discuss emerging trends, tools and related issues in pharmacological research. Newer alternatives to animals are being used for developing new drugs in pharmacological research. Several ethical issues such as number of animals, ethical surgical procedure, anaesthesia and euthanasia are now being raised at different scientific platform.

Professor Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh will preside over the function.

Dr Rajeev Singh Raghuvanshi, Secretary-cum-Scientific Director, Indian Pharmacopoeia Commission, Ministry of Health and Family Welfare, Government of India will be the Chief Guest and deliver the Inaugural Lecture.

https://propertyliquid.com

Chairperson of the Institute, Professor Indu Pal Kaur is the Program Coordinator of the UGC-NRC & Professor Anil Kumar, Course Coordinator and Dr Anurag Kuhad will be the Joint Coordinator.

A galaxy of international and national stalwarts with in-house faculty will join us to deliberate during the Faculty Training Program on leading topics.

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता

-जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से ना रहे वंचित-उपायुक्त
-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 509 स्थाई बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 30 मोबाईल टीमो का किया जायेगा गठन

For Detailed News-

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड में जिला के 0 से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाये ताकि इस आयु वर्ग का जिला का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र में और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के लिये गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री में रहने वाले बच्चों को भी इस अभियान के तहत कवर किया जाये ताकि जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। बैठक में बताया गया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है।


 उन्होंने निर्देश दिये कि चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करें ताकि वे गांव के लोगों को अपने नजदीकी बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये प्रेरित कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आंगनवाॅडी कार्यकर्ता और सहायक इस पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और आंगनवाॅडियों में आने वाले अभिभावकों को पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ईंट-भट्ठो के मालिको से बैठक कर वहां काम करने वाले श्रमिकों के 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को एक स्थान पर इक्ट्ठा करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।


बैठक में बताया गया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अलग अलग स्थानों पर 509 स्थाई बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें से 341 ग्रामीण क्षेत्र में और 168 शहरी क्षेत्र में शामिल है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 30 मोबाईल टीमों का गठन भी किया जायेगा।

https://propertyliquid.


कोविड नियमों का पालन करते हुये इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक
इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित


एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ शिवानी, डाॅ. राजीव नरवाल, डीएफएससी नीरज शर्मा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी।