*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

First Virtual Alumni Meet

Chandigarh March 12, 2022

For Detailed News

Department of Laws organised its first Virtual Alumni Meet on March 12th, 2022. The Guests for the occasion were Prof. Emeritus Dr. V.K.Bansal, Prof. Dr. J.K. Chauhan and Prof. Dr. Vijay Nagpal. The meet was attended by more than 100 alumni who shared their experiences and cherished memories of the Department of Laws. Our alumni have established themselves as successful individuals in different fields of their lives. The alumnus pitched for an offline meet in future. This event was a success due to the coordination of Prof. Dr. Supinder Kaur who made it possible at the eleventh hour.

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

ENACTUS TEAM OF PANJAB UNIVERSITY ORGANIZES “NUTRITION & HEALTH” WORKSHOP FOR POTTERS OF MALOYA

Chandigarh March 12, 2022

Nutrients are the building blocks of our body allowing us to grow, repair, protect against pathogens and create energy and they must be obtained from diet, since the human body does not synthesize them in large amounts enough for human health. Good health is like the morning sun, mellow and pleasing but the underprivileged communities often lack the knowledge about its paramount importance. At this time of pandemic when health care is a necessity, Enactus team conducted a workshop on Nutrition & Health at Maloya for potter community working under project “Dhra, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of the Enactus team.

For Detailed News

Dr. Ekta Bajaj, dietitian, Panjab University delivered an expert talk on the importance of eating a balanced and nutrient-rich diet to more than 100 community members present during the workshop. Dr. Bajaj raised awareness on the dynamic interdependency of health and nutrition at various stages of life and emphasized the management of nutritional disorders. She engaged the workshop in a very simple and organized way. Dr. Bajaj told the importance of few affordable and low-cost food items viz. vegetables like loci, carrots, leafy greens including spinach, fenugreek; fruits like bananas, grapes; whole grains; lentils, soyabeen, etc. to the potter community.

The potter community appreciated the efforts put in by Enactus team from time to time since last 2 years and helping in their upliftment by bagging orders from many food outlets of tricity for earthen products like handis, cups, glasses, plates, etc. They conveyed that they are very thankful to the team for helping them even during COVID-19 pandemic by distributing face masks, face shields and also bagging regular orders from the food joints.

https://propertyliquid.com/

Akshit Kalra, President of ENACTUS team along with Meesha and Sonali, Vice Presidents, Project Head Amanpreet, Chetan and Nandini, Finance Head, Yash Tripathi and Content Head, Dea gave prominence to the essentiality of instructing people about the paramount significance of health. Prof. Kapoor conveyed that Enactus team is very grateful to Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Panjab University for providing all the support for such events.

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University

Chandigarh March 12, 2022

From 8th March to 12 March 2022

For Detailed News

A five days Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University was concluded in the seminar hall of Centre for Police Administration, Panjab University on 12th March 2022. The program was organized by Centre for Police Administration in collaboration with Human Resource Development Centre (HRDC), Panjab University, Chandigarh. Sh. K.B. Singh, IG (Retd.) Punjab Police and Former ADC of Governor Punjab Sh. V.P. Singh Badnore, was the Chief Guest on the occasion. Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration and Coordinator of the program, read the report of the program and shared with the guests and participants that during these five days, the sessions on techniques of public dealing, role and responsibilities of security guards, first aid, traffic management, dharna/strike/crowd management, fire management, usage of communication instruments, patrolling and surveillance, yoga and meditation, etiquettes, healthy lifestyle and drill were conducted by inviting experts from Haryana Police, Chandigarh Police, Max Hospital, Mohali, Chandigarh Fire Brigade and distinguished faculty from Panjab University. Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, HRDC and fellow, Panjab University and Prof. Promila Pathak, Professor and Chairperson, Department of Botany and Chairperson, PU Security Committee were the Guest of Honors on the occasion. The capacity building program was attended by 40 security guards of Panjab University and concluded by distribution of certificates to all the participants by the Chief Guest. Mr. Vikram Singh, Chief Security Officer, Panjab University proposed the vote of thanks.

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता- श्री ज्ञान चंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 में आयोजित  रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का बढ़ाया होंसला

For Detailed News

पंचकूला मार्च 12: जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  मुख्य अतिथि थे ।


श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला की प्रशंसा की । उन्होंने कहा रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता ।  उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि आवश्यता पड़ने पर किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों द्वारा दान की गई एक -एक बूंद भी किसी की लिए जीवनरक्षक साबीत हो सकती है । इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला श्रीमती सविता अग्रवाल ने उनका स्वागत किया तथा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे ।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा नगर व ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह ने किया 34वें स्प्रिंग फेस्टिवल-2022 का किया विधिवत शुभारंभ

-मेले में प्रतिभागिता के लिए आई 1800 एंट्रीयां

For Detailed News

पंचकूला, 12 मार्च- हरियाणा नगर व ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पचंकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 34वें स्प्रिंग फेस्टिवल-2022 का दीप प्रज्जवलित कर व रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी और एचएसवीपी के प्रशासक जगदीश शर्मा भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के लंबे समय के बाद कोई उत्सव एचएसवीपी द्वारा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में लगभग 1800 स्कूल, संस्थान और अन्य संस्थाओं की एंट्रीयां आई हैं। इसके अलावा इसके अलावा स्प्रिंग फेस्ट फ्लावर फेस्टिवल के दौरान स्कूली बच्चों का हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि यह उत्सव बसंत ऋतु के आगमन के स्वागत का उत्सव है और पंचकूला के लोगों और बच्चों में इस उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के साथ-साथ हम ग्रीषम ऋतु का भी स्वागत बड़े उत्साह के साथ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी कैक्टस गार्डन जहां हम बैठे हैं ये एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन माना जाता हैं और इसमें कैक्टस की लगभग 3500 किस्में हैं। उन्होंने कहा कि यह गार्डन एक ऐतिहासिक गार्डन है। इसके उपरांत उन्होंने श्री शिव कावड़ महासंघ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौसलाफजाई की।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि उत्सव के दौरान गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्थ बेबी शो आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कल 13 मार्च को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल अब समाप्त हो गया है, पंचकूलावासियों का उत्साह देखते हुए एचएसवीपी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के समारोह का आयोजन होता रहेगा ताकि कोरोना के उस बुरे काल को खुशी के उत्सव के रूप में बदला जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधू, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, एन.के. पायल, अमित राठी और एचएसवीपी के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदान किए जा रहे हैं समान अवसर-विधानसभा अध्यक्ष

 बरवाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रूप में किया जाएगा अपग्रेड-ज्ञानचंद गुप्ता* 
*-खण्ड बरवाला की 30 महिलाओं को मनरेगा के तहत बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित*
*- बरवाला की महिला स्वयं सेवी समूहों की महिलाओं के लिए शीघ्र ही की जाएगी भवन की व्यवस्था*

For Detailed News


पंचकूला, 11 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का अहम योगदान है और इसी को देखते हुए इस वर्ष बरवाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। श्री गुप्ता आज सामुदायिक केन्द्र बरवाला में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित ‘नये भारत की नारी’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्री राज्य मंत्री व सांसद अंबाला लोकसभा श्री रतन लाल कटारिया, गेल की पूर्व अध्यक्ष बंतो कटारिया और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे। 


*खण्ड बरवाला की 30 महिलाओं को मनरेगा के तहत बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित*इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता व श्री रतन लाल कटारिया ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना के तहत 100 दिन पूरा करने वाली खण्ड बरवाला के गांव रिहौड़, बतौड़, सुंदरपुर, नयागांव और रत्तेवाली की 30 महिलाओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 


*बरवाला में स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा अपग्रेड* श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए गत वर्ष 135 संस्कृति विद्यालय खोले गए थे और आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 500 नये संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बरवाला में स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को भी संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किया जाएगा ताकि बरवाला और आस-पास  के विद्यार्थी अग्रेजी मीडियम में शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व रिहोड़ स्थित स्कूल को संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जा चुका है और वहां विद्यार्थी दूर-दूर से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि बरवाला की महिला स्वयं सेवी समूहों की महिला सदस्यों को शीघ्र ही एक भवन उपलब्ध करवाया जाएगा जहां वे अपनी बैठकें व अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से चला सकेंगी। 

https://propertyliquid.com/


*मनरेगा योजना के तहत ग्राीमण अकुशल मजदूरों को गांव में ही दिया जाता है 100 दिन का रोजगार* उन्होंने कहा कि जिला मनरेगा योजना के तहत ग्राीमण अकुशल मजदूरों (पुरूषों व महिलाओं) को गांव में ही 100 दिन का रोजगार दिया जाता है ताकि महिलाओं को आजीविका का साधन मिलने के साथ-साथ उनके जीवनयापन का स्तर भी बढ सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को 315 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि  मनरेगा के तहत मिलने वाला लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले इसके  लिए पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाता है। 
*प्रदेश में लिंगानुपात 830 से बढ कर 935 तक पहुंचा*श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में हरियाणा से ही बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी कयोंकि पहले बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। उन्होंने बताया कि राज्य में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को सख्ती से लागू किया गया जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात 830 से बढ कर 935 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति भ्रूण हत्या से संबंधित जानकारी देता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा एक लाख रूपए पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं और सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाता है। 
*हर जिले में खोले गए हैं महिला थाने*उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करवाने के लिए हर जिला में महिला थाने खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि महिला थाने स्थापित होने से महिलाएं बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इन थानों में सभी अधिकारी व कर्मचारी महिलाएं ही हैं। 
*उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत में मुस्लिम महिलाओं का भारी योगदान*इस अवसर पर चार प्रदेशों में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर लोगों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत में मुस्लिम महिलाओं का भारी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक कानून लागू करके मुस्लिक बहनों को बड़ी राहत दिलवाई है।  विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में देश व प्रदेश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत महिलाओं को पूरूषों के समान कार्य और भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान महिलाओं द्वारा दिये गए अभूतपूर्व योगदान के लिए उनकी सराहना की।  इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, पार्षद रितु गोयल, नरेन्द्र लुबाणा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, सीबी गोयल, बीजेपी के जिला एससी मोर्चा प्रधान अमरीक सिंह, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, बरवाला के सरपंच बलजिंदर गोयल और रिहौड़ के सरपंच अमित भी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

योजना के तहत कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश*

For Detailed News


पंचकूला, 11 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के ग्रामीण क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व एवं विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।  उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत आवश्यक कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए जा सकें।  बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर गोयल ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का प्रथम चरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त ने अधिकारियों को डिमार्केशन के काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व हक मिल जाएगा। स्वामित्व हक मिलने के बाद ग्रामीणों को सरकार की ओर से प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिये जाएंगे, जिससे जमीन और प्रोपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे।  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुकत आयूष सिन्हा,  खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी परमनंदन, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्लूकोमा जागरूकता वाॅक का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 11 मार्च- अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के तहत  आज दृष्टि आई अस्पताल पंचकूला द्वारा यावनिका गार्डन, सेक्टर 5, में ग्लूकोमा जागरूकता वाॅक का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर श्री जगदीप ढांडा एचसीएस तथा एडवांस आई सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ के एचओडी डॉ सुरिंदर पांडव ने विशेष रूप से शिरकत की। डाॅ अशोक गुप्ता, निदेशक दृष्टि आई अस्पताल पंचकूला ने रोग के कारण होने वाले अंधेपन को रोकने के लिए ग्लूकोमा के शीघ्र निदान पर जोर दिया। श्री ढांडा ने ग्लूकोमा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दृष्टि आई अस्पताल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्लूकोमा एक गंभीर और एक लक्षणहीन आंख की बीमारी है।इस अवसर पर दृष्टि आई असपताल की ओर से लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए ब्रोशर भी वितरित किए गए। दृष्टि आई अस्पताल पंचकुला की यह चैथी वार्षिक वॉक थी।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

PUAA and UICET Celebrate Azadi Ka Mahotsav

Chandigarh March 11, 2022

For Detailed News

Panjab University has been enthusiastically participating in the initiative of the Government of India to celebrate and commemorate 75 years of independence of progressive India and the glorious history of its people, culture, and achievements. Panjab University Alumni Association in association with Dr.SSBUICET, Panjab University, Chandigarh as a part of the celebrations  organised a variety of competitions, including presentations, monologues, and vlogs on March 11, 2022. Over 100 students participated in the event which is part of the  Chandigarh administration’s iconic week of the grand celebrations from March 6 to March 13, 2022. PU has been organising various social and cultural programs along with demonstrations of technical and scientific achievements. PU is aiming to make it a ‘Jan-Utsav’ in the spirit of ‘Jan-Bhagidari’ wherein various stakeholders including alumni, faculty, staff, and students are enthusiastically participating.

Dean Alumni Relations, PU Prof Anupama Sharmain her welcome address highlighted the objective of the event and stressed upon the five pillars of the celebrations:  Freedom Struggle, Ideas at 75, Achievements at 75, Actions at 75 and Resolves at 75. Amrit” means elixir, ambrosia, or nectar while “utsav” means celebrations, festival or jubilee and in more literal sense is elevation, rising, height, enterprise, undertaking, beginning, or blossoming.

Prof. Amrit Pal Toor, Chairperson, Dr. SSBUICET welcomed the students in the event and wished them good luck. She highlighted that this is the fist offline event after COVID 19 Pandemic and the institute is really happy to welcome their students back to their campus. 

The judges for the presentation round were Prof. Monical Munjial (Ex-Chairperson, Centre for Social Welfare, P.U.) and Prof. Ritu Gupta. Teams competed against each other in the competition and presented their views on the pillars of Atam Nirbhar Bharat and the historical importance of self-reliance. Kuldeep Kumar, Rachna Chaudhary and Manider kaur emerged victorious in the presentation competition.

Dr Twinkle Bedi judged the monologue competition on the theme “Atam Nirbhar Bharat”. This was an intense competition filled with dramatics, recitations, and speeches. The winners of the monologue competition were Pappu Kumar and Shivani.

https://propertyliquid.com/

Prof. Sonia Sharma and Prof. Harjit Kaur were the judges for vlogs. Having shown an incredible video of Dr. SSBUICET, Sahil Kamboj, Ravnoor kaur, and Aman singh emerged as the winners for the vlog contest.

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

National Professional Standards for Teachers: open house discussion on draft.

Chandigarh March 10, 2022

For Detailed News

An open house discussion on National Professional standards for Teachers (NPST), NEP-2020 was organized by Department of Education, Panjab University, Chandigarh in collaboration with NCTE, New Delhi on 10th March 2022 in hybrid mode at the SAIF/ CIL conference hall of PU.

Mr. S.S. Gill, IAS, Secretary Education, UT-Chandigarh, the guest of honour, Prof. Raj kumar, vice-chancellor, Panjab University, Ms. Kesang Sherpa, member secretary, NCTE, graced the inaugural session. Prof. J. N. Baliya, head, DoE, Central University, Jammu had graced the programme.

The programme was started with the university Anthem followed by lightening of lamp by dignitaries and coordinators of the programme. Prof. Kirandeep Singh read out brief profile of the Department and informed the guests about the achievements and contributions of the department in the field of education.

Ms. Kesang Sherpa (IRS) Member Secretary, NCTE joined the discussion through online mode. She  briefed about how NPST has been launched initially and its development through different phases. Expert committee was formed and feedback from various stakeholders of education sector was collected to launch the 1st draft of NPST. According to her the final draft will be launched by March 2023.

Mr. Gill the Guest of honour highlighted the role of teachers in 21st century. He emphasized on E2 formula which implies the two important bases of growth of society, Education and Entrepreneurship. He said education sector has to respond to the changing needs of society and must undergo transformation to be more relevant.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor appreciated NCTE decision for collaboration  with Panjab University for taking inputs for further improvement and changes in NPST. He highlighted that teachers need to blend their conventional knowledge and skills with new trends in education at a fast pace to catch up wherever they have been lagging.

Prof. J N Baliya, Head, Deptt. Of Educational Studies, Central University, jammu introduced the bluebook on NPST through online power point presentation. He briefly talked about the three chapters of NPST. He also emphasized on 3Ps, Teacher Preparation, Practice and Performance.

 Mr. Rishab Khanna  presented the NSPT draft by taking up each component of the draft in detail with reference to school aducation. He elaborated on core pillars of NSPT which are education and training, support in practice and career progression.

Prof Sharad Sinha  joined online from NCERT to inform and to provoke critical thinking about teaching and training among the participants.

Inputs were given by invited panelists Dr. Hemant Dy Director Higher Education Haryana, Dr Ashwani Bhalla Dy Dir Punjab and Dr. Manpreet Brar Coordinator Smagra Shikha Abhiyan.

https://propertyliquid.com/

After the main speakers  the penalists had a thorough and comprehensive discussion on NPST followed by questions from participants.

The dignitaries and speakers were thanked by offering momentos. Prof Nandita and Prof Latika highlighted suggestions which emerged from the open house discussion and Prof Chaturvedi from NCTE gave concluding remarks.

The programme ended with national anthem and lunch for all the participants.