*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 28 और 29 मई, 2022 को महाजन भवन, सेक्टर -37, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने चार साल की अवधि में कुल 30 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/

भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहे हैं।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

Expert Talk by International Speaker

Chandigarh May 30, 2022

For Detailed News

Panjab University Alumni Association in collaboration with the Department of Biophysics, Centre of Systems Biology and Bioinformatics and Central Placement Cell organized an Exert Talk on “Cardiac Stem Cell Therapy” by Prof. Sanjeev Dhingra who is an alumnus of the Department of Biophysics and currently working in the University of Manitoba, Canada. The talk was conducted in a blended mode and attended by more than 100 participants in both offline and online mode. The talk highlighted the role of stem cells in cardiac regeneration and the associated hopes and hypes. It is one of the major thrust area in research worldwide. The event witnessed how Prof Dhingra’s lab has successfully contributed in the area of stem cell therapy be it the regeneration of cardiomyocytes using stem cells or the effective application of various biomaterials to achieve successful delivery of stem cells to their respective target.The talk was a major success as it enthralled the entire audience and ignited the passion of research in them.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

IGNOU Starts Re-Registration up to 30th June, 2022

For Detailed News

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of re-registration of all Masters and Bachelor programmes. The prospective learners can submit their online re-registration up to 30th June, 2022 for the July, 2022 session. Details of the IGNOU academic programmes and students particular can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/.

 Dr. Anil Kumar Dimri, Sr. Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that student should re- registered to the subsequent year/semester to continue their study.   For re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online.  In case a learner faces any difficulty he/she can approach RC Chandigarh for support.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर -7 स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से आर्थिक सहायता देने की करी घोषणा

-तीन दुकानों को एक-एक लाख रुपए और एक दुकान को 50,000 रुपये देने की करी घोषणा

  • मार्केट का दौरा कर आगजनी की घटना से दुकानों में हुए नुकसान का लिया जायजा

-हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद दिलवाने का करेंगे प्रयास – गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला मई 29: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कल देर रात सेक्टर -7 स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट की वजह से कई दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से तीन दुकानों को एक-एक लाख रुपए और एक दुकान को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

श्री गुप्ता ने कहा की इसके अलावा वे हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे।

श्री गुप्ता ने आज सेक्टर – 7 स्थित मार्केट का दौरा किया और आगजनी की घटना से दुकानों में हुए नुकसान का जायजा लिया।

उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमे हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती परंतु वे अग्रिम आर्थिक सहायता के रूप में सिंग संस , डम्पलिंग और स्मोकर दुकान के मालिकों को एक -एक लाख रुपये और आनंद दीप फ़ास्ट फ़ूड के मालिक को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते है। दुकान मालिकों ने आर्थिक सहायता राशि की घोषणा पर श्री गुप्ता का आभार प्रकट किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में यह सहायता निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेगी।

श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि कल देर रात 2:00 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से तीन -चार दुकानों में आग लग गई जिससे दुकानो में पड़ा सारा सामान नष्ट हो गया । इस दुर्घटना में चार दुकानों के स्ट्रक्चर के साथ-साथ कई अन्य दुकानों की सीलिंग भी क्षतिग्रस्त हुई है। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर कष्ट निवारण समिती के सदस्य बी बी सिंगल, बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगिंद्र शर्मा, साई की पाठशाला के चेयरमैन अनिल थापर सहित सेक्टर-7 के कई दुकानदार व बीजेपी नेता उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने तथ्यों पर आधाति पत्रकारिता करने का किया आह्वान

केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने तथ्यों पर आधाति पत्रकारिता करने का किया आह्वान

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में देश में स्वतंत्र अभिव्यक्ति को लेकर तैयार हुआ नया वातावरण-भूपेंद्र यादव

-आज टैक्नोलाॅजी के प्रयोग से सूचना का महत्व और बढ़ा-गुप्ता

-मौलिक अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों की पालना करना भी हमारा दायित्व- गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 29 मई- केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से तथ्यों पर आधाति पत्रकारिता करने का आह्वान करते हुये कहा कि लोकप्रिय वहीं होगा, जिसकी सूचना तथ्यों पर आधारित होगी और विश्लेषण स्टीक होगा।


श्री भूपेंद्र यादव आज देवर्षि नारद जी की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा आत्म आॅडिटोरियम जैनेंद्र गुरूकुल सेक्टर-1 में आयोजित सातवें राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा समाज में राष्ट्रीयवादी विचारधारा को सही परिपेक्ष में संजोने का सहरानीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने कई महत्वपूर्ण विषयों को बहुत ही अच्छे ढंग से उठाया हैं, जिससे समाज को एक नई दिशा मिली हैं। देवर्षि नारद जी की जयंती पर नमन करते हुये उन्होंने कहा कि सभी के लिये उपलब्धता और जानकारी से परिपूर्ण नारद जी की मुख्य विशेषतायें थी। श्री यादव ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के दौरान उन्हें भी पत्रकारिता करने का अवसर प्राप्त हुआ।


श्री यादव ने कहा कि 50 से 70 के दशक में पत्रकारिता लेखन तक सीमित थी। महात्मा गांधी, बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जैसे महापुरूषों ने भी समाचार पत्रिकाओं के माध्यम से अहम विषयों को प्रभावी ढंग से समाज के समक्ष लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद रेडियो का दौर आया और फिर टीवी, इलैक्ट्रानिक मीडिया और अब सोशल मीडिया का दौर आ गया है। आज दुनिया तेजी से टैक्नोलाॅजी में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थायित्व के कारण पत्रकारिता में आज भी लेखन में बहुत बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता के माध्यम से सूचना की ताकत का प्रयोग करते हुये समाज में नई चेतना पैदा करें और महत्वपूर्ण विषयों को जन-जन तक पंहुचायें।
श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले आठ वर्षों में स्वतंत्र अभिव्यक्ति को लेकर नया वातावरण तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और नवाचार के माध्यम से देश को विश्व में नये मुकाम पर पंहुचाया है।

मौलिक अधिकारों के साथ साथ अपने कत्र्तव्यों की पालना करना भी हमारा दायित्व-ज्ञानचंद गुप्ता

इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यक्रम में पंहुचने पर श्री भूपेंद्र यादव का पंचकूला का जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचकूलावासियों की ओर से स्वागत किया। श्री गुप्ता ने कहा कि आज टैक्नोलाॅजी के प्रयोग से सूचना का महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पहले केवल प्रिंट मीडिया के माध्यम से ही लोगों को खबरों के बारे में जानकारी प्राप्त होती थी परंतु सूचना प्रोद्यौगिकी के प्रयोग से सूचना के आदान-प्रदान करने के ढंग में बदलाव आया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुये देशहित को ध्यान में रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि यद्यपि बोलने की स्वतंत्रता होनी चाहिये परंतु क्या बोलना है, इस पर भी विचार किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ साथ अपने कत्र्तव्यों की पालना करना भी हमारा दायित्व बनता है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे सूचना प्रोद्यौगिकी का प्रयोग करते हुये तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करें और देशहित में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर बोलते हुये अध्यक्ष उच्चतर शिक्षा परिषद हरियाणा श्री ब्रिज किशोर कुठियाला ने कहा कि लोक मानस में देवर्षि नारद जी के प्रति आज भी उतना ही सम्मान और श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि विश्व संवाद केंद्र हरियाणा द्वारा देवर्षि नारद जी की जयंती को मनाकर उनके व्यक्तित्व को समाज में वास्तविक रूप में संजोने और उनके संप्रेषण कौशल को आज की पत्रकारिता में समावेश करने का सहरानीय प्रयास किया गया हैं।
कार्यक्रम के दौरान विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि वैसे तो विश्व संवाद केंद्र का मंच किसी तरह मांग करने का मंच नहीं है लेकिन पत्रकार उम्रभर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करता है। अपना पूरा जीवन समाजहित के लिए खपा देता है। पत्रकारों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं होता है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की दी जा रही पैंशन के लिये सरकार की सराहना की और इसमें और बढ़ौतरी करने की मांग की।
इस अवसर पर सुमन भटनागर को देवर्षि नारद आजीवन उत्कृष्ट सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सृजना शर्मा को देवर्षि नारद महिला पत्रकारिता गौरव सम्मान पुरस्कार व अशोक कौशिक को देवर्षि नारद पुरूष पत्रकारिता गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, शिक्षाविद डाॅ जोगिंद्र, वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति गुरुग्राम यूनिवर्सिटी मारकंडेय आहुजा, वरिष्ठ पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

सोहाना हास्पीटल द्वारा ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल मैमोग्राफी बस की शुरूआत

सोहाना हास्पीटल ने शुरू की मुफ्त मोबाइल मैमोग्राफी सुविधा


ट्राईसिटी की महिलाओं को घर के पास ही मिलेगी मैमोग्राफी की मुफ्त सुविधा

For Detailed News


मोहाली, 25 मई( ): स्थानीय सोहाना हास्पीटल द्वारा ब्रेस्ट कैंसर से प्रभावित ट्राईसिटी की महिलाओं के लिए मैमोग्राफी के लिए अति-आधुनिक मोबाइल मैमोग्राफी बस सेवा की शुरूआत की गई है। इसका उदघाटन श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब आई अस्पताल ट्रस्ट के चेयरमैन भाई दविन्द्र सिंह ने बस को झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव भाई गुरमीत सिंह तथा सोहाना हास्पीटल के सीईओ डाक्टर गगनदीप सिंह मौजूद थे।


इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब (ई) आई हास्पीटल ट्रस्ट सोहाना के सचिव गुरमीत सिंह ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं को अब ब्रेस्ट (छाती) के कैंसर से राहत लेने के लिए मैमोग्राफी करवाने के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यह सुविधा उनको अपने घर के नजदीक मुफ्त में मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मोबाइल यूनिट द्वारा 50000 से अधिक महिलाओं की मुफ्त जांच करने का लक्ष्य है।


हास्पीटल के मेडीकल ऑनकोलॉजी विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डाक्टर संदीप कक्कड़ ने कहा कि एक स्टडी में सामने आया है कि ट्राईसिटी की महिलाएं मुंबई व दिल्ली के मुकाबले छाती के कैंसर से ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वजन बढऩा, व्यायाम की कमी, हारमोनस में तबदीली, गर्भनिरोधक दवाईयों का सेवन, दिमागी प्रैशर, देर रात तक डयूटी करना आदि छाती के कैंसर की संभावनाओं को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि मैमोग्राफी बस में एक कैंसर माहिर के साथ-साथ समूह टेक्नीकल स्टाफी मौजूद रहेगा।


उन्होंने कहा कि भारत में हर चार मिनट में एक महिला छाती के कैंसर से पीडि़त हो रही है तथा हर 13 मिनट में महिलाओं की इस कैंसर के कारण मौत होती है। उन्होंने कहा कि इसका जल्द उपचार ही मरीज की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि चलती फिरती सुविधा देने वाला सोहाना अस्पताल ट्राईसिटी का पहला प्राइवेट अस्पताल बन गया है। उन्होंने कहा कि इस बस में वैब आधारित रिपोर्टिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे हर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। उन्होंंने कहा कि इस बस में हर वह सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश की गई है, जो किसी अस्पताल में मौजूद होती हैं। इस अवसर पर एक छोटा वेटिंग रूम, शौचालय व अन्य तकनीकी सुविधा मुहैया करवाई गई हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बोलते हुए हास्पीटल के जनरल मैनेजर ललित शर्मा ने कहा कि यह बस रविवार सहित पूरा सप्ताह काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस बस की सफलता के लिए समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य लोगों का भी विशेष सहयोग लिया जाएगा।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी किये गये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा मतदाता सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किये है।


खंड पिंजौर के लिये उपमंडल अधिकारी (ना.) कालका को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। बरवाला के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुररानी के लिये नगराधीश पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार मोरनी के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

कैंप का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव – डॉ जयदीप आर्य 

For Detailed News

पंचकूला 25 मई- हरियाणा में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 4 से 6 जून तक योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसके लिए 20 मई से हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती लक्ष्मी पंत के पर्यवेक्षण में योगासन टीम का प्रशिक्षण कैंप सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहा है।राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने खिलाडियों की तैयारी का जायजा लेने के लिए कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी खिलाडियों की परफॉर्मेंस की सराहना की और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते हुये बारीकियों को बताया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का परचम लहराने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ जयदीप आर्य ने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए हाई प्रोटीन डाइट की व्यवस्था की जायेगी ताकि बच्चों का एनर्जी लेवल बरकरार रहे और वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। कैंप में उपस्थित खेल विभाग के योग कोचो द्वारा आग्रह किया गया की योगासन खेल कि स्पष्ट खेल पालिसी बनाई जाये, जिससे योगासन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ हो। योगासन को खेल के रूप में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और यदि योगासन, खेल एवं युवा मामले विभाग के पास आता है तो योगासन खेल को आगे बढ़ाने की अनेक सम्भावनाये है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में एक महिला व एक पुरुष कोच लगाने का भी आग्रह किया। प्रशिक्षण कैंप में खेल विभाग के योगासन कोच मनोज कुमार व हरमेश सहित नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से प्रशिक्षण सहयोगी के रूप में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के खेल सलाहकार, श्रेयस मारकंडे, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की और से कोमल वर्मा, आशीश गेहलवात, विकास लाठर व अंश द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें अधिकारी-उपायुक्त

-अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारी सख्ती से करें काम-डीसी

-अवैध खनन के स्थानों की चैकिंग के लिए टीमों का किया गठन

For Detailed News

पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि जिला में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी करें तथा इस दिशा में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद उन्हें प्रस्तुत करें।


उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार मे अवैध खनन बारे संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारी सख्ती से काम करें और जहां भी कोई अवैध खनन का मामला सामने आए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।


श्री कौशिक ने कालका उपमण्डल क्षेत्र के लिए एसडीएम कालका, एसीपी कालका, खनन अधिकारी तथा बीडीपीओ पिंजौर की टीम बनाने तथा अवैध खनन की साईट्स पर छापेमारी कर उन्हें रिपोर्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम पंचकूला, संबंधित एसीपी तथा खनन अधिकारी तथा रायपुररानी क्षेत्र में संबंधित तहसीलदार, एसएचओ तथा माईनिंग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीमें चैकिंग करके उन्हें एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


उपायुक्त ने माईनिंग क्षेत्र सुखदर्शनपुर तथा श्यामटू की प्राथमिकता के आधार पर निशानदेही करवाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उपायुक्त ने अवैध माईनिंग पर शिकंजा कसने के लिए गांव मानक्यां में बिक्री कर, खनन, आरटीए तथा पुलिस तथा बुर्जकोटियां में वन, खनन तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त नाके लगाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने वर्तमान में क्रियाशील खनन स्थलों की चैकिंग के लिए पूर्व में बनाई गई कमेटी में बिक्री कर विभाग के अधिकारी को भी शामिल करने के निर्देश दिये।  


उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि जिला में खनन के लिए कुल 6 स्थान अलाॅट किए गए हैं जिसमें से करनपुर में खनन पर पाबंदी लगाई गई है तथा चरनिया में खनन के कार्य को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकार से इस समय केवल 4 स्थानों पर ही वैध खनन की इजाज़त है, जबकि कालका में किसी भी स्थान पर खनन की अनुमति नहीं है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसीपी  किशोरी लाल, महेश जाखड़ व सुरेन्द्र सिंह, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह पुनिया, जिला वन अधिकारी बीएस राघव, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर,  नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव तथा नायब तहसीलदार कालका विक्रम तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

पंचकूला को नशा मुक्त करने के लिये सभी विभागों को मिलकर करना होगा कार्य-उपायुक्त

-स्कूल और काॅलेजों में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में किया जाये प्रेरित-महावीर कौशिक

-बच्चों को छोटी उम्र में ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर उन्हें इस बुरी आदत से बचाया जा सकता है

-नशे के विरूद्ध विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाने के लिये किया चार सदस्यीय टीम का गठन

For Detailed News

पंचकूला, 25 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये गठित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जिला स्तरीय कमेटी तथा गृह विभाग की जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने पुलिस, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय अधिकारिता, आबकारी एवं कराधान व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से जिला में नशीले पदार्थों के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिये गहनता से विचार विमर्श किया और दिशा निर्देश दिये।


बैठक में पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये सात सरोकार दिये है, जिसमें पंचकूला को नशा मुक्त करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने के लिये सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा भी स्कूल और काॅलेजों में जागरूकता कैंपों का आयोजन कर बच्चों को नशे से उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र में ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर उन्हें इस बुरी आदत से बचाया जा सकता है। इसके अलावा काॅलोनियों, बस्तियों और झुग्गी झोंपड़ियों में भी विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाये।  


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के ऐसे अधिकारी जो नशा मुक्ति विषय में रूचि रखते हो, उनको विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जायें ताकि प्रशिक्षण लेने के उपरांत वे जागरूकता शिविरों में बच्चों और युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बेहतर ढंग से जागरूक कर सके। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों मे ंहोने वाली पेरेंट-टीचर मिटिंग के दौरान विशेषज्ञों द्वारा बच्चों व अभिभावकों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जायें। उपायुक्त ने रेडक्राॅस, सिविल सर्जन कार्यालय, शिक्षा व पुलिस विभाग के अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिये जोकि आपसी तालमेल से जिला में नशें के विरूद्ध विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगी।


बैठक में जिला में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों व पुर्नवास केंद्रों पर भी चर्चा की गई। वर्तमान में पंचकूला में 7 नशा मुक्ति केंद्र व तीन पुर्नवास केंद्र कार्यरत है। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला या उनके द्वारा नियुक्त किया गया कोई अधिकारी, सचिव रेडक्राॅस पंचकूला, जिला समाज कल्याण अधिकारी, संबंधित एसएचओ और गैर सरकारी सदस्य की एक टीम इसी सप्ताह इन सभी नशा मुक्ति केंद्रों और पुर्नवास केंद्रों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिये पुलिस विभाग का अहम रोल है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आवश्यकतानुसार नशे का पता लगाने के लिये प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भिजवायें ताकि स्वीकृति के लिये गृह विभाग को भेजा जा सके। बैठक में जिला में देर रात होेने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिये रेस्टोरेंट, कैफे, क्लब, बार इत्यादि के खोलने व बंद करने के समय निर्धारित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) प्रदीप यादव, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (कराधान) संजीव राठी, एसीपी विजय नेहरा, डीएफओ बीएस राघव, जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, सीडीपीओ आरू वशिष्ठ, रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, पुलिस स्टेशन चंडीमंदिर के एसएचओ ललित कुमार, पंचकूला डैवैलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य डीपी सोनी और डीपी सिंघल भी उपस्थित थे।