IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं की छात्रा हिमांशी के निवास पर पहुंच कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं

– हिमांशी ने 12वीं कक्षा के काॅमर्स संकाय में टाॅप कर जिला और प्रदेश का नाम किया रोशन-ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने बेटी की उपलब्धि से गदगद होकर हिमांशी को अपनी ओर से 11 हजार रूपए का चैक ईनाम स्वरूप किया भेंट

-कहा-पैसे के अभाव मे बेटी की शिक्षा नहीं रूकने दी जाएगी

इससे पहले भी कई मौकों पर श्री गुप्ता ने होनहार बेटियों को  लैपटाॅप और अन्य सहायता उपलब्ध करवा कर उनका हौसला बढाया है

For Detailed

पंचकूला, 17 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की 12वीं की छात्रा हिमांशी के गांव कामी स्थित निवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मिठाई खिला कर खुशी सांझा की।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कल जारी नतीजों में हिमांशी ने 12वीं कक्षा के काॅमर्स संकाय में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला में टाॅप किया है वहीं पूरे प्रदेश में वे चैथे स्थान पर रही।

बेटी की इस उपलब्धि से गदगद विधानसभा अध्यक्ष ने हिमांशी को अपनी ओर से 11 हजार रूपए का चैक ईनाम स्वरूप भेंट किया। उन्होंने हिमांशी का हौसला बढाते हुए उनकी उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में उनकी पढाई नहीं रूकने दी जाएगी। इससे पहले भी कई मौकों पर श्री गुप्ता ने जिला की होनहार बेटियों को शिक्षा के लिए लैपटाॅप और अन्य सहायता उपलब्ध करवा कर उनका हौसला बढाया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि हिमांशी ने 12वीं में टाॅप कर अपने गांव और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज हिमांशी के माता-पिता के साथ-साथ पूरे जिले को उस पर गर्व है। श्री गुप्ता ने कहा कि एक साधारण परिवार से होते हुए भी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना यह दर्शाता है कि मेहतन और दृढ़ इच्छा से कोई भी लक्षय हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हिमांशी के इस प्रदर्शन से दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं, चाहे शिक्षा हो, खेल, विज्ञान, हर क्षेत्र में बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें ताकि वे आगे चल कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने बरवाला कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसीपल और अन्य स्टाफ को भी हिमांशी की इस उपब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के नये भवन का कार्य शीघ्र पूरा होगा और 1 जुलाई 2023 से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। उन्होंने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता से दूरभाष पर बात की और उन्हें भवन का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये।

हिमांशी  ने कहा कि वे इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देती हैं। उन्होंने श्री गुप्ता को बताया कि वे आगे सीए की पढाई करना चाहती हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है वे अपने गांव के बच्चों को पढाती हैं ताकि वे भी अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव और जिला का नाम रोशन कर सकें। हिमांशी एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं और माता ग्रहणी हैं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला की प्रिंसीपल रेनु गुप्ता, सुनीता, बीजेपी के जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

राजा राममोहन रॉय की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला पुस्तकालय द्वारा पंचकूला में रैली का किया गया आयोजन

For Detailed

राजा राममोहन रॉय की जीवनी के बारे में बच्चों को किया गया जागरुक

पंचकूला, 16 मई- राजा राममोहन रॉय की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज जिला पुस्तकालय द्वारा पंचकूला में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 5 विभिन्न  राजकीय स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें  सैक्टर- 6, 7, 12ए, 15 व 20 के 50-50 बच्चों ने बड़े जोर शोर से हिस्सा लिया।


इस रैली में जिला पुस्तकालय पंचकूला के स्टाॅफ, उप निदेशक नीता समाघ तथा राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 की प्राचार्या बबीता वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर सविता राणा  ने भी हिस्सा लिया। इस रैली की शुरुआत निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के सैक्टर-5  स्थित कार्यालय से की गई।


रैली का  शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 की प्राचार्या ने  हरी झण्डी दिखाकर किया। सैक्टर -5 से शुरू हुई यह रैली सैक्टर -2 से होती हुई राजकीय महाविद्यालय सैक्टर -1 में पहुंची।


इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर सविता राणा  व प्राचार्या द्वारा राजा राममोहन राॅय की जीवनी के बारे में बच्चों को जागरुक किया गया। उन्होने  बताया कि कैसे इस देश से सती प्रथा का अन्त हुआ तथा बाल विवाह पर  रोक लगाई गई। उन्होने महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बच्चों को अवगत करवाया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश में गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा खरीदने के लिए लगभग 35 करोड रुपये की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये जताया मुख्यमंत्री का आभार

आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

एक विशेष अभियान चलाकर आगामी 6 महीने में बेसहारा गौवंश का गौशालाओं में किया जायेगा पुर्नवास-श्री गर्ग

स्वैच्छिक रूप से बेसहारा गौवंश को अपनी गौशाला में आश्रय देने वाली गौशालाओं को दिया जायेगा विशेष अनुदान

For Detailed

पंचकूला, 16 मई – हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने वित्त वर्ष 2023-24 में अनुदान राशि में ढाई गुणा बढ़ौतरी कर प्रदेश की 546 गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा (तूडा/भूसा) खरीदने के लिए पहली किस्त के रूप में लगभग 35 करोड रुपये की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर  लाल का आभार व्यक्त किया है।


श्री श्रवण कुमार गर्ग आज सेक्टर-22 स्थित गौसेवा आयोग के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने बताया कि इन गौशालाओं में 4,54,169 गौवंश है। बाकि बची गौशालाओं को भी सरल पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण होने उपरांत अनुदान शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी। यह अनुदान राशि गौशाला में अनुत्पादक गौवंश के प्रतिशत के आधार पर प्रति गौवंश की दर से दी जाएगी। केवल नंदी वाली गौशाला में 1250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। इसी प्रकार शत प्रतिशत अनुत्पादक गौवंश वाली गौशाला को 1000 रुपये प्रति गौवंश, 99-76 प्रतिशत वाली गौशाला को 750 रुपये, 75-51 प्रतिशत वाली गौशाला को 500 रुपये और 50-33 प्रतिशत वाली गौशाला को 250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता दी जायेगी।


श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हरियाणा गौ सेवा आयोग को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट राशि 40 करोड रूपये से बढकर 456 करोड रूपये का प्रावधान किया है। वर्तमान में प्रदेश की 635 गौशालाएं हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत हैं।


 उन्होंने बताया कि ’गौशाला एवं गोसदन’ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 की चारा अनुदान की दूसरी किस्त देने की प्रक्रिया सरल पोर्टल के माध्यम से जनवरी, 2023 में शुरू की गई थी, जिसके अनुसार प्रदेश की 546 गौशालाओं का सरल पोर्टल पर आवेदन मंजूर किया गया था। तदानुसार मार्च, 2023 में 14 करोड रूपये की राशि इन गौशालाओं के लिए मंजूर की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 253 गौशालायें जोकि प्रशासनिक कारणवश चारा अनुदान की दूसरी किस्त की राशि से वंचित रह गई थी, इन गौशालाओं को 6,42,77,600 रुपये की राशि संबंधित जिला उपनिदेशक पशु पालन डेयरिंग विभाग के माध्यम से शीघ्र ही वितरित कर दी जायेगी।


उन्होंने बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा प्राप्त बजट का उपयोग न केवल राज्य में पंजीकृत 635 गौशालाओं में पल रहे 5 लाख गौवंश का पालन पोषण करने हेतु किया जाएगा, बल्कि इसका सदउपयोग राज्य में सडकों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश के पूर्नवास करने के लिये भी किया जाएगा। शीघ्र ही बेसहारा गौवंश के पुर्नवास हेतु एक योजना बनाकर, बेसहारा गौवंश को एक अभियान के तहत राज्य का गौशालाओं मे पूर्नवास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  अगर जरूरत पडी तो इसके लिए चिन्हित स्थानों पर बडे बडे गौवन भी बनाये जाएंगे। इन गौवंन में बेसहारा गौवंश का प्राकृतिक रूप से पालन पोषण किया जाएगा। पुर्नवास का यह कार्य  आगामी 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जो गौशालायें स्वैच्छिक रूप से बेसहारा गौवंश को अपनी गौशाला में आश्रय देने का कार्य करेंगी, उन्हें इसके लिए विशेष अनुदान भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव, सलाहकार डाॅ जेएल द्विवेदी और पशु चिकित्सक डाॅ वीवी सुनेजा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की करी अध्यक्षता

अधिकारी सुनिश्चित करें कि अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण ना हो- उपायुक्त *

अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 मई-               उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित  अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वहां पुनः किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो।


बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और एसीपी किशोरी लाल भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को ऐसे ढांचो/काॅलोनियों की सूची पुलिस विभाग से सांझा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी ना करें। उन्होंने कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय और पुलिस विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।


बैठक में जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अप्रैल माह में 6 डैमोलेशन ड्राईव चलाई गई और सभी में बिना किसी रूकावट के सफलतापूर्वक कार्रवाही की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाही जारी रहेगी।  


     इस अवसर पर जिला अर्टोनी कार्यालय से रितु सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) चंडीगढ के कार्यकारी अभियंता अरूण सिहंमर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता एमजी जिंदल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के एसडीई अनिल कंबोज, यूएचबीएन बरवाला के एसडीओ आशीष चैपड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर 17 मई को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9 में शिविर का किया जाएगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 16 मई- आयुष विभाग, जिला पंचकूला द्वारा कल 17 मई को विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में प्रातः 08:00 बजे से 02:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित होंगी।
उन्होंने बताया कि विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सैक्टर-9 में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जनसाधारण को सेमीनार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प के साथ-साथ योग व प्राणायाम के बारे में आयुष विभाग, पंचकूला के योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त ने पतंग उड़ाने के लिये चाइनीज मांझा सहित नायलोन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागों पर पूर्ण प्रतिबंध के दृष्टिगत जारी किये आदेश

डीसी ने एसडीएम पंचकुला और कालका को शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए किया अधिकृत

पतंग उड़ाने की अनुमति नुकीले/धातु के कांच के घटकों से मुक्त केवल सूती धागे के साथ ही होगी – डॉ प्रियंका सोनी

For Detailed

पंचकूला 16 मई- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हरियाणा में चायनिज मांजा सहित नायलोन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागों की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के मद्देनजर जिला में एसडीएम पंचकूला व कालका को इस संबंध में शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है।


उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, हरियाणा पंचकूला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में चायनिज मांजा, नायलॉन, प्लास्टिक या किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागे की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पतंग उड़ाने की अनुमति केवल एक सूती धागे से होगी जो तेज/धातु के कांच के घटकों व धागे को मजबूत करने वाली सामग्री से मुक्त हो।


आदेशों के अनुसार एसडीएम पंचकूला व कालका को जिला राजस्व अधिकारी, सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के नगर अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।


  एसडीएम पंचकूला और कालका मासिक आधार पर अपनी रिपोर्ट हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपेंगे। पुलिस उपायुक्त, पंचकूला अपने अधिकार क्षेत्र में अधिसूचना को लागू करने के लिए अपने नियंत्रणाधीन पुलिस अधिकारी को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा अधिकृत पुलिस अधिकारी अपनी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम को सौंपेंगे।


जिला राजस्व अधिकारी, जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नगर निगम, पंचकूला और नगर परिषद कालका के सचिव, नगर अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, अधिसूचना की उल्लंघना के खिलाफ संबंधित एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसी प्रकार मंडल वन अधिकारी, वन्यजीव, पंचकूला और वन्यजीव निरीक्षक अपनी रिपोर्ट सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचकूला को सौंपेंगे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यकितगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक का उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा *

18 से 60 वर्ष तक की महिलांऐ  उठा सकती हैं इस ऋण संुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 15 मई- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है , जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबंधक, श्री विजय सैनी ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महलिाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूप्ये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला  को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूप्ये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए जैसे कि बुटिक, सिलाई कढाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला, आचार ईकाइयां , खाद्य प्रसंसकरण, कैरी बैग का निर्माण , बेकरी , रेडीमेड गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्कस इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यों को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला अपने कारोबार या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।  अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 30, प्रीत काॅम्प्लैक्स सैक्टर 12ए रैली पंचकूला तथा दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा के प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 

For Detailed

पंचकूला, 15 मई-         नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूप चंद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी द्वारा कक्षा 10 वीं सत्र 2022-23 में सम्बन्धित जिला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उतीर्ण होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मई  2023 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई को किया जायेगा। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। वे नवोदय विद्यालय की वेबसाईट के लिंक https://cbseitms.nic.in/2023/jnvxi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार कक्षा 11वीं में चयन के लिए पेपर के माध्यम से विद्यार्थी का चयन होगा। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं  पास  की है वे फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म में विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर, आधार कार्ड तथा विद्यार्थी के पिता के हस्ताक्षर  अपलोड होंगे।


उन्होंने अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि अपने प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए नवोदय की प्रवेश  परीक्षा में प्रविष्ट करवाकर उसे प्रवेश का अवसर प्रदान करें।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए का 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा शानदार

-10वीं कक्षा में 42 विद्यार्धियों तथा 12वीं कक्षा में 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक किए प्राप्त

For Detailed


 
पंचकूला, 15 मई-              सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के शैक्षणिक सत्र 2022-23 का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।


सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के प्रिंसीपल पवन गुप्ता ने बताया कि 10वीं कक्षा में 158 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 42 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 102 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।


उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में 205 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 117 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।
     उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की बेदिका ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि रोहन राय ने 95.6 प्रतिशत तथा सानिया व आंचल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


     उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की साईंस स्ट्रीम में शुभम ने 93.2 प्रतिशत, गीतांजलि गर्ग ने 89.6 प्रतिशत तथा निधि ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार काॅमर्स स्ट्रीम में अरचित शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, सुरवीन ने 89.6 प्रतिशत तथा मयंक ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्टस स्ट्रीम में नेहा ने 91.6 प्रतिशत, दिव्या ने 90.8 प्रतिशत तथा आशुतोष ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

Mayor lays foundation stone of providing, laying & strengthening SWD system in sector 37-C and 38-C

For Detailed

Chandigarh, May 15:- Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today laid the foundation stone for the commencement of work including providing, laying and strengthening of SWD system with new pipes and road gullies & construction of machine hole chamber at sector 37-C and Sector 38-C, here in the presence of area Councillor Sh. Yogesh Dhingra, other councilors of MCC and prominent persons of ward No. 25.

While addressing the area residents, the Mayor said that this project aims to address the issue comprehensively by providing and laying RCC pipelines with varying diameters and lengths and constructing machine hole chambers and road gully chambers. He said that the implementation of this project aims to ensure that the residents of Ward No. 25 no longer have to suffer from water logging issues during heavy rains.

The Mayor said that the existing storm water drainage system in Sector 37 and 38 was inadequate to handle the amount of rainwater, leading to water logging in the Wool Market area of Sector 38-C. He said that the SWD system was also inadequate for disposal of rain water near Gurudwara Sec-37C, near Sanatan Mandir Sec-38 C, near #901 Sec-38 A, near Valmiki Mandir Sec-38 A, in parking of Jewellery market Sec-37 C and backside of Sanatan Mandir Sec-37C, Chandigarh.

He said that the works in Sector 37-C (Near Gurudwara; Parking of Jewellery Market; Backside of Sanatan Mandir), Sector 38-C (Wool Market; Near Sanatan Mandir) Chandigarh will be completed within six months of time period at a cost of Rs.1.30 crore.

https://propertyliquid.com/