*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना में 25 जून तक बढ़ाई दाखिला प्रक्रिया

For Detailed

पंचकूला, 23 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं और आॅनलाईन आवेदन की तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई थी लेकिन करीब 70 प्रतिशत ही आवेदन प्राप्त होने की वजह से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में आॅनलाईन की तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

FIRST RUSA INCUBATION FACILITY INAUGURATED

Chandigarh June 22, 2023

For Detailed

In   a major step towards developing high end start-ups, innovation etc facilities at Panjab university, Vice Chancellor Prof. Renu Vig today inaugurated  state of art RUSA Incubator facility for Physical sciences at the Department of Physics.  This facility is developed by RUSA with Rs 1 Crore  and  will be a milestone towards fulfilling the goal of start-up  culture in basic sciences, which, otherwise is uncommon in basic sciences.

Explaining this, Vice Chancellor, Prof. Renu Vig said that  up to now the words like start-up, innovation etc were limited to engineering only. Under the initiative of RUSA, a new culture will emerge where basic sciences will be new hub for the start-up, innovations.

Prof. Rajeev Puri, university coordinator for RUSA revealed  that   Prof. Renu Vig is taking keen interest in the RUSA project and entire project got speed  up after she joined as vice chancellor.  Her experience of engineering is very valuable for the  RUSA project.

It is worth mentioning that the RUSA has sanctioned  sum of Rs. 50 Crores out of which 7.5 crore was released. Under RUSA,  various incubation facilities are being built up . As many as 8 skill labs and incubators will be inaugurated by the vice chancellor in next two weeks. This includes one for chemical sciences, bio-sciences, Engineering sciences, Skill centres at depts. of Geography, Geology, Botany, and anthropology, apart from the inaugurated today. All these centres will also tie up with various companies so that our students can either try start ups or can give services in various multinational companies. A sum of Rs. 4 Crores has been kept for budding start-ups, innovators.

Rajeev Puri, University Coordinator for RUSA, 9878488049

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Admission in Chinese Language at PU, Chandigarh

Chandigarh June 20, 2023

For Detailed

Courses in Chinese Language such as Certificate, Diploma and Advanced Diploma are offered in the department, Arts Bloc 5, Panjab University, Chandigarh. Chinese Language called Han Yu [ 汉语 ]is an interesting and highly useful foreign language. India and China are ancient civilisations. The understanding of China, a great neighbour – its culture, history, politics, socio-economic developments is very important for us in India. This is possible through learning of Chinese language. It is a pictographic language. Initially one has to apply for admission in Certificate in Chinese, the application should be filled up Online by 26.6.2023, using the link https://ugadmissions.puchd.ac.in    . And to apply for admission in Diploma and Advanced Diploma the link is https://onlineadmissions.puchd.ac.in     , last date being  10.7.2023. The courses in Chinese are taught by Prof. Damodar Panda, Professor of Chinese language and Chinese Studies, Panjab University, Chandigarh. He was also Professor at Visva Bharati, Santiniketan and Assistant professor at University of Hyderabad, two well known central universities. He has also done advanced study in Chinese language at Beijing, China.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Through the Lens of Nature: Capturing Nature’s Beauty & Splendour UIFT & VD, PU

Chandigarh June 20, 2023

For Detailed

The University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD) Panjab University successfully organized an Instagram Photography & Caption Contest, inviting participants to showcase their talent and passion for nature through captivating photographs.

The contest, held on the auspicious occasion of World Environment Day, aimed to raise awareness about the significance of environmental preservation and sustainability. It provided a creative platform for photographers of all backgrounds and experience levels to contribute their unique perspectives on the beauty and Splendour of our Mother Nature. Students shared their vision, capturing landscapes, mesmerizing seascapes, and the delicate balance between humans and nature. The awards were announced on the official Instagram profile of UIFT& VD. First Prize was bagged by Ms. Kashish (@ka.sh.ish.21), second by Ms. Palak Batra(@_palakbatra) and third by Ms. Sushila (@styledby_brownbeauty). The winners’ photographs masterfully combined technical excellence with emotional impact.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Tree Plantation Drive at Department of Statistics, PU

Chandigarh June 20, 2023

For Detailed

Tree Plantation Drive was organized at Statistics Department today. The faculty members, Research Scholars, Official Staff, and Technical Staff of the Department attended the same. Dr. Manisha Sharma, Warden of GH6 and Acting Chairperson/faculty from Psychology Department participated in the drive

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

डाॅ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिये आॅनलईन शुरू किये जा चुके आवेदन

-लाभार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना आवश्यक-जिला कल्याण अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 19 जून सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग अन्तोदय विभाग पंचकूला हरियाणा द्वारा डाॅ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिये आॅनलईन आवेदन शुरू किये जा चुके है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी को 80 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। बशर्तें लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक हो। इसके लिये लाभार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिये। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिये लाभार्थी के पास आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, चालू बैंक खाता, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, घर की या लाल डोरे की रजिस्ट्री, मकान की फोटो आवेदनकर्ता के साथ और मिस्त्री का एस्टीमेट की प्रति होना आवश्यक है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुये कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिये  सरल हरियाणा पर आॅनलाईन आवेदन करें। 

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकुला में योगा डे के लिए हुई पायलट रिहर्सलः टाउन पार्क से निकली योग मैराथन

21 जून को उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा

For Detailed


पंचकुला 19 जून – पंचकुला में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान योग से जुड़ी विभिन्न क्रियाओं बारे भी अभ्यास कराया गया। टाउन पार्क में सुबह 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
  मैराथन महिला पुलिस थाना की तरफ से टाउन पार्क से शुरू होकर परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में संपन्न हुई।

योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

  21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
  पाॅयलट रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से सैंकडों लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षकों ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
  पायलट रिहर्सल में बताया गया कि मन की एकाग्रता को बनाए रखने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। हमें आज यहां से संकल्प लेना है कि योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। योग का मतलब मन को शरीर से जोड़ना है। पायलट रिहर्सल के दौरान योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन करवाए। इसके अतिरिक्त, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, व ध्यान का भी अभ्यास करवाया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन एवं पारितोषक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में स्थापित कर रही विशेष कीर्तिमान

-प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह की जा रही आसान-श्री दत्तात्रेय

-हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विनी गुप्ता बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जिला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 18 जून-                                           हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी करीब 13 वर्षों से खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रेरणा और मार्गदर्शन में चल रही यह सोसायटी समाज के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रही है।
श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन एवं पारितोषक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि वे भी युवा अवस्था में बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी रहे है और उन्होंने भी इस खेल में कई पुरस्कार प्राप्त किये है।
श्री दत्तात्रेय ने स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि वे इस सफल एवं शानदार राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामैंट के आयोजन के लिए श्री ज्ञानचन्द गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते है।  उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट श्री ज्ञानचन्द गुप्ता के बेटे स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की याद में आयोजित किया जा रहा है। श्री अश्विनी गुप्ता नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से  श्री ज्ञानचन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाई और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज नशाखोरी की समस्या हमारे समाज के सामने उभरती हुई बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे है, वहीं इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान की जा रही है। उन्होंने कहा कियुवाओं को नशाखोरी की दलदल से बचाने के लिए खेल सबसे सशक्त और सकारात्मक माध्यम है। पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने अपनी स्थापना के समय से ही इस मंत्र को अपनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आठ दिवसीय बच्चों के इस राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी उभरकर आएंगे, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में लगभग 2800 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलम्पिक-2020 में देश के 126 प्रतिभागियों में से हरियाणा प्रदेश के 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत के 1.3 प्रतिशत क्षेत्रफल व 2.09 प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा का ओलम्पिक खेलों में 50 प्रतिशत से अधिक मैडल का योगदान रहा है। टोक्यो ओलम्पिक 2020 में देश में प्राप्त 7 पदकों में से प्रदेश के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। इसके साथ ही देश की महिला हॉकी टीम जो चतुर्थ स्थान पर रही, इस टीम में प्रदेश की 9 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि इसी प्रकार टोक्यो पैरालम्पिक-2020 में देश के 54 प्रतिभागियों में हरियाणा के 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा देश को प्राप्त 19 पदकों में 2 स्वर्ण, 2 रजत तथा 2 कांस्य, कुल 6 पदक हरियाणा राज्य के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा 2 खिलाड़ियों द्वारा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया है जो हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होनंे कहा कि बैडमिंटन खेल पिछले लगभग दो दशक से देश में लोकप्रिय हुआ है। इस खेल में हमारे देश की बेटियों ने विशेषकर सायना नेहवाल, पी.वी. सिन्धु और अन्य खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर देश का प्रचम फहराया है।
उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार ने अनेक सराहनीय पहल की है। खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में सबसे श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी गरीब लोगों के लिए मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करती है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के उत्थान के लक्ष्य से शिक्षा केन्द्र और कम्युटर प्रशिक्षण केन्द्र भी इस संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं। उन्होनंे कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से न केवल हम मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते है तथा खेलों से हम न केवल अपने आप को बल्कि राष्ट्र को भी ख्याति प्रदान कराने मे अहमं भूमिका निभा सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चिय से आगे बढ़ें। राज्यपाल ने अनमोल खरब और तन्नवी शर्मा के बीच   अंडर-17 सिंगल फाईनल मैच देखकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस मैच में अनमोल खरब ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और तन्नवी शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।


राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मौमेंटो व इनाम स्वरूप चैक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उत्कृष्र्ट कार्य करने पर मौमेंटो देकर भी सम्मानित किया।


इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विनी गुप्ता बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जिला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। श्री गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का यहां पंहुचने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल बैडमिंटन एसोसिएशन की शुरूआत 2006 में हुई और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का आरंभ 2010 में किया गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के लिये प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को निखारना है, इस तरह के टूर्नामेंट करवाकर उन्हें अच्छा प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ता जा रहा है। वे इस तरह की प्रतियोगितायें करवाकर युवाओं को नशे से दूर कर उनकी उर्जा खेलों में लगाना चाहते है।


उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ी विश्वभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा कुल मैडलों में से एक तिहाई मैडल जीते जाते है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर से आये खिलाड़ियों ने लगभग 2780 मैच खेले। इस दौरान स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी द्वारा खिलाड़ियों के लिये रहने, खाने और यातायात की अच्छी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति देशभर में अव्वल है। आज खिलाडियों को ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने पर 6 करोड़ रुपये, सिल्वर के लिये 4 करोड़ और कास्य पदक के लिये 2.50 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरूप  व योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करवाई जाती है।


इस अवसर पर भारतीय बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंघानिया, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, आईटीबीपी के आईजी ईश्वर सिंह दूहन, नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मलिक, बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, महासचिव श्री एन. डी शर्मा, वित्त सचिव श्री वरिंदर मेहता, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, सोनू बिडला सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा उदय  के अंतर्गत  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-हरियाणा सरकार की ओर से बेटियों को दी जाने वाली सुविधाओं की दी जानकारी-आरू वशिष्ठ

For Detailed

पंचकूला, 16 जून- हरियाणा उदय  के अंतर्गत  जिला स्तरीय महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठ द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजरों एवं आंगनवाॅडी वर्करों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।


 इस अवसर पर श्रीमती आरू वशिष्ठ ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के बारे विस्तार में बताते हुऐ 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज लिंगानुपात का डाटा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबधित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्याआंे के जन्म को बढ़ाना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना एवं महिलाओ से संबंधित विभाग द्वारा चलाई जाने वाली स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देना है ताकि किसी भी कन्या के जन्म, परवरिश एवं शिक्षा से संबंधित माता पिता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सरकार द्वारा कन्या कोष से संबंधित लड़किओ के विवाह के समय दी जाने वाली राशि के बारे में भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Chandigarh Municipal Corporation wins the award of Best Urban Local Body in National Water Awards 2022

For Detailed

Vice President Jagdeep Dhankhar confers awards to city Mayor and Commissioner at Vigyan Bhavan, New Delhi*

Chandigarh, June 17:- The Municipal Corporation, Chandigarh has added another feather to its cap by being judged the Best Urban Local Body in the prestigious 4th National Water Awards, organized at Vigyan Bhawan, New Delhi.

On behalf of MCC, the award having a citation, trophy and a cash prize of Rs. 2 lacs was received by Sh. Anup Gupta, Mayor Chandigarh and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, from Sh. Jagdeep Dhankhar, Hon’ble Vice President of India. The ceremony was organized by the Department of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Ministry of Jal Shakti, Government of India.

41 winners including covering 11 categories were felicitated. Chandigarh bagged this award beating Indore Municipal Corporation (MP) which came second and Surat Municipal Corporation and Malkapur Municipal Council which jointly secured 3rd rank under the same category.

While speaking on the occasion, the Mayor said that Chandigarh, the well- planned and beautiful city, has achieved yet another remarkable milestone by winning the Fourth National Water Awards-2022. This prestigious recognition is a testament to the city’s commitment towards efficient water management and conservation practices.

He said that as part of the ongoing Nationwide drive to realize the governments vision of “Jal Smridh Bharat” or “Water Prosperous India”, the National Water Awards focus on encouraging the good work and efforts made by various individuals and organizations under the guidance of Hon’ble Prime Minister of India Sh. Narendra Modi ji, the Ministry of Jal Shakti started in comprehensive campaign about water management and water conservation on national level Accordingly, the first National Water Award was launched in 2018.

The Mayor said that the fourth National Water Awards was launched on 30th July 2022 and 868 applications were received. The applications were scrutinized and evaluated. The ground verification was carried out by Central Water Commission and Central Ground Water Board after which 41 winners in 11 categories were selected for Awards.

https://propertyliquid.com/