परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

योगासन राष्ट्रीय खेल स्पर्धा, अहमदाबाद, गुजरात में हरियाणा का बेहतरीन प्रदर्शन

– हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक रनर उप का खि़ताब किया प्राप्त

For Detailed News

पंचकूला, 4 अप्रैल-                       गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 29 से 31 मार्च तक आयोजित 3 दिवसीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक  रनर उप का खि़ताब प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा प्रान्त का नाम रोशन किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने हरियाणा की टीम को बधाई व आशीर्वाद दिया।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य तथा कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग ने हरियाणा टीम से सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में चीफ जज की भूमिका  निभाने वाले श्री नीरज सोंधी, हरियाणा टीम के टीम मैनेजर सुश्री कोमल वर्मा, श्री परम जीत व श्री लोकमन के कार्य की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व पूरी टीम का प्रोत्साहन किया।


हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुग्राम  के करण अर्जुन ने आर्टिस्टिक पेअर में रजत पदक जीत कर तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों से आर्टिस्टिक ग्रुप में भाग लेने वाली 5 बेटियों ने (सीनियर वर्ग में ) कांस्य पदक प्राप्त कर दिया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में नंबर 1  है और योगासन खेल को भी अब खेल के रूप में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है। अतः योगासन खेल में भी हरियाणा को नंबर 1 बनाना है व राष्ट्रीय ही नहीं अपितु निकटवर्ती भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं खेलो इंडिया गेम्स में भी अपना परचम लहराना है। विजेता टीम कि वापसी पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले कि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चैत्र नवरात्री के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामाई का लिया आर्शीवाद

-जिला वासियों और प्रदेशवासियों को दी चैत्र नवरात्री की शुभकामनाएं
– प्रथम बार माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं का करवाया गया है बीमा-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 4 अप्रैल-                          उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने आज चैत्र नवरात्री के तीसरे नवरात्रे के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामाई का आर्शीवाद लिया।


इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों और प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्री की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि हम सब  पर उनकी असीम कृपा इसी तरह बनी रहे और जिला व प्रदेश के लोग खुशहाल रहें तथा प्रदेश में किसी प्रकार की कोई बीमारी और आपदा न आए।

https://propertyliquid.com/


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि प्रथम बार माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत दुर्घटना की स्थिति में श्रद्धालु की मृत्यु पर एक लाख रूपए का मुआवजा और घायल होने की स्थिति में 50 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जाने-माने भजन गायकों द्वारा माता की भेटें प्रस्तुत की जाती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सायं 6 से 9 बजे तक आयोजित भजन संध्या का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रों के सफल आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मेले के दौरान बोर्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Mayor & Commissioner visits Sector 51 to take stock of ongoing development works; listens to the problems of area residents

For Detailed News

Chandigarh, April 4:- Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited Sector 51 to take stock of ongoing development works alongwith to see the problems of area residents. The visit was started at 6.30 am in the morning.The Commissioner was accompanied by Sh. Jasmanpreet Singh, area councilor, Chief Engineer, all Superintending Engineers and concerned Executive Engineers, SDEs, Junior Engineers of MCC, office bearers of Resident Welfare Associations and local residents.The visit was started from Mini Market, Sector 51-A, Chandigarh where the Mayor asked the serious note of the broken road berms, the directed the concerned officers to get the repair work done immediately. She asked the concerned engineers of horticulture wing for repair of footpaths in parks and pruning of trees wherever required. She asked the officers to repair the children play equipments and paint work be done on the play equipments on priority.


The Mayor asked the concerned officers to remove encroachments made by the shopkeepers and area residents on the road berm outside their shops & houses and asked the concerned officers to prepare report. She asked to maintain the surface of roads proper and repair the curb channels accordingly. She directed the public health engineers to repair all the road gullies before the re-carpeting work of the roads.

https://propertyliquid.com/


Commissioner asked the public health engineers for proper covering of road gullies near parks. She asked the SE B&R for patchwork of internal roads wherever required immediately.On the poor sanitation of some areas, the Commissioner directed the Health Supervisor the firm shall ensure proper cleaning of road berms outside parks and along the roads including cutting of grass and cleaning etc.On the problem of Door to door Garbage collection, the Commissioner directed the Health Supervisor why not garbage vehicles comes before 7 o’clock and take seriously about the segregation of Waste.She asked the engineering wing to issue challans to the violators, who throw malba in the open spaces and along the road sides and constitute special teams of supervisory staff.Regarding C&D waste, the Commissioner asked the engineering wing to remove the C&D waste and take it to the C&D plant at industrial area for further processing. She asked that the paver blocks be repaired wherever paved areas have been uprooted or are uneven along the market areas.

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

*चैत्र नवरात्र मेला के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिरों में श्रद्धालुओं ने  कुल 23 लाख 40 हजार 410 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की- उपायुक्त महावीर कौशिक* 

For Detailed News

पंचकूला,  3 अप्रैल-  चैत्र नवरात्र मेला के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 23 लाख 40 हजार 410 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज लगभग 90, 000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए । 


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में  19 लाख 29 हज़ार 028 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 99 हज़ार 932 रुपये और चंडी माता मंदिर में 11, 450 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। 


उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 23 नग व चांदी के 202 नग और काली माता मंदिर कालका  में सोने के 3 व चांदी के 44 नग दान  स्वरूप अर्पित किए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में 30 यूएसए, 20 कनाडा और 40 इंग्लैंड की करेन्सी भी दान स्वरूप प्राप्त हुई। 

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन अंबाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में डाली आहुति
-उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक भी रहे उपस्थित

For Detailed News

पंचकूला, 3 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन आज अंबाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्रीमती रेणु एस फुलिया प्रातः 10 बजे माता मनसा देवी मंदिर पंहुची जहां सर्वप्रथम उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल ने श्रीमती फुलिया को बोर्ड की ओर से श्रीमाता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के एसडीओ श्री राकेश पहुजा, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री अमित जिंदल और श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे। 

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 अप्रैल को करेंगे  अनेक गांवों का दौरा

-लोगों को 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली जन विकास रैली में भारी संख्या में पहुंचने का देंगे निमंत्रण
-श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में एक विशाल जन विकास रैली को करेंगे संबोधित-ज्ञानचंद गुप्ता
-दौरो के दौरान श्री गुप्ता 7 साल पहले और आज के पंचकूला की तस्वीर रखेंगे लोगों के समक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 2 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 अप्रैल को अनेक गांवों का दौरा करेंगे और लोगों को 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली ‘जन विकास रैली’ में भारी संख्या में पहुंचनें का निमंत्रण देंगे। श्री गुप्ता 1 अप्रैल से जिला के गांवों का दौरा कर रहे है जहां वे जनसभाओं के माध्यम से लोगो को रैली के लिये आमंत्रित कर रहे है।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे  ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 पंचकूला में एक विशाल जन विकास रैली को संबोधित करेंगे और जिला के लिये अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

श्री गुप्ता 3 अप्रैल का इन गांवो का करेंगे दौरा-

श्री गुप्ता ने कहा कि वह कल गांव खटौली, रिहोड़, भगवानपुर, नयागांव, भरौली और बरवाला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनसभाओं में पिछले 7 साल के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किये गये करोड़ो रुपये के विकास कार्यों को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और 7 साल पहले के और आज के पंचकूला की तस्वीर लोगों के समक्ष रखेंगे।  उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 7 वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये है, जिसका लाभ लोगों को आज मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में घग्गर नदी के पार सेक्टर तो काट दिये गये थे परंतु वहां लोगो को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध नहीं करवाई गई जिसके कारण लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । परंतु पिछले 7 सालों में इन सेक्टरों पर विशेष ध्यान देते हुये यहां करोड़ो रुपये के विकास कार्य करवाये गये ताकि यहां के लोगों को सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाई जा सके।

https://propertyliquid.com/

श्री मनोहर लाल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन करके इस क्षेत्र के विकास को दी नई रफ्तार –

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पंचकूला के प्रति विशेष लगाव रहा है और समय समय पर उन्होंने पंचकूला को स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना आदि क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।  श्री मनोहर लाल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन करके इस क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार दी है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के मैट्रोपोलिटन शहर बनने से यहां नये नये  उद्योग स्थापित होंगे, जिससे शहर का विकास होने के साथ साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उपायुक्त महावीर कौशिक ने 25 डाटा एंट्री आॅपरेटरों के स्थानांतरण आदेश किए जारी

पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने तुरंत प्रभाव से जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 डाटा एंट्री आॅपरेटरों के स्थानांतरण आदेश जारी किये है।

For Detailed News


जिन डाटा एंट्री आॅपरेटरों का स्थानांतरण किया है, उनमें श्रीमती कमलजीत, विनय शर्मा, श्रीमती मंजूशा, श्री गुरविंद्र, श्री कासिम, श्री अश्वनी, श्री विकास कुमार, श्रीमती आरती, श्रीमती शालू, श्री रामबीर, श्री विनोद कुमार, श्रीमती अमनजीत कौर, श्री नरेंद्र सिंह, श्री जसबीर, श्री हेमंद कुमार, श्री रमेश कुमार, श्रीमती पूजा, श्री संजीव, श्री विक्रम, श्री शमशेर, सुश्री मीनाक्षी, श्री विपिन कुमार, श्री प्रवीण, श्री रोबिन, श्रीमती पूनम शामिल हैं।
जारी आदेशानुसार हैरिस तहसील कार्यालय से श्रीमती कमलजीत को अंत्योदय सरल केंद्र में मंजूशा के स्थान पर, एसके शाखा से श्रीमती विनय शर्मा को हैरिस तहसील कार्यालय में कमलजीत के स्थान पर, अंत्योदय सरल केंद्र से मंजूशा को हैरिस तहसील कार्यालय कालका में श्रीमती पूनम के स्थान पर, हैरिस तहसील कार्यालय कालका से श्री कासिम को फूटकर शाखा में श्री विनोद कुमार के स्थान पर, तहसील कार्यालय कालका श्री अश्वनी को हैरिस सब तहसील बरवाला श्री शमशेर के स्थान पर, फूटकर शाखा श्रीमती आरती को हैलरिस सब तहसील बरवाला में श्रीमती पूजा के स्थान पर, श्रीमती शालू को कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला से हैलरिस जसील रायपुररानी श्री रोबिन के स्थान पर, श्री रामबीर को पेशी शाखा से हैलरिस सब तहसील मोरनी में श्री हेमंत के स्थान पर, श्री विनोद कुमार को फुटकर शाखा से हैरिस सब तहसील मोरनी में श्री विपिन के स्थान पर, श्रीमती अमनजीत कौर को कोविड कंट्रोल रूम से आरकेई शाखा में रिक्त स्थान पर, श्री नरेंद्र सिंह को कोविड कंट्रोल रूम से सरल केंद्र पंचकूला में रिक्त स्थान पर, श्री जसबीर को विकास शाखा से हैरिस तहसील रायपुररानी श्री राजीव कुमार के स्थान पर, श्री हेमंत कुमार को हैलरिस सब तहसील मोरनी से कार्यालय उपमंडल अधिकारी पंचकूला में श्री गुरविंद्र के स्थान पर, श्री रमेश कुमार को कार्यालय सब तहसील बरवाला से विकास शाखा में श्री जसबीर के स्थान पर, श्रीमती पूजा को हैलरिस सब तहसील बरवाला से फुटकर शाखा में श्री विनोद के स्थान पर, श्री संजीव को हैरिस तहसील कार्यालय रायपुररानी से फुटकर शाखा में श्रीमती आरती के स्थान पर, श्री विक्रम को हैलरिस तहसील कार्यालय से एसके शाखा में श्रीमती विनय शर्मा के स्थान पर, श्री शमशेर को हैरिस सब तहसील बरवाला से एलएफए में सुश्री मीनाक्षी के स्थान पर, सुश्री मीनाक्षी को एलएफए/पीएलए से कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी पंचकूला में श्रीमती शालू के स्थान पर, श्री विपिन कुमार को हैरिस सब तहसील मोरनी से पेशी शाखा में श्री रामबीर के स्थान पर, श्री प्रवीण कुमार को वीआरके से सब तहसील बरवाला में श्री रमेश के स्थान पर, श्री रोबिन को हैलरिस तहसील रायपुररानी से वीआरके में श्री प्रवीण के स्थान पर और श्रीमती पूनम को हैलरिस, तहसील कार्यालय कालका से तहसील कार्यालय कालका में श्री अश्वनी कुमार के स्थान पर लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन परिवार सहित विधिवत पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

-2 से 10 अप्रैल तक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक लाख रुपये की बीमा पाॅलिसी का किया अनावरण

– सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को सदभावना, आपसी भाईचारे और देश को आगे ले जाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का दिया संदेश-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 2 अप्रैल- चैत्र नवरात्रे के पहले दिन हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार सहित आज श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड में स्थित महामायी के दरबार में शिश नवाया और विधिवत हवन यज्ञ करके महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक लाख रुपये की बीमा पाॅलिसी और श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के कलैंडर का विमोचन किया।


इस अवसर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल भी साथ थे।
चैत्र नवरात्रे के पहले दिन श्री गुप्ता ने देशवासियों और हरियाणा प्रदेशवासियों व पंचकूला के लोगों को विशेषतौर पर नवरात्रे की बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड एक सिद्धपीठ है और पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु महामायी के दर्शन करने आते है। हमने मंदिर परिसर में पूरी सफाई व्यवस्था और सभी श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन किये हैं। इसके लिये विशेष तौर पर मेले से पहले प्रशासन और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से बैठक कर सुरक्षा के विशेष प्रबंधन किये गये है।


उन्होंने सभी देशवासियों को सदभावना, आपसी भाईचारे और देश को आगे ले जाने की दिशा में मिलजुल कर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की ओर से एक लाख रुपये की बीमा योजना चैत्र नवरात्रे के दौरान किसी श्रद्धालु के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसके लिये श्राईंन बोर्ड 50 हजार रुपये की राशि प्रति व्यक्ति इलाज का खर्च देगा। इस बीमा पाॅलिसी का श्रद्धालुओं के अलावा मेले के दौरान ड्यूटी पर सभी कर्मचारी, पत्रकार और विभिन्न संस्थाओं के स्वयं सेवकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान मेले में आने के लिये सरकार ने दर्शन के लिये ई-टोकन और कुछ अन्य पाबंदिया लगाई थी। महामारी के बुरे दौर के बाद आज इस मेले में श्रद्धालुओं का जोश देखने को मिल रहा हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार वीरेंद्र गिल, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व जिला प्रधान व करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रंजिता मेहता, पार्षद सुरेश वर्मा, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, चंडी मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, बीजेपी नेता श्यामलाल बंसल, जसमेर बंजारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

MCC recovers 28.51 lacs fraudulently withdrawn from saving bank account

For Detailed News

Chandigarh, April 2:- The Municipal Corporation Chandigarh restored Rs. 28.51 lacs, which was fraudulently withdrawn from saving bank account in October last year.

According to the official information, an amount of Rs. 28.51 lacs was fraudulently withdrawn from cow fee savings bank account on dated 11th October, 2021 by presenting fake cheque No. 000091 by placing forged signatures of authorized signatories of Municipal Corporation, Chandigarh.

The Accounts Department, MCC lodged FIR on 18th October 2021 in police station sector, 17, Chandigarh to investigate the matter alongside the claim was lodged with RBI ombudsman.

https://propertyliquid.com/

Now, after six month the Bank of Baroda has restored said amount of Rs. 28.51 lacs from the date of fraud i.e. 11th October 2021 in Punjab National Bank Branch at MCC building premises.

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया

  • 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप- संकुल विद्यालयों के कुल 1642 छात्रों ने उठाया कार्यक्रम का लाभ

For Detailed News

पंचकूला, 1 अप्रैल- केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी में आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण आभासी मंच द्वारा दिखाया गया।


परीक्षा पे चर्चा 5.0 का आरम्भ नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने छात्रों के परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने छात्रों को तनाव से मुक्ति पाने व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिये। केंद्रीय विद्यालय-2 चंडीमंदिर छावनी के छात्रों ने इस कार्यक्रम को देखकर परीक्षा व शिक्षा से सम्बंधित कई नयी जानकारियाँ भी प्राप्त की जिसमें नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, ऑनलाइन-ऑफलाइन शिक्षा, आत्मविश्वास बढ़ाने, समय प्रबंधन व तनाव मुक्ति आदि मुख्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिये शुभकामनायें भी दी।

https://propertyliquid.com/


पंचकुला जिला के नोडल अधिकारी के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नामित प्राचार्य जुगल किशोर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। प्रसारण की व्यवस्था विद्यालय की स्मार्ट कक्षाओं के अतिरिक्त विज्ञान व भाषा प्रयोगशालाओं में भी की गयी। छात्रों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम परीक्षा के प्रति मन में बैठे हुए चिंता व डर को पूर्ण रूप से दूर करने में सहायक हो सकेंगे ऐसे विश्वास के साथ इस कार्यक्रम का लाभ विद्यालय के 704 छात्रों व शिक्षकों तथा उप-संकुल विद्यालयों ( के.वि. 1 चंडीमंदिर. आई टी बी पी भानु, सी आर पी एफ पिंजोर ) के कुल 1642 छात्रों ने उठाया।