Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

गुरुग्राम के बाद पंचकूला होगा विश्व दर्शन का आदर्श महानगर – मुख्यमंत्री

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण की आज से विधिवत शुरूआत

आरंभ में 175 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं पर प्राधिकरण करेगा कार्य

जिन नेताओं ने पंचकूला को शहर के रूप में बसाया, उन्होंने की अनदेखी, अब ऐसा नहीं होगा

For Detailed News

पंचकूला 10 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी विभागों व कार्यालयों की दृष्टि से प्रदेश की मिनी राजधानी कहे जाने वाले पंचकूला को वे विकसित पंचकूला बनाएंगे और गुरुग्राम के बाद पंचकूला विश्व दर्शन का देश का दूसरा आदर्श महानगर होगा।


मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित पंचकूला जिला की ‘‘जन विकास रैली’’ को संबोधित करते हुए की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला शहर का हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, उद्यम हो या सेवा क्षेत्र की परियोजनाएं हों। उन्होंने कहा कि पंचकूला शिवालिक की तलहटी में बसा गेटवे ऑफ  हरियाणा है। जिन नेताओं ने पंचकूला को एक छोटे से गांव से शहर के रूप में बसाया था और उसे आदर्श शहर बनाने का वायदा किया था सत्ता में आने के बाद वे उसे भूल गए और सभी परियोजनाएं गुरुग्राम में लेकर चले गए। हालांकि, गुरुग्राम प्रदेश की आर्थिक राजधानी है और यह विश्व के आईकन शहरों में शामिल है। विश्व की 200 से अधिक जानी-मानी फार्चून कंपनियों के कार्यालय गुरुग्राम में हैं। अतरू उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचकूला को भी गुरुग्राम के बराबर विकसित किया जाएगा।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में ही है। आगामी जून माह में इसी स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 14 हजार से अधिक खिलाडियों के भाग लेने की संभावना है। इसी प्रकार, यहां पर मोरनी में टिक्कर ताल में एअर स्पोट्र्स और वाटर स्पोट्र्स व साहसिक खेलों की शुरूआत की गई है और पर्यटन की दृष्टि से पंचकूला एक उपयुक्त स्थल के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेल, पर्यटन की दृष्टि से आदर्श शहर तो बनेगा ही और यहां स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर के कारण आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह जिला प्रसिद्ध है।

पिंजौर की 60 एकड़ भूमि में बनेगी फिल्म सिटी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एच एम टी पिंजौर में 60 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है। बॉलीवुड के कई फि ल्म निर्माताओं ने यहां आने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली स्थित एम्ज की तर्ज पर माता मनसा मनसा देवी के पास आयूष का एम्ज बनाया जा रहा है। यहां निकट नेचर कैंप थापली में दिल्ली व केरल की तर्ज पर पंचकर्मा केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। इसी प्रकार, ओद्यौगिक दृष्टि से पंचकूला विकसित हो, इसके लिए बरवाला में एचएसआइआईडीसी द्वारा औद्योगिक संपदा वितसित की जा रही है।

प्यासा कूएं के पास जाता है, पर अब सरकारी कूँआ गरीब प्यासे के पास जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र आने के बाद से प्यासा कूएं के पास जाने की कहावत को उल्टा कर दिया गया है और अब सरकारी कूँआ गरीब प्यासे के पास जाएगा और उसके घर पर ही लाभ देगा। अब केवल लाभपात्र को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सहमति के रूप में हस्ताक्षर करने होंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये वार्षिक से कम आय वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें उनके घर द्वार पर सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टैंड अप पॉलिसी न कि सिट डाउन पॉलिसी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये तक बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया है और उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए चाहे वह किसी भी प्रकार का कारोबार हो बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्टैंड अप पॉलिसी में विश्वास रखते हैं जबकि कुछ नेता मुफ्त में देने की बात कह कर लोगों को आलसी बना रहे हैं और उन्हें सिट डाउन पॉलिसी दिखा रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत पंचकूला जिला के 55 लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किये, जिसमें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, बीपीएल राशन कार्ड योजना आदि शामिल हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा द्वारा रखी गई सभी मांगों को देखते हुए वर्ष 2022-23 के लिए वे हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के लिए 45 करोड़ रुपये तथा नगर निगम व नगर परिषद के तहत शहरी क्षेत्र के लिए 118 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान करते हैं ताकि छोटे-मोटे कार्य वे अपने स्तर पर करवा सकें।
पंचकूला महानगर का लाॅगो लांच करने के साथ ही आज से ही पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण की विधिवत शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने पहले चरण में 175 करोड़ रूपए की राशि दो परियोजनाओं के लिए आरक्षित रखने की घोषणा की, जिसमें चण्डीमंदिर में एजुकेशन रीक्रीएशन सेंटर के लिए 100 करोड़ रूपए तथा प्रदेश के पहले हरियाणा इंटरनेशनल सेंटर (आर्ट, कल्चर एण्ड इनोवेशन) के निर्माण के लिए 75 करोड़ रूपए शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टरों में आवश्यकतानुसार मल्टीलैवल पार्किंग के लिए भी प्राधिकरण पीपीपी मोड के तहत कार्य करवाएगा और वीजीएफ गैप को सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की उसमें 16 करोड़ रूपए की लागत से आईटीआई बरवाला का निर्माण, पिंजौर, बरवाला व एमडीसी सेक्टर 5 में नये फायर स्टेशनों तथा हाई राईज़ अग्निशामक के लिए 151 करोड़ रूपए, टांगरी नदी पर पुल तथा गांव बालदवाला के लिए डैम को मंजूरी, नागरिक अस्पताल कालका को टिपरा में नई जगह पर स्थानांतरित करने और निर्माण के लिए 35 करोड़, दूनरायतन क्षेत्र में 25 बैड की पीएचसी, पिंजौर सब्जी मंडी में लाईटस वाला शैड व नाईट फूड बूथ तथा बस स्टैंड, पिंजौर के लिए 25 लाख रूपए, ओल्ड शिमला रोड से रामबाग रोड तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कालका के सामने घग्गर नदी के साथ-साथ रिटेनिंग वाॅल के लिए 50 करोड़ रूपए की राशि शामिल हैं।  

देश के 100 शक्तिशाली व्यक्तियों की जारी सूची में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12वें स्थान पर
अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2014 के बाद पंचकूला जिला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवा कर कामों की बौछार की है। 55 साल में प्रदेश में जो कार्य नहीं हुए वह मुख्यमंत्री ने कर के दिखाएं हैं। उन्होंने कहा हाल ही में जारी की गई हिन्दुस्तान के 100 शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 12वें स्थान पर हैं। यहां तक कि कई बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि जिस काम को मनोहर लाल अपने हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके रहते हैं।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के विधायक तथा जन विकास रैली के आयोजक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रैली में पधारने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हालांकि पंचकूला के विकास में मुख्यमंत्री स्वयं रूचि लेते हैं फिर भी लोगों की कुछ मांगों को वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करना चाहेंगे। उनमें पंचकूला में स्थापित 7 हजार झुग्गी-झोपडियों के पुनर्वास के लिए कोई योजना बनाना, घग्गर पार के सेक्टरों में एन्हांसमेंट का समाधान, धारा 7ए हटाना, रामगढ़ के पास फसलों की खरीद का सब यार्ड स्थापित करना, पंचकूला के 500 बेडिड नागरिक अस्पताल को मेडीकल कॉलेज के रूप में विकसित करना शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण के लोगो तथा पुस्तिका का अनावरण किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पंचकूला में पिछले 7 सालों में हुए विकास पर आधारित पुस्तक का विमोचन और ‘सेवा और समर्पण के 7 साल’ डॉक्यूमेंटरी का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्यमंत्री को पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का लोगो भेंट किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री केके बेदी, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त महावीर कौशिक, डीसीपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, ओएसडी विशेष प्रचार प्रकोष्ठ गजेन्द्र फौगाट, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल राणा, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, बीजेपी महामंत्री विरेन्द्र राणा और परमजीत कौर, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, बीजेपी नेता कृष्ण ढुल, विरेन्द्र गर्ग भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता तथा जिला वासी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

आज की शो जंपिंग ग्रेड-II प्रतियोगिता में राजस्‍थान पुलिस ने गोल्‍ड और कॉस्‍य पदक पर किया कब्‍जा

For Detailed News

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में सभी राज्‍यों से आई टीमें अव्‍वल होने के लिए लगा रही अपना जोर । दिनांक -08.04.2022 को आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में आज की प्रतियोगिताओं में शो जंपिंग ग्रेड-II प्रतियोगिता में राजस्‍थान पुलिस के एफसी जितेन्‍द्र कुमार ने अपने अश्‍व सोनाली के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान, पंजाब पुलिस के कॉस्‍टेबल जतिन्‍द्र सिंह ने अपने अश्‍व युवराज के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं राजस्‍थान पुलिस के एफसी भाग चन्‍द ने अपने अश्‍व जैनी के साथ कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान हासिल किया ।
आज की प्रतियोगिताओं के मुख्‍य अतिथि परम आदरणीय श्री कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकुला हरियाणा थे । श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को मुख्‍य अतिथि आदरणीय श्री कुलभूषण गोयल मेयर, पंचकुला हरियाणा ने स्‍वर्ण, रजत एवं कांस्‍य पदक से सम्‍मानित किया तथा पदक प्राप्‍त करने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को किया जायेगा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

-शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का निरीक्षण किया जायेगा और विभाग द्वारा निशुल्क दवाईयां वितरित की जायेगी

-लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा से होने वाले लाभ के बारे में किया जायेगा जागरूक

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीनियर सिटीजन, कल्ब सेक्टर-25 में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला आयुर्वेंद अधिकारी डाॅ. दलीप मिश्रा ने बताया कि इस कैंप का आयोजन आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि शिविर में होम्योपैथी के विशेषज्ञ रोगियों का निरीक्षण करेंगे तथा विभाग द्वारा दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जायेगा। इसके अलावा होम्योपैथी चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से चिकिस्ता लाभ के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कल 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली की सभी तैयारिया पूरी- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की देंगे सौगात

-पंचकूला में आयोजित होने वाली जन विकास रैली होगी ऐतिहासिक, बनायेंगी नये कीर्तिमान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कल 10 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल जन विकास रैली को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिये गये हैं।


श्री गुप्ता आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में रैली के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने उपरांत पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल एक विशाल जन विकास रैली को संबोधित करेंगे और पंचकूलावासियों को लगभग 325 करोड़ रुपयें के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रैली में पिछले 7 वर्षों में प्रदेश की विकास गाथा और पंचकूला में किये गये विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखने के साथ साथ जनहित में लागू की जाने वाली आगामी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचकूला, पिंजौर व कालका में जाकर लोगों व कार्यकर्ताओं को रैली में भारी संख्या में पंहुचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों में इस रैली में लेकर काफी उत्साह दिखाई दें रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि कल आयोजित होेने वाली विशाल जन विकास रैली ऐतिहासिक होगी और नये कीर्तिमान स्थापित करेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अनाजमंडी सेक्टर-20 का किया औचक निरीक्षण

मंडी में अनियमितायें पाये जाने पर लिया कड़ा संज्ञान, मामलें की जांच के दिये निर्देश

-मार्केंट कमेटी के सेकटरी-कम-ईओ के कार्यालय में की रिकाॅर्ड की जांच, मंडी की रसीदो की भी करी जांच पड़ताल

– अनाजमंडी में रबी सीजन के दौरान गेहूं की खरीद के लिये किये गये प्रबंधों का लिया जायजा

-किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी फसल का समय पर किया जाये भुगतान-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अनाजमंडी सेक्टर-20 का औचक निरीक्षण किया और मंडी में अनियमितायें पाये जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुये, मामलें की जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।


श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि मंडी में अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी लगाकर सब्जियों व फलों की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान रेहड़ी-फड़ी वालों ने बताया कि उनसे 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जगह का किराया, 10 रुपये प्रति टेबल और 30 रुपये प्रति छतरी का किराया लिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें बिजली का शुल्क अलग से देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस शुल्क की अदायगी पर उन्हें किसी भी प्रकार की रसीद भी नहीं दी जाती। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि मंडी में नियमित तौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं की जा रही हैं।


श्री गुप्ता ने मंडी में स्थिति का जायजा लेने के उपरांत हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री टीएल सत्यप्रकाश से फोन पर बातचीत की और उन्हें जल्द से जल्द इस मामलें में जांच के निर्देश दिये। इसके पश्चात श्री टीएल सत्यप्रकाश मौके पर पंहुचे और उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वस्त किया कि मंडी में जल्द ही उचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी और अवैध तरीके से मंडी में रेहड़ी-फड़ी लगाने के मामलें में संलिप्त पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें काफी समय से इस संबंध में शिकायतें मिल रही थी और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में उचित कार्रवाही करने के निर्देश भी दिये थे। उन्होंने कहा कि आज उनके मंडी में पंहुचते ही रेहड़ी फड़ी वालों का सामान इक्ट्ठा कर भागने से यह प्रतीत होता है कि उनके पास आवश्यक लाईसेंस/स्वीकृति या पर्ची नहीं है। श्री गुप्ता ने अनाजमंडी में स्थित मार्केंट कमेटी के सेकटरी-कम-ईओ अनूप सिंह के कार्यालय में जाकर रिकाॅर्ड की जांच की। उन्होंने मंडी की रसीदो की भी जांच पड़ताल की।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने अनाजमंडी में रबी सीजन-2022-23 के दौरान गेहूं की खरीद के लिये किये गये प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडियों में गेहूं लाते समय किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और किसानों को उनकी फसल का समय पर भुगतान किया जाये। उन्होंने मंडी में पर्याप्त बारदाना व गेहूं में नमी की जांच की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। पंचकूला अनाजमंडी में हैफेड द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला अनाजमंडी में अभी गेहूं की अधिक आवक नहीं हुई है। जमीदारों का कहना है कि अब कि बार फसल पर बरसात और गर्मी दोनों का असर हुआ है, जिसके कारण फसल के औसत उत्पदान में कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंडियों में पंजाब की और से आने वाले गेहूं, धान व अन्य फसलों पर सख्ती से रोक लगाई है। इसलिये भी मंडियों में आवक कम दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई चल रही है और आने वाले कुछ ही दिनों में गेहूं मंडियों में आना शुरू हो जायेगा।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित हैफेड तथा मार्केंट कमेटी पंचकूला के अन्य 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा साहित्य अकादमी परिसर में हुआ पुस्तकों का लोकार्पण

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक, प्रसिद्ध साहित्यकार   डॉ. चन्द्र त्रिखा ने अकादमी के प्रतिष्ठित पुरस्कार महाकवि सूरदास आजीवन साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. सन्तराम देशवाल के यात्रा-वृत्तांत की पुस्तक ‘‘सफर जारी है’’ का अकादमी भवन परिसर में लोकार्पण किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर डॉ. त्रिखा ने सोनीपत की कवयित्री अकादमी के श्रेष्ठ कृति पुरस्कार से पुरस्कृत डॉ. राजकला देशवाल के गजल संग्रह ‘‘यादों के दायरे’’ का भी लोकार्पण किया। डॉ. राजकला देशवाल की यह सातवीं कृति है। इस अवसर पर  हम क्यों लिखते हैं विषय पर एक चर्चा-परिचर्चा भी आयोजित की गई। परिचर्चा में भाग लेते हुए डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि हमें अपने लेखन में सामाजिक सरोकारों को मुख्य धारा में रखना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. विजेन्द्र, श्रीमती मनीषा नांदल, किरण खेड़ा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप शर्मा, डॉ. सतपाल राविश, गोपेन्द्र देशवाल आदि ने इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

– हरियाणा के लिए आज ऐतिहासिक दिन, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है-मुख्यमंत्री

-जिला सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र

-अधिकारी सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिले-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, वृद्धा सम्मान भत्ता योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किए।


उन्होंने कहा कि एक लाख रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर और विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जरूरतमंद  नागरिक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिए ऐतिहासिक दिन है, आज़ाद भारत में परिवर्तन का दिन है। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के साथ-साथ विश्व इंटरनेट दिवस भी है और आज से प्रदेश में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाईन मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब पैंशन के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु होते ही उनकी पैंशन स्वयं ही आॅनलाईन बनेगी।  

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को वितरित किए लाभ पत्र  
इसी कड़ी में पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयूषमान भारत योजना तथा वृद्ध सम्मान भत्ता योजना के तहत जिला के 22 लाभार्थियों को लाभ पत्र  वितरित किए।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का निरंतर प्रयास रहा है कि सर्वप्रथम समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अति गरीब व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र का एक अनूठा कार्यक्रम लागू किया है, जिसमें पूरे परिवार का विवरण जैसे- परिवार में लोगों की संख्या, परिवार की वार्षिक आय आदि की पहचान कर 1.80 लाख सालाना से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सही मायनों में लोगों को सुविधा तब मिलेगी जब वे घर बैठे ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिले और उन्हें बार-बार कार्यालयों में न आना पड़ें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएं।  


उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पंचकूला जिला के 22 लाभार्थियों को तीन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष सभी लाभार्थियों को भी इन योजनाओं के तहत लाभ पत्र वितरित किए जाएं ताकि वे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देते है कि उनके द्वारा शुरू किये गये परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम को कई अन्य राज्य सरकारों ने अपने प्रदेशों में एक माॅडल कार्यक्रम के रूप में अपनाया है और इस पर कार्य कर रही रही हैं।


इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेनु फुलिया, पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक, नगराधीश गौरव चैहान व संबंधित विभागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चैत्र नवरात्र के छठें दिन श्री काली माता मन्दिर कालका में की पूजा-अर्चना

-राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रों की शुभकामनाएं

-माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से मिलता हैं छुटकारा

For Detailed News

पंचकूला, 7 अप्रैल- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्रों में माता का आशीर्वाद लेने से जीवन की बुराइयों व शारीरिक व्याधियों से छुटकारा तो मिलता ही है साथ ही मनुष्य को नैतिक बल भी मिलता है।


राज्यपाल ने यह शब्द चैत्र नवरात्र के छठें दिन कालका स्थित प्राचीन श्री काली माता मन्दिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त कहे। नवरात्रों में शक्ति माता की आराधना करना एक सौभाग्य है। उन्होंने पूरी भक्तिभाव से माता के दर्शन किए और दुर्गा स्तुति व पिंडी दर्शन किए। यज्ञशाला में देवी पुष्पांजलि का पाठ किया।


श्री दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घरों में रहने वाली बेटियां, बहने, माताएं भी शक्ति स्वरूप होती है। उनका यथायोग्य सम्मान करना चाहिए, जिससे नई चेतना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र एक बड़ा पर्व है, इसमें नौ दिनों तक माता की उपासना व उपवास किया जाता है। इससे व्यक्ति नशे जैसी बुराईयों से दूर रहता है और अध्यात्मिकता के साथ जुड़ता है।

https://propertyliquid.com/


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि नवरात्री एक बड़ा पर्व है। इन 9 दिनों में दुर्गा माता तीन अवतारों में अवतरित होती हैं। उन्होंने कहा कि पहले तीन दिन माता दुर्गा के महिशासुर मर्दिनी रूप के दर्शन होते हैं, अगले तीन दिन माता लक्ष्मी के व बाकी तीन दिन माता सरस्वती के दर्शन किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर तमस, रजस और सात्विक गुणों का समावेश होता है और सात्विक गुणों को ग्रहण करने के लिए हम 9 दिन उपवास करते हैं।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल, काली माता देवी मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज व मुख्य पुजारी श्री शिव कुमार शास्त्री, ललित शर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर यज्ञ में आहुति डाली

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज छतीसगढ की राज्यपाल अनसुइया उइके ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्रीमती उइके ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की व यज्ञ में आहुति डाली।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने श्रीमती उइके को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।

https://propertyliquid.com/


 इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद

-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में की पूजा अर्चना

-श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिये किये गये प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed News

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन आज हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।  


श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर पंहुच सर्वप्रथम माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल ने डाॅ. गुप्ता को माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। तत्पश्चात डाॅ. गुप्ता ने माता मनसा देवी परिसर में श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड, रेडक्राॅस सोसायटी, पंचकूला शाखा व शिव कावंड महासंघ द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये डाॅ. गुप्ता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज उन्होंने माता मनसा देवी के दर्शन किये है। माता के दर्शन कर उनके मन को काफी शांति मिली है। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिये किये गये प्रबंधों के लिये श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सराहना की। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने महामायी के चरणों में प्रार्थना की है कि माता मनसा देवी यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पहुजा व बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।