*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया

  • 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप- संकुल विद्यालयों के कुल 1642 छात्रों ने उठाया कार्यक्रम का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 1 अप्रैल- केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया।


परीक्षा पे चर्चा 5.0 का आरम्भ नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने छात्रों के परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने छात्रों को तनाव से मुक्ति पाने व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिये। केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी के छात्रों ने इस कार्यक्रम को देखकर परीक्षा व शिक्षा से सम्बंधित कई नयी जानकारियाँ भी प्राप्त की जिसमें नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ऑनलाइन-ऑफलाइन शिक्षा, आत्मविश्वास बढ़ाने, समय प्रबंधन व तनाव मुक्ति आदि मुख्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिये शुभकामनायें भी दी।

https://propertyliquid.com/


पंचकुला जिला के नोडल अधिकारी के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नामित प्राचार्य जुगल किशोर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। प्रसारण की व्यवस्था विद्यालय की स्मार्ट कक्षाओं के अतिरिक्त विज्ञान व भाषा प्रयोगशालाओं में भी की गयी। छात्रों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम परीक्षा के प्रति मन में बैठे हुए चिंता व डर को पूर्ण रूप से दूर करने में सहायक हो सकेंगे ऐसे विश्वास के साथ इस कार्यक्रम का लाभ विद्यालय के 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप-संकुल विद्यालयों ( के.वि. 1 चंडीमंदिर. आई टी बी पी भानु, सी आर पी एफ पिंजोर ) के कुल 1642 छात्रों ने उठाया।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में लिया भाग

  • विद्यार्थियों ने देखा उत्साहपूर्वक चंडीगढ में आयोजित हुनर हाट मेला
  • हुनर हाट अनेकता में एकता एवं सर्वधर्म समभव का बेहतरीन उदहारण

For Detailed News

पंचूकला, 1 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक चंडीगढ में आयोजित हुनर हाट मेला देखने गये।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने बताया कि हुनर हाट मेले का आयोजन केंद्र सरकार के अल्पसंख्क कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया है, जिसका मकसद विभिन्न राज्यों के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जहां पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सके। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में अपने देश की कला और संस्कृति के प्रति प्रेम जगाते है। हुनर हाट अनेकता में एकता एवं सर्वधर्म समभव का बेहतरीन उदहारण है।


प्रस्तुत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण उद्यमिता विकास क्लब के आयोजक श्री सुरेश कुमार के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में किया गया। श्री सुरेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी रहा। विद्यार्थियों ने विभन्न प्रांतों से आये हुये कारीगरों, शिल्पकारों व उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा। हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, कढाई, चित्रकारी, कार्बनिक व देशी उत्पाद विद्यार्थियें के आकर्षण का केंद्र रहे। यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा रहे है, जिससे विभिन्न प्रांतो से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति दें रहे है।

https://propertyliquid.com/


प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई व विभिन्न उत्पदों के बारे में जानकारी ली और अपना खुद का कुछ कार्य करने का भी संकल्प लिया। हुनर हाट में छात्रों के मार्गदर्शन के लिये डाॅ राजीव, डाॅ रागिनी, प्रो. नीतू, प्रो. अंजना, प्रो. शीतल मंगला व प्रो. स्वामी शामिल रहे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Commissioner visits Sector 44 to take stock of ongoing development works; listens to the problems of area residents

For Detailed News

Chandigarh, April 1:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited Sector 44 to take stock of ongoing development works alongwith to see the problems of area residents.

The visit was started at 6.30 am in the morning. All the sectors of city will be covered on foot by the Commissioner alongwith all the team of concerned engineers and this was the 1st “On Foot” visit to Sector 44.

The Commissioner was accompanied by Sh. Jasmanpreet Singh, area councilor, chief engineer, all Superintending Engineers and concerned Executive Engineers, SDEs, Junior Engineers of MCC, office bearers of Resident Welfare Associations and local residents.

The visit was started from Community Centre, Sector 44, where the Commissioner asked the SE, B&R to prepare proper plan and estimates for the all over renovation of the community centre. She directed the SE, Horticulture to make a policy to beautify the green area, parks inside the community centres in to beautiful landscapes and be maintained on regular basis.

She further moved through sector 44-A, where she directed the chief engineer to write a letter to the engineering wing, Chandigarh Administration regarding cleaning of the open/reserve land infront of the community centre and proper leveling be done as per the level of road. She asked the public health engineers to issue notice to the govt. school authorities for water leakage outside the school premises.

While taking serious note of the broken road berms, the Commissioner directed the concerned officers to get the repair work done immediately. She asked the concerned engineers of horticulture wing for repair of footpaths in parks and pruning of trees wherever required. She asked the officers to repair the children play equipments and paint work be done on the play equipments on priority.

https://propertyliquid.com/

The Commissioner directed the horticulture engineers to issue notice for poor maintenance and not keeping the park clean to the concerned society/association, taken up for maintenance. She said that cancel the agreement with the society/association on unsatisfactory work and poor maintenance of the parks.

She also took serious view of the encroachments made by the area residents on the road berm outside their houses and asked the concerned officers to prepare report according to the permissions and policy and put up on priority. She asked to maintain the surface of roads proper and repair the curb channels accordingly. She directed the public health engineers to repair all the road gullies before the recarpetting work of the roads.

To stop the erosion of soil from outside the boundary walls in high side from road, the Commissioner asked the engineers to fix curb channels along the road berm to avoid the soil erosion and mud flow during rainy season. She asked the horticulture engineers to repair the sign boards of gardens and get repair of the open/broken junction boxes of street lights to avoid any kind of untoward accident.

She asked the public health engineers for proper covering of sluice valves near parks and take action to tie loose wires of telephone/other cables to avoid any incident. She asked the SE B&R for patchwork of internal roads wherever required immediately.

On the poor sanitation of some areas, the Commissioner directed the Health Supervisor to issue notice to the concerned firm for poor sanitation. She asked that the firm shall ensure proper cleaning of road berms outside parks and along the roads including cutting of grass and cleaning etc.

She asked the engineering wing to issue challans to the violators, who throw malba in the open spaces and along the road sides and constitute special teams of supervisory staff.

The area residents raised the issue of low pressure water supply at the 1st and 2nd floors of all houses at sector 44-A, for which the Commissioner directed the public health SE to check the problem and resolve it immediately.

Regarding C&D waste, the Commissioner asked the engineering wing to remove the C&D waste and take it to the C&D plant at industrial area for further processing. She asked that the paver blocks be repaired wherever paved areas have been uprooted or are uneven along the market areas.

She asked the concerned officers to explore possibilities to develop parking site near verka booth in sector 44-D after consulting local area residents. She asked the engineers to plan issuing instant challans to the violators and their immediate disposal by introducing pos machines.

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की करी समीक्षा

* मंदिर परिसर का दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की ली  जानकारी*

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्च- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में स्थित बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में 2 से 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के संबंध की गई तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए 15 पुलिस नाकों के बारे मे प्रति नाका के हिसाब से पुलिस उपायुक्त से विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने नवरात्र मेला के दौरान मंदिर परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई वयवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई तथा आवश्यकता पड़ने पर जैनरेटर इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम के चलते मेले में पानी की अधिक आवश्यकता होगी इसलिए मेले के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगने वाले भंडारों के पास भी पानी की उचित व्यवस्था की जाए।

https://propertyliquid.com/


बैैठक के उपरांत उपायुक्त ने मंदिर परिसर का दौरा किया तथा वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, श्रह माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव हरिपुर में ‘फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन’ विषय पर किसान गोष्ठी का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्चः हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डाॅ श्री देवी के दिशा निर्देशन में गांव हरिपुर ब्लाॅक रायपुररानी में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में हरिपुर व बढ़ोना के किसानों ने भाग लिया।गोष्ठी का विषय ‘फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन’ रहा।


कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि अर्थशास्त्री डाॅ गुरनाम सिंह ने किसान की आमदनी बढाने व कृषि में बढती लागत को कम करने के लिए कृषि आधारित अन्य व्यवसाय जैसे पशुपालन, केंचुआ पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम की खेती, भेड़-बकरी पालन, मुर्गी पालन इत्यादि अपनाने की अपील की। उन्होंने किसान महिलाओं से आहवान किया कि आगे आने वाला समय प्राकृतिक खेती का है। इसलिए किसान रसायनिक खाद, कीटनाशक व खरपतवार नाशी दवाई का इस्तेमाल छोड़कर गली-सड़ी गोबर की खाद, केंचुआ खाद व देशी दवाईयों के इस्तेमाल पर जोर दें। केंचुआ खाद को अपने खेतों में डालने के साथ-साथ व्यवसाय के तौर पर करके केंचुआ व खाद बेचकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं, लेकिन यह भी तभी संभव है जब किसान अच्छी नस्ल की भैंस व गाय पालन व्यवसाय के तौर पर करेंगे। उन्होंने प्रसंस्करण विषय पर बोलते हुए कहा कि किसान बाजार की मांग को ध्यान में रखकर फसल उत्पादन, प्रसंस्करण के बाद पैकिंग और स्वयं मार्केटिंग करके अपना मुनाफा बढा सकते हैं।


कृषि विज्ञान केन्द्र के बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. राजेश लाठर ने कृषक महिलाओं को आहवान किया कि फल, सब्जी, फूल उत्पादक किसान रसायनिक खादों को छोड़ कर केंचुआ खाद पर जोर दें ताकि फल, सब्जी के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता, पोषकता आदि को बढाया जा सके। उन्होंने  आगे बताया कि सब्जी और फलों में वर्मी वाश का छिड़काव करने पौधों की अच्छी बढवार होती है और इसके साथ-साथ कीड़े व बिमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है।  फसल पौधों में पौधे की आयु के हिसाब से 4-10 कि.ग्रा. केंचुआ खाद का प्रति पौधा इस्तेमाल करना चाहिए। सब्जी की फसलों में 1-15 टन प्रति एकड़ केंचुआ खाद इस्तेमाल करनी चाहिए ताकि अच्छी पैदावार हो सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डाॅ. सतबीर सिंह सूरा ने अलग-अलग तरीकों से केंचुआ खाद बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल यादव, प्रोग्राम प्रबंधक यशपाल शार्म, ब्लाक कलस्टर कोओर्डिनेटर रूबि, कलस्टर मैनेजर सीमा व विपेज फैसिलिटेटर मीना व गांव की प्रगतिशील महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन प्रक्रिया हुई सरल-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

-पात्र व्यक्ति सीधे http://saralharyana.gov.in पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

-प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति के लिये गठित की गई जिला स्तरीय समिति- उपायुक्त

-नगराधीश होंगे समिति के नोडल अधिकारी

-समिति हर 15 दिन में बैठकर प्राप्त आवेदनों पर करेंगी विचार

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्च- मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव श्री वी उमा शंकर ने आज सभी जिला उपायुक्तों के साथ चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के संबंध में बैठक की तथा ऐसे मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिये।


बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी,कैंसर सहित 25 बीमारियों के लिये वित्तीय सहायता के आवेदनों को आॅन लाईन माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया है। अब पात्र व्यक्ति सीधे http://saralharyana.gov.in  पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के साथ लाॅगइन कर आवेदन कर सकते है।

आठ सदस्यों की एक जिला स्तरीय कमेटी का किया गया  गठन-

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी योजना के तहत कवर ना होने वाली बीमारियों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष  के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिये पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि आठ सदस्यों की एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता के लिये प्राप्त आवेदनों पर विचार कर स्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की इस  कमेटी में सांसद, विधायक, उपायुक्त, सिविल सर्जन, मेयर, चेयरमैन जिला परिषद और चेयरमैन पंचायत समिति शामिल होंगे जबकि नगराधीश इस कमेटी के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी हर 15 दिन में बैठक कर सभी प्राप्त आवेदनों पर विचार करेंगी और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत उपयुक्त सहायता प्रदान करने की सिफारिश करेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, डीआइओ सतपाल शर्मा , तहसीलदार बरवाला  वीरेंद्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डाॅ अनुज बिश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का रहा है गौरवशाली इतिहास-राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

– देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रह कर किया है काम

– देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम किया रोशन

– मीट के दौरान सभी पुलिस बलों के जवान एक दूसरे की कौशलताओं से होंगे पारंगत-राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 31 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब भी देश की सुरक्षा की बात आई है, तो आईटीबीपी के जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है।


राज्यपाल आज पंचकूला के भानू स्थित आईटीबीपी के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित 40वीं अखिल भारतीय अश्वारोही चैंपियनशिप और पुलिस माउंटेड मीट 2021-22 के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा, आतंकवाद, नक्सलवाद व अन्य प्रकार की चुनौतियों से पार पाने के लिए या देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत बनाने तथा अन्य कानून व्यवस्था के मामलों में आईटीबीपी ने हमेशा हर चुनौती का मुकाबला किया है। 24 अक्टूबर, 1962 को अपनी स्थापना के बाद से ही आईटीबीपी को समय-समय पर सीमा सुरक्षा, उग्रवाद विरोधी और आंतरिक सुरक्षा सम्बन्धी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई। जवानों ने इस जिम्मेवारी को बखुबी निभाकर देश का गौरव बढ़ाया है।


उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने देश की सुरक्षा में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं खेल के क्षेत्र में भी अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय अश्वारोही चैंपियनशिप में 18 टीमों के 600 से भी अधिक प्रतियोगी और घुड़सवार भाग ले रहें है। इसके साथ-साथ आईटीबीपी के 300 के लगभग घोड़े भी इस प्रतियोगिता में शामिल है। कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी, लेकिन लम्बे अन्तराल के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में आईटीबीपी  ने बड़े नामी खिलाड़ी दिए हैं। आईटीबीपी के सबसे बड़े ट्रेनिंग सैन्टर में जहां जवानों को सामरिक प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं भी हैं। उन्हें बेहद खुशी हुई है कि इस प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा शीघ्र ही आम जन-मानस व युवाओं के लिए खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं शुरू की जा रहीं है। इससे स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाले युवा भी अश्वारोही तीरदंाजी, वाॅलीबाल व अन्य खेलों का प्रशिक्षण ले पाएंगें।


राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमं़ं़त्री श्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मजबूतीकरण हुआ है। सभी सेनाओं के जवान आज किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए हिम्मत और साहस से लबालब हैं। सभी सेनाओं और सैनिक बलों के पास आधुनिक हथियार और सामरिक सुविधाएं है। केन्द्र सरकार ने आईटीबीपी,  के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सेंटर बेनोवलेंट फंड की स्थापना की है, जिसके तहत  विभिन्न आॅपरेशन कार्यों के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों के परिवारों को 40 लाख रूपये की सहायता रिलीफ फंड के रूप में मुहैया करवाई जाती है। इसी तरह से आईटीबीपी के जवान व उनके परिवारों को आयुषमान भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सभी परिवारों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्द्ध-सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है।


उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और हरियाणा के युवाओं ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये अधिकतम नकद पुरस्कार तथा नौकरी में आरक्षण इत्यादि सुविधाओं के कारण पूरे देश में उत्तम है।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस व विभिन्न राज्यों की पुलिस की दक्षता बढ़ाने व बेहतर समन्वय करने के उद्देश्य से पुलिस माउंटेड मीट 2021-22 का भी आयोजन किया है। इस मीट के दौरान सभी पुलिस बलों के जवान एक दूसरे की कौशलताओं से पारंगत होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पुलिस बलों के जवानों को यहां नई तकनीक सीखने को मिलेगी जो देश व प्रदेश की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगी।


आईटीबीपी के महानिदेशक श्री संजय अरोड़ा ने कहा कि यह चैंपीयनशिप एक मेगा इवेंट है। आईटीबीपी ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता से सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल के इस इवेंट का शुभारंभ करने से सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।


इस अवसर पर एचईआरसी के चेयरमैन आर.के. पचनंदा, मनोज रावत, अपर महानिरीक्षक पश्चिमी सीमांत, श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, बीटीसी, श्री एसके शर्मा, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, मेघालय, पश्चिम बंगाल व कर्नाटका के पूर्व डीजी सहित अन्य राज्यों से आए हुए अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Mayor inaugurates Public Toilet Block Sector 22

For Detailed News

Chandigarh, March 31:- Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh has inaugurated a Public Toilet Block near Shastri Market, Sector 22, Chandigarh here today in the presence of prominent persons of the market and officers of Municipal Corporation, Chandigarh.

On the occasion, Mayor Chandigarh appreciated the works being carried out by MC Chandigarh and Chandigarh Smart City Ltd.

She said all such works are for the betterment of facilities to pubic and shall raise the standards of public utilities in the city beautiful.

She said the QR codes will be placed at all the public toilets so that people can share their feedback about the availability of electricity, water supply, cleanliness of toilet premises and toilet seat while using the facility.

https://propertyliquid.com/

The Public toilet has been renovated under ABD scheme of Chandigarh Smart City Ltd at a cost of Rs. 20.00 lacs, the toilet block has separate/independent provision for differently abled persons/transgender, male and female users

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

दिनांक-31.03.2022 को हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय होंगें 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट-2021-22 (AIPEC-21-22) के मुख्‍य अतिथि

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में 40वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2021-22 का उदघाटन समारोह (OPENING CEREMONY) का आयोजन दिनांक-31.03.2022 को 16:00 बजे किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्‍य अतिथि हरियाणा के महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय होंगें। यह चैंपियनशिप AIPSCB (अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड) के झंडे तले आयोजित की जायेगी। AIPEC, एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जो अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य विभिन्न घुड़सवारी प्रतियोगिताओं के लिए पुलिस सवारों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए एक मंच प्रदान करना है। पहले भी कई पुलिस सवारों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व किया।
यह चैंपियनशिप एक मेगा इवेंट है और इसमें शामिल होने वाले अतिथि/गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी नागरिक प्रशासन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस संगठनों से होंगे। इस चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 04 और राज्य पुलिस की 13 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के घुडसवार भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में सीनियर ज्‍यूरी मेंबर हैं जो इस प्रतियोगिता का आंकलन करेंगें। 12 दिनों की लंबी चैंपियनशिप में कुल 501 खिलाड़ी 275 घोड़ों के साथ 31वीं श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जैसे कि शो जंपिंग, टू हैक्स टू ड्रेसेज क्वाड्रिल्स से टेंट पेगिंग और क्रॉस कंट्री रेस। इस आयोजन के उदघाटन समारोह में मुख्‍य अतिथि महामहिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय के आगमन पर दिनांक-31.03.2022 को 15:30 बजे आप सभी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) आमंत्रित किया जाता है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

Webinar on Forensic Examination of IEDs in terrorist cases by PU’s Institute of Forensic Science and Criminology, Panjab University, Chandigarh

Chandigarh March 30, 2022

For Detailed News

The Institute of Forensic Science and Criminology, Panjab University, Chandigarh organized a one day National level webinar on ‘Forensic Examination of IEDs in terrorist cases’ on March 30, 2022. The Chairperson, Dr. Vishal Sharma hosted the webinar and welcomed the guests. He emphasized the importance of the examination of IED DEVICES AND BLAST RESIDUE in order to understand the type of blast, its intensity and explosive used in the said blast. This topic is very important for the budding forensic students as the blast often happen in many region of the country. Such type of examination also important to know about the cross boarder terrorism.

            The distinguished scientist and Forensic expert Dr. N.B.Bardhan, former Director of CFSL CBI, New Delhi, gave a talk titled Forensic Examination of IEDs in terrorist cases.” He presented an intriguing talk about explosives. He started his talk with brief description about explosives and its types. He mentioned about the crime scene reconstruction of cases related to IED blast, further added properties of explosives and categorized explosives into five kinds. He further emphasized the need for considering and analyzing material evidence carefully as it often gets contaminated if not handled properly or at times get fabricated. He even added the mechanism of various explosives. He ended his talk by discussing some of the famous cases involving explosive devices such as Mumbai Blast Case and discussed some very unusual cases happening on IED blast these days.

https://propertyliquid.com/

More than 60 delegates participated in the webinar including Scientist from forensic labs, faculty and students and research scholars from various Universities. Dr. Vishal Sharma, Convener of the webinar, thanked the speaker and all the participants.