Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जायेगी कार्रवाही

For Detailed News

पंचकूला, 22 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 फरवरी प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आप्रेशन सब-डिविजन यूएचबीवीएन, बरवाला (पंचकूला) में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुये बिजली विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Change, real peace result of both internal and external cleanliness;Mayor

For Detailed News

Chandigarh, February 21:-  As part of the Mission Swachh Chandigarh to ensure cleanliness and maintain standards in hygiene, the Municipal Corporation Chandigarh and Brahmakumaris collaborated organised a programme and peace march at sector 17 plaza, here today to create awareness among the citizens.

The programme of the day started at 11am on Sector 17 with a march organized in the central plaza. Around 200 shops were covered by the group, comprising senior members of the organisation as well. The team carried placards and banners on both peace and cleanliness that resonated well with the shopkeepers and other visitors to the sector.

City Mayor Smt. Sarabjit Kaur was the chief guest at the function, with other dignitaries like MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS. Area councillor Sh. Saurabh Joshi and members of the market welfare association of Sector 17 were also present. From the Brahmakumaris, BK Uttara , BK Anita and BK Kavita were present.

After the peace march, BK Anita took the gathering through a session of meditation.

While addressing the gathering, the Mayor said, “I thank Brhmakumaris from the core of my heart. The need for a cleanliness campaign is only because we do not take it as a personal responsibility to ensure cleanliness. We need to ensure that our internal and external environments are always clean.”

Addressing the session, MC Commissioner Ms. Mitra said, “A highlight of my recent trip of Indore was the way residents and the common man there were participants to their cleanliness effort. Every car there had a small dustbin to ensure no one needed to throw trash out of moving vehicles. This is something I want implemented here.”

https://propertyliquid.com/

BK Uttara said, “Only if we are at peace and have clean thoughts inside of us, can we ever dream of a pristine and spic and span outside, in our environment. We need to empower ourselves through Shiv Baba and virtuous conduct to bring cleanliness, both within and outside of ourselves.”

Earlier, the Mayor made everyone take an oath to contribute to the cleanliness of surroundings. Single-use plastic is not be used at any cost. Simple habits like carrying a jute bag for purchases of daily needs will work wonders.”

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -1 में आजादी का अमृत महोत्सव- ‘एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

-भारत का इतिहास संघर्षों का इतिहास है-बलदेव भाई शर्मा

For Detailed News

पंचकूला, 21 फरवरी- राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सेक्टर -1  में उच्चतर शिक्षा विभाग के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव-‘‘एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने की।


इस अवसर पर बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि भारत ने कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की लेकिन आज हमें गलत जानकारी दी जा रही है कि भारत सैकड़ों वर्ष गुलाम रहा जबकि भारत का इतिहास संघर्षों का इतिहास है। देश के नौजवानों और आने वाली पीढ़ियों को हमारे संघर्षों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया, आज हम सभी के पास उनके सपनों को पूरा करने का अवसर है।


आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया है  इतना ही पर्याप्त नहीं है। देश को अपने पुरातन वैभव तक एक बार पुनरू पहुँचाना हम सब का सामूहिक उत्तरदायित्व है। संपूर्ण विश्व को सुख और शांति का मार्ग बतलाना है। हमें उन लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देना होगा जिनके लिए हमारे पूर्वजों की कई पीढ़ियाँ बलिदान हो गईं।


प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव नए विचारों का अमृत कलश है। यह महोत्सव देश के महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो हम सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दे रहा है । यह महोत्सव निश्चित ही हमारे मनों में नए विचारों, नए संकल्पो की क्रांति की अलख जगाने में सक्षम होगा।
अशोक मलिक ने कहा कि आजादी हमें  केवल भाषणों से नहीं मिली है। आजादी के लिए हमारी कई पीढ़ियाँ कुर्बान हो गईं।  उन्होंने कहा कि देश का गौरव तभी जाग्रत रहता है जब हम अपने बलिदान की परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुँचाते हैं। उन्हें संस्कारित करते हैं और राष्ट्र के विकास के लिए सतत् रूप से प्रेरित करते हैं।


संगोष्ठी के संयोजक पत्रकारिता विभाग के प्रो. अद्धितीय खुराना ने बताया की राष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के अलावा तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक और तीसरे सत्र की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. नवीन कुमार ने की। तकनीकी सत्रों में विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों से संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे शोधार्थियों और प्राध्यापकों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। समापन सत्र में प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने शोध पत्र वाचन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

https://propertyliquid.com/


संगोष्ठी के आयोजन में समन्यवक डॉ विनीता गुप्ता सह समन्वयक नीलम कुमारी, मनीषा आनंद का विशेष सहयोग रहा। संगोष्ठी का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय ने किया तथा डॉ विनीता गुप्ता ने आभार प्रकट किया।  
इस अवसर पर संगोष्ठी के प्रतिभागियों समेत डॉ. जितेन्दर, डॉ. हरिराम कौशिक, डॉ चित्रा तंवर, डॉ. मीनाक्षी, कुसुमरानी, जगतार सिंह, श्रेयसी, दीपक पराशर और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

NATIONAL ONLINE GENERAL SCIENCES- UPSC QUIZ COMPETITION

Chandigarh February 21, 2022

For Detailed News

The Society for Quiz, University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh  organized a National Online General Sciences- UPSC Quiz  Competition to ameliorate participants’ knowledge and to help them revise the entire syllabus in the simulated setting of the actual exam. The Round 1 of quiz was held on February 18th, 2022, Round 2 was held on February 20th, 2022. The competition was based on the General Sciences encompassing the particular subjects that are the part of UPSC exam. Total prize money was worth Rs. 2250. The position holders of the Quiz were- Shobhna Vijay from Symbiosis Law School, Pune, Raj Nandini from UILS, Hoshiarpur, Sania Kaushik from Symbiosis Law School, Pune. The Top 25 from Round 1 received  a Certificate of Commendation and the Top 10 from Round 2 received a Certificate of Recognition.  A Total of 2400+ participants registered for the quiz event.

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*हजारों लोगों सहित वृद्धों व दिव्यांगजनों ने भी किया सूर्यनमस्कार*

For Detailed News

पंचकूला, 20 फरवरी-आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन, हरियाणा योग आयोग, हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, दिल्ली योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा   जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान के अंतर्गत एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर सूर्यनमस्कार के सामूहिक प्रदर्शन के भव्य  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन  डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डॉ संगीता दुग्गल (सलाहकार, आयुष मंत्रालय),श्री एस के शर्मा ( महासचिव,आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा), श्री धर्म देव विद्यार्थी (अध्यक्ष, आर्य युवा समाज, डी ए वी संस्था के क्षेत्रीय निर्देशक ), श्री शिव प्रताप सिंह तोमर (उप सचिव, खेल मंत्रालय), सुश्री दशाना पावस्कर (उप निर्देशक, भारत स्काउट एंड गाइड), श्री मति सरीता जी (गीता परिवार, दिल्ली), श्री रोहित खन्ना ( सीईओ फिट इंडिया), डॉ नवदीप जोशी ( Para yogasna sports promotion committee ,  NYSF ), डॉ हरीश चंद्र ( रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग), हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य, पतंजलि योग समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 
इस वृहद् कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार का अभ्यास  मुख्य अतिथियों के साथ- साथ  बच्चों, युवाओं, वृद्धों  तथा दिव्यांगों ने साथ मिलकर किया। हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योग खिलाड़ियों ने तथा दिव्यांगों ने  योग की बहुत सुंदर प्रस्तुति देते हुए सभी को योगाभ्यास प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया। 


हरियाणा योग आयोग के चैयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि इस वर्ष 15  अगस्त को भारत को  स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में यह  वर्ष “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ ,गीता परिवार, क्रीड़ा भारती, हार्टफूलनेस  तथा  नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन इन पाँच संस्थाओं ने संयुक्त रूप से आज़ादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्र चेतना को जागृत करने एवं राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को फिटनेस से जोड़ने के लिए 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का लक्ष्य लिया था लेकिन गौरव है कि एक लाख से अधिक संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा  एक अरब 7 करोड़ सूर्यनमस्कार कर लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 200 देशों में चल रहा है, जिसमें आगामी लक्ष्य के रूप में Largest Yoga Poses Album का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका  28 फरवरी को समापन किया जा रहा है। माँ भारती को नमन करने के इस भव्य कार्यक्रम की समाप्ति  पर देश के राष्ट्रपति, स्वामी रामदेव, स्वामी गोविन्द गिरी तथा कमलेश दा पटेल द्वारा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान कर इस कार्यक्रम का संकल्प पूर्ति महोत्सव मनाया जायगा। 

डॉ जयदीप आर्य द्वारा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवाहन करते हुए बताया गया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव निमित योगासन के सबसे बड़े फोटो एल्बम में किसी भी आसन में 28 फरवरी तक अपनी फोटो डालें और इस अद्भुत विश्व कीर्तिमान में सहभागी बनें।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

महिलाओं और किशारियों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर की शुरूआत की गयी है – उपायुक्त महावीर कौशिक*

– महिलाएं वन स्टाॅप सेंटर में महिला हैल्पलाईन नंबर 181 के द्वारा भी संपर्क करके करवा सकती हैं अपनी शिकायत दर्ज-उपायुक्त* 

For Detailed News


पंचकूला, 20 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि महिलाओं और किशारियों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर की शुरूआत की गई है । उन्होंने ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पीड़ित महिलाओं और किशोरियों की मानसिक  एवं शारीरिक परेशानियों के समाधान के लिए इस सेंटर की शुरूआत की गई है। इस सेंटर में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनके परिवार से मिलाकर समझौता करवाने इतयादि विषयों को लेकर सहायता की जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाएं वन स्टाॅप सेंटर में महिला हैल्पलाईन नंबर 181 के द्वारा भी संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। *वन स्टाॅप सेंटर पर किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला करवा सकती है अपनी समस्या का समाधान* उन्होंने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाएं एवं किशोरियां आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं के साथ-साथ बलात्कार पीड़ित, अपहरण/गुमशुदा, दहेज प्रताड़ित, बाल विवाह, यौन शोषण से पीड़ित, बाल योन शोषण से पीड़ित, एसिड अटैक तथा महिला तस्करी से पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकती हैं। *वन स्टाॅप सेंटर पर दी जाती हैं ये सुविधाएं*उपायुक्त ने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर पर आकस्मिक सेवा (दुर्घटना स्थल से केन्द्र तक लेकर आना), पांच दिन का अस्थाई आश्रय प्रदान करना, चिकित्सा सुविधा, पीड़िता को एफ.आई.आर दर्ज करवाने की सुविधा, मानसिक व सामाजिक परामर्श तथा कानूनी सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार दे रही है 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता-उपायुक्त महावीर कौशिक

– मृतकों के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होता है ऑनलाइन आवेदन

– आवेदन के साथ लगानी होगी मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति

For Detailed News


पंचकूला, 20 फरवरी- प्रदेश में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में सरकार द्वारा मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान की जा रही  है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल- http://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करते हुए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन के साथ अपने परिजन की मृत्यु प्रमाण पत्र व चिकित्सा उपचार  के प्रमाण पत्र की एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा और लाभार्थी के बैंक खाते में सहायता वितरित की जाएगी।श्री कौशिक ने बताया कि इस मामले में जनता की शिकायतों के समाधान के लिए सरकार ने जिला स्तर पर दो शिकायत निवारण समितियों का भी गठन किया है। पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायतों के लिए उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल पर क्लिक करके पोर्टल के होमपेज पर ‘मृतकों के परिजनों को कॉविड-19 द्वारा अनुग्रह सहायता’ की योजना बाईं ओर उपलब्ध है। पोर्टल पर मोबाइल/कंप्यूटर से ओटीपी जनरेट करके और विभिन्न दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन करना होगा।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Web based Faculty Training Program concluded at UIPS

Chandigarh February 19, 2022

For Detailed News

The one-week long virtual Faculty Training Program under UGC Networking Resource Centre in Pharmaceutical Sciences on the theme “Emerging Trends and Alternatives in Pharmacological Research” conducted by University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University, from February 14 – 19, 2022 successfully concluded today.

A total of 146 participants selected for training, hailing from various Colleges/Universities, representing 20 different states of India and 2 from abroad were trained on emerging tools, techniques and various alternatives to animals in pharmacological research. As many as 40 eminent speakers’ ‎from academic institutions, industrial houses and research organizations across India, USA and Canada deliberated on the emerging tools, techniques and alternatives to animals in the field of Pharmacological research

Professor S K Kulkarni, Emeritus Professor of Pharmacology & Former Pro-Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh, delivered the VALEDICTORY KEYNOTE LECTURE on “IMPACT OF COVID19-PANDEMIC ON LAB-BASED RESEARCH”. In his talk, Professor Kulkarni shared the data indicating COVID-19 pandemic taking a toll on mental health especially anxiety disorders and depressive disorders with an associated rise in prescriptions of psychotropic medicines. He discussed about the impact of COVID pandemic on bench based research, in terms of publications, new grant application fund, new collaboration and conference. Publications in the area of COVID have dramatically increased with most of them not contributing to any significant outcomes in future.

Professor Anil Kumar, Program Course Coordinator briefed about the deliberations of the week-long course and appreciated the interactions between the resource persons and the participants. Professor Kanwaljit Chopra, Head Pharmacology and Former Chairperson UIPS welcomed and introduced the Chief Guest and Guest of the Honor of valedictory session.

https://propertyliquid.com/

The Chief Guest, Dr Sujit K Dutta, Joint Commissioner (Animal Welfare); Member, Secretary Committee for the Purpose of Control and Supervision of Experiments on Animals (CPCSEA) & Secretary & Appellate Authority, Animal Welfare Board of India; Department of Animal Husbandry and Dairying, Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying; Government of India, New Delhi admired the efforts made by UIPS in training young researchers in Pharmaceutical research. He apprised about the mission, objectives and activities of CPCSEA and the new reforms and guidelines made to enhance its functioning.

Professor R C Sobti, Former Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh & Babasaheb Bhimrao Ambedkar University (BBAU), Lucknow, Uttar Pradesh Guest of the Honor reiterated about the convergence of technologies like artificial intelligence, bioinformatics, omics etc and their role in dissolving the boundaries across various fields.

Dr Anurag Kuhad, Joint Course Coordinator, presented the Vote of Thanks.

Around 300 students and selected faculty participants enthusiastically attended the weeklong events.

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Sensitization session on Menstrual Hygiene Management (MHM) to Hostel staff.

Chandigarh February 19, 2022

For Detailed News

“Dialogue around menstruation is still buried under all different notions, religious and cultural taboos that connect a normal bodily function like menstruation to evil spirits, shame, impurity and embarrassment”. All these notions and stigmas around an issue that need to be talked about keeps girls and women away from right knowledge, awareness and understanding which in turn  adversely affects their health and make them suffer in silence said .said Smita Sharma, Warden, Girls hostel no.1. “Not only there is lack of information and honest conversations around menstruation, the disposal of menstrual waste is also a challenge” said Harjit Kaur, Warden, Girls hostel no. 2.

To understand the grass root perspective in this direction, a  workshop on ‘Menstrual Health and Hygiene Management for the hostel cleaners was jointly organized by Mata Gujri Hall Girls Hostel 1and LuxmiBai Hall, Girls Hostel 2 in collaboration with Centre of Social Work, Panjab University.

The workshop was conducted by Ishita Choudhary, alumna of Centre for Social Work, a certified trainer in menstrual hygiene management. She stressed that menstrual and reproductive health issues are interconnected and it is extremely important to provide information on various menstrual products available in the market and their sustainable disposal. “Ice breaking and patiently building a rapport with the cleaners was a must for the success of the session, so that they could share their experience and give honest inputs.” she added. The cleaners were also made aware about the working of the sanitary pad incinerators installed in the hostels.

https://propertyliquid.com

The event was received very well by the cleaners. One of the cleaners aged 45 stated that despite of being married and being mother of teenage daughters, this session was an eye opener for her.

The event was hosted by Dr Smita Sharma and Dr. Harjit Kaur, Wardens, Girls Hostel 1 and 2 respectively with Centre for Social Work is planning to organise such workshops in all girls hostels in a sequential manner.

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ग्राम पंचायत संरक्षक योजना के तहत गोद लिये गये गांव रिहोड़ का किया दौरा

– विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति व इस दिशा में आ रही समस्याओं की ग्रामीणों से ली जानकारी
-योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के तहत तीव्र व समग्र विकास का तंत्र विकसित करना है-उपायुक्त
-उपायुक्त ने गांव में समस्याओं का जायजा लेने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके का किया निरीक्षण  
 

For Detailed News

पंचकूला, 19 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना के तहत गोद लिये गये बरवाला के गांव रिहोड़ का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत कर विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति व इस दिशा में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


ग्राम सचिवालय रिहोड में गांववासियों से बातचीत करते हुये उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की पंचायत संरक्षक योजना के तहत उन्हें रिहोड़ गांव का संरक्षक नियुक्त किया गया है।


श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के तहत तीव्र व समग्र विकास का तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी अधिकारियों को ग्राम पंचायत के संरक्षक की भूमिका प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य गांव में सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की सघन समीक्षा करना और ग्रामीणों के कल्याण से संबंधित मुद्दों की बेहतर समझ विकसित करना है।


उपायुक्त ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में रिहोड गांव में एचआरडीएफ और ग्राम विकास योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 37 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये गये है। उन्होंने कहा कि वे महीने में दो बार गांव रिहोड का दौरा करेंगे और गंाव में विकास कार्यों में आ रही समस्याओं का निदान करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के), यूएचबीवीएन और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारियों से गांव रिहोड में उनके विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक परियोजना पर कई विभागों द्वारा काम करने के कारण कई बार आपसी तालमेल की कमी से काम पूरा होने में विलंब होता है। इसलिये उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये ताकि कार्य एक तय समय अवधि में पूरे हो।


उपायुक्त ने इस अवसर पर ग्रामीणों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लाभ के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने गांव के सभी किसानों से अपील की कि वे  28 फरवरी तक अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य करवायें। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने से किसानों को न केवल अपनी उपज मंडियों में बेचने में सुविधा होगी बल्कि वे कृषि एवं बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व ग्रामीणों ने म्हारा गांव जगमग गांव के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली की कोई समस्या नहीं हैं।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान बताई गई समस्याओं का जायजा लेने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। गांव में बारिश के दिनों में पानी इक्ट्ठा होने की समस्या के निवारण के लिये उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्टोर्म वाॅटर ड्रेनेज की एक योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि बरवाला से गांव रिहोड सड़क पर बने अंडरपास में इक्ट्ठा हुये पानी की शीघ्र से शीघ्र निकासी की जाये ताकि वहां आवागमन शुरू हो सके। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों गांव रिहोड में पुरानी बिजली की तारों को एक माह में बदलने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ नवीन श्योराण, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग से बीआरसी नरेंद्र शर्मा, रिहोड गांव के मोहन लाल शर्मा, गांववासी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।