परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

PU NSS UNIT & PU Hostels HOLD “CLEANLINESS DRIVE”

Chandigarh March 14, 2022

For Detailed News

A drive for cleanliness was organised by NSS,Panjab University in collaboration with Girls Hostel No. 1 and 2, International Hostel, Boys Hostel-1 & 2 as a part of celebration of the diamond jubilee i.e 75 years of independence. The event was organised by  Dr. Simran Preet, PO, NSS, Dr. Vivek Kumar, PO, NSS and Dr. Smita Sharma (Warden, GH-1) and Dr. Harjit Kaur (Warden, GH. -2). Dr. Nidhi from UICET also participated in the event. A large footfall of NSS volunteers and non-teaching staff was observed. The purpose of the drive was to dispose off biodegradable and non-biodegradable objects littering around in the vicinity of the hostels to avoid the siring/generation/foundation of  breeding beds for mosquitos. This activity has created awareness among NSS participants about the importance of waste segregation and  make students socially responsible and be more proactive in tackling environmental concerns. NSS team and hostel wardens motivated the participants to protect the environment from the plastic waste and to make these kinds of cleanliness activities a routine to keep their surroundings clean and green. The activity also encouraged students to be comfortable in cleaning public places as well. It was an inspiring event for all as everybody from teaching staff to non-teaching staff to students actively and enthusiastically participated in the drive making it a huge success.

https://propertyliquid.com/

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ के लिए कल 15 मार्च तक स्वीकार की जाएंगी प्रविष्टियां

-इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना-जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News

पंचकूला, 14 मार्च- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के लिये आॅनलाइन माध्यम से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि कल 15 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने जिलावासियों से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम की यह राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने के साथ-साथ उनकी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।


पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियां में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक ‘स्पेशल मेंशन’ श्रेणी के तहत भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थागत श्रेणी में चार स्पेशल मेंशन होंगे जबकि व्यावसायिक और एमेच्योर श्रेणी में तीन-तीन स्पेशल मेंशन होंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों पर निर्णय भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित एक जूरी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतियोगिता की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/  पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम एवं शर्ते दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कल 15 मार्च, 2022 तक अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ मतदाता प्रतियोगिता @cci.gov.in  पर ईमेल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को ईमेल में अपनी प्रतियोगिता और श्रेणी के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा सरकार ने तहसीलों में बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये शुरू किया टोल फ्री नंबर -उपायुक्त महावीर कौशिक

-सरकार के इस निर्णय से तहसीलों में आयेगी और पारदर्शीता
-तहसील कार्यालयों में किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत टोल फ्री नंबर के माध्यम से की जा सकती है दर्ज-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा सरकार के निर्णयानुसार विभिन्न प्रकार के बिक्री विलेखों (सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिये और तहसीलों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये टोल फ्री नंबर 1800-180-2137 शुरू किया गया हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह टोल फ्री नंबर वित्तायुक्त, राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय में स्थापित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालयों में कार्य हेतू आने वाले लोगों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत आती है तो वे इस नंबर पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी नागरिक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालयों के बाहर बोर्ड भी लगवायें जायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा के बारे में जागरूक हो सकें और लाभ भी उठा सकें।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय-एच.सी. पंत*

-टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान

For Detailed News

पंचकुला 14 मार्च- बिजली निगम की ओर से ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के इच्छुक किसानों को फीस भरने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है।


परिचालन परिमंडल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकुला के अधीक्षक अभियंता एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली निगम के ट्यूबवेल कनेक्शन के उन आवेदकों को जिन्होंने 01 जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन डिमांड नोटिस की अनुपालना नहीं कर पाए थे, उन आवेदकों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम कल 15 मार्च 2022 तक ऐसे सभी आवेदकों को रजिस्टर्ड नोटिस जारी करेगा।

https://propertyliquid.com/


टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचना देकर बिजली निगम से संबंधित समस्याओं का करवाएं समाधान-


एच.सी.पंत ने बताया कि बिजली मीटर जलने, खराब मीटर को बदलवाने, बिल ठीक करवाने, बिजली बाधित होने की सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर दंे सकते हैं। इसके साथ ही जिला के निवासी मोबाइल नंबर 9888123472 या 9888123473 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन नंबरो पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ता की समस्या का समाधान किया जायेगा।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav concludes at Panjab University

Chandigarh March 13, 2022

For Detailed News

NSS, Panjab University, Chandigarh in collaboration with UIET  organized a Cycle Rally to conclude the Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav. He purpose of the cycle rally was to stay healthy, stay happy shared Shankar Sehgal, NSS Programme Officer.  The cycle rally was attended by 40 participants alongwith Naveen Kumar,  Vivek Kumar, Lokesh Kumar, and Atul Kumar, Faculty members. Naveen Kumar, Programme Officer while delivering vote of thanks appreciated the efforts of  Rakesh Mohindra, Assistant Librarian, UBS  in smooth conduct of the event.

https://propertyliquid.com/

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंचकूला को एक वायब्रेंट (जीवंत), स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ साथ देश के शीर्ष 10 स्मार्ट शहरों में शुमार करने की, की कल्पना-विधानसभा अध्यक्ष

-यवनिका पार्क में 34वें स्परिंग फेस्टिवल में पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत
– 2 साल के अंतराल के बाद पुनः आयोजित किये गये स्परिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हजार लोगों ने उठाया लुत्फ
– अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा ’हमारे सात सरोकार’ पर आधारित स्लोगन राईटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
– श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी किया सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को एक वायब्रेंट (जीवंत), स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ साथ देश के शीर्ष 10 स्मार्ट शहरों में शुमार करने की कल्पना की है और यह केवल पंचकूलावासियों के सहयोग से ही संभव हो सकता हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि वे वायदा करते है कि पंचकूला को एक सुंदर और विकसित शहर बनायेंगे।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में 34वें स्परिंग फेस्टिवल के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बाला जी जोशी भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह स्परिंग फेस्टिवल 2 साल के अंतराल के बाद पुनः आयोजित किया गया हैं। कोरोना के कारण इन सालों में स्परिंग फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो सका था परंतु अब कोरोना के लगभग समाप्त होने के पश्चात लोगों में इस फेस्टिवल के प्रति एक नया जोश और उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि दो साल के पश्चात इतने भव्य स्परिंग फेस्टिवल का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है जहां दो दिनों में लगभग 50 हजार लोगों ने विभिन्न स्टाॅल और आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया। इसके लिये उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये सात विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह सात सरोकार हर पंचकूलावासी के अपने सरोकार है। उन्होंने सभी पंचकूलावासियों, गैर सरकारी संगठनों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियेशन, मार्केट एसोसिएशन और इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन को पंचकूला को पाॅल्यूशन फ्री, प्लाॅस्टिक फ्री, ड्रग्स फ्री, स्ट्रे कैटल फ्री, स्ट्रे डाॅग फ्री, इन्क्रोचमेंट फ्री और स्लम फ्री बनाने के लिये मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट द्वारा ’हमारे सात सरोकार’ पर आधारित स्लोगन राईटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता और 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में डीसी माॅडल की निवेदिता ने प्रथम पुरस्कार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालदवाला की तिया सोलथ ने द्वितीय पुरस्कार तथा सतलुज पब्लिक स्कूल की एश्र्वया ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। विजेताओं को क्रमश 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार, ट्राॅफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल के केशव ने प्रथम, विपुल प्रकाश ने द्वितीय और पिंकी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमश 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष और अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट के प्रधान श्री ज्ञानचंद के निर्देशानुसार ट्रस्ट के सदस्य श्री डीपी सोनी और श्री डीपी सिंघल की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने स्परिंग फेस्टिवल में लगे विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन किया और वहां आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में लोगों के साथ लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, संपदा अधिकारी राकेश संधु, चीफ इंजीनियर हरिदत शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, रितु गोयल, नरेंद्र लुबाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

First Virtual Alumni Meet

Chandigarh March 12, 2022

For Detailed News

Department of Laws organised its first Virtual Alumni Meet on March 12th, 2022. The Guests for the occasion were Prof. Emeritus Dr. V.K.Bansal, Prof. Dr. J.K. Chauhan and Prof. Dr. Vijay Nagpal. The meet was attended by more than 100 alumni who shared their experiences and cherished memories of the Department of Laws. Our alumni have established themselves as successful individuals in different fields of their lives. The alumnus pitched for an offline meet in future. This event was a success due to the coordination of Prof. Dr. Supinder Kaur who made it possible at the eleventh hour.

https://propertyliquid.com/

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

ENACTUS TEAM OF PANJAB UNIVERSITY ORGANIZES “NUTRITION & HEALTH” WORKSHOP FOR POTTERS OF MALOYA

Chandigarh March 12, 2022

Nutrients are the building blocks of our body allowing us to grow, repair, protect against pathogens and create energy and they must be obtained from diet, since the human body does not synthesize them in large amounts enough for human health. Good health is like the morning sun, mellow and pleasing but the underprivileged communities often lack the knowledge about its paramount importance. At this time of pandemic when health care is a necessity, Enactus team conducted a workshop on Nutrition & Health at Maloya for potter community working under project “Dhra, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor of the Enactus team.

For Detailed News

Dr. Ekta Bajaj, dietitian, Panjab University delivered an expert talk on the importance of eating a balanced and nutrient-rich diet to more than 100 community members present during the workshop. Dr. Bajaj raised awareness on the dynamic interdependency of health and nutrition at various stages of life and emphasized the management of nutritional disorders. She engaged the workshop in a very simple and organized way. Dr. Bajaj told the importance of few affordable and low-cost food items viz. vegetables like loci, carrots, leafy greens including spinach, fenugreek; fruits like bananas, grapes; whole grains; lentils, soyabeen, etc. to the potter community.

The potter community appreciated the efforts put in by Enactus team from time to time since last 2 years and helping in their upliftment by bagging orders from many food outlets of tricity for earthen products like handis, cups, glasses, plates, etc. They conveyed that they are very thankful to the team for helping them even during COVID-19 pandemic by distributing face masks, face shields and also bagging regular orders from the food joints.

https://propertyliquid.com/

Akshit Kalra, President of ENACTUS team along with Meesha and Sonali, Vice Presidents, Project Head Amanpreet, Chetan and Nandini, Finance Head, Yash Tripathi and Content Head, Dea gave prominence to the essentiality of instructing people about the paramount significance of health. Prof. Kapoor conveyed that Enactus team is very grateful to Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Panjab University for providing all the support for such events.

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University

Chandigarh March 12, 2022

From 8th March to 12 March 2022

For Detailed News

A five days Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University was concluded in the seminar hall of Centre for Police Administration, Panjab University on 12th March 2022. The program was organized by Centre for Police Administration in collaboration with Human Resource Development Centre (HRDC), Panjab University, Chandigarh. Sh. K.B. Singh, IG (Retd.) Punjab Police and Former ADC of Governor Punjab Sh. V.P. Singh Badnore, was the Chief Guest on the occasion. Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration and Coordinator of the program, read the report of the program and shared with the guests and participants that during these five days, the sessions on techniques of public dealing, role and responsibilities of security guards, first aid, traffic management, dharna/strike/crowd management, fire management, usage of communication instruments, patrolling and surveillance, yoga and meditation, etiquettes, healthy lifestyle and drill were conducted by inviting experts from Haryana Police, Chandigarh Police, Max Hospital, Mohali, Chandigarh Fire Brigade and distinguished faculty from Panjab University. Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, HRDC and fellow, Panjab University and Prof. Promila Pathak, Professor and Chairperson, Department of Botany and Chairperson, PU Security Committee were the Guest of Honors on the occasion. The capacity building program was attended by 40 security guards of Panjab University and concluded by distribution of certificates to all the participants by the Chief Guest. Mr. Vikram Singh, Chief Security Officer, Panjab University proposed the vote of thanks.

https://propertyliquid.com/

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता- श्री ज्ञान चंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 में आयोजित  रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का बढ़ाया होंसला

For Detailed News

पंचकूला मार्च 12: जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  मुख्य अतिथि थे ।


श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला की प्रशंसा की । उन्होंने कहा रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता ।  उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि आवश्यता पड़ने पर किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों द्वारा दान की गई एक -एक बूंद भी किसी की लिए जीवनरक्षक साबीत हो सकती है । इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला श्रीमती सविता अग्रवाल ने उनका स्वागत किया तथा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे ।