*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

– शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 16 के सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर अपने बचपन के अनुभव सांझा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे भी बचपन में क्रिकेट के काफी शौकीन थे और उन्हें भी 1968 में क्रिकेट टीम में बाॅलर के तौर पर खेलने का मौका मिला। बचपन में वे सारा दिन क्रिकेट खेलते रहते थे। इसी कारण से उनके घर वाले उन्हें बहुत डांटते थे। आज क्रिकेट सारी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला लोगों का पसंदीदा खेल बन चुका है। आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान है। देश के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर ढेरों मेडल लाकर देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।


आज हरियाणा की बेटियां भी मेडल लाने में पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और बेटी को खेल खिलाओ का नारा बड़ी तेजी से आगे बढ रहा है। हरियाणा की कई बेटियों जिनमें साक्षी, गीता फौगाट, बबीता फौगाट ने विश्व स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति बनाई है, जिसके अनुसार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ की राशि के साथ-साथ नौकरियां भी दी जाती हैं।


उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से जिला में बेडमिंटन की अंडर-17 और अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और ट्रस्ट द्वारा जिला में कबड्डी, कुश्ती, साईक्लोथाॅन, मैराथन व अन्य खेलों का भी ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर आयोजन करवाया जाता रहा है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्राफी विनर द गुरूकुल सेक्टर 20 और रतर अप सतलुज स्कूल की टीमों के साथ-साथ मैन आॅफ द मैच, बैस्ट बैटसमैन, बैस्ट बाॅलर, बैस्ट विकेट कीपर, मैन आॅफ द सीरीज़, बैस्ट फील्डर, विजेता टीम व रनर अप टीमों को ट्राॅफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, स्कूल के चेयरमैन सीएस राणा व उनकी धमपत्नी हरजीत राणा, स्कूल के प्रिंसीपल रंजन झा, स्कूल की खजांची श्रीमती जगपाल, वाईस प्रिंसीपल प्रतिभा, प्रबंधक मीरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

Trust, Transparency and Discipline: Lessons from Visit to SEBI

Chandigarh October 21, 2022

For Detailed

University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University organised visit to Securities Exchange Board of India, Chandigarh for MBA (Capital market) Students. The basic motive was to understand the objectives, functioning and operations of Securities Exchange Board of India.  Mr. Rajesh, Regional Director and Ms. Mohita Sabherwal Dahiya, AGM, SEBI were the key speakers. Teh interactions covered on basic fundamentals of Securities Market, covering instruments, investor protection, grievance handling mechanism, rights and responsibilities of investors and identification of fraudulent trading practices etc.   All questions regarding participants of markets, IPOs, FPOs, procedure of IPOs, taxation issues etc. Were addressed by SEBI officials. Prof. Monika Aggarwal, Director, UIAMS said that interaction with regulatory body gives a firsthand information about the regulatory mechanism and everyone must be aware of rights alongwith duties as investors. The event was coordinated by Ms. Nidhi Sareen, SRF, Mr. Arshdeep, JRF and Mr. Lovnish and Mr. Rahul Sharma students from MBA (Capital Market). The visit was much appreciated by student participants.

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया संयुक्त राष्ट्र दिवस

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग और डे सैलिबरेशन कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर श्रीमती सुनीता चोहान द्वारा किया गया। डे सैलिबरेशन कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉक्टर कविता ने छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.ए तृतीय वर्ष की मानसी और प्रभजोत कोर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार बी.ए.तृतीय वर्ष के सचिन  व कुणाल तथा तीसरा पुरस्कार बीकॉम द्वितीय के पवन और बी.ए तृतीय वर्ष के कमल ने प्राप्त किया।
वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

नवंबर 2022 तक कर सकती है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहानीय कार्य करने वाली बालिकाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्हें राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ऐसी बालिकाएं जिन्होंने खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, पौधारोपण, बहादुरी और मीडिया के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है, वे अपना आवेदन 3 नवंबर 2022 तक विभाग की ई-मेल [email protected]  पर भेज सकते है ।  
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्य, बहादुरी और मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को 5 लाख 17 हजार रूपए के कुल 47 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए 20 अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में 10, मीडिया और लिटरेचर के क्षेत्र में 2, बहादुरी के लिए 3, दिव्यांग बालिकाओं और बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों के लिए 5-5 पुरस्कार शामिल हैं।
इसके अलावा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की विजेता बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 5100, 2100 व 1100 रूपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 0172- 2560349 पर संपर्क किया जा सकता है।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका में मेगा स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मेगा स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए परोफेसर डॉक्टर बिंदु ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है, जिसमें एनएसएस की लड़कियों और लड़कों की दोनों यूनिट के सभी स्वयं सेवकों द्वारा अपने घर, आस-पड़ोस, गांव, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि से कूड़ा तथा एकल उपयोग प्लास्टिक  एकत्रित किया गया। स्वच्छता ड्राइव में 160 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।


 उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर कॉलेज के सभी ब्लॉक की सफाई की। इस तरह स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत महाविद्यालय, कम्युनिटी, गांव, बस स्टैंड, बाजार इत्यादि की सफाई की गई। परिणामस्वरूप लगभग 100 किलो कूड़ा एकत्रित हुआ, जिसे नगर पालिका परिषद कालका के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मदन लाल को डिस्पोजल के लिए सौंप दिया गया।


उन्होंने बताया कि प्रस्तुत स्वच्छता अभियान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू कुमार के नेतृत्व में कराया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित डॉक्टर प्रदीप कुमार वैदिक रिसर्चर रहे। इस प्रकार राजकीय महाविद्यालय कालका की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने स्वच्छता अभियान को एक जन आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

Mayor & Commissioner greet employees on Diwali with sweets and candles

For Detailed

Chandigarh, October 20:- Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today greeted employees of Municipal Corporation Chandigarh for Diwali with sweets and candles.


The Mayor distributed sweets and candles to the different employees’ unions like employee’s co-ordination committee, Chandigarh, Safai Karmacharis unions, Sewermen union, Labourer union and Garderners union etc.


The Mayor said that the Corporation is continuously making efforts to provide all necessary items to safaikarmacharis and sewermen according to their needs i.e. jaggery, oil and soap before Diwali.


The Mayor said that Diwali is a festival that illuminates people’s minds and hearts with the spirit of oneness. She said may the festival bring happiness, peace and prosperity to all the employees of MCC and the citizens of Chandigarh. She said that this is the festival to remember that light triumphs over dark and good triumphs over evil. Same way, the MCC gradually emerging stronger from the past experience. She encouraged the union leaders to reach out to each and every employee of the Corporation to wish Diwali and spread smiles.

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में करवाया गया आयोजन

-18-30 वर्ष आयु वर्ग व 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा

For Detailed

पंचकूला, 19 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा खंड सत्रीय ग्रामीण महिला खेल कूद प्रतियोगिता का बेहलों में आयोजन करवाया गया जिसमें खण्ड मोरनी की ग्रामीण महिलाओं ने 18-30 वर्ष के आयु वर्ग में 400 व 300 मीटर की दौड़ व साइकिल रेस तथा 30 -45 वर्ष के आयु वर्ग में मटका, आलू चमच व 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार के तौर पर 2100, 1100 व  750 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विजेताओं के खातों में डाली जाएगी। कार्यक्रम में 112 डायल का स्टाफ, चैकी इंचार्ज श्री मुकेश कुमार ने खेल कूद में सुरक्षा प्रधान करवाने में सहयोग किया।
विभाग से  सुपरवाइजर सुनील कुमारी, तनुश्री, क्लर्क परमजीत, आंगनवाड़ी वर्कर व  आंगनवाड़ी हेल्पर उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य व पोषण सम्बंधित जानकारी दी गयी।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा सीएमई का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला 19 अक्टूबर- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पंचकूला द्वारा सेक्टर -1 स्थित रेड बिशप में एक सीएमई का आयोजन किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्तूबर को मनाया जाता हैं।


सीएमई का उद्घाटन महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा डॉ सोनिया त्रिखा ने किया।


  इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, डॉ आर एस पूनिया, सिविल सर्जन, पंचकूला डॉ मुक्ता कुमार, पीएमओ पंचकूला, डॉ राजीव कपूर और मानसिक स्वास्थ्य की नोडल अधिकारी डॉ स्नेह सिंह और डॉ एम पी शर्मा भी उपस्थित थे।


इस सीएमई के लिए मनोचिकित्सा विभाग, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्रमुख वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विशिष्ट वक्ताओं द्वारा जेरियाट्रिक साइकियाट्री जैसे डिमेंशिया, डिलिरियम, डिप्रेशन, चिंता, बच्चों और किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम जैसे विभिन्न विषयों को प्रस्तुत किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 19 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थध्मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सेक्टर 9 स्थित विजय डेयरी से दूध व पनीर, सेक्टर 18 स्थित वर्मा डेयरी से दूध व पनीर तथा जसवी एंटरप्राईज़ेज़ से दूध व गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करेगा जिला प्रशासन

-20 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे तक किए जा सकते हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 19 अक्तूबर- जिला प्रशासन द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में पटाखों के लाईसेंस बिक्री हेतु 23 व 24 अक्तूबर को दो दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी किए जाएंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमण्डल अधिकारी (ना0) पंचकूला डाॅ.ऋचा राठी ने बताया कि पंचकूला शहर में हैफेड के पीछे 12 स्टाॅल तथा नेताजी स्टेडियम रायपुररानी में एक स्टाॅल पर पटाखों की बिक्री के लिए लाईसेंस जारी किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में 20 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे तक आवेदन किये जा सकते हैं। 20 अक्तूबर को सायं 3 बजे आवेदनों की समीक्षा करने के उपरांत अस्थाई लाईसेंस जारी किए जाएंगे।

tps://propertyliquid.com/