*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Special Lecture on:“ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”

Chandigarh October 10, 2024

For Detailed

Department of Library & Information Science, Panjab University, Chandigarh, today conducted special lectures on “ICT Tools for Libraries” and “Knowledge Management”.

Dr.Pokuri Venkata Rao, Fellow (Knowledge Management) Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration, Chandigarh was the resource person for the session. Faculty members, research scholars, and students of the B.Lib.I.Sc and M.Lib.I.Sc were present in the event.

In the beginning, Prof. Rupak Chakravarty, chairperson, introduced the speaker. Dr. Pokuri Rao began his lecture by discussing information overload and then continued with an explanation of data, information, knowledge, and the concepts of knowledge management and information management. Further, he demonstrated the technological tools to store manage or communicate information. He also focused on barcode technologies, electronic resources, library management software, smart cards for members identification, information and communication technologies, library websites, and OPAC (Online Public Access Catalog). He suggested students to read the book titled “The World is Flat: A Brief History of the Twenty-First Century” by Thomas Friedman.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नवरात्र मेले के दौरान लगाए शिविरो में पांच हजार से अधिक महिलाओं और लोगो को जानकारी दी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के साथ रेडक्रॉस की चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया

For Detailed

पंचकूला, 10 अक्टूबर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नागरिकों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए नवरात्र अश्विन मेले में लगातार कैंप लगाए गए है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की जिला एवम सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे कानूनी जागरूकता शिविरों में एडवोकेट तरुण वैद और जसपाल सिंह ने पीएलसी संतोष के साथ मेले में नागरिकों को कानूनी अधिकारों बारे जानकारी दी। आज लगाए गए शिविर में 250 से अधिक लोगो ने अपने अधिकारों की जानकारी ली। इस प्रकार आठ दिनों तक लगाए गए शिविर में पांच हजार से अधिक महिलाओं और लोगो ने जानकारी ली और लाभ उठाया।

उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के साथ साथ रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इनमे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली पेंशन योजनाओं के अलावा अचानक हृदयाघात होने पर कृत्रिम सांस देने की विधि बारे भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। इनमे नागरिकों के घर द्वार के नजदीक ही निशुल्क दी जा रही सेवाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को धान, मक्का, बाजरा की खरीद सुनिश्चित करने के लिए दिए उचित दिशा-निर्देश

For Detailed

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 10 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद ने प्रदेश में फसलों के खरीद सीजन 2024-25 के दौरान प्रदेश की मंडियों में धान, मक्का, बाजरा की खरीद व उठान की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त डा. यश गर्ग ने संबंधित अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला पंचकूला में अनाजमंडी पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी में खादय एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन और हैफेड द्वारा धान की खरीद व उठान को गंभीरता व शीघ्रता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को मिलरों के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा। उन्होने मंडी सचिव और एजेंसियों को धान की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने मंडियों में धान की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध पीने का पानी, साफ-सफाई, शौचालय, फड्डी और सीसीटीवी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि धान, मक्का व अन्य फसलों की खरीद के कार्य को सुचारू रूप से चलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से मंडियों में उपस्थित रहकर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि जिला के किसानों को किसी भी किस्म की परेशानी का सामना न करना पडे।
उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। मंडियों में साफ सफाई व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात आने की स्थिति में फसल के  खराब से बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए। फसल खरीद होने के बाद समय पर उठान  किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों की फसल का भुगतान निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को जिला में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कई टीम बनाकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में पटाखों की बिक्री की जानी चाहिए। उन्होने पुलिस विभाग को जिले में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वालों के चालान व उनका सामान जब्त करने के भी निर्देश दिए।
इस बैठक में डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नितिश सिंगला, रायपुररानी मार्केटिंग बोर्ड के सचिव नवदीप सिंह, मार्केट कमेटी सचिव पंचकूला अनिल, बरवाला सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Panjab University to assist UT Administration in transforming Chandigarh to Resurgent Smart City

CHANDIGARH, OCTOBER 4, 2024

For Detailed

Panjab University (PU) has bagged the Lead Knowledge Institution (LKI) tag for UT Chandigarh under the Niti Aayog’s State Support Mission initiative. UT Administration has nominated Panjab University (PU) as the Lead Knowledge Institution (LKI) to collaborate with the ‘Chandigarh Institute for Transformation’ under NITI Aayog’s State Support Mission, aiming to guide the city towards achieving its long-term development goals, collectively referred to as ‘Chandigarh@2047’.

As the LKI, PU shall be providing research inputs for the preparation of developmentstrategies to achieve the vision for Chandigarh@2047. It will facilitate institutional collaboration among other academic institutions, research institutions and think tanks to leverage their expertise and domain-specific knowledge, organize capacity-building workshops and training of concerned

stakeholders. It will be assisting UT Chandigarh in collecting and collating best practices as well.

Panjab University has a long tradition of pursuing excellence in teaching and research in science and technology, humanities, social sciences, performing arts and sports, providing a platform for the fructification of ideas, knowledge and action.

With an illustrious past of over 140 years, Panjab University is one of the oldest Universities in India, established in 1882 at Lahore, now in Pakistan. With its campus spread over 550 acres in two Sectors of the City Beautiful Chandigarh, the campus is a self-contained mini township.

By virtue of its age, experience, achievements and philosophy, Panjab University is apremier University of international character and stature, in so far as it draws its faculty and students from all over the country and abroad.

Prof Renu Vig, Vice Chancellor informed that the PU will be assisting UT in becoming a resurgent smart city while handling issues like drastic increase in traffic due to population explosion, unpredictable climatic changes, depleting resources and increasing expenditures.

Prof Harsh Nayyar (former Director Research) who led the team of Professors from PU to formulate and pitch the proposal to the Adviser UT Chandigarh said, “PU with its vast knowledge base and experience in handling complex problems will support UT administration and its officials for making Chandigarh a better city”.

In different spheres of capacity building, policy making and strategizing, PU would take a lead in coordination with many institutions of the city to transform the city beautiful by social re-engineering, he added.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सज गए मॉडल बूथ, सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग करवानी निकली महिला पोलिंग टीम

कालका व पंचकूला में दो-दो सखी व मॉडल बूथ और एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। मॉडल पोलिंग बूथ सजाए जा चुके हैं, सखी बूथों के लिए महिला पोलिंग अधिकारियों की टीम मतदान करवाने के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी व मॉडल मतदान केंद्र और एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम मतदान के लिए रवाना हो चुकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (मॉडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (मॉडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया गया है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

455 पोलिंग पाटियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना, 225 कालका और 230 पंचकूला के बूथों पर वोट करवाएंगी – डा. यश गर्ग

सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगा मॉकपोल, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

17 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, कालका में 7, पंचकूला में 10 और दोनों विधानसभाओं में नोटा का विकल्प भी रहेगा – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी 455 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुई। ये पोलिंग पार्टियां जिला के 4,38,245 मतदाताओं के लिए वोट पोल करवाएंगी। जिला में सीआईएसएफ की 7 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला से 225 मतदान केन्द्रों के लिए 225 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। इसी तरह 02-पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से 230 मतदान केन्द्रों के लिए 230 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो पोलिंग अधिकारी शामिल किये गए। उन्होंने बताया कि जिला को 45 सेक्टरों में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। इसी तरह जिला को 14 जोनों में बांटते हुए 14 जोनल अधिकारी नियुक्त किये हुए हैं।

सुबह साढे़ पांच बजे शुरू होगा मॉकपोल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह साढ़े पांच बजे से मॉकपोल शुरू किया जाएगा। 90 मिनट तक मॉकपोल की प्रक्रिया चलेगी। इस प्रक्रिया के दौरान कम से कम 50 वोट पोल किये जाने हैं। साथ ही मॉकपोल के दौरान पार्टियों व प्रत्याशियों के लिए एजेंट शामिल होने जरूरी हों। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो शाम छह बजे तक बजे चलेगी। शाम छह बजे मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं को पर्चियां बांटते हुए उनकी वोट को पोल करवाया जाएगा। मतदान पूरा होने के बाद सभी डाक्यूमेंट की कार्रवाई व सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद पोलिंग पार्टी वापस अपने विधानसभा केन्द्र में जाकर रिपोर्ट करेगी।

बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं की हर आधा घंटे में मिलेगी जानकारी

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त रहेंगे। जो मतदाताओं की मदद के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा हर आधा घंटे के बाद मतदान केन्द्र के बाहर लगी लाइन के मतदाताओं की संख्या को ईक्यूएमएस एप पर अपलोड करेंगी। इस दौरान मतदाताओं की संख्या, पुरूष और महिलाओं का ब्योरा अलग से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। चुनाव आयोग ने इस एप को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयार किया है। मतदान अपने बूथ की जानकारी हासिल कर लाइन में वोटरों की संख्या होने पर मतदान के लिए जा सकता है।

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

डा. यश गर्ग ने बताया कि मतदान केन्द्रों को वीडियो सर्विलांस पर लगाया गया है। कंट्रोल रूम से ही मतदान केन्द्रों की गतिविधियों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। पुलिस का जवान भी पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही अंदर जाएगा। मतदातों अपने साथ आईडी कार्ड और चुनावी पर्ची लेकर जा सकता है। इसके लिए कुछ भी लेकर जाने की अनुमति नहीं है। मतदान केन्द्र के अंदर से फोटो उतारने या वीडियो बनाने पर पूर्णत पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की टीम, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर ही प्रवेश कर सकता है।

जिला के 4,38,245 वोटर करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,38,245 वोटर हैं, इनमें 2,29,642 पुरूष वोटर, 2,08,760 महिला वोटर और 23 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा में 2,02,052 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,05,281 पुरूष वोटर 96,756 महिला वोटर और 15 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,36,193 वोटर शामिल हैं इनमें 1,24,181 पुरूष वोटर, 1,12,004 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10,784 वोटर हैं, इनमें से कालका में 5,131 और पंचकूला में 5,653 वोटर हैं। जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 84 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं।

कालका में सात व पंचकूला में 10 प्रत्याशी

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 में जिला में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें तीन महिलाएं और 14 पुरूष शामिल हैं। इसके अलावा दोनों विधानसभा में नोटा का विकल्प भी शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें एक महिला और 6 पुरूष शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें दो महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करवाएंगे मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2-2 बूथ को बनाया सखी व मॉडल मतदान केंद्र और 1 – 1 दिव्यांग मतदान केंद्र

For Detailed

पंचकूला, 3 अक्तूबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। जिला में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 455 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 225 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 230 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और दो-दो माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-50 व 51 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका व 02-पंचकूला में महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-114 व 115 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-133 व 134 अमरावती हाई स्कूल अमरावती तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-69 व 70 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 5 अक्तूबर के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक नेनवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा

श्रद्धालुओ के सुलभ दर्शन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए उचित दिशा निर्देश

पंचकूला, 2 अक्टूबर

For Detailed

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक नेनवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा


उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉक्टर यश गर्ग ने माता मनसा देवी के प्रांगण पहुंचकर, 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र मेले की तैयारीयो का जायजा लिया व श्रद्धालुओ के सुलभ दर्शन के लिए सीईओ माता मनसा देवी को उचित दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिलावासियों को माता के नवरात्रों की बधाई और शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए, उन्होंने पुलिस उपायुक्त को उचित सुरक्षा के भी निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा व शांतिपूर्वक माता के दर्शन के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी नियुक्त किए गए हैं जो मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और शांतिपूर्वक माता के दर्शन करने में अपना योगदान देंगे। उपायुक्त ने जिलावासियों को नवरात्र की बधाई और शुभकामनाएं दी।डॉक्टर गर्ग ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण दर्शन करने वह व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की।
सीईओ माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड श्री अशोक बंसल ने विस्तार से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, माता मनसा देवी साइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति और श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

IGNOU extends Fresh Admission up to 15th October, 2024

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes (except Certificate and Semester Based Programmes) for the session July, 2024 session till 15th October, 2024. Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to any Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programs of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is available on IGNOU website www.ignou.ac.in.

IGNOU extends Fresh Admission up to 15th October, 2024
IGNOU extends Fresh Admission up to 15th October, 2024

SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook page https://www.facebook.com/RCCHD . In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support.  

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Chandigarh leads community-driven Mega Cleanliness Drive at Apni Mandi, Sector-34

Approximately 500 volunteers participate, collecting 2900 kg of waste

For Detailed

Chandigarh, September 30:- Reaffirming its commitment to promoting a clean environment and improving sanitation standards in the city, the Municipal Corporation Chandigarh organized a community-led mega cleanliness drive at Apni Mandi, Sector-34, as part of the Swachhata Hi Seva campaign. This initiative coincided with the celebration of the 155th Gandhi Jayanti, during which mass cleanliness drives were conducted at 155 locations between September 17 and September 30.

Today, approximately 500 volunteers participated in the cleanliness drive at Apni Mandi, including Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi, MOH Dr. Inderdeep Kaur, Area Councillor Smt. Prem Lata, Brand Ambassador Sh. Praveen Duggal, MCC officials, citizens, and Swachhata Champions. Together, they paid a heartfelt tribute to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, through this mass cleanliness initiative.

Approximately 2900 kg of waste was collected, including dry waste, wet waste, C&D (construction and demolition) waste, and coconut waste, all of which was sent to dedicated processing plants.

The extensive cleanliness drive, carried out across 155 locations between September 17 and September 30, was marked by passion and enthusiasm. It brought together a wide range of organizations, departments, schools, NGOs, and citizens from all walks of life. Participants included children, women, senior citizens, college students, celebrities, and prominent personalities. The cleaning efforts covered various areas within each ward, including parks maintained by Resident Welfare Associations (RWAs), market areas and their back lanes cleaned by Market Welfare Associations (MWAs), public toilets, schools, forest areas, mandis, transport hubs, gaushalas, sarovars, and residential neighborhoods.

Chandigarh leads community-driven Mega Cleanliness Drive at Apni Mandi, Sector-34
Chandigarh leads community-driven Mega Cleanliness Drive at Apni Mandi, Sector-34

This inclusive effort highlights the collective spirit of Chandigarh’s citizens and their dedication to maintaining a clean and sustainable environment.

A plantation drive was also held in collaboration with NHPC Limited , regional office & CPCC , resulting in the planting of approximately 250 saplings.

Additionally, 15 Cleanliness Target Units (CTUs) were identified, and regular cleanliness drives were conducted by the community, NGOs, government organizations (BMBB & NHPC), and the MCC team of Safaimitras.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar also commended the overwhelming participation in the drive, remarking that the success of this cleanliness initiative showcases the collective efforts of our community. It is heartening to see citizens of all ages come forward to make Chandigarh a cleaner and healthier place. With continued commitment, I am confident that we can set an example for cities across the nation, he mentioned.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, praised the efforts of the citizens and organizations involved, stating, “Under the Swachhata Hi Seva campaign, Chandigarh witnessed a remarkable display of civic pride and responsibility. The MCC is grateful to everyone who contributed to making this initiative a grand success. Let us continue to strive for a cleaner, greener, and more sustainable Chandigarh.”

https://propertyliquid.com