ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

जीवन में मौलिक कर्तव्य और कानून पालन का प्रण ले-कृष्ण बेदी

जिम्मेदार नागरिक बनने से संविधान बनाने वालों का सपना साकार होगा

संविधान देश की 140 करोड़ आबादी को परिवार की तरह है जोड़ता

For Detailed

पंचकूला 26 नवंबर – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संविधान दिवस हमें जीवन पर अपने मौलिक कर्तव्य और देश का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से नए सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान बनाने वालों का सपना भी पूरा होगा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। यह अलग-अलग धर्म व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक परिवार की तरह जोड़ता है। संविधान दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि संविधान में दिए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हक दिलाते हैं। वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियां की भी याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे इसलिए उन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता है। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर पूरा हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।

श्री बेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर हर साल संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से लेकर संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस हर साल मनाया जाता है। संविधान के पहले का भारत कुछ और था और संविधान के बाद का भारत नया भारत बना उन्होंने संविधान दिवस की सभी नागरिकों को बधाई दी।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता

पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त

जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

Chandigarh November 23, 2024

For Detailed

The second day of the 14th Annual International CESI Conference, organised by the Department of Education, Panjab University (PU), Chandigarh, was marked by insightful academic discussions and special lecture, bringing together scholars and participants from across the country.

Earlier today, the plenary session on the theme ‘Understanding Punjab’ was chaired by Prof. Akshaya Kumar from the PU Department of English. The session featured eminent panelists, including Prof. Ranjit Singh Ghuman, an economist from GNDU, Amritsar; Prof. Surinder Singh Jodhka from Jawaharlal Nehru University, New Delhi; and Prof. Sukhmani Bal Riar, a historian from PU. The discussion examined Punjab’s contemporary challenges from historical, sociological, and economic perspectives. Key issues such as the political credibility crisis, economic stagnation, and a lack of visionary leadership were highlighted as factors contributing to the state’s precarious position. Despite these concerns, the panelists emphasised the enduring resilience and spirit of Punjab and its people.

The day also featured a special lecture by Padmashri Prof. Krishna Kumar on “Understanding Higher Education and Its Current Predicament.” Drawing on stories from the Panchatantra, Prof. Kumar reflected on the challenges faced by higher education in India, including the erosion of mutual trust, affection, and contemplative practices. He further noted that the excessive focus on rankings and grades, both among individuals and institutions, has compounded these challenges. Prof. Kumar emphasised the importance of fostering relationships, free dialogue, and collaborative discussions on campuses as essential for the co-creation of knowledge.

The session was chaired by Prof. Kuldeep Puri and moderated by Ms. Yamini, a research scholar at the Department of Philosophy. The lecture attracted a packed audience and was attended by distinguished figures such as Prof Arun Grover, former PU Vice-Chancellor; Mr. Atamjeet Singh; Prof. I.D. Gaud; and Prof. Furqan Qamar, former Vice-Chancellor of CUHP.

Last evening, the first day of the conference concluded with a lively cultural program in the university’s main auditorium, celebrating India’s diversity. Graced by Prof. Harsh Nayyar, former Director of RDC, and Prof. Yojna Rawat as Guests of Honour, the program showcased captivating performances by students from the Department of Education. Highlights included Kathak, Natti, Rajasthani folk dance, and the energetic Bhangra, which brought a festive close to the day’s academic discussions.

The three-day CESI conference continues to foster meaningful dialogue on critical academic and social issues.

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

– सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है लक्ष्य-भाटी

– हरको बैंक के चैयरमैन ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लिमिटिड एवं डिस्ट्रिक सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक पंचकूला द्वारा सेक्टर-1 लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता हरको बैंक के चैयरमैन श्री हुकम सिंह भाटी ने की। श्री भाटी ने मोरनी पैक्स को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चैयरमैन श्री भाटी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने के साथ साथ प्रदेश के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि जिले के पैक्स व ग्रामीणों को बहुउद्देश्यी बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करके भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने का साकार करना हैं। उन्होनंे कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में पैक्स स्थापित हो और अधिक से अधिक लोग इनसे जुडे। उन्होनंे कहा कि सहकारिता विभाग का लक्ष्य एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह बनाना है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा के दूध एवं उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में भी थी परंतु आज हमारे दूध से बने उत्पादों को एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।
उन्होनंे बताया कि हरको बैंक ने खरीफ फसल-2024 के दौरान किसानों को लगभग 6081करोड रुपये के ऋण उपलब्ध करवाएं और रबी फसल 2024-25 के दौरान 7795 करोड़ रुपये के फसलों के लिए ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनंे बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को ऋण वितरित करने में वर्गीकरण की आवश्यकता है।
हरको बैंक के प्रबंधक निदेशक डाॅ प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को त्वरित सेवा देने के उद्देश्य के दृष्टिगत कोर बैंकिंग प्रणाली (CBS), EKYC & CKYC,  RTGS/NEFT, SMS Alert, ATM, Micro ATM  कार्ड सुविधा, मोबाईल वैन, मोबाईल बैंकिंग, IMPS, UPI (Paytm, Phonepe, or GPay) और भारत QR Code for merchants A/c holders, व ऐप्स पर UPIकी सुविधा अपने ग्राहकों को देनी प्रारम्भ कर दी गई है और हरको बैंक शीघ्र ही चण्डीगढ़ व पंचकूला में रूपये डेबिट प्लेटिनम कार्ड व जमा व निकासी ए.टी.एम. मशीन के साथ-साथ BBPS का शीघ्र कियान्वयन करने जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरको बैंक अपने ऋणी सदस्यों को ऋण के इंश्योरेंस की सुविधा भी जल्द प्रदान करने जा रहा है ।
इस अवर पर हरको बैंक के महाप्रबंधक कुलदीप कौशिक, अशोक कुमार वर्मा व उप-महाप्रबंधक रमेश पूनिया व पंचकूला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पंचकूला के महाप्रबंधक संजीव चौहान व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की करी अध्यक्षता

पीएमडीए को लंबित कार्य 15 दिनों में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त को ड्रिंक एंड ड्राईव, रैड लाईट जंप, रैश ड्राईविंग करने वालों के चालान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 19 नवंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। लंबित कार्यों की वजह से जिला का कोई भी नागरिक दुर्घटनाग्रस्त ना हो, इसके लिए संबंधित विभाग की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित  बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में सड़क सुरक्षा सहित यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में विभागों के एचओडी अपने विभागों की पूरी रिपोर्ट के साथ पंहुचे और विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति दें।

 उन्होंने एसडीएम पंचकूला, सचिव आरटीए, एसीपी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ एक कमेटी बनाई जो मौके का मुआयना करेगी और उसके बाद उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक के दौरान जिले में सड़क एवं यातायात सुरक्षा में सुधार के लिए बेहतर कार्य का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अन्य मामलों पर भी गहन चर्चा और सार्थक विचार-विमर्श हुआ।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पीएमडीए ब्लैक स्पाॅट, बलिंकिंग लाईट का अपने संबंधित क्षेत्र में कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  
सैक्रेटरी आरटीए हैरतजीत कौर ने पिछली बैठक में किए गए निर्णयों की बारी-बारी से उपायुक्त को लंबित कार्य करने वाले विभागों की विस्तार से जानकारी दी।  

सूखो माजरी बाइपास पिंजौर में लगने वाले जाम को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबन्धित विभाग बैठक का आयोजन कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो और नागरिकों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा सर्द ऋतु में रिफ्लेक्टर और सफेद पट्टी लगाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कमेटी माजरी चैक, राजकीय काॅलेज सेक्टर-1 का मुआयना कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि उस पर जल्दी कार्य शुरू करवाकर लोगों को होने वाली असुविधाओं को खत्म किया जा सके।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त अपराजिता को शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे चैक करने व शुरू करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने डीसीपी को रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, रैड लाईट क्राॅस करने, नशा करके गाडी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईव चलाकर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए ताकि इन लोगों की वजह से अन्य लोगों का बचाव किया जा सके।

न्यू पिंजौर बाइपास को लेकर उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर से आने वाहन चालक राॅंग साइड से पंचकूला की तरफ आ रहे हैं ऐसे में इस जगह की सफाई करवाई जाए। साथ ही वाहन की सही दिशा में निकलने को लेकर बलिंकर की व्यवस्था की जाए।

उपायुक्त ने पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे-7, न्यू पिंजौर बाइपास, एचएमटी गेट पिंजौर समेत अन्य स्थानों पर बने दुर्घटना स्पाॅट का दौरा करने के भी कमेटी को निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने भी संबन्धित अधिकारियों को अपने विभाग की एटीआर, रोड सेफ्टी रिपोर्ट को जल्द भेजने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम गौरव चौहान , जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, हरियाणा रोडवेज जीएम, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, पीएमडीए, एनएचएआई, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1, 14 के प्रिंसिपल  सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को विचार संगोष्ठि

Detailed

पंचकूला 15 नवम्बर – राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे लधु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाॅल में विचार संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति श्याम लाल बंसल मुख्य अतिथि होंगे तथा संगोष्ठी की अध्यक्षता नगराधीश विश्वनाथ करेंगे।

इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का थीम चेंजिंग नेचर आफ प्रैस होगा। वर्तमान समय के अनुकूल और स्टीक विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जिला के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी अपने विचार रखेंगे।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

एमसी कार्यालयों में आई आठ शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा आठ समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में 8 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-17 निवासी पीयूस अग्रवाल, सेक्टर-26 निवासी अनिल वर्मा ने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने की अपील की। सेक्टर- 19 निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने दो प्रॉपर्टी आईडी में से गलत आईडी को खत्म करने की गुहार लगाई। विकास मंच पंचकूला ने रेलवे अंडर पास करने के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को दूर करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

जिला युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 19 नवम्बर तक करें आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 14 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला स्तर पर दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव-2024 आगामी 21 व 22 नवंबर को स्थानीय जैनेन्द्र पब्लिक स्कूल सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन प्रधानाचार्य आईटीआई पंचकूला तथा जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में 19 नवंबर तक कर सकते हैं। पहले आवेदन 15 नवम्बर तक किए जाने थे, जिसे बढ़ाकर  अब 19 नवम्बर कर दिया गया है। आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉॅर्म https://itiharyana.gov.in/sites/default/files/2024-10/DYF%20Registration%20Form%202024.pdf लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन संस्था द्वारा ऑनलाइन करवाया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

युवा महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को दी जाएगी पुरस्कार राशि

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यूं करें ऑनलाइन आवेदन

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए माई भारत की वेबसाइट https://mybharat.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर गेट स्टार्ट पर क्लिक करें इसके बाद यूथ और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करें। इवेंट को चुनें और अन्य जानकारी भरते हुए फार्म को सबमिट करें।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों से 11 नवम्बर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 100 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी से 950 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 99356 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 12286 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 49570 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 37500 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 94815 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 11130 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 31820 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 37500 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 976 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 17750 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 18143 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने लगाया रक्तदान शिविर, 83 लोगों ने किया रक्तदान

एमसी कार्यालयों में आई 4 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा चार समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-12 निवासी गुरमीत कौर ने अपने जायदाद की तस्दीक मलकियत अन्दरून आबादी करवाने की अपील की। सेक्टर-27 निवासी सोमदत्त जोशी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में पता ठीक करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 एमडीसी निवासी एनएस बैंस ने प्लाट की अलॉटमेंट को एक्सटेंड करने की अपील की। कालका निवासी हुकम चंद ने स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com