प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

18 साल से बनी समस्या का समाधान शिविर में हुआ समाधान

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने, आयु ठीक करवाने परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने, मेम्बर एड व डिलेट, जाति दुरुस्त करवाने, मोबाइल नंबर ठीक करवाने समेत अन्य प्रकार की शिकायत है।

समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद 18 साल से बनी हुई समस्या का समाधान हुआ।  रविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2006 में 1 बीगा 4 बिसवा जमीन की खरीद की थी। रजिस्ट्री के समय किसी दूसरे नंबर की जगह की को नोट करवाते रजिस्ट्री करवा दी। जब पता चला तो बार-बार शिकायत दी, लेकिन आज तक निशानदेही की रिपोर्ट तक नहीं मिली।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों को इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याएं और शिकायतों को समाधान करवाने के लिए लेकर आने की अपील की।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने जिलावासी रजत की नजायज कब्जा की शिकायत, वेदपाल की बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की शिकायत, मनीष ने गांव के सरपंच के खिलाफ, संदीप सिंह ने नक्शा बनवाने और जसपाल की इंतकाल दर्ज करवाने की शिकायतों को सुना।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

मानक टाबरा के अमृतपाल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को जोहड व रास्ते से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश

-उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील 

-उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के दिए निर्देश 

-सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में मानक टाबरा के अमृत लाल की गांव के रास्ते व जोहड़ पर नाजायज कब्जे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त व डीडीपीओ को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग वे स्वयं करते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है। 

उन्होंने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। समाधान शिविर में आज 7 लोगों की समस्याएं सुनी गई और सबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए।

 उपायुक्त ने सेक्टर-6 पंचकूला के वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के निर्देश दिए। 

 उन्होंने रामगढ़ निवासियों की सड़को की जर्जर हालात और दुर्घटना का कारण बन लोगों के लिए समस्या खडी करने के लिए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी सड़क बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बरवाला के लोगों की सड़क बनाने की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए डीडीपीओ बरवाला को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने महेंद्र सिंह की रजिस्ट्री न करने की शिकायत पर उन्हें समझाते हुए कहा अभी रजिस्ट्री बंद है। रजिस्ट्री खुलने के बाद जल्दी से जल्दी आपकी रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने राजबीर की शिकायत पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए डीआरओ को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सिमनजीत कौर, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

PU Hosts National Seminars to Explore Humanities in the Age of AI 

For Detailed

Chandigarh, December 1, 2024 – The Department of English and Cultural Studies at Panjab University hosted two national seminars focusing on the challenges and transformations facing the humanities in an era of technological advancement, particularly in the context of Artificial Intelligence. 

 The seminars titled “Reinventing Humanities: Possibilities and Prospects in the Face of Crisis” and “Transitions in Folklore and Folk Studies” were aimed to foster interdisciplinary dialogue and explore innovative possibilities for the humanities in addressing societal changes.

 The seminars featured eminent speakers, including Prof. Parmod Kumar from Indira Gandhi National Open University, Delhi, who delivered the keynote address. Prof. Harjinder Singh Laltu, a senior scientist from IIIT Hyderabad presented the valedictory address. 

 During the three days, PU scholars presented over 60 research papers, offering diverse perspectives on the evolving role of the humanities and cultural studies. 

 On the final day, a focused discussion on Folk Studies was led by Prof. Raj Kumar from Delhi University and Prof. Devender Kumar from Banaras Hindu University. The session engaged more than 50 scholars from across the country, fostering dialogue on traditional and cultural studies in contemporary academia. 

 Dr. Sudhir Mehra from the Department of English and Cultural Studies coordinated the seminars, which saw participation from faculty and scholars across disciplines, including Philosophy, Sociology, Women’s Studies, Hindi, Urdu, and Indian Theatre. Esteemed professors such as Prof. Akshaya Kumar, Prof. Deepti Gupta, Prof. Abhik Ghosh, and Dr. Surbhi Goel chaired the keynote and valedictory sessions.

 A team of 20 scholars, led by Arunjot Kaur, Siddharth Singh, Nivedita, and Vikas Chaudhary, ensured the seamless execution of the seminars, which were highly praised for their academic rigor and organizational excellence.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*Commissioner terminates services of Supervisor & Sanitation Inspector for not performing proper duty*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* Taking strict note of not performing their duty properly, the MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS on Friday ordered termination of two MC employees during surprise checking of sanitation at Faida village, here today.

The terminated two employees were namely Sh. Jatinder Singh, Supervisor (through outsource agency M/s Sai Communication) and Sh. Gurpreet Singh, Sanitary Inspector (through outsource agency M/s R.R. Enterprises).

During the surprise checking made by the Commissioner accompanied by other senior officers of MCC today, it was found that their operation area was very dirty and unhygienic condition and found that they were not performing their duty properly.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

समाधान शिविर में आई 9 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर ही किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 29 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थी। शुक्रवार को समाधान शिविर में जिला के लोगों ने 9 समस्याएं व शिकायतें रखी। इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि नगर निगम से संबन्धित समस्याओं के लिए सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा रहा है। वहीं कालका के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की अध्यक्षता समाधान शिविर को शुरू किया गया है। जहां पर नगर परिषद कालका और उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। कालका शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिविर में आकर शिकायतें और समस्याएं रख सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी विभागों के अध्यक्ष एकसाथ बैठकर शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाली शिकायतों पर संबन्धित विभाग द्वारा दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त कार्यालय में भेजी जा रही है।

मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि सभागार के साथ लगते मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शिकायतकर्ता के लघु सचिवालय में पहुंचने पर सबसे पहले शिकायत पर टोकन नंबर लगाया जाता है। पहले शिकायतकर्ता आएं हो तों उन्हें मीटिंग हाल में बिठाया जाता है। नंबर आने पर सभागार में प्रत्यक्ष तौर पर उपायुक्त को शिकायत सुनाने के लिए भेजा जाता है।

समाधान शिविर की करवाएं मुनादी
मोनिका गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वो शहरी क्षेत्र के पार्षदों को समाधान शिविरों की जानेकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों, नंबरदारों को बताया जाए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाने के लिए मुनादी करवाएं। ताकि जिलावासी समाधान शिविरों का लाभ उठा सकें।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, भाजपा पार्षद हरेन्द्र मलिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*कुशल बिजनेस चैलेंज से हरियाणा में छात्र बनेंगे नौकरीदाता*

संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला के विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत की*

For Detailed

पंचकूला, 29 नवम्बर – हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की क्रांतिकारी पहल कुशल बिजनेस चैलेंज एक-एक अनुकरणीय कदम साबित हो रहा है। जिसके तहत हरियाणा में छात्र नौकरीदाता बन रहे हैं।

संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डा. मयंक वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचकूला के विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि जिस प्रकार से मोरनी के विद्यार्थी सब्जियों पर काम कर रहे, उन्हें जीआई टैग लेना कितना अनिवार्य है। साबुन पर काम रही टीम को उनके औषधीय मूल्य को जोड़कर सरकार मानकों के अनुसार बनाने की सलाह दी। इसी प्रकार कारों के लिए रासायनिक और पार्किंग समस्या के लिए काम कर रही टीम को क्यूआर कोड पर और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया।

संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डा. मयंक वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने छात्रों में उद्यमशीलता की भावना विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुशल बिजनेस चैलेंज नामक एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया गया था। जिसमें 1,000 से अधिक खास प्रतिभागियों, जिनमें अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी), जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी), और राज्य के सभी 22 जिलों के व्यावसायिक स्कूलों के प्रधानाचार्यां ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि इस खास कार्यक्रम का नेतृत्व हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों के भीतर छिपे व्यावसायिक कौशल को निखारकर नौकरी चाहने वाले से नौकरी देने वाला बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। यह पहल हरियाणा सरकार की युवाओं को आत्मनिर्भर और नवाचारी बनाने की व्यापक दृष्टि का हिस्सा है।

संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि कुशल बिजनेस चैलेंज का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के व्यावसायिक छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत कर सकें और उन्हें व्यावहारिक रूप में लागू करने के लिए मार्गदर्शन और सहायता प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि 22 जिलों के 1,062 सरकारी स्कूलों से 19,000 छात्रों ने केवल तीन सप्ताह में इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है। अब तक 5,000 व्यावसायिक विचारों की पहचान की गई है, जो राज्य के युवाओं की नवाचारी क्षमता को दर्शाते हैं।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

PU Organises White Coat Ceremony for First-Year Dental Students

Chandigarh November 27, 2024

For Detailed

Panjab University (PU) today organised a White Coat Ceremony for the new batch of undergraduate (BDS) and postgraduate (MDS) students at Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital.

As many as 215 undergraduate and postgraduate students embarked on their academic journey with the White Coat Ceremony, which marks the formal entry of students into the noble profession of dentistry, symbolising their commitment to excellence in patient care and ethical practice. The highlight of the event was the ceremony itself, where each student ceremoniously donned their white coat, presented by the dignitaries on stage. The students then recited the professional Oath (Charak Shapath), pledging to uphold honesty, integrity, and a lifelong commitment to learning and patient care.

The event was graced by Vice-Chancellor of Baba Farid University of Health Sciences Faridkot, Prof. (Dr.) Raieev Sood; PU Registrar, Prof. Y.P. Verma; Director of the Research and Development Cell at PU, Professor Savita Bhatnagar; PU Controller of Examinations, Prof. Jagat Bhushan and Dental College Principal, Dr. Deepak Gupta. The faculty of the Dental Institute and the parents of students also participated in the prestigious ceremony.

In his address, Dr. Rajeev Sood highlighted the transformative changes in education under the National Education Policy (NEP). He emphasised the shift from marks-oriented learning to skill refinement and encouraged students to embrace innovation, research, and the integration of AI in healthcare.

The Guest of Honour, Professor Y.P. Verma spoke about the trust symbolised by the white coat. Drawing from ancient wisdom, he motivated students to pursue knowledge as the foundation of a righteous and fulfilling professional journey. Professor Savita Bhatnagar, Director of the Research and Development Cell, urged students to anchor their professional growth on compassion and dedication, preparing to face the challenges and joys of a career in dentistry.

Earlier, the programme commenced with a warm welcome and an inspiring address by the Principal, Dr. Deepak Gupta, who emphasised the symbolic significance of the white coat. He described it as a representation of professionalism, empathy, and dedication to the art and science of dentistry. The parents and students were also introduced to the Institute’s state-of-the-art facilities, experienced faculty, and inclusive learning environment designed to foster both academic and personal growth. The event concluded with an interactive session, allowing students and their parents to engage with the faculty, fostering a sense of community and belonging within the Institute.

This ceremony not only celebrated the students’ first step into the profession but also set the tone for their transformative journey in dentistry, underscoring the values of innovation, empathy, and excellence.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

जीवन में मौलिक कर्तव्य और कानून पालन का प्रण ले-कृष्ण बेदी

जिम्मेदार नागरिक बनने से संविधान बनाने वालों का सपना साकार होगा

संविधान देश की 140 करोड़ आबादी को परिवार की तरह है जोड़ता

For Detailed

पंचकूला 26 नवंबर – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संविधान दिवस हमें जीवन पर अपने मौलिक कर्तव्य और देश का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से नए सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान बनाने वालों का सपना भी पूरा होगा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है। यह अलग-अलग धर्म व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक परिवार की तरह जोड़ता है। संविधान दिवस मनाने का मकसद देश के नागरिकों में कानून के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि संविधान में दिए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हक दिलाते हैं। वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमारी जिम्मेदारियां की भी याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे इसलिए उन्हें संविधान निर्माता भी कहा जाता है। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान बनकर पूरा हुआ और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।

श्री बेदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर हर साल संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से लेकर संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस हर साल मनाया जाता है। संविधान के पहले का भारत कुछ और था और संविधान के बाद का भारत नया भारत बना उन्होंने संविधान दिवस की सभी नागरिकों को बधाई दी।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

विश्वकर्मा योजना के 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन के काम को कमेटियां जल्दी करें पूरा – मोनिका गुप्ता

पीएम कौशल योजना के तहत 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण – उपायुक्त

जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग दी, दो पात्रों को ऋण लेकर काम किया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 25 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम-विकास) योजना 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के बाद एमएसएमई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मोनिका गुप्ता ने विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने वाले 669 आवेदकों की दूसरी स्टेज की वेरीफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों आवेदन की वेरीफिकेशन के लिए जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता वाली कमेटी और शहरी आवेदकों के लिए ज्वाइंट कमीश्नर एमसी की अध्यक्षता वाली कमेटी जांच कर रही है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की आईटीआई बिटना कालका, रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर-14 में कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग के लिए सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिला में 21 पात्रों को बारबर की ट्रेनिंग का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से दो पात्रों को ऋण की राशि प्रदान की जा चुकी है। जो ऋण लेने के बाद अपना काम शुरू कर चुके हैं।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि पात्र को सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के बाद पहली वेरीफिकेशन ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच और शहरी क्षेत्र में एमसी कार्यालय द्वारा की जा रही है। दूसरे स्तर की वेरीफिकेशन जिला प्रशासन द्वारा गठित डीआईसी कमेटी द्वारा और तीसरी वेरीफिकेशन प्रदेश स्तर पर गठित एसआईसी कमेटी द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों वेरीफिकेशन के बाद आवेदन को एक आई कार्ड दिया जाता है, इसके बाद उन्हें 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग का प्रतिदिन 500 रूपये भी साथ में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15 हजार रूपये का कूपन दिया जाता है। इस कूपन से पात्र अपने काम से संबंधित सामान खरीद सकते हैं।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर रमनदीप, एक्सटेंशन अधिकारी हरदयाल सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

Chandigarh November 23, 2024

For Detailed

The second day of the 14th Annual International CESI Conference, organised by the Department of Education, Panjab University (PU), Chandigarh, was marked by insightful academic discussions and special lecture, bringing together scholars and participants from across the country.

Earlier today, the plenary session on the theme ‘Understanding Punjab’ was chaired by Prof. Akshaya Kumar from the PU Department of English. The session featured eminent panelists, including Prof. Ranjit Singh Ghuman, an economist from GNDU, Amritsar; Prof. Surinder Singh Jodhka from Jawaharlal Nehru University, New Delhi; and Prof. Sukhmani Bal Riar, a historian from PU. The discussion examined Punjab’s contemporary challenges from historical, sociological, and economic perspectives. Key issues such as the political credibility crisis, economic stagnation, and a lack of visionary leadership were highlighted as factors contributing to the state’s precarious position. Despite these concerns, the panelists emphasised the enduring resilience and spirit of Punjab and its people.

The day also featured a special lecture by Padmashri Prof. Krishna Kumar on “Understanding Higher Education and Its Current Predicament.” Drawing on stories from the Panchatantra, Prof. Kumar reflected on the challenges faced by higher education in India, including the erosion of mutual trust, affection, and contemplative practices. He further noted that the excessive focus on rankings and grades, both among individuals and institutions, has compounded these challenges. Prof. Kumar emphasised the importance of fostering relationships, free dialogue, and collaborative discussions on campuses as essential for the co-creation of knowledge.

The session was chaired by Prof. Kuldeep Puri and moderated by Ms. Yamini, a research scholar at the Department of Philosophy. The lecture attracted a packed audience and was attended by distinguished figures such as Prof Arun Grover, former PU Vice-Chancellor; Mr. Atamjeet Singh; Prof. I.D. Gaud; and Prof. Furqan Qamar, former Vice-Chancellor of CUHP.

Last evening, the first day of the conference concluded with a lively cultural program in the university’s main auditorium, celebrating India’s diversity. Graced by Prof. Harsh Nayyar, former Director of RDC, and Prof. Yojna Rawat as Guests of Honour, the program showcased captivating performances by students from the Department of Education. Highlights included Kathak, Natti, Rajasthani folk dance, and the energetic Bhangra, which brought a festive close to the day’s academic discussions.

The three-day CESI conference continues to foster meaningful dialogue on critical academic and social issues.

https://propertyliquid.com