IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

NSS FOUNDATION DAY CELEBRATED AT PANJAB UNIVERSITY

Chandigarh September 25, 2022

For Detailed

Department of NSS in collaboration with the Boys Hostel No. 4 has organized a cultural event in commemoration of the NSS foundation day at Panjab University, Chandigarh. About 80 NSS volunteers participated in the event. Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, PU and Programme Officer NSS has welcomed and motivated the volunteers. Cultural programms of various states were performed. Every year, NSS day is observed on September 24th across India. The National Service Scheme was launched in 1969, the Birth centenary year of Mahatma Gandhi in 37 Universities involving 40,000 students. It has now been extended to all the states and Universities of the country. Dr. Richa, Dr. Anuj Kumar, Dr. Naveen Kumar, Dr. A.N. Singh and Dr. Shankar Sehgal have participated in the programme.

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवा लिया गुरू साहिब का आशीर्वाद

हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को दी बधाई एवं शुभकामनायें

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सिख समुदाय से की मिलजुलकर समाज सेवा करने की अपील

एक अक्तूबर से धान की खरीद शुरू, किसानों के एक-एक दाने की होगी खरीद – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद अब हरियाणा के सभी 52 गुरूद्वारा साहिब हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में समाज सेवा का कार्य करेंगे।

श्री मनोहर लाल आज पंचकूला स्थित ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवाने और गुरू साहिब का आशीर्वाद लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लिये अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का मामला पिछले काफी लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित था। लगभग 8 साल बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे प्रदेश के सभी 52 गुरूद्वारा साहिब इस कमेटी की देखरेख में चलेंगे और समाज की सेवा के काम सुचारू ढंग से चलाये जा सकेंगे।

उन्होंने हरियाणा के सिख समुदाय से अपील करते हुये कहा कि वे सब अंतर्विरोध खत्म कर मिलजुलकर समाज सेवा का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में सभी गुरूद्वारों की एक टीम बनाई जायेगी, जिसके अनुसार गुरूद्वारे एक व्यवस्थित रूप से कार्य करेंगे।

बरसात की वजह से फसलों को हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी

प्रदेश में बरसात की वजह से फसलों को हुए नुकसान के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से बरसात हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में धान की फसल को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात रूकते ही फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी और बरसात से हुये नुकसान का आंकलन करने के पश्चात नीति अनुसार किसानों को मुआवजा दिया जायेगा।

धान में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने एक अक्तूबर से धान की खरीद का लिया निर्णय

श्री मनोहर लाल ने कहा कि बरसात की वजह से धान में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण केंद्र सरकार द्वारा एक अक्तूबर से धान की खरीद का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ किसान नेताओं द्वारा खरीद जल्दी करवाये जाने की बात कही जा रही है। जल्द खरीद की संभावना नहीं है, क्योंकि बरसात की वजह से फसल में नमी की मात्रा बढ़ी है और नमी कम होने से पहले मिलर्स और खरीद एजेंसियों द्वारा धान की खरीद संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि नमी की वजह से चावल के काला होने और ब्रोकन राईस की समस्या आती है। इसके अलावा 20 प्रतिशत से अधिक टूटे चावल का निर्यात भी नहीं किया जा सकता। इसलिये सभी को एक अक्तूबर से हो रही धान की खरीद में सहयोग करना चाहिये।

किसानों के एक-एक दाने की खरीद की जायेगी

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ है। प्रदेश में किसानों के एक-एक दाने की खरीद की जायेगी और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होंने कहा कि जो धान मंडियों में पंहुच चुका है, उसके लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि बरसात खत्म होने तक मंडियों में धान को सुरक्षित स्थानों पर शैड के नीचे रखें या तरपाल से ढके ताकि फसल को नुकसान न हो।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित थी।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

इंडियन साईन लेंगवेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- इंडियन साईन लेंगवेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर ने 5वीं भारतीय सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को सम्मानित किया है। सांकेतिक भाषा दिवस कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुरस्कार समारोह में पहली, दूसरी और तीसरी रैंक के विजेताओं को सम्मानित किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, सेक्टर 16, पंचकूला की सहायक निदेशक श्रीमती सीमा ने बताया कि हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, सेक्टर 16, पंचकूला ने सांकेतिक भाषा प्रतियोगिता में आईएसएलआरटीसी से पांच पुरस्कार प्राप्त किए, जिसे कविता, गीत और गीतात्मक प्रतियोगिता में जिशा, शगुन, आरजू नाम के डीटीआईएसएल छात्रों ने जीता और दृश्य स्थानीय भाषा प्रतियोगिता में आशीष और शगुन ने जीत हासिल की और उन्हें आईएसएलआरटीसी, दिल्ली में सम्मानित किया गया।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

For Detailed

पंचकूला सितंबर 24: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के दौरान 24 सितंबर 1969 को भारत के तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ वीके आरवी राव ने नेशनल सर्विस स्कीम 37
विश्वविद्यालयों में लागू की थी ।उस समय एनएसएस में 40 हजार स्वयंसेवक थे । राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। स्थापना से लेकर आज तक इसके कैडेट्स की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। । प्राचार्या कामना ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शुभकामनाएं दी । प्रस्तुत कार्यक्रम में एनएसएस लड़कियों की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता रानी और एनएसएस लड़कों के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता के बारे में अवगत कराया। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाय। दोनों प्रोग्राम ऑफिसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य मैं नहीं बल्कि आप हैं जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। इसकी वैचारिक अवधारणा महात्मा गांधी के आदर्शो से प्रेरित है जिसमें जन जन का और समाज का कल्याण निहित है। यह रेखांकित करते हैं कि व्यक्ति का कल्याण अंततः समाज के कल्याण पर निर्भर है। एन एस एस का युवा वर्ग लोगों के साथ मिलकर समाज हित के लिए कार्य करता हैं। साक्षरता ,पर्यावरण सुरक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता ,आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय यह लोग जी जान से सहायता में जुड़ जाते हैं । इनके चार प्रमुख तत्व हैं जिसमें छात्र शिक्षक समुदाय और कार्यक्रम शामिल है। देश के निर्माण में युवाओं का सर्वाधिक योगदान होता है और एनएसएस युवाओं की भूमिका को बढ़ाने और अग्रणी रखने की एक सार्थक योजना है। प्रस्तुत कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 44 एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने डेंगू अवेयरनेस, ग्लोबल वार्मिंग , नशा मुक्त भारत,एन एसएस का लक्ष्य और वाटर हार्वेस्टिंग पर पोस्टर एवं स्लोगन लिखे । विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत गाकर सभी विद्यार्थियों के अंदर जोश भर दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष निगम ने हासिल किया, द्वितीय स्थान पर ऋतिक भारद्वाज और प्रशांत रहे और तृतीय स्थान जसप्रीत कौर और उत्कर्ष ने प्राप्त किया ।प्रस्तुत कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ रविंद्र , डॉ प्रदीप कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर गीता रही।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

IGNOU extends Fresh Admission up to 30th September, 2022

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for fresh admission to Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programs till September 30, 2022 and online Re-registration of all Masters and Bachelors programs till September 25, 2022 for the session July, 2022. Dr. Bhanu Pratap Singh, Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma, Diploma and Certificate programmes of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Certificate/Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in or IGNOU Regional Center Chandigarh’s website www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page  https://www.facebook.com/RCCHD

Dr. Bhanu Pratap Singh, Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should re-registered to the subsequent year/semester till September 25, 2022 for July, 2022 session to continue their study.   For re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online.  

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण में हरियाणा पदक जीतने के लिए तैयार

– हरियाणा ओलंपिक संघ और खेल और युवा मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए प्रदान की जा रही हैं विश्व स्तरीय सुविधाएं

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण में हरियाणा पदक जीतने के लिए तैयार है। हरियाणा ओलंपिक संघ और खेल और युवा मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा एथलीटों को प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा, दिन में तीन बार पौष्टिक भोजन और खिलाड़ियों के रहने के लिए  बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खेलों के लिए हरियाणा के  सीडीएम बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 3 से 25 सितंबर तक रोहतक, पटियाला, पंचकूला और कुरूक्षेत्र में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के 600 से अधिक खिलाड़ियों का एक विशाल दल भाग लेने जा रहा है । उन्होंने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने प्रत्येक शिविर में जाकर खिलाड़ियों से बात कर उनका मनोबल बढाया है।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

डा0 अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत  20 अक्टूबर तक जमा करवाएं दस्तावेज

For Detailed

पंचकूला, 23, सितंबर- पंचकूला जिले के डा0 अंबेडकर मेधावी छात्र योजना वर्ष 2021-22 के छात्र जिन्होंने 10 जनवरी 2022 से saralharyana.gov.in के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन किये थे तथा जिनकी छात्रवृति दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण लंबित है, वे सभी छात्र अपने सभी दस्तावेज 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने बताया कि दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक कॉपी, फैमिली आई डी, जाति प्रमाण पत्र , हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, मार्क शीट और अगली कक्षा का आईडी कार्ड की फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि छात्र, अपने आवेदन तथा दस्तावेज,  जिला कल्याण अधिकारी पंचकूला, कमरा न0 66, तृतीय तल नवीन लघु सचिवालय में 20 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जिला परिषद की निर्धारित की गई सीटों को पिछड़ा जाति ‘ए’/बी0सी0 ‘ए’ के लिए वार्डों को आरक्षित करने के लिए 29 सितंबर को निकाला जाएगा ड्रा आॅफ लाट

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर- हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) नियम-1994 के नियम 5 हरियाणा पंचायती राज (संशोधित) अध्यादेश में किए गए प्रावधान अनुसार तथा हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग के आदेशा द्वारा जिला परिषद की निर्धारित की गई सीटों को पिछड़ा जाति ‘ए’/बी0सी0 ‘ए’ के लिए वार्डों को आरक्षित करने के लिए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा ड्रा आॅफ लाट के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह ड्रा आॅफ लाट 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 203, बैठक कक्ष में निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति ड्रा आॅफ लाट निकालते समय उपस्थित होकर ड्रा आॅफ लाट की कार्यवाही को देख सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Commissioner orders to cancel MoU of 11 neighborhood parks allotted for maintenance to AMRUT RWA Sector 22 & RWA Sector 37-D

For Detailed

Chandigarh, September 23:- Acting tough on the poor maintenance of neighborhood parks of sector 22, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today ordered to cancel the MoU for maintenance of 11 neighborhood parks including 6 parks of sector 22, maintained by AMRUT Resident Welfare Association, Chandigarh and 5 parks of sector 37, maintained by Resident Welfare Association, Sector 37-D, Chandigarh.

Following the directions of the Commissioner, the concerned Executive Engineers of Horticulture wing inspected the maintenance of the parks performance of the RWAs, which were found unsatisfactory as per the terms and conditions of the MoU.

The Commissioner further orders the Superintending Engineer, Horticulture, MCC to submit maintenance report of all neighborhood parks for which MoU have been signed for maintenance by RWAs alongwith pictorial evidences and maintenance records.

The Horticulture Wing, MCC has started the inspection of all the neighborhood parks and putting up the cases to the Commissioner about the maintenance of parks and performance of the RWAs. The non-performing RWAs which are not maintaining roundabouts as per the norms will now be facing immediate cancellation.

Earlier, the Commissioner ordered to cancel the MoU of roundabouts maintenance with 5 firms/PSUs for poor performance and proper upkeep.

ttps://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

PU declare Result May, 2022

Chandigarh Sep, 22  2022.

For Detailed

This is to inform that the result of examination May, 2022 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Bachelor of Business Administration Second Semester Examination – May, 2022

2.      Master of Science [Bio-Informatics] 2nd Semester Examination – May, 2022

3.      M.Sc. (Botany) 4th Semester Examination  – May, 2022

4.      Master of Science [Bio-Informatics] 4th Semester Examination – May, 2022

5.      B.Ed. General (Two year Course) 4th Semester Examination – May, 2022

            The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.  

ttps://propertyliquid.com/