*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने किया आह्वान, नशे की समस्या को दूर करने के लिए संत जनों के माध्यम से समाज के अंदर हर व्यक्ति, हर संस्था अपनी भूमिका निभाएं

नशा मुक्ति हरियाणा अभियान के तहत बनाई जाएगी नई टास्क फोर्स

हरियाणा में नशा बेचने वाले 6044 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की गई अटैच

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई

For Detailed

पंचकुला, 26 जून – हरियाणा से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेशव्यापी नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने 5 मई को अपने जन्म दिवस पर संत समाज के साथ शुरू किए गए नशा मुक्ति के संकल्प को मात्र 51 दिनों में ही धरातल पर उतार दिया। नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नई टास्क फाॅर्स भी बनाई जाएगी ताकि नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके। नशे की समस्या से अधिक प्रभावित सिरसा, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला जिलों पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार के साथ संत समाज सहयोगात्मक तरीके से नशा पीड़ितों को जागरूक कर उन्हें समाज में मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे और नागरिकों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताएंगे, ताकि कोई व्यक्ति नशे का आदि न बने।

नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज पंचकूला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में आज जिन बच्चों का जन्म दिवस है, उन्हें मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन का सही उद्देश्य तभी सफल होगा, जब हम मिलकर एक अभियान चलाएं और इस अभियान को समाज हित में क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने आह्वान किया कि नशे की समस्या को दूर करने के लिए संत जनों के माध्यम से समाज के अंदर हर व्यक्ति, हर संस्था अपनी भूमिका निभाएं।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कभी अपना जन्म दिवस नहीं मनाया था, लेकिन इस बार 5 मई को यह मन में आया कि इस दिन किसी अच्छे काम की शुरुआत करनी चाहिए। इसी सोच के साथ संत समाज के सामने जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान के दो विषय रखे थे। इसी सोच को सार्थक करते हुए आज नशा मुक्त हरियाणा अभियान का आगाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र खासकर सिरसा से लेकर अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, इस समस्या से प्रभावित है, वहाँ से सभी संस्थाओं को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज इस कार्यक्रम में संतों, एनजीओ, नशा मुक्ति केंद्रों और विभिन्न खापों के प्रतिनिधि भी आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार साधन उपलब्ध करवा सकती है, इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवा सकती है और योजनाओं में सहयोग कर सकती है, लेकिन जन जागरण का काम सामाजिक लोग ही कर सकते हैं।

नशा मुक्ति हरियाणा अभियान के तहत बनाई जाएगी नई टास्क फोर्स
श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जिसमें सभी सामाजिक संस्थाएँ, धार्मिक संस्थाएं, सरकार के प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि इस टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे। सभी लोग आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे प्रदेश में अभियान चलाएंगे।

उन्होंने बताया कि दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने हेतु मोबाइल ऐप साथी बनाया है। आपराधिक गतिविधियों के डेटाबेस के लिए सॉफ्टवेयर हॉक विकसित किया है तथा पंचकूला में अन्तर्राज्यीय ड्रग सचिवालय की स्थापना की गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार जन जागृति के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम से राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर संत समाज से भी आह्वान किया गया है कि जिन क्षेत्रों में समस्याएं हैं, वहां लोगों के बीच में जाएं और मार्गदर्शन कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए डेटा भी इकट्ठा किया जा रहा है कि कितने नागरिक प्रभावित हो चुके हैं। वो डेटा भी आप लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

आत्मबल, साहस और शक्ति से नशे जैसी किसी भी समस्या पर विजय पाई जा सकती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मन में आत्मबल, साहस और शक्ति हो तो नशा या कोई भी समस्या को दूर किया जा सकता है और उस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, मेडिटेशन या योग साधना को भी जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाकर नशे की समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को भी संस्कार मिलने चाहिए कि नशा एक बुरी चीज है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण की सुरक्षा, जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान, ये सभी सामाजिक अभियान है। उन्होंने कहा कि नशे के फैलने में या फैलाने में देश विरोधी ताकतें भी शामिल होती हैं। नशे के आदान-प्रदान में पैसे का बहुत बड़ा रोल है। ज्यादा धन कमाने के लिए व्यक्ति ऐसे कामों में संलिप्त हो जाता है। इससे भी हमें सावधान रहना है। इसलिए नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

संत समाज नशा मुक्ति अभियान में सरकार का देगा पूरा सहयोग- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के आयोजन से यह स्पष्ट दिखता है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशे जैसी बुराई पर कितना अधिक गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि 5 मई को मुख्यमंत्री के साथ संतों ने इस नशा मुक्ति के भाव को पूरी तरह से स्वीकार किया और केवल स्वीकार ही नहीं किया बल्कि योजनाएं बनाकर उस पर कार्य करना प्रारंभ किया है। यह निश्चित रूप से एक अच्छी पहल है। संत समाज नशा मुक्ति अभियान में सरकार का पूरा सहयोग देगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में बड़ी अच्छी पहल हुई थी कि गांवों के सरपंच पढ़े लिखे होंगे। आज युवा वर्ग सरपंच बनकर अच्छी ऊर्जा व चेतना के साथ प्रगति के कार्य करने की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। जियो गीता के तहत भी किए जाने वाले कार्यक्रमों में हरियाणा सरकार की पहल नशा मुक्त अभियान को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 152 नशा मुक्ति केंद्र है और इन केंद्रों में जियो गीता का प्रयास रहेगा कि योग व व्यायाम करवाया जाए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरियाणा देश का ऐसा प्रथम राज्य बनेगा, जो नशा मुक्त होगा। इस अभियान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार और सभी संबंधित विभागों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान सभी संतों ने नशा मुक्ति अभियान के तहत उनकी संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों से हरियाणा को नशामुक्त करने के लिए शुरू की गई पहल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने और अन्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने भी नशा मुक्ति के लिए विचार साझा किए।

प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान में हरियाणा सरकार देगी महत्त्वपूर्ण योगदान- राजेश खुल्लर

इस अवसर पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2018 में नशे की समस्या का पता लगाने के लिए देशभर में हर राज्य, हर जिले में सर्वेक्षण किया गया और 254 ऐसे जिले सामने आए हैं, जिनमें ये समस्या गंभीर है या गंभीर होने के कगार पर है। इन 254 जिलों में हरियाणा के 16 जिले शामिल हैं। 15 अगस्त 2020 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में हरियाणा सरकार निरंतर सहयोग कर रही है। इसके अलावा, नशे की रोकथाम, नशे की तस्करी पर भी अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

हरियाणा में नशा बेचने वाले 6044 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की गई अटैच

श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए कि नशा बेचने वालों, तस्करों को बख्शा न जाए। वर्ष 2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले, तस्कर या रिटेलर, ऐसे 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई।

श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि नशे की समस्या की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अथक प्रयास करके 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और बैठक में निर्णय लिया गया कि इंटर स्टेट ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी बनाई जाए। इस दिशा में कदम बढ़े और पंचकूला जिले में इस अथॉरिटी का मुख्यालय स्थापित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए लगभग 9000 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 88,000 सदस्य हैं। इसके अलावा, धाकड़ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आज शुरू किए गए इस नशा मुक्त अभियान के सफल होने से हरियाणा देश का पहला नशा मुक्त राज्य बनेगा।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, दयानंद जी महाराज, राघवानंद जी महाराज, साध्वी अमृता दीदी, रविशा जी महाराज, महंत चरण दास जी, संपूर्णानंद जी, महंत कर्मजीत सिंह जी सहित अन्य संत-महात्मा उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

F&CC nod for Sanitation booth of Safai Karamcharies in Burail*

For Detailed

Chandigarh, June 26:- The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has decided to construction of Sanitation booth for Safai Karamcharies in SSK Burail alongwith various developmental agenda items. The meeting of F&CC was held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor  and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and attended other members of committee namely Sh. Dalip Sharma, Sh. Gurpreet Singh, Smt. Harpreet Kaur Babla, Smt. Prem Lata  and other senior officers of MCC.

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        Providing and fixing of gymnastic equipments in various parks of Sector 22 & 23, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 12.64 lacs.

. The committee members relaxed the terms and conditions of Eating Joint, Shanti Kunj for healthy competition and more participation in bidding.

·        Providing and fixing G.I. pipe railing infront of market adjoining V-4 road Sector 40, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 10.83 lacs.

·        Construction of Sanitation booth for Safai Karamcharies in SSK Burail at an estimated cost of Rs. 29.19 lacs.

·        Augmentation of street lights in MOH Office Parking, Sector 17, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 10.98 lacs.

·        Extension of manpower engaged for gaushala at Raipur Kalan, Chandigarh upto 30.09.2023.

·        Extension of existing contracts for gaushalas in Maloya, Sector 45 and Sector 25 under Municipal Corporation Chandigarh for another month up to 31.07.2023.

·        Dismantling, Providing and fixing of 60mm thick interlocking paver blocks on  V-3 road Sector 14/25 Chandigarh at an estimated cost of Rs. 19.63 lacs.

·        Providing, Supplying, Fixing & Placing of furniture, crockery, electronic items in community centre at Kajheri Sector 52, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 21.59 lacs.

·        Installation of additional three compartment on 270 door to door garbage collection vehicles for segregation of hazards waste, sanitary waste & tubes as per Solid Waste Management rules at an estimated cost of Rs.  48.60 lacs

·        Installation of footstep on 523 door to door garbage collection vehicles at an estimated cost of Rs. 10.46 lacs.

·        Providing lights in park along with  House No. 364 on V5 road, Sector 30 A, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 24.15 lacs.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

चण्डीगढ़ में ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त निरंकारी समागम   आयोजित

For Detailed

चण्डीगढ़ 26 जून, 2023:-सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30-ए में  ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त समागम का आयोजन किया गया। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के सन्देश को चण्डीगढ़ के अतिरिक्त 15 अन्य ब्रान्चों के नौजवानों ने स्पीच, ग्रुप सांग, स्किट आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया।

                इस अवसर पर बहन नेहा आनन्द जी , अमृतसर ने  थ्री डी का ज़िक्र करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति के बाद जब गुरसिक्ख सत्संग-सेवा-सिमरन करने लगता है तो उसकी दृष्टि में बदलाव आने लग जाता है, फिर धीरे-धीरे उसकी दिशा भी ठीक होने लगती है। जिससे उसका ध्यान इस सर्वव्यापी परमात्मा व सत्गुरू के प्रति परिपक्व होता चला जाता है । 

                बहन आनन्द ने आगे कहा कि सत्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने वर्ष 1973 से इंगलिश मीडियम सत्संग की शुरुआत की थी । वर्तमान युग में संसार के अधिकतर 100 देशों में इंगलिश भाषा का अनुसरण किया जाता है । सत्गुरू क्योंकि दूरदर्शी होते हैं इसलिए आज से 50 वर्ष पहले ही सत्गुरू ने इंगलिश मीडियम सत्संग का आयोजन शुरू करवा दिया जिससे कि यह ब्रहमज्ञान संसार के कोने-कोने में पहुंचाया जा सके। 

                बहन आनन्द ने अपने प्रवचनों में यह भी बताया कि उन्होंने एन.वाई.एस. में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी से यह प्रश्न पूछा था कि आने वाले 20 वर्षों में आप जी सन्त निरंकारी मिशन का भविष्य क्या देखते हैं । इसके उत्तर में सत्गुरू माता जी ने कहा कि आने वाले 20 वर्षो में संसार के हर देश में सन्त निरंकारी मिशन का अनुयायी होंगे ।

                नौजवानों ने एक स्किट के द्वारा भ्रम-भुलेखे और दिखावे बारे सत्गुरू माता जी के प्रवचनों की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति मानुष जन्म का अन्त नहीं बल्कि एक भ्रम-मुक्त जीवन की शुरूआत है जिसमें दिखावे के लिए कोई जगह नहीं है । सत्गुरू ने ब्रहमज्ञान प्रदान कर हमारे लिए व्यवहारिक अध्यात्मिकता के द्वार खोल दिए हैं ।

                इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्रान्चों के मुखी, संयोजक व नौजवानों का जिन्होंने कितनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया सभी का धन्यवाद किया । इस समागम के आयोजन के लिए यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी तथा सभी सेवादल अधिकारियों का भी धन्यवाद किया तथा सभी के लिए हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति की कामना की ।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

MCC employees pledged for Drug Abuse and Illicit Trafficking*

For Detailed

Chandigarh, June 26:- The employees of Municipal Corporation Chandigarh today pledged for ‘Drug Abuse and Illicit Trafficking’ is marked on 26 June every year to strengthen action and cooperation in achieving a world free of drug abuse.

Sh. Harjeet Singh Sandhu, Additional Commissioner, MCC administered oath to the employees of MCC to ensure that  accepting this challenge of the country today they unite under the Nasha Mukt Bharat Abhiyan and take a pledge that not only the community, family, friends but also ourselves will be drug free because change should start with themselves.

They pledge together to take a firm decision to make Chandigarh Drug-free. They pledged that they will do everything possible to the best of my ability to make my county drug-free.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*Director NEERI interacts with councillors. Briefs about the Integrated Solid waste management plant to be set up in Chandigarh*

For Detailed

Chandigarh, June 26:- Dr. Atul Narayan Vaidya, Director, NEERI, Nagpur briefed the councillors of all parties about the technology of ISWM Plant to be established at Dadumajra.

The Director, NEERI briefed the councillors that Bio CNG is the technology best suited for Chandigarh City as per its climate and characteristics of municipal solid waste.

Dr. Atul further stated the Plant will be set up after getting environmental clearance which is a very rigorous process. Environment Clearance addresses issues of water pollution, odour and soil pollution. He responded to queries regarding establishment of other technologies and why they were not suitable for Chandigarh. He added that moisture content which is on higher side, the quantum of wet waste, projections of waste in future, have to be kept in mind. He also explained that some technologies are investment intensive and also high maintenance. 

He further informed that the CNG produced in Plant may be used to produce electricity, hydrogen or ethanol in future. However, some of these technologies are yet to stabilise. He said that there will be no issue of odour as bio filters are provided to check the same. He assured the Councillors that after installation of the Plant , NEERI would also be supervising the performance of working of the Plant .

Dr. Atul further said that Municipal Corporation, Chandigarh has done significant progress in segregation of waste from source level which will be beneficial for the processing of solid waste at different levels.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के 24वें बलिदान दिवस पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि- शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन

-मेजर संदीप सागर चैक पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट

-शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में ले रहे सांस- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 25 जून-              हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 24वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर व दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर देश का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन जाकली के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी व नगर निगम द्वारा देखरेख का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पंचकुला में 500 करोड से बन रहा आयुष एम्स पूरे उत्तर भारत के लिए होगा वरदान साबित – ज्ञान चंद गुप्ता

पहले चरण को लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा

For Detailed

पंचकुला, 24 जून – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत के साथ पंचकुला में विकसित की जा रही आयुष एम्स परियोजना न केवल हरियाणा के लोगों के लिए बल्कि समस्त उत्तर भारत के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने आगे बताया कि 257 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का पहला चरण का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।


    श्री गुप्ता ने आज ताऊ देवीलाल खेल परिसर में मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने तीन अलग-अलग आयु वर्ग श्रेणियों में 15 पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया।
    योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद और योग में सभी रोगों को ठीक करने की क्षमता है। उपचार के ये प्राचीन तरीके शरीर की विभिन्न बीमारियों और विकारों को कम करने में मदद करते हैं। उन्होंने कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।


    श्री गुप्ता ने योग को ओलंपिक में शामिल करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य योग खिलाड़ियों को अन्य एथलीटों के समान सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाने और इसे घर-घर तक पहुंचाने में बाबा रामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है।


    उन्होंने ब्लॉक लेवल से डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रिक्ट से स्टेट लेवल पर योग का कंपटीशन करवाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया। योग में हमारे जीवन की बहुत पुरानी पद्धति है। प्राचीन काल में हमारे ऋषियों और संतों ने योग की विधा को अपनाया व योग से अपने शरीर को स्वस्थ रखा। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व के पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है। 21 जून को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में 180 देशों ने एक साथ योग किया।


    कार्यक्रम के दौरान, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा की गई विकास पहलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पंचकुला को विकास के मामले में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया है। डॉ. आर्य ने हरियाणा विधानसभा परिसर में बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित करने का भी अनुरोध किया।
  अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
    इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. रोशन लाल, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. पवन गुप्ता और नरेश पुनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप मिश्रा, हरियाणा योग आयोग के अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 20 लाख रूपये की लागत से रोटरी कल्ब पर लिफट का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने सोलर सिस्टम के लिए रोटरी कल्ब को 11 लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

रोटरी कल्ब के सदस्यों को नशा मुक्त पंचकूला अभियान में बढ चढकर अपना योगदान देने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 24 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर 12 स्थित रोटरी कल्ब कार्यालय में 20 लाख रूप्ये की लागत से तैयार लिफट का रिबन काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सोलर व अन्य कार्यो  के लिए रोटरी कल्ब को 11 लाख रूपये की राशि  देने की घोषणा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरियन सदस्यों को संबेधित करते हुए कहा कि रोटरी कल्ब सेवा का दूसरा नाम है। श्री गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वे भी लायंस कल्ब के साथ कई वर्षो तक जुडे रहे। उन्होने कहा कि सभी कल्बों का एक ही मकसद होता है किसी गरीब जरूरतमंद और बीमार व्यक्ति की मदद करना।
उन्होने बताया कि रोटरी कल्ब पिछले काफी वर्षो से गरीब, जरूरतमंद व बीमार लोगों की मदद करता आ रहा है किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का कार्य है। आज इस कल्ब द्वारा सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, ब्यूटी वैलनेस सैंटर, फिजियोथेरेपिस्ट सैंटर के माध्यम से हर साल लगभग 300 बच्चों को नोमिनल चार्ज पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोटरी कल्ब के शिक्षण केंद्र  में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनको योग्य बनाया जा रहा है ताकि वो पढ लिखकर अपने पैरों पर खडे हो सके।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरी कल्ब के सदस्यों को नशा मुक्त पंचकूला अभियान में बढ चढकर अपना योगदान देने की अपील की ताकि यूवाओं  को नशे की लत से बचाया जा सके।
रोटरी कल्ब के प्रधान मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस लिफट के बनने में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 11 लाख रूपये का योगदान दिया था और आज उनके द्वारा  दिए गए योगदान का रोटरी कल्ब की तरफ से वे धन्यवाद करते हैं।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, हरियाणा चैंबर आफ कामर्स के प्रधान रजनीश गर्ग, रोटरी कल्ब के सिनियर उप प्रधान प्रदीप अग्रवाल, उप प्रधान अश्विनी मितल, सचिव मनमोहन सेठी, वित सचिव प्रवीण गोयल, विनोद अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल तथा अन्य सदस्य मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

एडीसी ने पंचकुला में होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

For Detailed

पंचकुला, 23 जून – अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आगामी 26 जून को आयोजित होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मुख्य अतिथि के तौर पर गरिमामयी उपस्थिति होगी। 

बैठक में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी ने वर्चुअली भाग लिया।

  बैठक के दौरान एडीसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय पर सभी तैयारियों के महत्व पर बल देते हुए किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन को समय पर सूचित करने का अनुरोध किया।

बैठक में एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पुनिया, सहित पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), एचएसवीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, यूएचबीवीएन, एचएसआईआईडीसी, पंचायती राज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

17वीं अश्विनी गुप्ता मेमौरियल जिला बैडमिंटन चैंम्पियनशिप को हुआ सफल समापन 

समारोह में प्रदेश के उर्जा मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

For Detailed

पंचकूला, 23 जून – जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वीं अश्विनी गुप्ता मेमौरियल जिला बैडमिंटन चैंम्पियनशिप सैक्टर-3, ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में आज हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला ने पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 

इस अवसर पर श्री रणजीत सिंह चैटाला ने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला और अश्विनी गुप्ता मेमौरियल एसोसिएशन पिछले 17 वर्षो से जिला पंचकूला में विभिन्न खेलों का आयोजन की खेल प्रतिभाओं को निखारने का सफल प्रयास कर रही है। 

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता को चैंम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए श्री रणजीत सिंह चैटाला ने कहा कि अश्वनी गुप्ता की याद में स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी ने उसके खेल को आज भी जिंदा रखा है। खेलों के इन आयोजनों से युवाओं को एक बडा पलेटफार्म मिल रहा है और वे अलग अलग प्रतियोगिताओं मंे बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे है। 

इस अवसर पर उन्होंने अपने स्वैच्दिक कोष से 9 लाख रुपये को अनुदान देने की भी घोषणा की। 5 लाख रुपये की राशि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी और 4 लाख रुपये विजेता खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएगें। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला का आभार व्यक्त किया जो अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए यहां आए।  

अपने संबोधन में श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी और जो नहीं जीत पाए उन्हें आने वाले वर्ष में और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि अगली बार और बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकें।

उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन की भावना पैदा करता है। साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से 17 वर्षों से प्रयास किया जा रहा है कि पंचकूला में अच्छे खिलाड़ी पैदा हों। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पंचकूला में देश की नंबर वन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय इसी बैडमिंटन कोर्ट की देन है। देविका सिहाग ने भी इसी बैडमिंटन कोर्ट से आगे बढ़कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कोच को भी मुबारकबाद देते हुए कहा कि आप इसी प्रकार प्रतिभा को निखारने का कार्य करे ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश में देश का नाम रोशन करते रहें। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह चैटाला ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार करते हुए मेडल और ट्राफी भी प्रदान की। 

  इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी.सोनी, एचबीवलएन के निदेशक श्री विरेन्द्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष श्री गौतम राणा सहित,  बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री जतिंदर महाजन, स्पोटर्स प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री डी.पी. सोनी, महासचिव श्री एन. डी शर्मा, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनीत सिंगला, कोच सुनीता शर्मा सहित सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सोसायटी के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/