बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Daily Yog is Most Important : Mohit Vasudev

Chandigarh June 18, 2022

For Detailed News

On the first day of the four day Yoga Festival at Panjab University, Chandigarh, Shri Mohit Vasudev, Chief Guest from Swami Vivekananda Study Center explained to all NSS volunteers that how we can adopt Yoga in our life and how we can go through our life from serious diseases by doing yoga. He told that if we adopt yoga in our daily routine, then it will definitely make our body and mind completely healthy in the coming time and India will become a disease free nation in the coming time. But he has to make his own identity. During the same session NSS volunteers also interacted with the visiting chief guest and who had curiosity related to yoga in their mind that how we make mistakes while doing yoga, how to rectify them and how to do yoga correctly. Amit Kumar, the student coordinator of this four-day special yoga festival, told the students about the importance of yoga and motivated them to do yoga daily. The coordinator of this program and NSS Program Officer Dr. Richa Sharma said that in the coming three days, various activities will be organized in the same way and Yoga Mahotsav will be celebrated in a very good manner. At the end of the program All the guests who came thanked by Senior NSS volunteer Sartaj Singh. In this program Prof. Jeesu Jaskanwar Singh, Senate Member Prof. Praveen Goyal and other staff members were present.

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Water Supply Shut Down

For Detailed News

Chandigarh, June 18:- This is for the information of the general public that due to replacement of flow sensor at Water Works Sector 32, Chandigarh, the timing of water supply for Sector 20 C&D, 21 C&D, 31, 32, 33, 34, 44, 45, 46, 47, Industrial Area Phase-I (Partial, Industrial Area Phase-II, Ramdarbar, Village Burail and Hallomajra Chandigarh shall be as under:-

20.06.2022 (Monday)

Morning         3.30 AM to 9.00 AM                Normal Water Supply                 

Evening                                                                No Water Supply

The public is requested to store adequate water in the Morning of 20.06.2022 as per their requirement as there will be no supply in the evening to bear with the Municipal Corporation for inconvenience.

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Condolence Meeting

Chandigarh June 17, 2022

For Detailed News

Prof.GOPI CHAND NARANG WAS BORN FOR THE PROMOTION OF URDU IN INDIA AND ABROAD, Says.Dr.Ali Abbas

Rich Tributes were paid to eminent urdu scholars and a critic in Dr.Gopi Chand Narang,who passed away at the age of 91 on June 15 at charlotle North Carolina.


Addressing students and faculty members at a Condolence meeting held here today Prof.Gopi Chand Narang Championed the cause of promoting urdu in India and Abroad with a missionary zeal in the 20th and in the 21st Century .Both urdu and Prof.Gopi Chand Narang followed each other at a tempetuous pace even in the remote area in the world.


Dr.Ali Abbas further added that Prof.Gopi Chand Narang was loved and adored by one and all for the services rendered in him for the promotion of urdu. Its Colossal work on Amir Khusro and mirza Galib and his books on Learning urdu through English and Hindi would keep his memory alive till eternity ,his contribution to the domain of urdu is of a very high standard.
His works have glorified the glorious traditions of urdu literature.A void has been created by his sudden departure.

https://propertyliquid.com/


BARE SHOUK SE SUN RAHA THA ZAMANA

HUM HI SO GAYE DASTAN KEHTE KEHTE “

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

*पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का किया जायेगा गठन-विधानसभा अध्यक्ष

कमेटी सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने व पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने की दिशा में करेगी काम-ज्ञानचंद गुप्ता*


*- पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें, महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता हुआ साफ* 


*- पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो होगा तैयार, पंचकूला को दिलाएगा नई पहचान-गुप्ता*

For Detailed News


पंचकूला, 17 जून- पंचकूला को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिये प्रयासरत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिये शीघ्र ही एक विजनरी कमेटी का गठन किया जायेगा, जो सात सरोकारो को प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ पंचकूला को देश व दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के विजन को साकार करने की दिशा में काम करेंगी।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 में स्थित एक निजी होटल में पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, डीसीपी श्री सुरेंद्र पाल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, सात सरोकारो के नोडल अधिकारी तथा पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।


बैठक में जहां सात सरोकारो के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों ने पंचकूला को नशा, स्लम, प्लास्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर अब तक किये गये कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया, वहीं पंचकूला डैवेलमेंट एडवाईजरी कमेटी के सदस्यों ने इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिये अपने सुझाव प्रस्तुत किये। श्री गुप्ता ने सभी सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें लागू करवाने का आश्वासन दिया। 


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में विकास की आपार संभावनायें हैं और महानगरीय विकास प्राधिकरण के गठन के बाद पंचकूला में एजुकेशन, मेडिकल, टूरिज्म और स्पोर्टस हब बनने का रास्ता साफ हो गया हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-32 में लगभग 31 एकड़ भूमि पर मेडिकल काॅलेज स्थापित किया जायेगा और उनका प्रयास है कि अगले वर्ष से इस काॅलेज में छात्र-छात्रायें एमबीबीएस की पढ़ाई आरंभ कर सकेंगे। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त महासचिव से भी बैठक की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचकूला को प्रदर्शित करता लोगो तैयार किया जायेगा, जो पंचकूला को नई पहचान दिलायेगा। इसके लिये नगर निगम द्वारा बेहतरीन डिजाईनर्स के साथ-साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी और विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। 


श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा देखना चाहते है। इसी कड़ी में पूरे पंचकूला में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें एनजीओ, आरडब्ल्यूएज, मार्केंट एसोसिएशन और संबंधित विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये एक ग्रीन टाॅस्क फोर्स भी गठित की जायेगी, जो पंचकूला में पौधे़ लगाने के साथ साथ उनका रखरखाव भी सुनिश्चित करेगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने के लिये नशे के स्त्रोत तक पंहुचना होगा। इसके लिये नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज लें रहे मरीजों से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचकूला में कार्यरत सभी नशामुक्ति केंद्रों, इलाज लें रहे मरीजों और वहां ठीक हुये मरीजों की सूची उन्हें उपलब्ध करवाई जायें। एसीपी श्री राजकुमार ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शुरू किये गये सात सरोकारो के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में पुलिस द्वारा जिला में लगभग 759 ग्राम अफीम जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 9 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई हैं। इसी प्रकार 2021 से 192 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई थी जबकि 2022 में अब तक 320 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है।  


पाॅलिथीन के प्रयोग पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के लिये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाकर पाॅलिथीन बेचने वाले दुकानदारों के चालान किये जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 जुलाई से पाॅलिथीन बैग के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पंचकूला में निर्माण अपशिष्ट के निपटान में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम एक सप्ताह के अंदर अंदर पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में निर्माण अपशिष्ट को उठवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग व नगर निगम को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर राजीव काॅलोनी, घग्गर पुल के नीचे व रामगढ पुल के नीचे बेसहारा गायों को पकड़कर उन्हें नजदीकी गौशाला में भेजा जाए। बैठक में आवारा कुत्तो की समस्या को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि आवारा कुत्तो की नसबंदी के साथ साथ उनकी टैगिंग भी की जाये। नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा कुत्तो की नसबंदी व रजिस्ट्रेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्च में 389, अप्रैल में 366 और मई में 384 कुत्तों की नसबंदी की गई है और 323 का रजिस्ट्रेशन किया गया। 


श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि पंचकूला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा शीघ्र ही 100 लोगों की एक टीम  इसी कार्य के लिए लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह टीम सायं 6 से 8 बजे तक अवैध अतिक्रमण को हटाएगी। इसके अलावा टीम के कुछ सदस्यों को संबंधित क्षेत्र की निगरानी के लिए नियुक्त किया जाएगा ताकि पुनः अतिक्रमण न हो। 

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, पूर्व आईएएस विवेक आत्रेय, पंचकूला एडवाईजरी कमेटी के सदस्य डीपी सोनी, बीबी सिंघल, वीके कपूर व कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

पंचकूला:

For Detailed News

जैसा की सभी को पता ही है की 21जून को पिछले 8 साल से हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया जाता है।

इस बार भी हमारे योग दिव्य मंदिर सेक्टर 7 पंचकूला में इस विशेष दिन को बहुत ही धूमधाम से 19-21 जून को मनाया जा रहा है। 21 जून को विशाल योग प्रदर्शनी सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में आयोजन किया जाएगा ! उसके बाद विशेष तौर पर नाश्ते का बन्दोबस्त रहेगा। आप सभी परिवार सहित सादर आमन्त्रित है। और ड्राइंग कंपटीशन के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा l और 19 ओर 20 जून को जो भारत सरकार ने योग का प्रोटोकोल निश्चित किया है वह आसन विशेष तौर पर करवाये जायेंगे

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Joint Secretary Govt. of India reviews progress under Jal Shakti Abhiyan at Chandigarh

For Detailed News

Chandigarh, June 17:- Smt Manmeet K Nanda, IAS, Joint Secretary, DPIIT (appointed as central nodal officer in respect of Jal Shakti Abhiyan  for Chandigarh) today visited Chandigarh  to review the progress of various components under Jal Shakti Abhiyaan “Catch the rain where it falls and  when it falls”.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh gave detailed presentation on the progress made under Jal Shakti Abhiyan. The Joint Secretary was informed about the availability of the water from two sources i.e. ground water and canal water.  She was informed that 20 MGD ground water is being drawn from the bore wells,  supplementing the canal water for drinking purpose. 118 Ground water recharging wells constructed in various Schools, Colleges and Government offices.

The Commissioner also informed that rejuvenation of 7 Water bodies in various villages, laying of the Tertiary Treated Water in Industrial Area and Left out areas in City , 24 x 7 Water Supply Scheme in PAN City , installation of recharging wells in Community Centers , Govt Buildings are  being implemented in coming months. This will improve the ground water levels, as existing 289 tube wells will be closed in phased manner in the coming months after commencement of 24 x 7 Water Supply. The works of “Rejuvenation of 7 Water bodies “will also be completed by the end of October 2022. The usage of Tertiary Treated Water will also reduce the consumption of the potable water. The ground water will be improved significantly after the completion of above work.

https://propertyliquid.com/

After presentation, She visited various pond sites at Kaimbwala, Khuda Ali Sher, Khuda Jassu, Sarangpur and Dhanas to see the physical progress of work. She  also visited the lake at Dhanas. In the last she visited Rock Garden to see the arrangements being made for International Day for Yoga.

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, डीएफओ पिंजोर भूपेंद्र राघव को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ पंचकूला राहुल बरकोडिया को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जारी आदेशों के अनुसार कार्यकारी अभियंता जिला बागवानी अधिकारी पंचकूला अशोक कौशिक को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर के लिए,  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर दो के कार्यकारी अभियंता एनके पायल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरा मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट के लिए,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड के लिए जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमण्डल अभियंता हेमंत शर्मा तथा हरियाणा लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अभियंता राकेश चैहान को आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली की नई पहल: स्टूडेंट्स को मिलेगी इंटर्नशिप

विश्व रक्तदान दिवस: 

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली में वल्र्ड ब्लड डे पर विशेष समारोह आयोजित  

For Detailed News


मोहाली 16 जून ( ): 
स्थानीय सोहाना हॉस्पिटल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्लड बैंक के प्रमुख डॉक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि सुरक्षित रक्त मुहैया करवाना इस समय सबसे बड़ी जरूरत है।


उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए योग्य व्यक्तियों को आगे आना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिन का मुख्य मकसद रक्तदानियों को प्रेरित करना व नए योग्य व्यक्तियों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करना होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विश्व भर में रक्त तथा इसके सैलों की काफी कमी दिखाई देती है, जिस को स्वयं इच्छुक रक्तदाता ही पूरा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बोलते हुए मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर सौम्या आहूजा ने कहा कि इस दिवस पर सोहाना हॉस्पिटल ने हाई स्कूल के स्टूडेंट्स को सीमित समय की इंटर्नशिप देने का फैसला किया है। जिस संबंधी पहली वर्कशॉप जुलाई के पहले सप्ताह लगाई जाएगी। जिस दौरान चुने गए विद्यार्थियों को ब्लड बैंक से संबंधित सभी तकनीकी एवं औजारों संबंधी जानकारी दी जाएगी।

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

Commissioner inaugurates toilet block at fragrance garden

For Detailed News

Chandigarh, June 15:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today inaugurated toilet block at Fragrance garden, sector 36, here today in the presence of Sh. Jasbir Singh Bunty and representatives of Resident Welfare Associations of the area.

The toilet block provided to facilitate the visitors to the fragrance garden near to the entrance towards V-5 road under the ward development fund amounting to Rs. 5.76 lacs. Having the latest facilities, this toilet block has gents and ladies toilet blocks separately alongwith facilities for children also.

Speaking on the occasion, the Commissioner said that cleanliness is not next to Godliness, it is godliness. One, who maintains cleanliness, keeps away diseases. She said that the MCC realized that some visitors to this beautiful and big garden required additional toilet blocks near to the entrance that do not have access to the toilets in the other end of the park.

She further said that all the toilet blocks in markets and parks are geotagged and can be located through google app locator. She said that any kind of problem in the toilet block like sewerage block, water leakage and water tap missing can be reported through scanning QR code placed in all these toilet blocks.

The Commissioner said that the MCC has planned to revamp 31 toilet blocks under SBM component by adding more facilities to the citizens with additional features in the toilet blocks.

https://propertyliquid.com/

This toilet block has a major impact in keeping the garden clean. The local area residents and representatives of resident welfare association expressed happiness upon having the toilet built and inaugurated and also ensured to use it cleanly.

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

-हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


श्री दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।