*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

5 माह के शिशु को मिला नया परिवार

 -अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्षा पारीसा  शर्मा ने दिया गोद

 -हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के उद्देश्य को प्रतिबद्धता के साथ कर रही पूर्ण-पारीसा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- 5 माह का शिशु जिसे अपनों ने बेसहारा कर दिया था, उसका सहारा बने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह के माध्यम से उस बच्चे को बेंगलुरु दंपति के रूप में नया परिवार मिला है।


इस अवसर पर शिशुगृह में एडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दंपति को बच्चा गोद देकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की और दंपति के परिवार में नए सदस्य के आगमन की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अपने परिवार में नया सदस्य आने पर दंपती भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे विशेष दिन है। वे अपने परिवार में बच्चे के आगमन से इतने अधिक खुश हैं कि जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दंपति ने कहा कि वह बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाएंगे और वह भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगा, वे उसके लिए सब कुछ करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में अपने 50 वर्षों का सफर पूरा कर चुकी है  और इस दौरान 600 से अधिक बच्चे देश और विदेश में गोद दिये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अडॉप्शन प्रिक्रिया भारत सरकार द्वारा संचालित एजेंसी कारा द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परिषद द्वारा बाल कल्याण का संपूर्ण कार्य हरियाणा के राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद और मुख्यमंत्री एवं उप प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी परिषद बच्चों के कल्याण के लिए लगातार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।


इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी मिलन पंडित, बाल कल्याण अधिकारी मुख्यालय सरोज मलिक एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

यवनिका गार्डन के पास खड़ी काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद- सिविल सर्जन

– एमटीपी किट जब्त कर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज

– गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत की की जा रही है जांच- डॉ मुक्ता कुमार

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के समीप खड़ी एक काले रंग की एक्टिवा में अवैध एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एमटीपी किट को बरामद करने के लिए स्वास्य व पुलिस विभाग की टीम का गठन किया गया।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की, जो एक महिला की थी। उन्होंने बताया कि जिला औषधि नियंत्रक द्वारा इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत के बारे में जांच की जा रही है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल के विविधिकरण के लिए जारी किए दिशानिर्देश

-योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई से 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा सकते हंै अपना पंजीकरण-सुरेन्द्र यादव

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज व खरीफ चारा द्वारा विविधिकरण करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उप कृषि निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोए गए धान के क्षेत्र को इन वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। विविधीकृत फसल व खेत का कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन होने उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्त्ीाय सहायता प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोए गए   धान के खेत को खरीफ 2022 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। खरीफ 2021 में मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने वाले किसान यदि इस वर्ष भी धान के स्थान पर वैकल्पिक फसल लेता है तो किसान उक्त वित्तिय सहायता का हकदार होगा।


उन्होनंे बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई से 30 जून तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो इन फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने 16 से 18 मई तक आयाजित होने वाले तीन दिवसीय योग शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जाएगा मेगा योग शिविर-उपायुक्त

-उपायुक्त ने शिविर को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिये उचित दिशा-निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज़ादी का 75वें अमृत महोत्सव तथा 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष में 16 से 18 मई तक योग आयोग व आयूष विभाग द्वारा आयाजित किए जाने वाले तीन दिवसीय मेगा योग शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


बैठक में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, जिला परिषद, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय महाविद्यालय पंचकूला, जिला रेडक्रास, नेहरू युवा केन्द्र, जिला आयूर्वेद विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने तीन दिवसीय योग शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के संबधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय योग शिविर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में लगभग 1500-2000 विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्कूलों व काॅलेजो के विद्यार्थी तथा खेल विभाग से खिलाड़ी भाग लेंगे।
उपायुक्त ने आयूष विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे तीन दिवसीय मेगा योग शिविर को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलीप मिश्रा, जिला रेडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, डीपीओ सविता नेहरा, बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, भारतीय योग संगठन के प्रतिनिधि रामेश्वर दास, अरोग्य भारती हरियाणा के अध्यक्ष डाॅ. पवन गुप्ता, आयूष विभाग के डाॅ. अमित आर्या, आयूष विभाग की योग विशेषज्ञा रितु मित्तल, पतंजलि योग समिति पंचकूला के प्रभारी प्रेम चंद, डिप्टी सीएमओ डाॅ. संदीप सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के अंतर्गत वलंटियरशिप हेतु विद्यार्थियों का किया साक्षात्कार

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के अंतर्गत वलंटियरशिप हेतु विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया।  इस कार्यक्रम के प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना ब्वॉयज़ विंग के इंचार्ज डॉ. प्रदीप कुमार  और राष्ट्रीय सेवा योजना गर्लज़ विंग की इंचार्ज डॉ इंदू रहे।  साक्षात्कार महाविद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से 200 विद्यार्थियों का चयन स्वयंसेवक सेवा हेतु किया गया।

https://propertyliquid.com/

महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘खेलने-कूदने का लो संकल्प-स्वस्थ रहने का यही विकल्प’। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ हमें तंदरूस्त रखते हैं बल्कि हमारे चरित्र निर्माण और अनुशासन को बनाये रखने में भी सहायक होते हैं। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर प्रो.बिंदू भी उपस्थित थी।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

एचएसवीपी के अधीन आने वाले पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए होगा एक नोडल अधिकारी नियुक्त-ज्ञानचंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका के सौंदर्यीकरण तथा रखरखाव के कार्यों का लिया जायजा  

-एक कार्यकारी अभियंता को दिये जाएंगे कम से कम दो पार्क

– फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक लोग ले सकेंगे फव्वारों का आनंद

– पार्कों को स्वच्छ रखना और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी-श्री गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एक कार्यकारी अभियंता को कम से कम दो पार्क आबंटित किए जाएंगे ताकि पार्कों की मरम्मत के साथ-साथ उनका रखरखाव का कार्य बेहतर ढंग से किया जा सके।
श्री गुप्ता ने आज प्रातः सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का निरीक्षण किया और पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा रखरखाव के कार्यों का जायजा लिया।

15 जून तक पार्कों की सभी व्यवस्थाएं होंगी दुरूस्त
विधानसभा अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि पार्कों को स्वच्छ रखना और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। श्री गुप्ता ने मौके पर ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक से फोन पर बातचीत की और उन्हें पार्कों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। मुख्य प्रशासक ने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि 15 जून तक पार्कों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पार्कों के रख-रखाव के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि संबंधित विभागों से ताल-मेल कर पार्कों में साफ-सफाई, मरम्मत व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा एक कार्यकारी अभियंता को कम से कम दो पार्कों की जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि पार्कों से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

https://propertyliquid.com/

फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक लोग ले सकेंगे फव्वारों का आनंद
श्री गुप्ता ने फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में पुनः संचालित किए गए फव्वारों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन फव्वारों को प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक चलाया जाए ताकि पार्क में सैर करने के लिए आने वाले लोग इनका लुत्फ उठा सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि फव्वारों में लाईंिटंग की व्यवस्था की जाए ताकि सायं के समय ये और आकर्शक लगें। उन्होंने कहा कि निर्झर वाटिका में आने वाले लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सीमेंट के स्टैंड बनवाए जाएं और उनमें नल लगवाए जाएं। निर्झर वाटिका में लोगों के बैठने के लिए बनाए गए शैड की जर्जर हालत पर नाराज़गी जाहिर करते हुए श्री गुप्ता ने पुराने शैड की जगह नया डिजाईनर शैड बनवाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क मे स्थित शौचालयों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने निर्देश दिये।  

चण्डीगढ़ से झुग्गियां हटने के बाद पंचकूला में न स्थापित हों नई झुग्गियां
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अवैध अतिक्रमण को लेकर भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हाल ही में चण्डीगढ से हजारों झुग्गियों को हटाया गया है, जिसके बाद लोगों द्वारा पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के समीप और खड़ग मंगोली और ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़-2 में नई झुग्गियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राधिकरण द्वारा एक अभियान चला कर यह सुनिश्चित किया जाए कि पंचकूला में कोई नई झुग्गी न स्थापित हो और यदि इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो ऐसी झुग्गियों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

26 अप्रैल को श्री गुप्ता के दौरे का हुआ असर, कई चीजें हुई दुरूस्त
श्री गुप्ता ने 26 अप्रैल को फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का दौरा किया था, जिस दौरान कुछ अनियमितताएं और कमियां पाई गई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने फाउंटेन पार्क में फवारों को संचालित करने के निर्देश दिये थे ताकि गर्मी के मौसम में यहां सैर के लिए आने वाले लोग फवारों का आनंद उठा सकें। इसके अलावा उन्होंने निर्झर वाटिका मे स्थित ओपन जिमनेज़ियम की रिपेयर, वाॅकिंग ट्रैक की मरम्मत, पार्क में लाईटिंग की व्यवस्था  करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई काम हुए हैं परंतु अभी बहुत कुछ और करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा,  संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह , कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, अमित राठी, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, एसडीओ अजय बंसल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिड़ला के अलावा युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला के स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले 54 बच्चों को किया गया है चिन्हित- उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News

लाईट प्वाइंट्स, बस स्टैंड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऐसे बच्चों की पहचान के दिये गए हैं निर्देश

पंचकूला, 10 मई- अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा श्रीमती जी. अनुपमा की अध्यक्षता में आज वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले बच्चों की स्थिति पर चर्चा की गई।


बैठक में स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले बच्चों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गहनता से विचार-विमर्श किया गया ताकि ऐसे बच्चों का पूर्ण विकास हो सके और उन्हें गलत संगत व गलत कार्य जैसे- बाल श्रम, भीख मांगना इत्यादि कुरीतियों से बचाया जा सके।


पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में बैठक से जुड़े उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में ऐसे 54 बच्चों को चिन्हित किया गया है और उनका आयु और योग्यता के आधार पर स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में दाखिला करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रहन-सहन इत्यादि के लिए सभी उचित प्रबंध किए जाएंगे ताकि इन बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके तथा उन्हें मौलिक, शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम बना कर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिये हैं कि लाईट प्वाइंट्स, बस स्टैंड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऐसे बच्चों की पहचान की जाए और उनके परिजनों से बात करके उन्हें बाल देख-रेख संस्थानों में भेजा जाए ताकि उन्हें वहां उचित भोजन व रहने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निराश्रित व बेघर बच्चों के कल्याण व पुनर्वास के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया है। सीआईएसएस के माध्यम से क्रियांवित कार्यक्रम को लेकर जिला में गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए। सडकों पर घूमने वाले बेघर बच्चों की पहचान व उनकी रिपोर्ट शीघ्रता से तैयार की जाए।  


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

14 मई शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता की देखरेख में 14 मई शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में श्री दीपक गुप्ता जिला में सत्र न्यायाधीश, तरनजीत कौर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, हितेश गर्ग सिविल जज सीनियर डिविजन, श्री विनोद कुमार अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, श्रीमती पल्लवी ओझा जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला, रेखा चैधरी जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका डिवीजन पंचकूला और श्री सीएल कोचर चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत के बेंच गठित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती समप्रीत कौर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक एन आई एक्ट बैंक रिकवरी मोटर वाहन से संबंधित विवाद मामले मामले एवं अन्य मामलों सहित मामले तथा अन्य सिविल मामले शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने केस/विवादो का निपटान लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01722-585566 पर संपर्क करके कानूनी या सामाजिक समस्या का समाधान करवाया जा सकता है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में 90 युवाओं ने किया रक्तदान, 24 ने ली  अंगदान की शपथ

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, कालका द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला, जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला, ब्लड बैंक, जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ तथा रोटो पीजीआई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।  


रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक ने किया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लंे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे।   उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।  


महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज नीतू चैधरी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है।  


रक्तदान जागरूकता शिविर में 90 युवाओं ने रक्तदान किया जबकि 24  ने अंगदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर रोटो पीजीआई के  ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर  गुरपिंदर सिंह ने रकतदानियों को अंगदान की जानकारी दी। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बैज देकर प्रोत्साहित किया गया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर कॉलेज का स्टाफ  और एन एस एस के विद्यार्थी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, सुशील शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में कॉलेज स्टॉफ की स्वाति अरोड़ा, नवनीत नैंसी और एनसीसी इंचार्ज डॉक्टर यशवीर, प्रोफेसर सुशील कुमार एवं डॉ रविंद्र का विशेष सहयोग रहा।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधीन शुरू किये जा रहे है विभिन्न कोर्स

– सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के स्किल सेंटर के माध्यम से करवाये जायेंगे कोर्स

– मोरनी ब्लॉक के स्किल सेंटर पर ऑटोमोटिव टेलीकॉलर का कोर्स किया गया शुरू

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधीन फाइनैंस एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोटिव टेलीकॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न कोर्स शुरु किए गए है, जिन्हें सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के स्किल सेंटर के माध्यम से करवाया जा रहा है।


 इस संबंध में जानकारी देते हुये सीएससी जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि मोरनी ब्लॉक के स्किल सेंटर पर ऑटोमोटिव टेलीकॉलर का कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन केंद्र पर मोरनी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सभी कोर्सों की उपलब्धि व हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए शुरू किए गए, सीमित अवधि के कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि साथ ही फाइनैंस एक्जीक्यूटिव और सेल्स एक्जीक्यूटिव का कोर्स भी सीएससी के कौशल केन्द्र में शुरू किये जा रहे है। इस दौरान कोर्स में पास होने वाले विद्यार्थियो के लिए सीएससी केंद्र में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा।