*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने केक काटकर मनाया पीएम श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का जन्म दिन

-श्री गुप्ता ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की करी कामना

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा परिवार द्वारा लस्सी की छबील लगाकर सभी लोगों को लस्सी, केक व हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। पीएम की माता के जन्म दिन के अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से आये हुये लोगों को प्रसाद बांटा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी माता की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से देश के प्रधानमंत्री बने है और उनके नेतृत्व में भारत दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। भारत आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बन गया है। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा, राकेश गोयल, राकेश गुप्ता, मुकेश बंसल, सुशील जैन, सुरेंद्र सिंगला, प्रदीप कुमार, हरियाणा सेवा भारती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल, संतोष गर्ग व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला द्वारा सेक्टर-6 अस्पताल के मैन गेट पर लगाये लंगर में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा। इस अवसर पर उनके साथ श्री कृष्ण परिवार के प्रवक्ता राकेश गुप्ता, रिंप्पी गर्ग, प्रवीण गोयल, जयराज गर्ग तथा राकेश गर्ग भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Citizen’s parliament held for creating awareness regarding ban on single use plastic

Chandigarh June 20:- Swarmani Youth Welfare Association, an NGO roped in to creating awareness among masses to spread awareness about ban on SUP , organized first ever citizen’s parliament under single use plastic management in collaboration with the Municipal Corporation Chandigarh and the Department of Environment Chandigarh at Burail village last evening.


Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh was the chief guest during the function. Different spokesperson were present having various backgrounds like School, College, Students, Teachers, Business persons, Shopkeepers and NGO’s.


While addressing the different stakeholders, the Mayor stressed upon the need of bringing change in the behaviour and attitude of people not only in Burail but in entire Chandigarh. She said that discouraging people from using single-use plastic, the MCC has been seizing plastic carry bags from the markets and at the same time efforts are being made to propagate the concept of cloth bags.


Sh. Kanwarjeet Singh, area councillor and other prominent persons of local area were also present during the event.

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Street play to spread awareness on harmful effects of Tobacco

Chandigarh June 19, 2022

For Detailed News

Centre for social work, Panjab University, Chandigarh students of masters of Social Work  conducted street play at construction site in Sector-25, Chandigarh.  Through this play students spread awareness about harmful effects of tobacco consumption on health and environment.

Tobacco consumption is not only impacting human health but harming environment too. Smoking is affecting the health of smoker and also affect the non smoker around. Audience is encouraged to leave smoking and tobacco products. People took pledge to quit tobacco products like cigarette, biddi, cigar for healthy life and help in saving environment.

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

19 जून से 21 जून तक चलाया जायेगा उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस

-अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पिलाई जायेंगी दो बूंद जिंदगी की
-पोलियो खुराक से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे, इसके लिये दो दिन चलाया जायेगा डोर-टू-डोर अभियान
– अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

For Detailed News

पंचकूला, 19 जून- जिले में उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान की शुरूआत आज पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीलाकर की गई। जिले में 21 जून तक चलाये जाने वाले इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेंगी।


सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है।


उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर चरण में जरूर दिलवाएँ। पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि शून्य से पांच वर्ष  के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की डोज मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को दो और दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा ताकि जो बच्चें दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है, उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जा सके। उन्होंने कहा की पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये जिला की ए.एन.एम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने इस अभियान में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया की इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को तय बूथ व घर-घर जाकर लगभग 69196 ( ग्रामीण-41368 व शहरी-27828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 463 (ग्रामीण-343, शहरी-120) तय बूथ, 30 (ग्रामीण-11 व शहरी-2) मोबाइल टीमें और 19 (ग्रामीण-8 व शहरी-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1468 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवकों, आंगनवाॅड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-28547, शहरी क्षेत्र-12310) पोलियो की दवा पिलाई गई है। अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, झुग्गी-झोपंडियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

21 जून को मनाया जा रहा है, आठवाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

-सेक्टर-5 टाउन पार्क से परेड ग्राउंड तक किया गया योग मैराथन का आयोजन
– कल सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में की जायेगी पाॅयलट रिहर्सल

For Detailed News


 

पंचकूला, 19 जून-            आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में आयुष हरियाणा महानिदेशक डाॅ. साकेत कुमार के निर्देशानुसार एंव जिला प्रशासन के सहयोग से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आठवाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को मनाया जा रहा है।          

             इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आज टाउन पार्क सैक्टर- 5 में योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन का शुभारम्भ नगराधीश श्री गौरव चौहान ने झंडी दिखा कर किया ।

         ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर दिलीप मिश्रा ने बताया की  इस दौड में शिक्षा व खेल विभाग के लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया। यह दौड टाउन पार्क सैक्टर-5 से शुरू होकर परेड ग्राउंड सैक्टर-5 पर सम्पन्न हुई। इस दौड का उद्देश्य 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग” को जनसाधारण तक पहुंचाना है ताकि सभी को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

      उन्होंने बताया कि  इसी क्रम में कल 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में आयोजित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

          उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि वे कल 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के मुख्य कार्यक्रम में परेड ग्राउंड सैक्टर-5 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे और इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें ।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

21 जून 2022 सांय 4 बजे तक खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क किया जा सकता है मतदाता सूचियों का निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- जिला निर्वाचक अधिकारियों (पंचंायत) खण्ड पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  द्वारा भेजी गई ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 15 जून 2022 को कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क 21 जून 2022 सांय 04ः00 बजे तक (19 जून 2022 को छोड़कर) किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति दावे/आपत्ति ग्राम पंचायत में अधिकृत प्राधिकारी/खण्ड कार्यालयों में 21 जून 2022 सायं 04ः00 बजे तक दे सकते है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विहित समय के पश्चात दिए जाने वाले दावे/आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उक्त प्राप्त दावे एंव आपत्तियों का निपटान  28 जून 2022 तक जिला निर्वाचक अधिकारियों द्वारा खण्ड कार्यालयों में किया जाएगा। जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा दावे/आपत्तियों पर लिए निर्णय से यदि कोई व्यक्ति सन्तुष्ट न हो तो उस अवस्था में वह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचकूला के कार्यालय में दिनंाक 01 जुलाई 2022 तक अपील की जा सकती है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

42 युवायों ने किया बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान

For Detailed News

चंडीगढ़ 18 जून 2022। ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने मिलकर आज शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित बैंक स्क्वेर में पंजाब नैशनल बैंक के पास लगाया गया।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग व डॉक्टर बसंत की देखरेख में 42 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक चला।


साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

https://propertyliquid.com/


इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, दलजिन्दर और जसवींद्र व विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र गांधी, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया नामकरण

-रानी लक्ष्मी बाई देश की महिलाओं के लिए आदर्श-ज्ञानचंद गुप्ता

– रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित होकर अंग्रेजों ने भी की थी उनकी प्रशंसा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर नामकरण किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई उन वीरांगनाओं में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के आगे सर नहीं झुकाया और अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा दिये। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्च्ची श्रद्धांजलि देने और युवाओं को उनके बलिदानों से प्रेरणा देने के लिए पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई  ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह सभी महिलाओं के लिए आदर्श हैं। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह आज अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किवंदती बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि 22 मई, 1857 को क्रांतिकारियों को कालपी छोड़कर ग्वालियर जाना पड़ा। 17 जून को फिर युद्ध हुआ। रानी के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा। रानीलक्ष्मी बाई ने बड़े अदम्य साहस के साथ विजय प्राप्त की, लेकिन 18 जून को ह्यूरोज स्वयं युद्धभूमि में आ डटा। रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सौंप दिया और अपने सैनिकों को लेकर अंग्रजी सेना से युद्ध किया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका। इसी दौरान एक अंग्रेजी सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी उन्होंने उस अंग्रेज सैनिक को तलवार के एक ही वार से ढेर कर दिया और शहीदी प्राप्त की। 18 जून, 1858 को बाबा गंगादास की कुटिया में जहां रानी लक्ष्मीबाई ने प्राणांत किया वहीं चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।


उन्होंने कहा कि आज वे उन भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भी नमन् करते हैं जो माईनस डिग्री टैंपरेचर और तपती गर्मी में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कोे भगत सिंह, सुखदेव राजगरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीद नौजवानों जिन्होंने 18 से 24 वर्ष की आयु में शहादत दी उनकी शहादत के बारे में भी बताना चाहिए कि किस तरह लाखों बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है और आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक कविता-‘बुंदेले हरबोलों के मूंह से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मदाईनी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, पार्षद अक्षयदीप चैधरी, ओमवती पुनिया, संदीप सोही, प्रसिद्ध साहित्यकार एमएम जुनेजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Dr Ravul Jindal of Fortis Mohali treats complex varicose veins patients via advanced Foam Sclerotherapy & laser treatment

— Procedure is less painful and lasts about 30 minutes; patients discharged on the same day–

For Detailed News

Hoshiarpur, June 18, 2022: Dinesh Kumar, a 45-year-old man from Hoshiarpur, was facing a challenging time as he was suffering from left leg varicose veins (swollen and tortuous veins) along with leg ache, heaviness and swelling. His health condition had not only caused acute cramps in the legs, but also restricted his mobility.

Unable to bear the pain and discomfort, the Patient approached Dr Ravul Jindal, Director, Vascular Surgery, Fortis Hospital Mohali, on 9th May this year.

A Doppler ultrasound scan revealed impaired valves in the left leg and darkening of the skin, known as Stage C2-C3, which is characterized by acute swelling in the legs (Edema). A delay in treatment would have caused chronic ulcers in the Patient’s leg.

The team of doctors led by Dr Jindal conducted Foam Sclerotherapy and laser treatment of the diseased vein. Foam Sclerotherapy is used to treat bulging varicose veins and spider veins. The Patientwas discharged on the same day of the procedure and was able to walk without any support. He has recovered and leading a normal life today.

Discussing the case, Dr Jindal, said, “Varicose veins can occur in any part of the leg, but are mostly found on thighs and calves due to strenuous and long hours of continuous standing. The disease marks indication of a malfunction of venous system and should be evaluated by a vascular surgery specialist.”

https://propertyliquid.com/

Stating that varicose can be treated successfully through the latest technological advancements, Dr Jindal, added, “A wide range of advanced treatment options are available for varicose veins. The procedure is less painful and takes about 30 minutes. A patient has an early recovery and can go home within an hour of the procedure. Also, there are fewer medications and post-procedure care.”

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Daily Yog is Most Important : Mohit Vasudev

Chandigarh June 18, 2022

For Detailed News

On the first day of the four day Yoga Festival at Panjab University, Chandigarh, Shri Mohit Vasudev, Chief Guest from Swami Vivekananda Study Center explained to all NSS volunteers that how we can adopt Yoga in our life and how we can go through our life from serious diseases by doing yoga. He told that if we adopt yoga in our daily routine, then it will definitely make our body and mind completely healthy in the coming time and India will become a disease free nation in the coming time. But he has to make his own identity. During the same session NSS volunteers also interacted with the visiting chief guest and who had curiosity related to yoga in their mind that how we make mistakes while doing yoga, how to rectify them and how to do yoga correctly. Amit Kumar, the student coordinator of this four-day special yoga festival, told the students about the importance of yoga and motivated them to do yoga daily. The coordinator of this program and NSS Program Officer Dr. Richa Sharma said that in the coming three days, various activities will be organized in the same way and Yoga Mahotsav will be celebrated in a very good manner. At the end of the program All the guests who came thanked by Senior NSS volunteer Sartaj Singh. In this program Prof. Jeesu Jaskanwar Singh, Senate Member Prof. Praveen Goyal and other staff members were present.

https://propertyliquid.com/