*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने स्वामित्व योजना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा मे ंकार्य पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News



पंचकूला 30 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों के साथ स्वामित्व योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी उपायुक्तों को तय समय सीमा में संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।


 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जिला पंचकूला में स्वामित्व योजना के तहत अधिकतर कार्य पूरा हो चुका और शेष कार्य को भी तय समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पंचकूला, पिंजौर, रायपुररानी व बरवाला खंड के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को जल्द ही अपना कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को किये गये कार्यों की रिपोर्ट सप्ताह में दो बार प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परम नंदन, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मेहर सिह, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार बरवाला वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, मोरनी की नायब तहसीलदार पुनम रानी और रायपुरानी की नायब तहसीलदार स्नेहा, डीडीपीओ कार्यालय के सुशील कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

साइबर अपराध से बचना है जरूरी-  गुरचरण सिंह

Chandigarh March 29, 2022

For Detailed News

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में चल रहे एन.एस.एस के सात दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन मुख्य वक्ता के तौर पर सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ से श्री गुरुचरण सिंह रहे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम इंटरनेट के युग के अंदर स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

 परंतु आज इस जिस तरह से दिन प्रतिदिन हमारा लगाव स्मार्टफोन की तरफ हो रहा है  और हम अपने सारे महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं।  इससे हमारा डाटा किसी द्वारा हैक कर लिए जाने की ज्यादा संभावना बन चुकी है।

 क्योंकि सारा डाटा ऑनलाइन होने के कारण आज हमारी निजी जानकारी शरारती तत्वों के हाथ में जाने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इससे हमें बचना होगा। क्योंकि आज यदि हम साइबर सुरक्षा के प्रति सजग नहीं हुए तो आने वाले समय के अंदर हम साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं।

 उन्होंने कहा कि हमें अपने बैंक खाते की जानकारी किसी भी व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए।

 यदि हम ऐसा करते हैं तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा हमारे बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं और हमारा बैंक खाता पूर्ण रूप से खाली हो सकता है।

 इसलिए इस तरह के ऑनलाइन अपराधों से बचने के लिए आज हमें साइबर सुरक्षा के बारे में जनता को जागरुक करना होगा तभी आने वाले समय के अंदर भारत पूर्ण रूप से साइबर सुरक्षित राष्ट्र बन पाएगा और विश्व में भारत की एक अलग पहचान बन पाएगी। कैंप के छठे दिन सभी स्वयंसेवकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।

https://propertyliquid.com/

 कैंप में शाम के समय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ. विवेक कपूर, डॉ. रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय एवं सुग्मता केंद्र उत्तर भारत जोगेंद्र नगर(मण्डी) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रम किया आयोजित

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय एवं सुग्मता केंद्र उत्तर भारत जोगेंद्र नगर(मण्डी) के संयुक्त तत्वाधान में पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक दिवसीय कार्यक्रम जडी़- बूटियों के काम में जूटे हितधारकों के प्रशिक्षण एवं भविष्य की कार्ययोजना बनाने सम्बंधी आयोजित किया गया।


इस अवसर पर किसानों, उद्योग व वैज्ञानिकों ने मिल कर मंथन किया तथा हरियाणा राज्य में औषधीय पौधों की खेती को बढावा़ देने की जकत पर बल दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के आयुष महानिदेशक डॉ0 साकेत कुमार, आई0ए0एस ने की। उन के साथ डॉ0 शालीन आई0ए0एस, डॉ0 प्रभजोत सिंह आई0ए0एस एवं श्री मनमोहन तनेजा भी कार्यक्रम समारोह में उपस्थित थे। 


कार्यक्रम में किसानों ने अपनी समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा। तुलसी, अश्वगंधा, मिल्कथिस्सल, शतावरी जैसे पौधों की खेती की चर्चा हुई। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अरूण चंदन ने राष्ट्रीय व अंतर- राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के बाद आई जडी़- बूटियों की मांग को किसानों के समक्ष रखा और बोर्ड को योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें किसानों के समक्ष जडी़- बूटियों की खेती के लाभ एवं संभावनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया। डॉ0 ए0पी सिंह(धन्वंतरी कॉलेज) ने जडी़- बूटियों की फाईटोे रसायनिक तत्वों के आधार पर खेती करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की उपयोगिता को देखते हुए श्री राजीव अरोडा़, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, स्वास्थय एवं आयुष विभाग ने भी भाग लिया और जडी़- बूटियों के प्रसंस्करण के लिए दमला (यमुनानगर) के किसान वैज्ञानिक धर्मवीर कम्बोज की मशाीन को देखा और प्रशंसा की) कार्यक्रम में साधनिका आर्गेनिक लाईफ साईंस के राजेश अग्रवाल, स्टीविया वायोटैक के सौरभ अग्रवाल एवं अन्य औषधीय निर्माण शालाओं के प्रतिनिधयों ने किसानों से जड़ी-बूटियों को खरीदने की इच्छा व्यक्त की। 

https://propertyliquid.com/


कार्यक्रम की संयोजक एवं बोर्ड़ की प्रभारी डॉ0 प्रतिभा भाटिया ने बताया कि स्टीविका वायोटैक और साधविका आर्गेनिक कम्पनियों के जड़ी-बूटियां खरीदने के अनुबंध अप्रैल 22 से 23 अप्रैल  तक अहमदावाद में वाइबरैंट गुजरात कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में किया जाएगा। ये अनुबंध हरियाणा के किसान संगठनों के माध्यम से किये जाएंगे। 


श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि बड़ी वस्सी (नारायणगढ़) में उन्होेने हर्बल एक्स्टैक्शन यूनिट स्थापित किया है। किसानों से आग्रह किया गया कि सीधे फार्म पर बेचने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 


पंचकूला के डॉ0 वी0 पी0 सिंह राणा जो बेगना फार्मर प्रडूसर कम्पनी के डायरेक्टर है और उद्यान विभाग हरियाणा से सेवानिवृत है, बड़े पैमाने पर जड़ी-बूटियों की खेती का काम पिछले 2 दशको में राज्य में किया है, उन्हें औषध रत्न पुरस्कार भी मिला है ने हरियणा राज्य के लिए भविष्य की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। 


*धर्मवीर की मशीन ने मचाया धमाल*
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किसान वैज्ञाानिक धर्मवीर कमोज जो दमला (यमुनानगर) के रहने वाले हैं, की जडी-बूटियों के प्रसंस्करण की मशीन विशेष आर्कषण का केंद्र रही। उन्होंने हल्दी के उत्पाद बनाए और मशीन की उपयोगिता के पहलुओं पर चर्चा की। डॉ, अरुण चंदन ने बताया कि धमवीर पुरे देश में महिलाओ को सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षण करवा रहे हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा उन्हें अलग-अलग जगह लेजाया जा रहा है। आयुष महानिदेशक ने उन की प्रशंसा की और कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया।

*डॉ. प्रतिभा भाटिया ने पेश किया 11 सुत्रीय कार्यक्रम*
हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड की प्रभारी डॉ. प्रतिभा ने जडी बूटियों की सफल खेती के लिए किसानो के समक्ष 11 सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया 

कार्यक्रम में डॉ0 सौरभ शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ विनायक उपस्थित थे। डॉ0 प्रतिभा ने किसानो का इस कार्यक्रम में भाग लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तीन शिफ्टों में प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किए हैं।  जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों अनुसार 1 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक एचएसवीपी  के सब डिवीजनल इंजिनियर कैलाश चंद्र काला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 2 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीईटीसी (आबकारी)प्रदीप कुमार यादव, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डीईटीसी (कराधान) संजय राठी तथा रात्रि 10 बजे से 3 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक जिला विकास अधिकारी श्याम सुंदर को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 3 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खनन अधिकारी ओम दत्त, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एईटीओ आस्था त्रेहन तथा रात्रि 10 बजे से अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एएलसी नवीन शर्मा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई मिथुन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से 5 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक एईटीओ (आबकारी) प्रवीन कपिल को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अधिकारी पवन, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग (बी एण्ड आर) के कार्यकारी अभियंता अमृत कौशिक तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 6 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आर.के रोहिला को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई अरून गोयल, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीइ निर्मल सिंह तथा रात्रि 10 बजे से 6 अप्रैल प्रात‘ 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी (बी एण्ड आर) के एसडीई कर्म सिंह को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई सुरिंदर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (आबकारी) गरिमा भोरिया तथा रात्रि 10 बजे से 8 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) दलबीर मलिक  को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 8 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ईटीओ (सेल्ज़) पूनम खेरा तथा रात्रि 10 बजे से 9 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है। 9 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूएचबीवीएन के एसडीई आयुष गर्ग, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला परिषद के लेखा अधिकारी नरिंदर कंडोला तथा रात्रि 10 बजे से 10 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव को जबकि 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी रविंदर यादव तथा रात्रि 10 बजे से 11 अप्रैल प्रातः 8 बजे तक एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा को प्रोटोकाॅल आफिसर नियुक्त किया गया है

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला 29 मार्च. जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।   जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार 2 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 3 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल , 4 अप्रैल को रेंज वन अधिकारी पिंजोर अमित शर्मा तथा 5 अप्रैल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागए पिंजौर के एसडीओ  अमर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए डिविज़नल फ़ॉरेस्ट अधिकारी अजय जांगड़ा , 7 अप्रैल के लिए नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, 8 अप्रैल के लिए डीएफओ मोरनी एट पिंजौर भुपिंदर राघव,  9 अप्रैल के लिए नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र गिल तथा 10 अप्रैल के लिए तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आदेश जारी कर 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन शिफ्टों में डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं जबकि एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी को मेले का ओवर आॅल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। 

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नियुक्त किए गए डियूटी मैजिस्ट्रेट तीन शिफ्टों में-प्रातः 6 से दोहपर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से दूसरे दिन प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। 

जारी आदेशों के अनुसार 1 अप्रैल के लिए नगर निगम के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो रात्रि 10 बजे से 2 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक डियूटी पर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार 2 अप्रैल के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भुपिंदर वधावन, जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह को क्रमशः सुबह से दोपहर, दोपहर से रात्रि तथा रात्रि से दूसरे दिन प्रातः के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 3 अप्रैल के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एएससीओ राहुल बरगोडिया तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीई हेमंत शर्मा को क्रमशः शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 4 अप्रैल के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता विनय जैन तथा जीएम रोडवेज़ रविंदर पाठक को शिफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 5 अप्रैल के लिए जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डीआईओ सतपाल शर्मा तथा पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. अनिल बनवाल को शफ्ट वाईज डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

जारी आदेशों के अनुसार 6 अप्रैल के लिए एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 7 अप्रैल के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर यादव, डिवीजनल वन अधिकारी पवन शर्मा तथा दीपक नंदा को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  8 अप्रैल के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र सांगवान, कृषि विभाग पिंजौर के एसएमएस जितेन्द्र शर्मा तथा एसडीए बलबीर सिंह को डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।  9 अप्रैल के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, कृषि विभाग के एसएमएस जय प्रकाश शर्मा तथा एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर को जबकि 10 अप्रैल के लिए एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा नगर निगम पंचकूला के एमई राजेश चंदेल को क्रमवार डियूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का हुआ शुभारंभ*

*-हरियाणा  जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में रहा अग्रणी -उपायुक्त*


*-पंचकूला जिला के 19 गांवों में भूजल स्तर के सुधार के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान-उपायुक्त*


*-जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ आम लोग भी दें जल संरक्षण में अपना सहयोग*

For Detailed News

पंचकूला, 29 मार्च- राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में कैच दा रेन-2022 का शुभारंभ विज्ञान भवन नई दिल्ली से किया। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक देश के हर जिले में चलाया जायेगा। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के साथ साथ जलशक्ति अभियान को  सफलतापूर्वक लागू करने के लिये राज्य सरकारों की सराहना की। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आॅनलाईन माध्यम से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के संबोधन को सुना। कार्यक्रम उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जलशक्ति अभियान केंद्र सरकार का अहम कार्यक्रम हैं, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2021 को  किया गया। इस दिन को संयुक्त राष्ट्रों द्वारा वल्र्ड वाॅटर डे के रूप में भी मनाया जाता हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य जलशक्ति अभियान-2 के तहत लगभग सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में अग्रणी रहा है।  उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम को जिला की सभी ग्राम सभाओं में वर्चुवल माध्यम से दिखाया गया जहां संबंधित खंड एवं पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को जल शपथ दिलवाई गई और उन्हें सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं जैसे-जल जीवन मिशन, मेरा पानी मेरी विरासत, सूक्ष्म सिंचाई, तालाबों का पुर्रउद्धार, रेन वाॅटर हायर वेस्टिंग आदि के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जिला परिषद के माध्यम जिला में जल संरक्षण के लिये विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जलशक्ति अभियान के तीसरे चरण में जिला पंचकूला के पिंजौर और बरवाला ब्लाॅक में भूजल की कमी वाले कुल 19 गांव चिन्हित किये गये हैं जहां भूजल स्तर के सुधार के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इन गांवों में विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिये एक  व्यापक कार्य योजना तैयार करें और साथ ही लोगों को भी जल संरक्षण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और सरकार के साथ साथ यह आम लोगों का भी दायित्व है कि वे जल संरक्षण में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम और अभियान लोगों की भागीदारी से ही सफल हो सकता हैं।  बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल, जनस्वास्थ्य अभिंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री विकास लाठर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

F&CC approves agenda to strengthen Animal Birth Control programme in Chandigarh

For Detailed News

Chandigarh, March 28:- The Municipal Corporation Chandigarh has decided to strengthen the Animal Birth Control programme in Chandigarh by adding all required machinery and infrastructure in the sterilization programme.An agenda item regarding purchasing two Dog Vans for Animal Birth Control programme  at a cost of 25 lacs was approved during a meeting of the Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh, held here today under the chairmanship of Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Mahesinder Singh Sidhu, Sh. Saurabh Joshi, Sh. Jasbir Singh, Smt. Gurbax Rawat, Smt. Taruna Mehta and other senior officers of MCC.The Committee members also discussed ways to save electricity charges and asked the concerned officers to explore the feasibility of installing solar plants in all the Municipal Corporation owned buildings.The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:1. Rough cost estimate for the work of “Strengthening of SWD System at various locations in Sector 17, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 19.12 lacs.2. Rough cost estimate for the work of Development of additional pocket of Leisure Valley (Park behind house No. 3464 to 3487, Sector 23/D, Chandigarh) at an estimated cost of Rs. 6.82 lacs3.  Construction of Toe Wall under existing M.S. Flat Railing in parks near Plot no. 178 and Plot No. 82/9 of Industrial Area Phase-I, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.16 lacs4. Replacement of old/broken 6” (160mm)PVC pipe line with 6” (160mm) HDPE pipe in Garden of Annuals Sector 44, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.31 lacs5. Rough cost estimate for the work of providing 01 No. 12 Mtr. High Electric Pole in Green Belt in Sector 24 C/D and 01 No. 10 Mtr. Steel Tubular Pole in Mini Rose Garden, Sector 24, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 4.74 lacs6. Rough cost estimate for providing lighting at various location in M.C., Chandigarh at an estimated cost of Rs. 14.83 lacs7.  Rough cost estimate for providing 40 Watt LED in front of #82, #233, #690, Sector 20A, #1061, #1505, #1526, Sector 20B, #2375, #2521, #2671, #2758, #2833, Sector 20C, #3048, #3074, #3104, Sector 20D, M.C., Chandigarh at an estimated cost of Rs. 22.76 lacs8. The Committee members discussed the agenda item regarding exemption from the Ground Rent to Madhya Pradesh Silk Federation at Circus-cum-Exhibition Ground Sector 17, Chandigarh and accorded approval for exemption from ground rent.9. Rough Cost estimate for “Providing and Laying of 700 MM (28”) i/d RCC NP-2 Pipe From Smooth Flow of Stormwater Drainage System along the Forest area Sector 39-C, Chandigarh and providing and laying of 450 MM & 300 RCC i/d NP-2 Pipe & Repair, Maintenance and Construction of New Road Gullies/ Manholes for the Smooth Flow of Stormwater Drainage System at Pocket –B, Sector 38 West, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 49.35 lacs. 

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पीएम-वाणी योजना के अंतर्गत इच्छुक सेवा प्रदाताओ का किया जा रहा है निशुल्क पंजीकरण

For Detailed News

पंचकूला, 28 मार्च- दूरसंचार विभाग, हरियाणा की और से वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने हेतु तकनिकी उद्यमियो को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसके लिए पीएम-वाणी योजना के अंतर्गत इच्छूक सेवा प्रदाताओ का पंजीकरण निशुल्क, ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इस पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदक को अपनी कंपनी का सीआईएन बोर्ड रेजोलुशन लगाते हुए फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है, इसी के साथ पंजीकरण 7 दिन के अंदर पूरा किया जाता है। ये सब कार्य डाॅट के ऑनलाइन पोर्टल saral sanchar.gov-in में होता हैं।


        इस संबंध में जानकारी देते हुये वरिष्ठ उप-महानिदेशक दूर संचार विभाग हरियाणा डाॅ. महेश शुक्ला ने बताया कि अब तक हरियाणा में 13 आवेदकों ने पीएम-वाणी के अंतर्गत पंजीकृत कराया है। ‘‘पीएम-वाणी स्कीम’’ एक मजबूत डिजिटल संचार अवसंरचना बनाने के राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 (एनडीसीपी) के लक्ष्य को आगे बढ़ाता है। पीएम-वाणी ढांचे में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदाताओं के माध्यम से ब्रॉडबैंड के प्रावधान की परिकल्पना की गई है। इसमें पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ), पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए), ऐप प्रोवाइडर और सेंट्रल रजिस्ट्री जैसे तत्व शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि व्यापार करने में आसानी की सुविधा के लिए और स्थानीय दुकानों और छोटे प्रतिष्ठानों को वाई-फाई प्रदाता बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, यह अनुमोदित किया गया है कि अंतिम-मील सार्वजनिक वाई-फाई प्रदाताओं को किसी लाइसेंस, पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें डीओटी को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी।


उन्होंने बताया कि वास्तव में, पीडीओए, जो अंतिम-मील प्रदाताओं को एकत्रित करेंगे, उन्हें भी किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। इन पीडीओए को केवल पंजीकरण कराना होगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन प्राप्त होने के 7 कार्य दिवसों के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हाल ही फरवरी माह में अडिशनल सेक्रेटरी (टी) दूरसंचार, नयी दिल्ली ने हरियाणा का दौरा किया था जहां उन्होंने कुछ कार्यरत पीडीओ एव अटल सेवा केन्द्र का निरक्षण भी किया था एवं अधिकारियो को बेहतर सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला रोज़गार कार्यालय पंचकूला द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 26 में व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-28 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाए जा रहे व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 28 मार्च- हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा 28 मार्च से 1 अप्रैल तक मनाए जा रहे व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत आज जिला रोज़गार कार्यालय पंचकूला की ओर से राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 26 में व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री अरूण शर्मा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने देश-विदेश में शिक्षा प्राप्त करने तथा ऋण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों व प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।


सूक्षम, लघु व मध्यम उद्योग विभाग के ओद्यौगिक विस्तार अधिकारी रोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत स्वरोज़गार आरंभ करने के लिए 10 से 25 लाख रूपए तक का ऋण 15 से 25 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि पी.एम.एफ.एम.ई.में माईक्रो फूड प्रोसेसिंग युनिट शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिस पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इसमें अधिकतम राशि 10 लाख रूपए उपलपब्ध करवाई जाती है।


सहायक रोज़गार अधिकारी शालिनी ने उपस्थित विद्यार्थियों को बहुतकनीकी कोर्स के पश्चात अपना करियर चुनने से संबंधित मार्गदर्शन दिया वसमय का सदुपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने निजी क्षेत्र में रोज़गार प्राप्त करने व रोज़गार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी मार्गदर्शन किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर 26 के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह, ए.टी.पी.ओ नेहा मिढा तथा हितेश अग्रवाल उपस्थित थे।