उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

MCC organised medical checkup camp for door to door waste collectors

For Detailed News

Chandigarh, February 17:- The Municipal Corporation Chandigarh organised a free medical check-up camp for the door to door waste collectors of city today. The camp was organised at civil dispensary, Dadumajra and inaugurated by Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh.

During the camp, medical tests of nearly 324 persons including sanitation workers and door to door waste collectors have been done.

While speaking on the occasion, Mrs. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor said these types of camps will be organised regularly, so that the sanitation workers and door to door waste collectors can get themselves medically checked and treated free of cost.

The waste collectors and sanitation workers were examined during the camp comprising skin and medical OPD along with all comprehensive services.

Awareness was created regarding prevention, screening and treatment of communicable, non communicable diseases, leprosy, tuberculosis and HIV. Out of 324 persons, 94 visited the skin OPD.

https://propertyliquid.com/

Beneficiaries were also made aware of E.Sanjeevani services and 45 were helped in generating their health IDs. 56 beneficiaries were registered and counselled by SOSWA NGO under SAACS out of which 12 underwent HIV testing.

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

बुजुर्गों का आशीर्वाद ही देता है जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति-पारीसा शर्मा

रेडक्रॉस हरियाणा शाखा पंचकूला द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम का दौरा कर लिया बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

For Detailed News

पंचकूला फ़रवरी 17: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा श्रीमती पारीसा शर्मा  ने रेडक्रॉस हरियाणा की जिला शाखा पंचकूला द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बड़े बुजुर्गों को शॉल वितरित किए। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की सकारात्मक शक्ति मिलती है। बड़े बुजुर्ग ही जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं और वह लगातार सभी का मार्गदर्शन करते हैं क्योंकि उन्होंने जीवन के इतने वर्षों में जो अनुभव किया है। वह आशीर्वाद के रूप में सभी को बांटते हैं ताकि सभी समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े बुजुर्गों के बीच आकर बहुत खुशी हुई और वे आगे भी लगातार बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आती रहेंगी। इस अवसर पर जन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विपिन अग्रवाल, सोमनाथ कदम और रेडक्रॉस वृद्धाश्रम से जुड़ा स्टाफ उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये शीघ्र चलाया जायेगा अभियान -उपायुक्त महावीर कौशिक

-विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध की जायें सख्त कार्रवाही*
-स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए करें जागरूक
-बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला संज्ञान में आये तो जिलवासी अवश्य दें जानकारी-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 17 फरवरी- जिला में बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर बाल मजदूरी में संलिप्त बच्चों को छुडवाया जाये और बच्चों से जबरन मजूदरी करवाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाही की जायें। इसके अलावा  अब तक रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुर्नंवास सुनिश्चित किया जाये।


श्री कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में बाल श्रम से संबंधित मामलों के लिए गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, फैक्ट्रियों, कारखानों, होटल, ढाबो और घरों में काम करवाना अपराध हैं और ऐसे मामलों में संलिप्त पाये जाने पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये जुर्माना तथा 6 महीने से 2 साल तक की सजा का प्रावधान है।


उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि शहर की कुछ लाईंट प्वाईंटस पर बच्चों से फोर्सड लेबर करवाई जाती है। उन्होंने निर्देश दिये कि शीघ्र ही एक टीम गठित करके ऐसी लाईट प्वाईंटस पर छापेमारी कर बच्चों को रेस्क्यू किया जाये। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि बच्चों से जबरन काम करवाने वाले गिरोह को पकड़कर, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये ताकि ऐसे लोगों को एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा बाल श्रम के साथ-साथ भीख मांगने वाले मुख्य स्थानों पर भी छापेमारी करें तथा भीख मांगने वाले बच्चों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ-साथ चाईल्ड बैगिंग (बच्चों द्वारा भीख मांगना) भी अपराध है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे तथा युवा हर कार्य को जोश तथा जिद के साथ करते हैं और इस दिशा में वे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जागरूक करें कि यदि उन्हें कहीं बाल श्रम होता दिखे तो वे इसकी सूचना दें। विद्यार्थियों को भीख मांगने वाले बच्चों को भीख न देने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के बारे में जागरूक करें।


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि यदि उनके संज्ञान में  बाल श्रम से संबंधित कोई भी मामला आता है तो वे इसकी जानकारी चाईल्ड लाईन नंबर 1098 पर दें । इसके अलावा वे केंद्र सरकार के पेंसिल पोर्टल और सहायक श्रम आयुक्त की ईमेल [email protected]  पर भी जानकारी दें सकते है।


बैठक में बताया गया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा पिछले महीने जनवरी 2022 में ही एक अनाथ बच्चे को रायपुररानी से रेस्क्यू किया गया हैं। बच्चे से घरेलू कार्य करवाया जा रहा था। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2021 में विभिन्न स्थानों से कुल 16 बच्चों को रेस्क्यू करवाया गया।


इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट, डीईओ उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, पीओ देवेंद्र सांगवान, लेबर इंस्पेक्टर तेजबीर सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन से गजेन्द्र नौटयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अल्केमिस्ट अस्पताल की बड़ी उपलब्धि

मरीज को बेहोश किए बिना दिमाग की रसौली का सफल आप्रेशन किया
मरीज गायत्री मंत्र का जाप करता रहा, डाक्टरों ने निकाल दी दिमाग की रसौली
अल्केमिस्ट अस्पताल के डाक्टर का कहना है कि बेहोश किए बिना आप्रेशन (अवेक क्रेनियोटॉमी) अधिक फायदेमंद, क्योंकि मरीज साथ के साथ प्रतिक्रिया देता है

For Detailed News



पंचकूला, 16 फरवरी ( ): अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने मरीज को आप्रेशन दौरान बेहोश किए बिना उसकी दिमाग की रसौली (टयूमर) का सफल आप्रेशन करके एक मिसाल कायम की है। अस्पताल के न्यूरो सर्जरी के कंस्लटेंट डा. मनीष बुद्धिराजा की अगुवाई में डाक्टरों की टीम ने ओजस अस्पताल पंचकूला के कंस्लटेंट डा. प्रशांत मसकारा के सहयोग से यह आप्रेशन किया।
अवेक क्रेनियोटॉमी एक ऐसी तकनीक है, जिससे सर्जरी के दौरान दिमाग के किसी अहम हिस्से में जख्म से बचाव हो जाता है, तथा जिस हालत में मरीज की निगरानी साथ-साथ चलती रहती है। डा. मनीष बुद्धिराजा ने कहा कि इस तकनीक द्वारा सर्जरी दौरान मरीज अपना सिर उठा सकता है तथा इधर-उधर घुमा सकता है। उन्होंने बताया कि सोलन से एक 28 वर्षीय मरीज अल्केमिस्ट अस्पताल में दाखिल हुआ, जिसको बार-बार दिमागी दौरे पड़ते थे। टेस्टों दौरान पता लगा कि उसके दिमाग में रसौली है, जिसको बाहर निकालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी दौरान मरीज पूरी तरह होश में रहा तथा गायत्री मंत्र का उच्चारण करता रहा। इसके अलावा वह अपने हाथ तथा बाजू भी हिलाता रहा, जिससे सर्जरी में कामयाबी हासिल हुई। 


इसी तरह एक अन्य 34 वर्षीय मरीज अस्पताल में दाखिल हुआ, जिसको दिमागी दौरे पड़ते थे। एमआरआई से पता लगा कि मरीज के दाईं तरफ रसौली है, जो शरीर के बाएं अंगों हाथों-पैरों को कंट्रोल करता है। उसका आप्रेशन भी बिना बेहोश किए बिना किया गया, जो कामयाब रहा।

https://propertyliquid.com


डा. प्रशांत मसकारा ने बताया कि दिमाज के आप्रेशन दौरान यह विधि डाक्टर तथा मरीज दोनों के लिए फायदेमंद है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

Two-week Online Refresher Course organized by HRDC, Panjab University, Chandigarh for College and University

Chandigarh February 16, 2022

https://propertyliquid.com

teachers in the discipline of “Commerce, Management and Economics” concluded on 14.02.2022.The Director HRDC and Dean University Instructions PU Chandigarh  Prof SK Tomar welcomed the Chief guest of the valedictory session Prof BP Sharma, an eminent economist and Former Vice Chancellor Gautam Budha University Noida  and highlighted the need for updating knowledge with recent developments in the subject and significance of  interdisciplinary approach.The course was attended by 26College and University teachers from  eight states and UTs like Punjab, Haryana, Himachal Pradesh,West Bengal, Maharashtra, Karnataka,Chandigarh  who appreciated the planning and conduct of the Course by the coordinators Prof. Harsh Gandhar and Prof Geeta Bansal especially dissemination of new developments and contemporary research in Commerce, Management and Economics ,  Covid -19 impact, hands on training sessions, updating of skills,  interactive sessions and collaborative learning, . Eminent resource persons from academics and corporate world  eg  Indian Institute of Management Roorkee and Allahabad, Indian Institute of Technology Kharagpur, National Institute of Public Finance and Policy New Delhi, University of Jammu GlaxoSmithKline USA etc  were the highlights of the course. The Deputy director Jayanti Dutta urged the participants to physically visit PU campus and enjoy the ambience and serenity.

For Detailed News

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण की समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ी-उपायुक्त

-किसान जल्द से जल्द पोर्टल पर करवायें पंजीकरण

For Detailed News

पंचकूला, 16 फरवरी- हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की समय सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई हैं। इससे पूर्व फसलों का पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई थी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला के किसान अब 28 फरवरी तक ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं या नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा वे खण्ड स्तर पर कार्यरत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होने बताया कि इसके अलावा लवणीय व जल भराव वाली भूमि के सुधार के लिये भी पंजीकरण की तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उन्होनंे कहा कि लवणीय व जल भराव भूमि वाले किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करवायें। किसान अपना पंजीकरण सेम एवं क्लर भूमि सुधार योजना पोर्टल पर करवा सकते है।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाएं, जीवन आदर्श और समरसता का संदेश आज भी प्रासंगिक : सांसद सुनीता दुग्गल

-संत रविदास की शिक्षाएं प्रकाश पुंज की तरह कर रहीं हमारा मार्गदर्शन


सिरसा 16 फरवरी

For Detailed News


  सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है। संत शिरोमणि गुरू रविदास जैसे अनेक महान संतो ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज के उत्थान को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास द्वारा दी गईं शिक्षाएं, जीवन आदर्श और समरसता का संदेश आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं।


सासंद दुग्गल बुधवार को रविदास मंदिर सिरसा मे संत शिरोमणि गुरू रविदास की 645वीं जयंती के अवसर पर बोल रही थी। इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल, डीसी अजय सिंह तोमर व अन्य अतिथियों ने रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा गुरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने मंच पर केक काटकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 645 वां प्रकट दिवस मनाया । सभा की मांग पर सांसद ने 5 लाख रूपये अपने सांसद कोटे से देने की घोषणा की।


उन्होंने संत की वाणी मन चंगा तो कठोती में गंगा का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर ईंसान का मन साफ है तो उसके पास में ही गंगा है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी किसी एक जाति या संप्रदाय के गुरु नहीं थे, वे पूरी मानव जाति को रास्ता दिखाने वाले महापुरुष थे। आज भी संत रविदास की शिक्षाएं प्रकाश पुंज की तरह हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज में भेदभाव का विरोध किया और भक्ति आंदोलन से समाज सुधार का साहसिक व ऐतिहासिक काम किया।


सांसद ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, अमीर-गरीब का अंतर कम करने, कर्म के आधार पर व्यक्ति को सम्मान देने, नशा की प्रवृति से दूर रहने और संस्कार व संस्कृति के विकास पर जोर दिया था। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वïान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ेगी तभी समाज व देश का विकास होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत शिरोमणि रविदास, संत कबीर दास, महर्षि वाल्मीकी, बाबा साहेब अंबेडकर, जैसे महापुरूषों की जयंती मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इसका उदेश्य यही है कि इन महापुरूषों के जीवन आदर्श और शिक्षाओं को हमारी युवा पीढ़ी आत्मसात करते हुए बेहतर समाज और देश के निर्माण में भागीदार बनें।


डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि संत रविदास जी महाराज की शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। संत रविदास जी ने समाज में एकता व भाईचारे का संदेश दिया। उनके विचारों की श्रेष्ठता व उनके सद्गुणों ने उन्हें महान बनाया। हमें भी उनके वचनों का अनुशरण करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। उन्होंने सभी को संत रविदास जी की 645वें प्रकट दिवस पर सभी को बधाई दी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. आत्म प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में महासफाई अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर सभा की और से मुख्यतिथि व डीसी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभा द्वारा हुनरबाज देश की शान से मुकेश सिंह व राहुल सिंह को भी सांसद ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे मंच का संचालन चिमन भारतीय ने किया।


ये रहे मौजूद: इस अवसर पर  संत शिरोमणि गुरू रविदास सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार, सरदार बलदेव मराड, पवन रंगा,भाजपा नेता भुपेश मैहता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरोमणी संतगुरु रविदास की 645वीं जयंती के अवसर पर दी देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनायें

-गांव बतौड में संतगुरु रविदास जी की मूर्ति की, करी स्थापना
– संत रविदास द्वारा वर्षों पूर्व प्रेम, भाईचारे और समरसता का संदेश आज भी उतना ही सार्थक-गुप्ता
– पिछले सात वर्षों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष बल-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 16 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संत शिरोमणी गुरु रविदास की 645वीं जयंती के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि संत रविदास जी ने वर्षों पूर्व भाईचारा, समरसता, त्याग और कर्म का संदेश दिया था, वह आज भी उतना ही सार्थक है, जितना उस समय था। उन्होंने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान होता है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज बरवाला के गांव बतौड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने गुरु रविदास मंदिर में संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की मूर्ति की स्थापना की। उन्होंने मंदिर में गुरु रविदास जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और वहाँ आयोजित हवन यज्ञ में भी आहुति डाली।


 श्री गुप्ता ने घोषणा की कि गांव में स्थित समाज की धर्मशाला के पुराने भवन की तकनीकी व्यवहार्यता जांचने के उपरांत, इस भवन की जगह एक विशाल सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज संत शिरोमणी गुरु रविदास जी का जन्म दिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि संत रविदास ने समाज में छूआछूत के विरूद्ध आवाज उठाई और प्रेम, भाईचारे और समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत श्री रविदास जी की वाणी में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान होता है। मन चंगा तो कठौती में गंगा पंक्ति का सार भी यहीं है।

https://propertyliquid.com


उन्होनंे कहा कि संत रविदास किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी वर्गोें के लिये पूजनीय हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संतो की वाणी को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में प्रचारित प्रसारित करने का संदेश दिया है ताकि युवा पीढ़ी संतो के मार्ग पर चलकर अपने समाज और देश के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान दें।
पिछले सात सालों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष ध्यान-
श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले सात वर्षों में जिला में लोगों को पंाच मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया करवाने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होनंे कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है  कि विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक गांव में 5 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य करवायें गये हैं। पंचकूला से यमुनानगर सड़कमार्ग की फाईल वर्ष 2005 से लंबित पड़ी थी परंतु 2014 में उनके विधायक बनने के बाद उन्होंने प्रयास करके इस फाईल को क्लीयर करवाया और इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस सड़क के बनने से बरवाला से यमुनानगर की दूरी मात्र एक घंटा रह गई हैं।
गांव बतौड के स्कूल को दसवीं से बाहरवीं तक अपग्रेड करने के साथ साथ अंग्रेजी मिडियम के माॅडल स्कूल में किया विकसित-
श्री गुप्ता ने कहा कि गांव बतौड के स्कूल को न केवल दसवीं से बाहरवीं तक अपग्रेड किया गया बल्कि इसे अंग्रेजी मिडियम के माॅडल स्कूल में विकसित किया गया। इस स्कूल में बतौड के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से बच्चे भी यहां शिक्षा ग्रहण करने आते है। जिला में पांच स्कूलों को दसवीं से बाहरवीें में अपग्रेड किया गया है, जिसमें बतौड़ का स्कूल भी शामिल है। उन्होनंे कहा कि गांव बतौड़ में ही लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये एक 50 बैड के अस्पताल का प्रस्ताव सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आज सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में पीजीआई की तर्ज पर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है।
इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सुशील सिंगला, एससी मोर्चा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बल सिंह राणा, बतौड के सरपंच लक्ष्मण दास, पूर्व सरंपच रणसिंह, चमनलाल कौशिक, राहुल राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर किया जा रहा है वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2022 का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 15 फरवरी- भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।


क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक श्री जे.के.पाण्डेय ने बैंकों और मीडिया की उपस्थिति में इस समारोह का उद्घाटन किया।


वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) 2022 का आयोजन 14-18 फरवरी के दौरान ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पोरेट, सरकारें होंया अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं,। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।
वित्तीय साक्षरता गतिविधियों के भाग के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफ.एल.डब्लयू.-2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले करके उनके ग्राहकों और आमजनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। आरबीआई, अनसुचित वाणिज्यिक बैंकों और लघु वित्त बैंका के अधिकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान देश भर में आमजन के लिए कोविड-19 माहमारी के कारण लागू पारस्पारिक दूरी संबंधी मानकों का पालन करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करेंगे। इस थीम पर अनिवार्य जागरूकता संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीआई द्वारा प्रमुख टेलीविजन और रेडियों चैनलों के माध्यम से एक केंद्रीकृत मीडिया अभियान चलाया जायेगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी रहे बैठक में उपस्थित

-20 ग्राम पंचायतों में दी जा रही है इंटरनेट सुविधा, शेष गांवों में भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए इंटरनेट सुविधा-उपायुक्त

सिरसा 15 फरवरी।

पंचकूला, 15 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने शहर की तर्ज पर पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में भी लोगों को बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आज लघु सचिवालय के सभागार में बीबीएनएल और काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये।


श्री कौशिक ने कहा कि विकास की दृष्टि से गांव शहरों से पीछे न रहें, इसके लिए फिजिकल कनैक्टिविटी के साथ-साथ इंटरनेट कनैक्टिविटी पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि घरों तक अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोरनी खण्ड के एक गांव को पायलट आधार पर चिन्हित किया जाएगा, जिसमें सीएसआर के माध्यम से अंडरग्राउंड कनैक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी। मोरनी के कुछ क्षेत्रों में भू-सखनल के कारण उपरगामी तारें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण इंटरनेट कनैक्टिविटी बाधित होती है।


उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी खण्ड के बचे हुए गांवों में भी आॅप्टीकल फाईबर डालने के लिए एक रूप-रेखा तैयार की जाए ताकि इन गांवों में भी बेहतर इंटरनेट सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जा सके।
बैठक मे बताया गया कि मोरनी की 20 ग्राम पंचायतों में बीबीएनएल द्वारा भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत आॅप्टीकल फाईबर बिछा दी गई है और वहां लोग इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वर्ष 2024 तक देश में 6 लाख गांवों को कवर करने का लक्षय रखा गया है। बैठक में यह भी बताया गया कि काॅमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से राज्य के सरकारी व निजी भवनों में 18 हजार इंटरनेट कनैक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बीबीएनएल के महाप्रबंधक अजय कसवान, सीएससी हरियाणा प्रमुख आशीष शर्मा, सीएससी जिला प्रबंधक रोहित सेन तथा सीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सांगवान भी उपस्थित थे।