पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

ब्रह्माकुमारी संस्थान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रेम, भाईचारे और सदभावना का कर रही है प्रचार-प्रसार-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– श्री गुप्ता ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर-12ए स्थित पंचकूला शाखा में सदभावना भवन की आधारशिला समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-भौतिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास भी आवश्यक और इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्थान दे रहा है सराहनीय योगदान-ज्ञानचंद गुप्ता

-विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से करवा रही है परिचित

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था पिछले लगभग 90 वर्षों से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रेम भाईचारे और सदभावना का प्रचार-प्रसार कर रही है। इस संगठन के भारत सहित विश्व के 142 देशों में 8500 से भी अधिक सेवा केन्द्र कार्यरत हैं।


श्री गुप्ता आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर-12ए स्थित पंचकूला शाखा में सदभावना भवन की आधारशिला रखने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी जयंती दीदी, ब्रह्माकुमारीज पंचकूला की  इंचार्ज राजयोगिनी अनीता दीदी, जींद सर्कल की विजय दीदी, कैथल सर्कल की पुष्पा दीदी, उत्तर भारत और पंजाब जोन की निदेशक राजयोगिनी उत्तरा दीदी और प्रेम दीदी सहित अन्य ब्रह्मकुमारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने विधिवत भूमि पूजन किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक स्थान है जो सच्चे अर्थों में हमारे विवेक को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सदभावना भवन के निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी और उन्होंने संस्थान को आश्वस्त किया था कि सरकार द्वारा इस संबंध में हर संभव सहायता की जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष इस विषय को रखा तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार करते हुए कहा कि पंचकूला में इस प्रकार के आश्रम और भवन का निर्माण होना चाहिये। श्री गुप्ता ने कहा कि भौतिक विकास के साथ साथ नैतिक विकास भी आवश्यक है और इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्थान सराहनीय योगदान दे दे रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी ब्रह्माकुमारी के माउन टाबू स्थित मुख्यालय जाने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वहां जाकर उन्हें जो शीतलता और मन को सुकून मिला  उसे वे जीवन भर याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करवा रही है।


ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी जयंती दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह योग भवन न केवल पंचकूला के लोगों के लिए, अपितु पूरे भारत और विश्व में शांति और सहयोग का पाठ पढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में आकर लोग मेडिटेशन का लाभ उठाकर विकारों से मुक्ति और दैवीय जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि वे 140 से भी अधिक देशों में राजयोग की शिक्षा के प्रसारण के पचास सालों के अनुभव के आधार पर कह सकती है कि  भारत ’एक विश्व, एक परिवार’ का सपना साकार करने में, महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।


इस अवसर पर उत्तर भारत और पंजाब जोन की निदेशक राजयोगिनी उत्तरा दीदी और प्रेम दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी तथा पंचकूलावासियों को बधाई देते हुए कहा यहां आकर लोगों को अपने मन को सबल करने, दुर्गुणों को दूर कर मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने का अवसर मिलेगा।  


जस्टिस (सेवानिवृत) दया चैधरी  ने नारी सशक्तिकरण पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि कैसे ब्रह्मकुमारीज संस्थान नारी को आग्रणीय रख इसका व्यवहारिक और प्रत्यक्ष प्रमाण पूरे विश्व में अपनी सेवाओं द्वारा प्रस्तुत कर रही है।  ब्रह्माकुमारीज की जींद सर्कल की विजय दीदी और कैथल सर्कल की पुष्पा दीदी ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी और पंचकूलावासियों के लिए इस नये भवन के शीघ्र निर्माण की कामना की।


इस अवसर पर पूंडरी के विधायक श्री रणधीर गोलन, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा, नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग के आधारभूत ढांचे को मजबूत एवं आधुनिक किया जा रहा है। विभाग में पारदर्शिता के लिए जहाँ जीएसटी संग्रहण आदि के कार्यों में डिजिटलाइजेशन को अपना कर राजस्व में वृद्धि की जा रही है वहीं चैकिंग के कार्यों में तत्परता लाने के लिए नए वाहन खरीदे जा रहे हैं।


डिप्टी सीएम आज पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस पंचकुला में आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 31 नई गाड़ियों को रवाना किया, जबकि शेष 35 गाड़ियों को भी जल्द ही अधिकारीयों को सौंप दिया जाएगा।


श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी  बढ़ी है जिसके कारण उनका मोबिलिटी तथा इन्फोर्स्मेंट का काम बढ़ा है। अब नई गाड़ियां मिलने से उनको चैकिंग आदि के कार्यों में आसानी होगी तथा विभाग का काम सरल होगा।


इस अवसर पर  जीएसटी के अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त आयुक्त श्री विद्यासागर, श्रीमती मधुबाला, श्रीमती कुमुद सिंह समेत विभाग के संयुक्त आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने अष्टमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ पंहुच पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आज नवरात्रों की अष्टमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ पहुंचे और श्री माता रानी के दर्शन किए। उन्होंने देश एवं प्रदेश के लोगों की सुख – समृद्धि की कामना की और माता रानी से आशीर्वाद लिया।


उपमुख्यमंत्री ने इसके बाद हवन-यज्ञ में भी हिस्सा लिया और पावन आहुति डाली। वे श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ के परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।


 श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है, रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्री माता मनसा देवी के चरणों में पहुंचकर वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भागीदारी कर रहे हैं, ऐसे में माता रानी उनको खुश होकर आशीर्वाद देगी।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा स्थानीय एवं शहरी निकाय मंत्री ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

-यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में डाली आहुति

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च- हरियाणा स्थानीय एवं शहरी निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने आज चैत्र नवरात्र के सातवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डाली।


श्री गुप्ता ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने आज महामायी के चरणों में देश प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।


श्री गुप्ता ने मंदिर परिसर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, जिला रेडक्रास सोसायटी, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चैरीटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चैरीटेबल ट्रस्ट और जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान जागरूकता शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसलाहफजाई की।


इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बलकेश वत्स, नरेंद्र जैन, हरबंस सिंघला व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

PU Result December, 2022

Chandigarh March 27, 2023

For Detailed

This is to inform that the result of examination December, 2022 of the following courses

have been declared/made public today.

1. Master of Business Administration (USOL) 1st Semester Examination – December, 2022

2. B. Voc. (Hospitality and Tourism Management) 1st Semester Examination-

December, 2022

3. B. Voc. (Medical Lab & Molecular Diagnostic Technology) 3rd Semester Examination –

December, 2022

The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University

website.

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 28 मार्च को सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 27 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 28 मार्च को प्रातः 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सार्थक राजकीय समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12-ए की नॉन बोर्ड कक्षायों के परिणाम ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध करवाने की करी शुरुआत

For Detailed

पंचकूला, 27 मार्च- विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद  गुप्ता ने सार्थक राजकीय समेकित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12-ए की नॉन बोर्ड कक्षायों के परिणाम ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध करवाने की पहल की शुरुआत की।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश चैहान, बीआरसी पिंजौर ऋतु खोसला, एसएमसी सदस्य एस पी गुप्ता व राजिंदर, राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ के प्रधानाचार्य जतिंद्र शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि सभी सुविधाएं डिजिटल माध्यम से आम जन तक पहुंचे। कोरोना काल के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 10, 11 व 12वीं के सभी विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए। इसी पहल के तहत सार्थक विद्यालय में डिजिटल प्रक्रिया की मदद से अब दसवीं व बाहरवी कक्षा की भांति नॉन बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी कहीं भी अपना नतीजा देखकर उसकी कॉपी प्रिंट करवा पाएंगे।


विधानसभा अध्यक्ष ने इस नई पहल के लिए प्रधानाचार्य व उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रदेशभर में विशेष पहचान है और वे इसे बनाये रखने में अपना योगदान देते रहेंगे।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट की प्रिंट कॉपी भेंट की। उन्होंने कहा कि जब भी परीक्षा परिणामों की आवश्यकता हो, विद्यार्थी बिना विद्यालय आये इसे निकलवा सकते है। उन्होंने विद्यालय की आईटी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नई पहल को अन्य विद्यालय भी अनुसरण करके लाभवनित होंगे।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पवन गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व सभी उपस्थित गणमान्य अधिकारियों व एसएमसी सदस्यों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ई-विधानसभा करने से प्रेरित होकर उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा ही आरम्भ किया गया है।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Together with 10 SHGs MCC starts the Swachhata Yatra to other states

Mayor flags off Yatra for Shimla

For Detailed

Chandigarh, March 27:- To promote, encourage, and strengthen women’s involvement and leadership in Swachhata, a team of 10 women leaders of Self Help Groups has proceed to Shimla for their two days knowledge sharing programme.

Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today early morning flagged off the team Chandigarh to celebrate Swachhotsav, which evolves from women in swachhata to women led swachhata.

While sharing about the Swachhotsav and Swachhata Yatra, the Mayor said that Swachhotsav is being celebrated all over the nation under the Ministry of Housing and Urban Affairs. Members and officers who perform continuous sanitation management tasks in the states will go to other states as part of this utsav to learn new skills. The visit of visitors from various states has been referred to as Swachhata Yatra during this programme, the Mayor added.

In order to scale up waste management and waste to wealth projects among the selected women Self help groups, the team Chandigarh visited Shimla to encourage capacity building, cross-learning, and sharing of best practices.

They have toured many locations and have gained excellent exposure to waste management and sanitary practices. They also learned about the Municipal Corporation of Shimla’s best practises, initiatives and projects. They also covered a wide range of topics, such as door-to-door collection, waste segregation, making compost from waste, and much more.

They also met with various political leaders of Shimla and highlight some significant actions and projects of the Municipal Corporation of Chandigarh also.

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत 38 गांवों के लिये  हाई-मास्ट सौर लाईटों का किया वितरण

-ये लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को करेगी रोशनी प्रदान

-योजना के तहत गांवों में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना और कलस्टरों का सृजन करना है-श्री कटारिया

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत (आत्मा गांव की, सुविधायें शहर की) परियोजना के अंतर्गत पिंजौर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गणेशपुर कलस्टर में आने वाले 38 गांवों के लिये 16 सरपंचों को लगभग 32 लाख 68 हजार रुपये की लागत की हाई-मास्ट सौर लाईटों का वितरण किया।
इस अवसर पर कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व नगर परिषद के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि सौर उर्जा में भारत विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रहे। इसके मद्देनजर गणेशपुर कलस्टर के 38 गांवों को रोशन करने के लिये हाई-मास्ट लाईटे वितरित की गई हैं। यह लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को रोशनी प्रदान करेगी। इससे बिजली की बचत होगी और प्रधानमंत्री का स्वप्न विकास का मूल मंत्र पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का समग्र विकास है।
उन्होंने कहा कि रूअर्बन योजना के अंतर्गत शहरी सुविधाओं की तरह ग्रामीण जीवन के मूल रूप को बनाये रखने के लिये गांवों के कलस्टर को विकसित करना है। इसके अंतर्गत गांवों में आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना और योजनाबद्ध तरीके से कलस्टरों का सृजन करना है। इसी कड़ी में आज गणेशपुर कलस्टर के गांवों के मुख्य स्थानों पर सौलर लाईटो को लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सौलर लाईट में 110×4 वाट का पीवी माड्यूल है, लिथियम बैटरी व सात मीटर का खंभा शामिल है। यह सौलर लाईट लगभग 6 घंटे तक गांव को प्रकाशमय रखेगी।
इससे पूर्व श्री कटारिया ने आॅनलाईन माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और देखा। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सक्रिय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।

इन गांवों के सरपंचों को की सोलर लाईट वितरित-
चीकन, गणेशपुर, टीबी बक्शीवाला, खैदरपुर, मल्लाह, कुत्तेवाला, काजियाना इत्यादि।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह, अतिरिक्त एसडीओ पंचायती राज श्री रमेश टंडन, हरेड़ा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री शशि भूषण, पिंजौर मंडलाध्यक्ष श्री पवनजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने आज चौथे नवरात्रे के अवसर पर पंचकूला के शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया।

इसके उपरांत उन्होंने मंदिर में आयोजित यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुतियां डाली।

इस मौके पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव श्री मति शारदा प्रजापति तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इसके उपरांत राज्यपाल ने कालका स्थित श्री काली माता मंदिर में माता के दर्शन किये व मां के चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक तथा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री मति लतिका शर्मा तथा काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथ्वीराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/