*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

मुख्यमंत्री ने किया दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनता को समर्पित किया जाएगा सेक्टर 19 का आरओबी

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, जल्द से जल्द पूरा हो नगर निगम के भवन का निर्माण कार्य

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सेक्टर- 19 में लगभग 30.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पुल का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, केवल स्लैब डालने का कार्य बाकी है, जिसे इसी माह में पूरा कर दिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाएं ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह आरओबी जनता को समर्पित किया जा सके। इस पर अधिकारियों ने उन्होंने आश्वस्त किया कि यह कार्य 20 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आरओबी पंचकूलावासियों की लंबित मांग है और इसके पूरा होने पर पंचकूलावासियों, विशेषकर सेक्टर- 19 के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।  

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व सेक्टर- 3 में लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नगर निगम पंचकूला के कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित निर्माण एजंसी से कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण एजंसी कार्य में तेजी लाते हुए भवन का कार्य शीघ्र पूरा करे। निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित एजंसी द्वारा निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व नगर निगम के महापौर इस कार्य की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें ताकि कार्य को गति मिल सके और इसे समय पर पूरा किया जा सके।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम के आयुक्त श्री विरेन्द्र लाठर, संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, सुरेश वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

कुरूक्षेत्र के सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक नये सड़क मार्ग बनाने की करी मांग

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर- कुरूक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक के लिए एक नये सड़क मार्ग बनाने की मांग की ताकि यात्रिओ को हो रही असुविधा से राहत मिले और वे समय से पहुच कर अपनी यात्रा पूर्ण कर सके।


सत्र में बोलते हुये श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा चंडीगढ़ तक पहुंचने के लिए हो रही असुुविधा से अवगत करवाते हुये कहा कि  हरियाणा राज्य से अधिक संख्या में यात्री शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट से अपनी यात्रा करते हैं। विशेषकर पंचकूला जिला से अधिकतर यात्रिओ को एयरपोर्ट तक आवागमन  में जीरकपुर  होते हुए जाना पड़ता है, जिस कारण  से उन्हें 15 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग और भारी ट्राफिक का सामना करना पड़ता है।  इससे यात्रिओ को एअरपोर्ट पहुचने में  अधिक समय एवं कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्रियों के समय पर ना पहुंचने के कारण उनकी हवाई यात्रा छूट जाती है। परिणास्वरूप यात्रियों को मजबूरन अन्य साधनों की सहायता लेकर यात्रा करनी पड़ती है।
उन्होंने पंचकूला से सीधा शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक के लिए एक नये सड़क मार्ग बनाने का अनुरोध किया।  जिससे यात्रिओ को हो रही असुविधा से राहत मिले और वे समय से पंहुचकर अपनी यात्रा पूर्ण कर सके।

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 38 हजार 24 लाभार्थियों के बनाये जा चुके है चिरायु कार्ड-उपायुक्त महावीर कौशिक

चिरायु कार्ड बनाने के लिये 165 काॅमन सर्विस सेंटर की संख्या बढ़ाकर की जायेगी 200

योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये की मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सुविधा-उपायुक्त

पंजीकरण के समय मिलने वाली स्लीप दिखाकर भी उठाया जा सकता है योजना का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 19 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिला में 38 हजार 24 लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाये जा चुके है और बाकि बचे लाभार्थियों के कार्ड भी शीघ्र बना दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये 165 काॅमन सर्विस सेंटर एक्टीवेट किये गये है और शीघ्र ही इनकी संख्या बढ़ाकर 200 कर दी जायेगी।
श्री कौशिक ने यह जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जनों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1 लाख 37 हजार 465 नये चिरायु कार्ड बनाये जाने है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव स्तर पर तथा राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी और बुढ़पुर जैसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में मुनियादी करवाकर लोगों को चिरायु योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नवनियुक्त सरपंचों, पंचो और जिला परिषद के सदस्यों के माध्यम से भी लोगों को इस स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना के तहत अपना पंजीकरण करवायें।
श्री कौशिक ने बताया कि चिरायु योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम वार्षिक आय वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों को लगभग 1500 हैल्थ पैकेज के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद लाभार्थी को ब्लैक एंड व्हाईट स्लीप उपलब्ध करवाई जायेगी, जिसे प्रस्तुत कर अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लाभार्थियों के पंजीकरण की रिपोर्ट प्रतिदिन सायं उन्हें उपलब्ध करवायें।
इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा ने कहा कि चिरायु हरियाणा राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी प्रगति की समीक्षा करते है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और सभी जिला उपायुक्त अपने जिलों से संबंधित सभी लाभार्थियों का पंजीकरण सुशासन दिवस से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण में स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाॅडी वर्करों का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर को इस कार्य के लिये विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है जो घर-घर जाकर लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमओ कार्यालय से डाॅ अरूणदीप सिंह सहित काॅमन सर्विस सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

सुख, समृद्धि, वैभव व शांति का प्रतीक है हरियाणा-विरेन्द्र चैहान

समकालीन समय में तकनीक ज्ञान को वैश्विक करने का माध्यम है पुस्तक -मुकेश भूषण
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का भंडार होता है-पूर्ण चंद शर्मा

For Detailed

पंचकूला 18 दिसम्बर- श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए हरियाणा बिजली निगमों के अध्यक्ष श्री पीके दास के मार्गदर्शन में आयोजित प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के पांचवेे दिन ग्रन्थ अकादमी के सहयोग से ‘‘साईबर युग में किताबें एवं हरियाणा की देशज परम्परा’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश भूषण ने कहा कि समकालीन समय में तकनीक ज्ञान को वैश्विक करने का माध्यम पुस्तक है। उन्होंने कहा कि आज इलेक्ट्ानिक युग में किताबों का कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक डा. राजेन्द्र ने साईबर युग में किताबों पर अपना वक्तक्य देते हुए कहा कि किताबे मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाती है। इलेक्ट्ानिक युग में भी किताब अपने वजूद को कम नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट् के उत्थान के लिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है और इस तरह के पुस्तक मेले के आयोजन से युवा पीढ़ी अपने रचनाकारों से रूबरू होंगी।
विमर्श मेें भागीदारी करते हुए प्रसिद्ध लेखक पूर्ण चन्द शर्मा ने कहा कि ये पुस्तकें ही हैं जो हमारी संस्कृति और सभ्यता को सहेजकर एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी तक पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाना है तो किताबें अवश्य पढ़े। उन्होंने कहा कि घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का भंडार होता है।  विमर्श में भाग लेतेे हुए वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर ने कहा कि आज हमारे पास सूचनाओं का भंडार है परन्तु किसी भी सूचना को सार्वजनिक करने से पहले उसका निरीक्षण अवश्य करेे कि वो सूचना सार्वजनिक करने लायक भी हैं या नहीं।
विमर्श में अध्यक्षता करते हुए हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र चैहान ने कहा कि हरियाणा सुख, समृद्धि, वैभव व शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्व की प्राचीन संस्कृति जहां वेदों की रचना हुई वही है हरियाणा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को ब्रहमा क्षेत्र भी कहा जाता है जहां ज्ञान की धारा प्रवाहित हुई थी। आज प्रथम पंचकूला मेंले से नयी पीढ़ी ज्ञान की उसी धारा को अपने जीवन में आत्मसात करे यही इस पुस्तक मेले का उद्देश्य है।
सीपीआरओ श्री राजीव रंजन ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि किताबें मनुष्य को बेहतरी का रास्ता दिखाती है और एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करती हैं।
मंच संचालन भाषा संपादक मोनिका द्वारा किया गया।
करनाल, काछवा, गोंदर, अढोन, शिवा, भोडवाल लाईब्रेरी के पाठक, लाईबेरियन व बिजली विभाग के अधिकारी की रही विशेष भागीदारी।
आज पुस्तक मेले में बिजली विभाग के सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत निर्मित लाईब्रेरी के पाठक, लाईब्रेरियन सहित गांव के संभा्रन्त लोग एवं बिजली विभाग के इंजीनियर की विशेष भागीदारी रही। सायंकालीन सत्र में आज मंचित हुआ प्रबुद्ध तथागत फाउंन्डेशन, बालाघाट, मध्यप्रदेश के रंगकर्मियों द्वारा नाटक ‘‘वीर विप्लवी’’ का मंचन किया गया।  
इस अवसर पर श्री मनोज वत्स, डा. शर्मिला, श्री आशुतोष, शिखा राणा, शिक्षा विभाग से कला शिक्षक अमित सिंह सहित ग्रन्थ अकादमी तथा बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला डी पी आई यू की बैठक सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 18: विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा की अनुपालना में निपुण हरियाणा मिशन के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर जिला इम्प्लीमेंटशन यूनिट (डी पी आई यू ) के दिसंबर माह के रिव्यु का आयोजन कार्यालय जिला  शिक्षा अधिकारी पंचकूला मे हुआ।


 बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की एवं जिला पंचकूला को एफ एल एन स्कोर कार्ड में पंचकूला को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनायें दी ।
बैठक में जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार ने पीपीटी के माध्यम से यूनिट को जिले में एफ एल एन की प्रगति से अवगत करवाया जिसमें  विद्यालयों में एफ एल एन इम्प्लीमेंट करने हेतु किये जा रहे विशेष कार्य जैसे जिला स्तरीय पहाड़ा प्रतियोगिता, गुणवत्ता पूर्ण मेंटोरिंग, मॉनिटरिंग टी एल एम, टी एल ई का बेहतर प्रयोग एवं एफ एल एन मिशन के अंतर्गत रीमिडिअल कार्यक्रम, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे विशेष प्रयास, एफ एल एन में बेहतरीन कार्य कर रहे अध्यापकों की पहचान एवं बेस्ट प्रैक्टिस एवं जिला एफ एल एन प्लान, एफ एल एन स्कोर कार्ड के विषय में अवगत करवाया गया ।सभी सदस्यों के साथ एफ एल एन में डी पी आई यू के कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों पर पी पी टी के माध्यम से विस्तार से चर्चा की गयी ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने सभी सदस्यों को पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर जिले को निपुण बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु अभिप्रेरित किया । जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने प्रत्येक विद्यालय स्तर पर पूर्व  नियोजन कर एफ एल एन प्रगति का नियमित रिव्यु एवं प्रगति ट्रैक करने पर बल दिया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर कमलेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी पूनम गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला रितु खोसला, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार एवं सभी खंडों के बी आर पी व ए बी आर सी ने भाग लिया ।
इससे पूर्व सभी खंडों में ब्लॉक इम्प्लीमेंटशन बी पी आई यूनिट की मासिक बैठके  आयोजित की गयी जिसमे सभी ब्लॉक ने अपने एफ एल एन ब्लॉक प्लान प्रस्तुत किये ताकि खंड स्तर पर एफ एल एन कार्ययोजना एवं इम्प्लीनेटेशन सुनिश्चित किया जा सके ।

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित

– मैडल, सर्टीफिकेट और लगभग 6 लाख रुपये की इनाम राशि की वितरित

-14 फरवरी से 21 फरवरी तक सनराईज अश्विनी गुप्ता ममोरियल रैकिंग टूर्नामेंट आयोजित करने की करी घोषणा

-हरियाणा की नई खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाॅल में आयोजित दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और प्रतियोगिता के विजेताओं को मैडल, सर्टीफिकेट और चैक देकर सम्मानित किया। कुल लगभग 6 लाख रुपये की इनाम राशि वितरित की गई।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने घोषणा की कि सनराईज अश्विनी गुप्ता ममोरियल रैकिंग टूर्नामेंट (अंडर-15 और अंडर-17) का आयोजन ताउ देवीलाल  खेल स्टेडियम के मल्टी पर्पज हाल में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जायेगा।


दूसरे महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन द्वारा बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन और महाराजा अग्रसेन स्पोर्टस क्लब के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 700 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान 35 वर्ष से 80 वर्ष के खिलाड़ियों ने महिला एकल, महिला डबल, पुरूष एकल व पुरूष डबल और मिक्स डबलस मुकाबलों में भाग लिया।


विजेताओं को शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता कहा कि महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बैडमिंटन में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिये एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है और खिलाड़ियों को बैडमिंटन के खेल के प्रति अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है।


  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते है और जब भी देश के खिलाड़ी ओलंपिक, काॅमन वैल्थ, एशियन गेम्स या अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर आये है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सदैव उन्हें प्रोत्साहित किया है और उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा स्पोर्टस हब के रूप में उभरा है।  हरियाणा की नई खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। इस खेल नीति के तहत  खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सरकारी पद पर नौकरी भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पहला राज्य है जहां ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेलों की तैयारी के लिये 15-15 लाख रुपये अग्रिम राशि दी गई ताकि वे बेहतर तैयारी करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें सके और मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होना पंचकूलावासियों के लिये गौरव की बात है।  इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है।  इसके अलावा खेलों के दौरान चैटिल हुये खिलाड़ियों को उभरने में मदद करने के लिये यहां प्रदेश का पहला स्पोर्टस इंजरी रीहैब्लीटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन आॅल इंडिया प्राईज मनी मास्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को बधाई दी और जीत से वंचित रहे खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है और मेहनत करके ही हम जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे आज पंचकूला से संकल्प लेकर जायें कि वे अगले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्पोर्टस क्लब पंचकूला के प्रधान सुधीर गोयल, महासचिव विशाल गुप्ता, जिला बेडमिंटन ऐसोसिएशन के प्रधान डीपी सोनी, डीपी सिंघल, आॅर्गेनाईजिंग सचिव जतिंदर महाजन, चण्डीगढ रोलर मिल के एमडी विनोद मित्तल, श्री अजय सिंघानिया, श्री अरविंद्र जीत सिंह, श्री संजीव सचदेवा, पीडी वर्मा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, खिलाड़ी, एंपायर और तकनीकी स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

Vice Chancellor conducts visit to School of Communication Studies

Chandigarh December 18, 2022

For Detailed

Prof. Raj Kumar, VC, Panjab University visits the Community Radio Station and the upcoming TV Studio at SCS, PU.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University today conducted a visit to the School of Communication Studies (SCS), PU. The visit also included a tour to PU Radio Station and the upcoming TV Studio housed in the premises of SCS. Dr. Bhavneet Bhatti, Chairperson, School of Communication Studies, apprised Prof. Raj Kumar of the various events and activities being conducted at SCS and shared the new initiative of the monthly newsletter being brought out by the Department. Prof. Raj Kumar further discussed the plans and preparations to bring up the TV Studio which will be utilized for production of in-house educational and instructional programmes from Panjab University. Dr.Bhatti also shared with Prof. Raj Kumar the plans to revive the community radio station of Panjab University and the upcoming programmes being disseminated in digital modes. Prof. Raj Kumar assured support in improving the infrastructure and equipment to improve the functioning of the TV and Radio Studios. 

Prof. Raj Kumar was accompanied by Prof. Kashmir Singh, SVC ; Mr. R.K. Rai, XEN; Mr. Anil Thakur from Dept of Horticulture and other officials.

s://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि स्कूल को देने की करी घोषणा

– श्री गुप्ता ने शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि स्कूल को देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पचंकूला के महापौर कुलभूषण गोयल व जिला की फस्ट लेडी एवं महापौर की पत्नी श्रीमती अंजू गोयल ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।


अपने संबोधत में श्री गुप्ता ने कहा कि न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिछले 20 वर्षों से जिला के बच्चों को उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा निखारने का कार्य कर रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि स्कूल के चेयरमैन श्री कुसुम गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी एवं स्कूल की निदेशक श्रीमती शारदा गुप्ता स्कूल चलाने के साथ-साथ गरीब बच्चों की पढाई मुफ्त में करवाकर पुन्य का कार्य कर रहे हैं। यही नहीं ये  गरीब व जरूरतमंदों की मदद व सेवा करने में भी पीछे नहीं रहते। उन्होंने बताया कि न्यू इंडिया स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थी ने यूपीएससी परीक्षा पास करके आईपीएस में अपना स्थान प्राप्त किया है। यह स्कूल की बड़ी उपलब्धि का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निरंतर प्रयासों से हरियाणा खेलों का कुंभ बन गया है। प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये नई खेल नीति लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिक्षा, खेल, क्विज कंपीटीशन, साइंस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, बैस्ट आर्टिस्ट, बैस्ट सिंगर, बैस्ट डांसर, स्टूडेंट आॅफ द ईयर, बैस्ट आर्टिस्ट, स्पोर्टस पर्सन आॅफ द ईयर, जिला स्तरीय कबड्डी और वाॅलीबाल में गोल्ड मेडल विजेता, टाॅपर आॅफ द सेशन विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने ओरंगजेब अंसारी, प्रचिता, वंदना, बी. विगनेश, प्रभनूर सिंह, मेहक, कृतिका, रभा पंवार, दमनप्रीत कौर, पल्लवी प्रधान, पंकज चैधरी, ओजल, देवन, तनिष्का, आदित्य, कशिष, अनन्या, अदिति, रिया और आभ्या को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे भी इसी तरह अपने क्षेत्र में टाॅप करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल की अध्यापिकाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व नन्ही बालिकाओं ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों की वाहवाही व तालियां बटोरी।
इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, न्यू इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के फाईन आर्ट की अध्यापक मीनाक्षी चैधरी, रेनु, रितु व अन्य अध्यापकगण व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


मुख्य वक्ता जसपाल सिंह मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर ,पीजी कॉलेज कैथल ने ‘दृष्टिकोण और व्यवहार जो सफलता की ओर ले जाता है’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।


उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन के पहलुओं से अवगत करवा कर उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
दूसरे वक्ता डॉ प्रोफेसर शैलेंद्र मान रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बी.एड की प्रासंगिकता वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक किया।
सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ दोनों वक्ताओं को सुना और अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए उत्साहजनक प्रश्न भी पूछे।


प्रस्तुत व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल, प्रोफेसर जसपाल सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में हुआ।

ps://propertyliquid.com

*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 17: राजकीय महाविद्यालय कालका के एम कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रामचंद्र ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को बधाई दी ।


 यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंग लिमिटेड पंचकूला द्वारा आयोजित की गई थी। भाषण का विषय सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल रहा। प्रस्तुत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कालका के एमकॉम के छात्र रामचंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा भावना को सांत्वना पुरस्कार मिला । एमकॉम द्वितीय वर्ष के  छात्र रामचंद्र को सर्टिफिकेट के साथ ट्रॉफी और 1500 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भावना को सर्टिफिकेट के साथ 500 रुपये नकद पुरस्कार मिला। साक्षी, आरजू, हर्षित शर्मा को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। विद्यार्थियों को पुरस्कार सुमन बल्हारा एडिशनल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी मैनेजिंग डायरेक्टर हारको फेडरेशन द्वारा दिया गया। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल और असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था।

ps://propertyliquid.com