*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Joint Secretary Govt. of India reviews progress under Jal Shakti Abhiyan at Chandigarh

For Detailed News

Chandigarh, June 17:- Smt Manmeet K Nanda, IAS, Joint Secretary, DPIIT (appointed as central nodal officer in respect of Jal Shakti Abhiyan  for Chandigarh) today visited Chandigarh  to review the progress of various components under Jal Shakti Abhiyaan “Catch the rain where it falls and  when it falls”.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh gave detailed presentation on the progress made under Jal Shakti Abhiyan. The Joint Secretary was informed about the availability of the water from two sources i.e. ground water and canal water.  She was informed that 20 MGD ground water is being drawn from the bore wells,  supplementing the canal water for drinking purpose. 118 Ground water recharging wells constructed in various Schools, Colleges and Government offices.

The Commissioner also informed that rejuvenation of 7 Water bodies in various villages, laying of the Tertiary Treated Water in Industrial Area and Left out areas in City , 24 x 7 Water Supply Scheme in PAN City , installation of recharging wells in Community Centers , Govt Buildings are  being implemented in coming months. This will improve the ground water levels, as existing 289 tube wells will be closed in phased manner in the coming months after commencement of 24 x 7 Water Supply. The works of “Rejuvenation of 7 Water bodies “will also be completed by the end of October 2022. The usage of Tertiary Treated Water will also reduce the consumption of the potable water. The ground water will be improved significantly after the completion of above work.

https://propertyliquid.com/

After presentation, She visited various pond sites at Kaimbwala, Khuda Ali Sher, Khuda Jassu, Sarangpur and Dhanas to see the physical progress of work. She  also visited the lake at Dhanas. In the last she visited Rock Garden to see the arrangements being made for International Day for Yoga.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 16 जून- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, डीएफओ पिंजोर भूपेंद्र राघव को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ पंचकूला राहुल बरकोडिया को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जारी आदेशों के अनुसार कार्यकारी अभियंता जिला बागवानी अधिकारी पंचकूला अशोक कौशिक को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर के लिए,  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर दो के कार्यकारी अभियंता एनके पायल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरा मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट के लिए,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड के लिए जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमण्डल अभियंता हेमंत शर्मा तथा हरियाणा लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अभियंता राकेश चैहान को आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली की नई पहल: स्टूडेंट्स को मिलेगी इंटर्नशिप

विश्व रक्तदान दिवस: 

सोहाना हॉस्पिटल मोहाली में वल्र्ड ब्लड डे पर विशेष समारोह आयोजित  

For Detailed News


मोहाली 16 जून ( ): 
स्थानीय सोहाना हॉस्पिटल द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्लड बैंक के प्रमुख डॉक्टर गुरमीत सिंह ने कहा कि सुरक्षित रक्त मुहैया करवाना इस समय सबसे बड़ी जरूरत है।


उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए योग्य व्यक्तियों को आगे आना चाहिए ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिन का मुख्य मकसद रक्तदानियों को प्रेरित करना व नए योग्य व्यक्तियों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करना होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विश्व भर में रक्त तथा इसके सैलों की काफी कमी दिखाई देती है, जिस को स्वयं इच्छुक रक्तदाता ही पूरा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बोलते हुए मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर सौम्या आहूजा ने कहा कि इस दिवस पर सोहाना हॉस्पिटल ने हाई स्कूल के स्टूडेंट्स को सीमित समय की इंटर्नशिप देने का फैसला किया है। जिस संबंधी पहली वर्कशॉप जुलाई के पहले सप्ताह लगाई जाएगी। जिस दौरान चुने गए विद्यार्थियों को ब्लड बैंक से संबंधित सभी तकनीकी एवं औजारों संबंधी जानकारी दी जाएगी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

Commissioner inaugurates toilet block at fragrance garden

For Detailed News

Chandigarh, June 15:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today inaugurated toilet block at Fragrance garden, sector 36, here today in the presence of Sh. Jasbir Singh Bunty and representatives of Resident Welfare Associations of the area.

The toilet block provided to facilitate the visitors to the fragrance garden near to the entrance towards V-5 road under the ward development fund amounting to Rs. 5.76 lacs. Having the latest facilities, this toilet block has gents and ladies toilet blocks separately alongwith facilities for children also.

Speaking on the occasion, the Commissioner said that cleanliness is not next to Godliness, it is godliness. One, who maintains cleanliness, keeps away diseases. She said that the MCC realized that some visitors to this beautiful and big garden required additional toilet blocks near to the entrance that do not have access to the toilets in the other end of the park.

She further said that all the toilet blocks in markets and parks are geotagged and can be located through google app locator. She said that any kind of problem in the toilet block like sewerage block, water leakage and water tap missing can be reported through scanning QR code placed in all these toilet blocks.

The Commissioner said that the MCC has planned to revamp 31 toilet blocks under SBM component by adding more facilities to the citizens with additional features in the toilet blocks.

https://propertyliquid.com/

This toilet block has a major impact in keeping the garden clean. The local area residents and representatives of resident welfare association expressed happiness upon having the toilet built and inaugurated and also ensured to use it cleanly.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

-हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद श्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  


इससे पूर्व श्री दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


श्री दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल श्री दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सैपर और स्काईस्टार के प्रयोग से होगा कपास व् धान का कीटनाशकों से बचाव

कपास व् धान को कीटनाशकों से बचाने के लिए इंडोफिल के सैपर और स्काईस्टार बहुत उपयोगी

For Detailed News

जीरकपुर, 13 जून ( )- कपास व् धान की फसल को हानिकारक कीटनाशकों से बचाने एवं फसल के बढ़िया उत्पादन के लिए भारत की अग्रणी कृषि रसायन कंपनी इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जापानी कंपनी मित्सुई केमिकल के सहयोग से आज नए एवं आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार बाजार में लॉन्च किया है। आज  इंडोफिल की ओर से डा. अमरनाथ चंद्रानी सी.वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रटेजिक मार्केटिंग और  प्रकाश भोइर जी एम सेल्स ने सांझे तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को कपास में लगते हानिकारक कीट हरा तेला एवं माहू और धान में लगने वाले भूरे फुदके के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जापान की कम्पनी के साथ मिलकर तैयार किये गए आधुनिक कीटनाशक सैपर और स्काईस्टार किसानों को पेश आती इस समस्या को पूरी तरह ख़त्म कर देगा। इस मौके महेश खामबेटे मार्केटिंग हैड इंडिया, अमित सिंह पोर्टफोलियो हैड, योगेश अग्रवाल नेशनल डी जी मैनेजर, महेश पवार प्रोडक्ट  डेवलपमेंट मैनेजर, प्रवीण गौड़ ब्रांड मैनेजर, सुरभि सोनी मैनेजर कम्यूनिकेशंस, संजीव शर्मा ज़ोनल मैनेजर नॉर्थ,इंद्रवेश रीजनल मैनेजर हरियाणा एवं श्री चंद्रशेखर  ज़ोनल डी जी मैनेजर कार्यक्रम में मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

MBA, MCA of IGNOU now AICTE approved

For Detailed News

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of online admission for the session July, 2022 for all the Master, Bachelor, Diploma and Certificate programmes.  Dr. Savita Panwar, Regional Director (I/C) of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that All India Council of Technical Education (AICTE) has approved the MBA, MCA Programmes of IGNOU. Admission is open for four new MBA (MBAFM, MBAHM, MBAMM and MBAOM) and MCA_New Programmes. There will not be any entrance test for admission in any of these MBA Programmes. Many new IT courses like Data Mining, Big Data, Artificial Intelligence, Internet of Things,  Cloud Computing, Data Ware Housing etc. have been included in the MCA_New Prpgramme of IGNOU which are being offered by very few Universities in MCA Programme. The interested applicants can apply through the online link: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ available on IGNOU website www.ignou.ac.in. The last date for admission in all the Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate Programmes is 31st July, 2022 without late fee.

https://propertyliquid.com/

Dr. Savita also informed that the SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the selected Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes. They will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website/facebook page. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर किया नमन

-सेक्टर-5 स्थित सामुदायिक केंद्र का नामकरण पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक केंद्र के नाम पर किया
-भविष्य में बनने वाले सामुदायिक केंद्रों का नाम भी वीर शहीदों के नाम पर रखा जायेगा-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से देश की आजादी, एकता और अखंडता को बनाये रखने व देश को विकास और उन्नति के मार्ग पर आगे लें जाने का आह्वान करते हुये कहा कि आज देश को ऐसे वीरों की आवश्यकता है जो देश को तोड़ने वाली ताकतो का उसी प्रकार डटकर मुकाबला करें, जैसे हमारे वीर क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों ने किया था।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी काम्प्लैक्स सेक्टर-5 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें  नमन किया । उन्होंने कहा आज से  सेक्टर-5 स्थित सामुदायिक केंद्र पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सामुदायिक केंद्र के नाम से जाना जायेगा।


’’शहीदों की चिताओं पर लगंेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालो का यही बाकी निशां होगा’’ से अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश को तोड़ने के लिये बहुत सी ताकते लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें देश को इतना शक्तिशाली बनाना है कि देश को नुकसान पंहुचाने वाली कोई भी ताकत भारत की तरफ आंख उठाकर भी ना देश सकें। उन्होंने कहा कि असंख्य क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपनी कुर्बानी दी हैं और यह हम सबका कत्र्तव्य है कि हम देश की एकता व अंखडता को बनाये रखें।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि पंचकूला के प्रत्येक सामुदायिक केंद्र का नाम किसी एक वीर क्रांतिकारी/स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जायेंगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ भविष्य में बनने वाले सामुदायिक केंद्रों का नाम भी वीर शहीदों के नाम पर रखा जायेगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों के बारे में जान सके और उनके जीवन से प्रेरणा लें सके। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को बताने की आवश्यकता है कि आज हम जिस खुली हवा में सांस लें रहे है, उसके लिये देश के वीर शहीदों ने बहुत बड़ी कीमत चुकायी है। उन्होंने कहा कि आज सब मिलकर संकल्प लें कि हम जीयेंगे तो देश के लिये और मरेंगे तो देश के लिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 125 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 1897 में हुआ था और मात्र 30 वर्ष की आयु में सन 1927 में उन्हें फांसी दें दी गई थी। उनका कसूर केवल इतना था कि वे भारतवर्ष को आजाद देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल अंग्रेजों के भारतीयों के प्रति व्यवहार और देश को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर तोड़ने के लिये अपनाये जा रहे हथकंडो से आहत थे । पंडित रामप्रसाद बिस्मिल और ऐसे ही अंसख्य क्रांतिकारियों ने प्रण लिया कि वे देश को अंग्रेजो के चुंगुल से छुड़ाकर ही चैन लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के वीर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के संघर्ष में अनेक यातनायें सही। भारत माता की जय और वंदे मात्रम के नारे लगाने वालो को काला पानी की सजा दी जाती थी और जेलो में डाल दिया जाता था परंतु फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू व करतार सिंह सराबा जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करवाने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वे खुद तो आजादी की हवा में संास नहीं लें पाये परंतु उनकी कुबार्नियों का ही नतीजा है कि आज हम सब आजादी की खुली हवा में सांस लें रहे है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, पार्षद सुरेश वर्मा और नरेंद्र लुबाना, साहित्यकार और लेखक एमएम जुनेजा, जगदीश भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

निर्जला एकादशी के अवसर अग्रसेन चौक, सेक्टर 16 पर लगाई गई छबील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र अश्वनी गुप्ता की याद में लगाई गई छबील
ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वयं पिलाया जल और वितरित किया प्रसाद
आमजन से अपील, गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का रखें ख्याल – ज्ञान चंद गुप्ता
राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 जून – निर्जला एकादशी के अवसर पर आज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के दिवंगत सुपुत्र श्री अश्वनी गुप्ता की याद में अग्रसेन चौक, सेक्टर – 16 में छबील लगाई गई। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने राहगीरों को स्वयं मीठा जल पिलाया व प्रसाद वितरित किया।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता अपने राजनीतिक जीवन के साथ – साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी भलि भांति निर्वहन करते हैं और समय -समय पर अपने सुपुत्र की याद में ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज राहगीरों के लिए विशेष तौर पर छबील का आयोजन किया गया ताकि इस भीषण गर्मी के मौसम में कोई भी व्यक्ति प्यासा न रहे।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि निर्जला एकादशी हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं व बहनें व्रत रखकर अपने परिवार, बच्चों और समाज की खुशहाली और उन्नति की कामना करती हैं। इस दिन जगह-जगह छबीलों का आयोजन भी किया जाता है, ताकि इस गर्मी के मौसम में कोई भी राहगीर प्यासा न रहे। उन्होंने भी आज अपने सुपुत्र दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता की याद में छबील का आयोजन किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जून के इस तपती गर्मी के माह में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और जहां तक संभव हो सीधी धूप से बचें और छांव में रहें।

राज्यसभा चुनावों में जीत लोकतंत्र की जीत – ज्ञान चंद गुप्ता

इस मौके पर राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के श्री कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा विजयी रहे हैं। इस जीत पर दोनों सांसदों को बधाई देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह जीत सही मायने में लोकतंत्र की जीत है। मैं आशा करता हूं कि दोनों सांसद राज्यसभा में हरियाणा के हितों की आवाज को और बुलंद तरीके से उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें विधानसभा में चुने हुए प्रतिनिधि राज्यसभा के लिए अपने नुमायंदे चुनकर भेजते हैं। सभी विधायकों ने सोच-समझकर मतदान किया है, जिसका बड़ा ही सुखद परिणाम आया है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव एकतरफा चुनाव होंगे और पूरे देश में अब तक की सबसे अधिक बहुमत वाली सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना, मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देशराज पोसवाल, मंडल महामंत्री श्री प्रमोद वत्स, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री अशोक शर्मा, प्रबुद्ध नागरिक श्री युवराज कौशिक, वंदना गुप्ता, डी पी सोनी, डी पी सिंघल, राज सिंह दहिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

 RWAs joint hands with MCC for segregation of waste and home composting

MCC holds “Aapke Saath” awareness meetings with city RWAs at 5 different locations

For Detailed News

Chandigarh, June 11:- To increase citizen participation in segregation of waste at source level and home composting, Municipal Corporation Chandigarh organized meetings today at different sectors to commemorate Environment Week from 5th-11th June under the theme “Aapke Saath”.

During which representatives of Resident Welfare Associations shared their practices on segregation and home composting. The citizens appreciated the efforts of Corporation by mentioning that officials are interacting, available and dealing their problems and issues, a change and transformation is being noticed for last couple of months.

While addressing the representatives of different RWAs at community centre, sector 8, here today Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh said that the residents, who are composting their wet or kitchen waste at their houses should lead by example and show small, incremental sprints towards successful composting to generate interest and participation gradually.

She said that laws of collective behavior suggest that if someone sees their neighbours doing something together, they are compelled to join in to be socially included. Once enough momentum is gathered, the RWAs can invest in larger community composting systems. For RWAs that need to compost on-site, composting solutions can be made available by the civic body, added the Mayor.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC addressed similar programme of RWAs at community centre, sector 22 during which she said that from segregation to recycling to making compost, residents should handle the waste responsibly and ensure that it does not end up in mixed form at Dadumajra landfill.

https://propertyliquid.com/

She said that the RWAs should hold virtual or physical demonstrations for the city residents, domestic help and housekeeping staff to understand and practice segregation and create awareness about the categories of household waste so that every home knows what items fall under dry, wet, sanitary and hazardous waste.

She said that waste passes through multiple hands before final disposal. If domestic dry and wet waste is not separated, the compost plant run by the Municipal Corporation does not process it and if sanitary and hazardous waste i.e. diapers, sanitary napkins, glass shards, chemicals etc. are not segregated it ends up causing illness and injuries to waste collectors.

She lauded the efforts of office bearers of RWAs with nearly 100 odd houses & flats in sector 22-A, which generates around 200 Kgs of solid waste, including 150 Kgs only kitchen waste, every day. But unlike many other sectors or societies, the residents of these houses make sure that all of their waste is recycled and does not gone to the waste collector.

It all began one year ago when Smt. Puja Ghai and Sh. Hem Raj Satija had practiced waste segregation at their houses for over a couple of months by segregating dry waste separately and making compost from the kitchen and horticulture waste and they decided to turn this into a campaign, involving all nearby residents of their sector.

Today during the awareness meeting organized by the MCC at Sector 22, both Smt. Pooja Ghai and Sh. Hem Raj Satija shared their practices home composting and segregation of waste, which was highly appreciated by all the representatives of other Resident Welfare Associations and ensured to adopt the same to reduce their waste at source level.

Muskan, a resident of Dhanas, guided other residents of  the local area regarding the three dimensional benefits of home composting. She said she has been doing home composting for the past few years. Initially, she felt a bit awkward. She also told the residents to start the home composting with level 1, i.e., putting only waste vegetables & fruits in the compost bin. Further, she also requested all the residents to follow the same to make our city clean and green.

Door to Door Waste Collectors at different programmes, requested all the residents to provide the segregated waste in 4 categories, i.e., Dry Waste, Wet Waste, Sanitary Waste and Hazardous Waste. They said that if every household segregate their household waste at source level, this would safeguard them from the skin and other medical diseases and save their time.

During all the programmes at various locations, the officers of MCC, representatives of RWAs took an pledge to abstain from single use plastics usage and segregate waste at source level.