*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में प्राईवेट प्ले स्कूलों के लिये जारी की गई हिदायतें

-सभी प्राईवेट प्ले स्कूलों को एनसीपीसीआर की हिदायतों की अनुपालना में करवाना होगा पंजीकरण

-10 जनवरी 2023 तक करवा सकते है पंजीकरण-बलजीत कौर

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर-   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हिदायत जारी की गई है कि जिला में जिन प्राईवेट प्ले स्कूलों ने नेशनल कमीशन फाॅर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राईटस (एनसीपीसीआर) की हिदायतों की अनुपालना में पंजीकरण नहीं करवाया है वे 10 जनवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि जिला पंचकूला में जितने भी प्राईवेट प्ले स्कूल चलाये जा रहे है, वो एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार होने चाहिये।


उन्होंने बताया कि जिला में स्थित ऐसे सभी प्राईवेट प्ले स्कूल जो एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार पंजीकृत नहीं उन्हें 10 जनवरी 2023 तक पंजीकरण करवाने के लिये कहा गया है। इसके लिये प्ले स्कूल अपना प्रस्ताव संबंधित ब्लाॅक के महिला वं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिंजौर नजदीक वाइट हाउस पिंजौर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोरनी नजदीक पीएनबी बैंक मोरनी हिल्स, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रायपुररानी पुराना किला रायपुररानी व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बरवाला अंबाला रोड बरवाला में जमा करवाये जा सकते है।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Municipal Corporation gets tough against non compliant Bulk Waste Generators

9 bulk waste generators served notices for non-compliance under statutory provisions of Solid Waste Management Rules, 2016

For Detailed

Chandigarh, December 28:- Tightening the noose around defaulters for non-compliance of  statutory provisions of Solid Waste Management Rules, 2016 and Municipal Corporation Chandigarh Solid Waste Management Bye-Laws-2018 as a Bulk Waste Generator, Municipal Corporation Chandigarh served notices to 9 defaulters namely PEC, GMCH-32, Punjab University, PGIMER, Market Committee, Sector 26 and four societies i.e. BSNL Society sector 50, Kendriya Vihar Society sector 48, Pushpak Society sector 49 and Progressive Society sector 50, Chandigarh.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that no institution or society, Government or Private, which is a bulk waste generator, will be spared over its failure to manage solid waste within the premises itself. She said that as per the Solid Waste Management rules 2016, establishments which generate over 100 Kg waste on a daily basis fall under the category of bulk waste generators. These establishments have to mandatorily dispose off their wet waste within their premises through composting or bio-methanation while handing over dry waste to an authorized agency of MCC as stipulated in the Rule 4 (7) of SWM Rules, 2016.

As per the notices, the owners/management have been directed to comply with waste management norms till 15th January 2023, failing which they will be fined as per the statutory provisions and directions for the registration of criminal cases by lodging of FIR under section 15 of Environment Protection Act, 1986.

Failure to comply with rule 4 (7) of SWM rules 2016 Rs. 500+19500 shall be levied once in a month as a fine and administrative charges and failure to handover the residual waste to MCC, as per rule 4 (7) of SWM rules 2016 . Rs. 2000 per day shall be levied upon bulk waste generators who are unable to process their waste onsite as a payment for collection, transport and processing by MCC.

After conducting the physical inspection conducted on 31.10.2022 by the field supervisory staff of MCC, it was noticed that the statutory provisions were not being complied with and processing of wet waste was not being done by the institutions in accordance with the rules including PEC, GMCH-32, Punjab University, PGIMER, Market Committee, Sector 26 and four societies namely BSNL Society sector 50, Kendriya Vihar Society sector 48, Pushpak Society sector 49 and Progressive Society sector 50, Chandigarh.

The notice clearly stated that failure to comply, fine shall be levied and/or FIR shall be registered under section 15 of Environment Protection Act of 1986 wef 16.01.2023. 

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC issues Jaggery, Oil and Soap to its door to door waste collectors

Extending benefit to door to door waste collectors at par with regular employees

For Detailed

Chandigarh, December 28:- Extending benefit to door the door waste collectors at par with regular sanitation workers, the Municipal Corporation Chandigarh has distributed Jaggery, Oil and Soap to its registered door to door waste collectors.

In a simple ceremony, Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC started the distribution to first lot of door to door waste collectors at conference hall, MCC building, sector 17, Chandigarh.

While informing about the benefit and good gesture towards the door to door waste collectors, the Mayor said that the MCC will distribute 2 Kg jaggery, 2 liter mustard oil and 4 soap to each door to door waste collector to total 926 registered door to door waste collectors by first week of January, 2023.

She said that this will not only help them to maintain their health and hygiene during the job but also strengthen the bond between institution and employees.

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों ने सीखा ध्यान योग और सामाजिक समरसता का संदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर- जिला राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में ध्यानयोग आश्रम एवं आयुर्वेद शोध संस्थान सुबाथू सोलन से आये योगतीर्थ ने विद्यार्थियों को ध्यान योग के बारे में प्रशिक्षण दिया।


योग प्रशिक्षण में विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आसन व प्राणायाम सिखाए गए। शरीर से विजातीय तत्वों को बाहर निकालने के लिए लघु शंख प्रक्षालन के आसन सिखाए जिससे विद्यार्थियों में मानसिक एकाग्रता की वृद्धि  हो और परीक्षा के समय विद्यार्थियो में की तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो।


द्वितीय सत्र में डॉ जयवीर ने सामाजिक समरसता के बारे में संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह देश रामकृष्ण का है, महात्मा बुध और महावीर स्वामी का है, गुरु नानक देव कबीर दास ,रविदास,तुलसी, सूर रहीम का है। सभी जातियों, धर्मों और वर्णों से मिलकर बना  भारतवर्ष विश्व का सबसे अद्भुत और अनोखा देश है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संदेश स्वतंत्रता समानता और भ्रातृत्व की भावना से ओतप्रोत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है।  धर्म, क्षेत्र  जाति व भाषा  की विविधता में भी भारत की एकता और अखंडता विश्व के लिए एक संदेश और प्रेरणा है।


अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ.अरविंद कुमार द्विवेदी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता शिक्षा, सेवा और समरसता के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य मैडम बलजिंदर कौर भी उपस्थित थी।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

– एसडीएम पंचकूला व कालका, संबंधित बीडीपीओ और संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में सप्ताह में करेंगे तीन दिन औचक निरीक्षण

– अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई-उपायुक्त

-नवंबर व दिसंबर माह में 46 वाहनों को किया जब्त, वसूला 30 लाख 1 हजार का जुर्माना तथा 11 एफआईआर दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला में अवैध माईनिंग की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उपमण्डल अधिकारी पंचकूला व कालका, संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी और संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सप्ताह में तीन दिन औचक निरीक्षण करेंगे और कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यह निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ  अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।  उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन संबंधित उपमण्डल अधिकारी, एक दिन संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा एक दिन संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुलिस बल और जिला खनन अधिकारी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में मौजूदा 5 माईनिंग ब्लाॅक्स में सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर माईनिंग की शर्तों के अनुरूप तय गहराई तक ही माईनिंग की जा रही हो। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे जमीदारों की भी पहचान की जाए जिनकी भूमि पर अवैध माईनिंग की जा रही हो ताकि वहां पैमाइश करवा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त भू-मालिकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी निर्देश दिये कि वे सेक्टर 27-28 के पास घग्गर नदी में सुनिश्चित करें कि वहां अवैध माईनिंग न हो। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण इस संबंध में अपनी रिपोर्ट हर माह प्रस्तुत करें। इसी प्रकार वन विभाग भी रिपोर्ट भेजते हुए प्रमाणित करे कि उनके अधीन भूमि पर किसी प्रकार का अवैध खनन नहीं हो रहा है।


उपायुक्त ने अवैध खनन में सलिप्त वाहनों को जब्त करने के मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अवैध खनन गतिविधियों में सलिप्त अधिक से अधिक वाहनों को पकड़ा जाए और उनको जब्त करने के साथ-साथ उन पर जुर्माना भी लगाया जाए।


बैठक में बताया गया कि नवंबर 2022 में अवैध खनन में संलिप्त 24 वाहनों को पकड़ा गया जिनसे 23 लाख 56 हजार रूपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई और 9 एफआईआर दर्ज की गई। इसी प्रकार दिसंबर माह में अब तक 22 वाहनों को जब्त किया गया है जिनसे 6 लाख 45 हजार रूपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है और 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंद बेदी, जिला खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार कालका जतिंदर गिल, नायब तहसीलदार रायपुररानी कुलदीप सिंह, एसएचओ रायपुररानी निर्मल सिंह, एसएचओ पिंजौर हरविंदर सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के एसडीओ सुधीर मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय महाविद्यालय कालका से शैक्षणिक भ्रमण हेतु दो बसे आनंदपुर साहिब, नैना देवी और भाखड़ा डैम के लिए हुई रवाना

For Detailed

पंचकूला, 24 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका से शैक्षणिक भ्रमण हेतु दो बसे आनंदपुर साहिब, नैना देवी और भाखड़ा डैम के लिए रवाना हुई। प्राचार्या कामना की अध्यक्षता और वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार के मार्गदर्शन में सफल शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।


मार्ग में विद्यार्थियों ने अनेक पर्वत श्रेणियों का तथा नदी नालों का भ्रमण कर उन का आनंद लिया। डॉ प्रदीप कुमार संस्कृत विभाग इस भ्रमण के प्रभारी रहे तथा प्रोफेसर यशवीर अंग्रेजी विभाग ने भी इस भ्रमण में अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम आनंदपुर साहिब और उसके बाद नैना देवी के दर्शन किए। अंत में भाखड़ा नंगल डैम के लिए रवाना हुए। उसके अंतर्गत भाखड़ा डैम से आते हुए सभी विद्यार्थियों ने नंगल में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर सनातन धर्म के भी दर्शन किए । यह शैक्षणिक भ्रमण ऐतिहासिक और सुंदर अनुभव वाला तथा सुखद था जिसका विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

  • श्री गुप्ता ने पंचकूला उपभोक्ता ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेहनत और लगन से निशुल्क लोगों की सेवा करने के लिए दी बधाई

-ऐसोसिएशन को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 24 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पंचकूला उपभोक्ता ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेहनत और लगन से निशुल्क लोगों की सेवा करने के लिए बधाई दी और 2 लाख रूपए की राशि अपने स्वैच्छिक कोष से उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला को देने की घोषणा की।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा भी उपस्थित थी।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करना है। इस अधिनियम से प्राप्त अधिकारों के तहत उपभोक्ता अपने हक के लिए शिकायत कर सकता है। इस अधिनियम को और अधिक कार्यात्मक और व्यापक बनाने के लिए 1991, 1993 और दिसंबर 2002 में एक व्यापक संशोधन किया गया। इसके बाद 5 मार्च 2004 को इसे पूर्ण रूप से अधिसूचित कर दिया गया। संसद द्वारा अगस्त 2019 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 को पारित किया गया। इस अधिनियम को जुलाई 2020 में लागू कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को प्रतिस्थापित किया गया। सरकार ने आॅनलाइन शाॅपिंग के बढते क्रेज़ को देखते हुए साल 2019 में ई-काॅमर्स के लिए भी कानून बनाए। इसके तहत सरकार ने ई-काॅमर्स साईट पर कई सख्त प्रावधान लागू किए और इसे कंज्यूमर प्रोटेक्शन रूल्स (ई-काॅमर्स) 2020 का नाम दिया गया।


उन्होंने बताया कि उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला को उपभोक्ताओं की सेवा के लिए पूरे भारत में टाॅपर होने का गौरव प्राप्त है। आज उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला अपनी सेवा के 10 साल का उत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से लोगों की निशुल्क सेवा करना और उन्हें न्याय दिलाना एक पुण्य का कार्य है। इसके लिए संस्था के प्रधान एनसी राणा और महासचिव वीके शर्मा की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि वे पंचकूला को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने के लिए आगे आएं। यह सबका अपना शहर है, इसे स्वच्छ व हरा-भरा रख कर देश में नंबर एक का खिताब हम सब मिल कर दिलवा सकते हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें कोविड काल में निजी अस्पतालों के विरूद्ध सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रेटों से कई गुना अधिक रेट लेने की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त पंचकूला और सीएमओ को साथ लेकर मामले की जांच की तथा लगभग 75 लाख रूपए की राशि पीड़ित परिवारों को वापिस दिलवाई गई।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 के एनसीसी के बच्चों ने श्री गुप्ता को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 और 7 के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। डीपीएस चण्डीगढ़ की छात्रा तनिषी खंडूजा ने गीत के माध्यम से जिम्नास्टिक खेल की अदभुत प्रस्तुति दी और दर्शकों की तालियां बटोरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तनिषी खंडूजा व अन्य छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपभोक्ता ऐसोसिएशन पंचकूला के सीनियर सिटीजनों के साथ-साथ पदाधिकारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपभोक्ता ऐसोसिएशन का सोविनियर-2022 का भी लोकार्पण किया।
नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने उपभोक्ता दिवस पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का उपभोक्ता पढा-लिखा और जागरूक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अगर विकास पुरूष कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने पंचकूला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस अवसर पर जिला बीजेपी उपाध्यक्ष उमेश सूद, एमडीसी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, पार्षद सोनू बिरला, सोनिया सूद, सेवानिवृत लै0 जनरल एसके कौशल, सीनियर वाईस प्रेजिडैंट सेवानिवृत लै0 कर्नल पीएस गोपाल, सीनियर वाईस प्रेजिडैंट केसी जिंदल, पूर्व प्रधान मधु सिंह, प्रोजैक्ट कोआॅर्डिनेटर आरएल खंडूजा, ब्राह्मण सभा के प्रधान व उपभोक्ता एसोसिएशन पंचकूला के सलाहकार एमपी शर्मा, महासचिव विकास कौशिक, एनजीओ व एंटी करप्शन संस्था की अध्यक्ष मनीषा चैधरी रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान पंकज कपूर तथा पंचकूला उपभोक्ता एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अंडर-19 नेशनल बैडमिंटन में देविका ने जीता स्वर्ण।

For Detailed

पंचकूला, 24 दिसंबर। उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित अंडर-19 जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की खिलाड़ी देविका सिहाग ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। यह जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने दी। सिंघानिया ने बताया कि देविका सिहाग ने गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बॉयज सिंगल्स में मनराज सिंह ने रजत पदक जीता। गर्ल्स सिंगल्स में अनमोल खरब ने कांस्य पदक जीता। अंडर -19 जूनियर नेशनल बॉयज डबल्स में रणदीप सिंह और सनी नेहरा की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान व मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह (सेवानिवृत आईएएस) ने इस जीत पर खुशी जताते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में स्काई वल्र्ड स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल के विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की।


इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर निदेशक मनू भंडारी और प्रिंसीपल संतोष भंडारी भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि हर विद्यार्थी के लिए वार्षिक उत्सव एक खास दिन होता है क्योंकि उस दिन उसकी साल भर की उपलब्धियों के लिए उसको पुरस्कृत करने के साथ-साथ उसकी उपलब्धियां चाहे खेल हो, शिक्षा या सांस्कृतिक उपलब्धियों की प्रशंसा होती है। उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से स्काई वल्र्ड स्कूल पंचकूला जिला में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल को आकाश के तारे कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आकाश के तारों की भांति इस स्कूल की उपलब्धियां ट्राईसिटी में चमक रही हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आकर वे बच्चों की उपलब्धियों को देख कर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और उनका दिल खुशी से भर जाता है। उन्होंने कहा कि स्काई वल्र्ड स्कूल के संस्थापक, निदेशक, अध्यापक बधाई के पात्र हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज का समय डिजीटल समय है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा नीति को लेकर संवेदनशील हैं और उनकी इच्छा है कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर हो सके। आज हमारे इंजिनियर, डाॅक्टर, वैज्ञानिक, आर्किटैक्ट विदेशों में काम करके भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।


उन्होंने पंचकूला के लोगों से कोरोना के नये वेरियेंट से  सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का गंभीरता से पालन करें ताकि इस खतरे से स्वयं को दूसरों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर पर्यावरण स्कूल अध्यापक प्रिया पुनिया, अल्का बबूत, वंदना, अनुपमा, सुमित व नवीन शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने मुलाकात कर लिया आर्शीवाद

For Detailed

-श्री गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनने पर ब्लाॅक समिति सदस्यों का किया धन्यवाद

– दोनो ब्लाॅकों के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 23 दिसंबर- बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने आज सकेतड़ी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया।


श्री गुप्ता ने नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बरवाला ब्लाॅक समिति से राजीव राठौर को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन चुना गया है जबकि ब्लाॅक समिति रायपुररानी से सतबीर राणा को चेयरमैन और हरप्रीत कौर को वाइस चेयरमैन चुना गया है।


इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के चुनावों में सभी ब्लाॅक समिति सदस्यों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुना है। इसके लिए वे बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा के शहरों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की वहीं गांव की छोटी सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वसम्मति से चुन कर आए हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि दोनो ब्लाॅकों के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास कार्यों के लिए जितने भी फंड की आवश्यकता होगी, वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि जिस उद्देश्य से लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के सदस्यों से भी आहवान किया कि वे चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ मिल कर अपने-अपने क्षेत्रों के विकास में अपना सक्रिय योगदान दें।


एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी। इसी प्रकार 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।


इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, कालका की पूर्व विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com