*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

‘Maintaining sugar, blood pressure, and healthy lifestyle can prevent CKD’, says Dr Navjit Sidhu

PANCHKULA, March 10

For Detaile

“By adopting good lifestyle and by meticulously controlling blood sugar and blood pressure, people can keep their kidneys healthy and can prevent kidney disease”, said Dr Navjit Singh Sidhu, Associate Director – Nephrology and Kidney Transplant, Paras Hospital, while spreading awareness about ‘How to maintain healthy kidneys’ on the occasion of World Kidney Day, which is celebrated globally on March 10.

Dr Sidhu, who had completed his MD Medicine and DM Nephrology from the Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh, further said that one should do regular exercise, maintain an ideal body weight and consume a healthy fluid intake to prevent getting infected from chronic kidney disease (CKD), which has become a global health concern.

“Also, smoking and alcohol consumption should be avoided. One should avoid self-medication and prolonged use of pain killer drugs. Extremes of exercise in hot conditions and consumption of muscle bulk enhancing products should also be avoided”, he said.  

“About 11 to 13 percent of the world population is suffering from CKD, of which about three fourth have early or mild disease while the remaining have relatively advanced disease. In India about 150,000 to 200,000 new cases of CKD are detected every year and this number is increasing by the day”, said Dr Sidhu, while explaining the grim situation of the disease in India.

https://propertyliquid.com/

‘Diabetes, high BP major causes CKD’

The doctor further said, “The CKD infection is most common among the patients who are suffering from diabetes and high blood pressure. Other common causes of CKD include glomerulonephritis, some hereditary and congenital diseases, kidney stones, recurrent urinary tract infections and increased intake of pain killer drugs.”

‘Early symptoms must not be ignored’

Early symptoms of CKD include a feeling of less energy and tiredness, puffiness around eyes, swelling of feet and ankles and a feeling to urinate more often at night. Later one may have nausea, vomiting, pallor, decreased urine output and breathlessness.

“Any person suffering from these symptoms should be evaluated by a doctor and if kidney disease is confirmed a nephrologist should be consulted so that proper treatment can be taken early. Patients of diabetes and hypertension, all healthy individuals with a history of kidney disease in the family and all elderly above the age of 65 years should be regularly screened for the presence of kidney disease and timely action taken if required”, said Dr Sidhu. 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-संबंधित विभागों को मेले से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के दिये निर्देश

– दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं को वीआईपी गेट से मंदिर में करवाया जाए प्रवेश

For Detailed News

पंचकूला, 10 मार्च- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित विभागों को सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्र मेला में  भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसके मद््देनजर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे कर लिए जाएं।


बैठक में नगराधीश श्री गौरव चैहान, श्री माता मनसा देवी पूजा पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति भी उपस्थित थे।


श्री महावीर कौशिक ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से पंक्ति में माता के दर्शन करवाए जाएं और दण्डवत श्रद्धालुओं के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था की जाए। इयके अलावा दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए उन्हें वीआईपी गेट से मंदिर में प्रवेश करवाया जाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर और श्री चण्डी माता मंदिर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला स्थल पर प्रयाप्त संख्या में डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशाद और लंगर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डाॅक्टर्स और खाद्य निरीक्षक की टीम द्वारा सेंपल लिए जाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और आर्मी कमांड अस्पताल पंचकूला से संपर्क स्थापित किया जाए।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने के लिए चण्डीगढ-पंचकूला रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जीरकपुर, बस स्टैंड सेक्टर 17 और 43 चण्डीगढ़ से हरियाणा रोडवेज़ और सीटीयू की बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इसी तरह की बस सुविधा की व्यवस्था श्री काली माता मंदिर कालका और चण्डीमाता मंदिर के लिए भी की जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मंदिर परिसर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और अन्य जन सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर में नियमित फौगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। मेले में प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मेले से पूर्व ही एक अभियान चला कर प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने वाले लोगों और दुकानकारों के चालान किए जाएं। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी चालान की प्रतिदिनि की रिपोर्ट श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।


बैठक में श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, एसीपी रमेश गुलिया, एसीपी सतीश कुमार, निरीक्षक वाहिदा हामिद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के कार्यकारी अभियंता राजपाल, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, नगर निगम चण्डीगढ के एसडीई हेमंत कुमार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देशवासियों को दी बधाई

– लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर लगाई मुहर, परिवारवाद की राजनीति को सिरे से नकारा-श्री गुप्ता

-5 में से 4 राज्यों में आम आदमी पार्टी को लोगों ने किया अस्वीकार- विधानसभा अध्यक्ष

– विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित बीजेपी कार्यालय में जीत की खुशी मनाई

For Detailed News

पंचकूला, 10 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत से जिता कर लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाई है और परिवारवाद की राजनीति को सिरे से नकार दिया है।


श्री गुप्ता आज भाजपा नेता तरूण भंडारी के सेक्टर 4 स्थित आवास पर लाईव स्क्रीन के माध्यम से चुनावी परिणाम देखने पहुंचे थे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण अत्रे भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह  को उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखण्ड और मनीपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि श्री मोदी ने बीजेपी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी और इन चुनावों के परिणामों से साबित हो गया है कि जल्द ही देश कांग्रेस मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी ओर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था दिखाते हुए खुले दिल से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है और परिवारवाद की राजनीति करने वालों को सिरे से नकार दिया है।


पंजाब में जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 5 में से 4 राज्यों में आम आदमी पार्टी को लोगों ने अस्वीकार कर दिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को वोट शेयर काफी बढा है और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पंजाब में भी सरकार बनाएगी।


इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर  जीत की खुशी मनाई तथा कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी तथा आतिशबाजी चला कर खुशी मनाई।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा तथा पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के पार्षद और बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान- महावीर कौशिक
-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-उपायुक्त

For Detailed News


पंचकूला, 9 मार्च- जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की।


उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। रक्तदान शिविर में प्रथम बार 12 युवाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में एक बार जरूर रक्तदान करें।


रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, तभी किसी जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पहुचाकर उनका जीवन बचाने जैसा पुण्य कार्य किया है।


उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 की डाॅक्टर दीपिका के नेतृत्व में 6 लोगों की टीम द्वारा 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, अध्यापन में स्टेट अवार्डी एवं सेवानिवृत अध्यापिका मोहिंद्र कौर, श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, प्रवीण सिंघला, दीपक शर्मा और सतगुरु प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

एचईआरसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला दिवस

-एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने इस अवसर पर काटा केट
-एचईआरसी के सचिव ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया इस दिन को विशेष
-इस कार्यक्रम में एचईआरसी की तमाम महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
-एक महिला कर्मचारी ने गीत गाकर इस कार्यक्रम को बनाया और अधिक यादगार

For Detailed News

पंचकूला, 9 मार्च, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी)में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इस दिवस को मनाने के पीछे का पूरा इतिहास और कैसे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए, इस बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने केक काटा।


एचईआरसी के सचिव जयप्रकाश ने कहा कि 8 मार्च 1975 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर सरकारी मान्यता दी थी, लेकिन इसके लिए विश्व स्तर पर महिलाओं ने बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा था। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए और महिलाओं से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न किया जाए।

https://


उन्होंने कहा कि सबसे पहले 1908 में न्यूयार्क में बेहतर वेतन, काम के घंटे कम करने और मत के अधिकार के लिए महिलाओं ने आंदोलन किया था, 1908 से लेकर 1975 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाने के लिए महिलाओं ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि हम एक दिन में किसी की मानसिकता नहीं बदल सकते, लेकिन इस दिशा में हम सब सकारात्मक प्रयास करें तो निश्चित तौर पर लोगों की सोच बदलेगी और महिलाओं को एक बेहतरीन वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ के लिए 15 मार्च तक स्वीकार की जाएंगी प्रविष्टियां

प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति कि माध्यम से हर वोट के महत्व को दर्शाना-जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 9 मार्च- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके लिए 15 मार्च तक आॅनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

https://propertyliquid.com/


पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आवेदक तीन श्रेणियों नामतः  संस्थागत, व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी के तहत भाग ले सकते हैं। संस्थागत श्रेणी के तहत प्रासंगिक केंद्र या राज्य सरकार अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान/संगठन जैसे कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय भाग ले सकेंगे। इसी प्रकार, व्यावसायिक श्रेणी के तहत व्यक्ति जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत वीडियो बनाना/पोस्टर डिजाइनिंग/गायन या किसी भी रूप में काम करना है और जिनका राजस्व का प्रमुख स्रोत वीडियो/पोस्टर बनाना व गायन है, इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागी को पेशेवर श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एमेच्योर श्रेणी के तहत वे व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो अपनी रचनात्मकता को प्रस्तुत करने के लिए शौकिया तौर पर वीडियो बनाते हैं, पोस्टर डिजाइन व गायन करते हैं, परंतु उनकी आय का प्रमुख स्रोत कुछ और है।


शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशन’ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रविष्टियों के पुनर्मूल्यांकन के दावों से संबंधित किसी भी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/    पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम  एवं शर्ते दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी 15 मार्च, 2022 तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ मतदाता प्रतियोगिता @cci.gov.in  पर ईमेल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को ईमेल में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

-संगीन अपराधों की पहचान कर आरोपी व्यक्तियों की सजा को सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करना बैठक का उद्देश्य

For Detailed News


पंचकूला, 9 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच पड़ताल में तेजी लाई जायें व अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाये ताकि समाज में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


उपायुक्त आज अपने कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की।


उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति का उद्देश्य गंभीर और सनसनीखेज अपराधों की पहचान कर एक संस्थागत तंत्र के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों की सजा को सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और उचित कार्रवाही सुनिश्चित करना है।

https://propertyliquid.com/


बैठक में अवगत करवाया गया कि अधिकतर मामले अभियोजन चरण में हैं और न्यायालय के माध्यम इन मामलों विशेषकर पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों के त्वरित निपटान के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिये न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किये गये मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिये ताकि अपराध करने वालों तक एक कड़ा संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभियोजन निदेशालय हरियाणा पंचकूला द्वारा चिन्हित अपराधों के संबंध में मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) जारी किये गये है। उन्होंने निर्देश दिये कि इन एसओपी से चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यों को अवगत करवाया जाये ताकि इन दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा सके।


इस अवसर पर सेंट्रल जेल अंबाला के अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़, जिला न्यायवादी पंकज गर्ग तथा एसीपी राजकुमार भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जल जीवन मिशन की तीसरे स्तर के चार दिवसीय जल जीवन मिशन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ’ 

-कार्यशाला के पहले दिन दिया गया जल जीवन मिशन का परिचय

For Detailed News

पंचकूला, 8 मार्च- जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में चलाए रहे जल जीवन मिशन की तीसरे स्तर के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन  पंचकूला के होटल हॉलिडे इन् में किया गया।


इस शिविर का उद्घाटन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के निदेशक राजीव बातिश व क्वालिटी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के निदेशक आलोक जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला सलाहकार श्रीमती आरजू चैधरी ने उपस्थित महिलाओं का अभिनंदन करते हुए बधाई दी।


कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राजीव बातिश ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी व पानी के महत्व पर चर्चा की तथा जल जीवन मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा व भूमिका बताते हुए जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन राज्य सलाहकार लक्ष्मी कांत भाटिया ने कहा कि हर घर को स्वच्छ जल पहुंचने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन को शुरू किया, जिसकी उद्देश्य पूर्ति के लिए तीन स्तर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है।


उन्होंने बताया कि लेवल थ्री प्रशिक्षण आज से शुरू किया गया है । यह कार्यशाला लगातार चार दिन तक चलेगी। कार्यशाला के पहले दिन जिसमें जल जीवन मिशन का परिचय, सुरक्षित पानी और स्वच्छता के महत्व, कार्यशाला के दूसरे दिन सामाजिक सहभागिता, पानी की गुणवत्ता और निगरानी, योजना और डिजाइन, कार्यक्रम के तीसरे दिन फील्ड विजिट  और कार्य योजना तथा ट्रेनिग के चैथे दिन पानी की निगरानी आपूर्ति व संरचना, निर्माण के दौरान समुदायिक भागीदारी, विकेंद्रीकरण की उपयोगिता के रूप में पेयजल प्रबंधन के साथ कार्यशाला का समापन होगा। इसके साथ साथ जल प्रबंधन के लिए गठित ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों को उनके कार्य, अधिकारों तथा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का लेखाजोखा प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से समझाया व सिखाया जाएगा।


श्रीमती आरजू चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों के साथ जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में खण्ड स्तर पर कार्य करने वाले बरवाला से बीआरसी नरेंद्र मोदगिल, रायपुर रानी के बीआरसी पाल सिंह,  मोरनी के बीआरसी  सुभाषचन्द्र को कार्यशाला में जानकारी दी जायेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचकूला विकास लाठर, स्टेट कंसल्टेंट लक्ष्मी कांत भाटिया, उप मंडल अभियंता धर्मेंद्र, कनिष्ठ अभियंता रोहित चहल, कनिष्ठ अभियंता अंशुल श्योकंद, सीनियर डारेक्टर डॉ अजय कुमार झा, जॉइंट डारेक्टर रणविजय बिहारी, रोहित वार्ष्णेय , खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल बरवाला, बीआरसी पाल सिंह, बीआरसी सुभाषचन्द्र आदि उपस्थित रहे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

महिलाएं संवेदनशील हैं, कमजोर नहीं- डॉ रिचा राठी

For Detailed News

पंचकूला, 8 मार्च- न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सेक्टर 15 में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला की एसडीएम डा. रिचा राठी बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जबकि पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की धर्मपत्नी फर्स्ट लेडी अंजू गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।


मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर बोलते हुए डा. रिचा राठी ने कहा कि महिलाएं संवेदनशील होती है, वह अपना घर ,परिवार, नौकरी सबको संभालने का दम रखती हैं। उन्होंने महिला दिवस मनाए जाने के बारे में बताया कि अमेरिका में जब महिलाओं को उनके अधिकार नहीं मिले, तो उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन करके महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की। महिलाओं के लिए कई कानून बने हैं, जिनका सही उपयोग होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रिंसिपल रितू अरोड़ा ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में अतिथियों एवं अभिभावकों को जानकारी दी। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।


  स्कूल की निदेशक शारदा गुप्ता ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है । आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रही हैं । देश का नाम रोशन कर रही हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान, राजनीति से इधर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़कर काम कर रही हैं, इसलिए महिलाओं को अपने अंदर छिपे आत्मविश्वास पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यदि महिलाएं ना हो, तो किसी का कोई अस्तित्व नहीं है। इस दौरान एसडीएम रिचा राठी और अंजू गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर स्कूल में एक फ्री हेल्प चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ दीपिका अरोड़ा ने महिलाओं का चैक अप किया। इस दौरान लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। चेकअप के दौरान महिलाओं के आधे रेट में टेस्ट करवाए गए जो 2 दिन तक किये जायेंगे।

tps://propertyliquid.com/


कार्यक्रम के अंत में स्कूल की ओर से निदेशक शारदा गुप्ता, प्रबंधक कुसुम कुमार गुप्ता और रितू अरोड़ा की ओर से आए हुए अतिथियों डॉ रिचा राठी, अंजू गोयल, सिम्मी राजदान एवं डॉ दीपिका अरोड़ा को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर प्रबंधक कुसुम कुमार गुप्ता, स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सिम्मी राजदान भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

 Mayor launches “MoM’s Tiffin” service supported by City level SHGs

DAY-NULM organizes International Women’s Day at Mahila Bhawan Sector 38

For Detailed News

Chandigarh, March 8:- With technology and innovation playing an integral role in everyday lives, it is not easy to imagine development in this era without it. This year’s theme for International Women’s Day “Gender Equality today for a Sustainable Tomorrow”, explores the ways in which innovation can work for gender equality, boost investment in gender-responsive social systems, and enhance public services and infrastructure that meet the needs of women and girls.

While sharing these notes during the International Women’s Day celebrations at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here today, Mrs. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh said that innovation is shaping and changing the way people live in every part of the world, so all have to be intentional about its use to positively impact the lives of women and girls.

She said that it is a key component of development, a basic need for those living in poverty, and a far-reaching enabler of rights. Women and girls must have opportunities to contribute to both the design and execution of solutions affecting their lives and they are more than ready to do so, added the Mayor.

She emphasized on special impetus of citizen feedback under Swachh Survekshan-2022 and appreciated the roles and responsibilities taken by the Women of city in the form of SHGs through maintaining cleanliness in the toilet blocks and creating awareness among masses in villages regarding health and hygiene.

While addressing the Women’s from city, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh-cum-Mission Director, DAY-NULM, Chandigarh said that the Municipal Corporation committed to create environment that help women succeed economically, prevent and respond to gender-based violence, provide voluntary family planning and other skill trainings for women, and ensure women’s leadership and meaningful participation in all areas of life.

She said that International Women’s day goes beyond one women, one day, one community, or one Nation. It is a celebration of the human rights of all women and girls across the globe. As we look to the future with a renewed sense of dedication, vigor, and commitment, we will continue to strive to empower women and girls. We will continue to emphasize that they should exercise their rights fully, use their voices freely, determine their life outcomes, and live their lives free from intimidation, harassment, and violence, said the Commissioner.

https://propertyliquid.com/

Earlier, the Mayor and Commissioner launched “MoM’s Tiffin” service, an initiative of Khakhodiya, Aarohi and Daksh, Self Help Groups under DAY-NULM, which provide mother hand food cooked in clean & hygiene environment including three type of service having Standard tiffin @ Rs. 70, Economic tiffin @ Rs. 90/- and Gold Tiffin @ Rs. 120/- per order in Chandigarh.

The Mayor and Commissioner also honoured Women achievers from various categories, groups and individual from Chandigarh. Cultural programmes, Fashion parade, Nukkar Natak and other items were also showcased by the Women groups from city.