*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

खड्डा मेन रोड पर खुदा हुआ, कोई भी इंसान उसमें गिरकर मौत का शिकार हो सकता है

पंचकुला, 30 जून –

हुड्डा सेक्टर 25-

हुड्डा सेक्टर 25, 26 आज आजकल ऐसा लगता है कि बेसहारा हो चुका है कहने के लिए तो हुड्डा का सेक्टर है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां किसी की सुनवाई नहीं है सेक्टर की रखरखाव का काम नगर निगम के पास है नगर निगम हमसे टैक्स लेता है
मकान नंबर 980 के सामने यह खड्डा मेन रोड पर खुदा हुआ है मैंने नगर निगम के je मनदीप जी को कॉल किया था उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया उनको मैंने व्हाट्सएप पर सारी फोटोग्राफ्स भेज दिए
25, 26 डिवाइडिंग रोड पर यह हाल है?
तो इस बात से अंदाजा लगाइए कि हुड्डा की अंदर की सड़कों का क्या हाल होगा करीबन 2 महीने से इस रोड पर इस खड्डे का यह हाल है एचएसवीपी और नगर निगम लगता है किसी अनहोनी की इंतजार कर रहा है आने वाले दिनों में बारिशों का मौसम है, पानी जमा होने के बाद सड़क और उस में फर्क नजर नहीं आता जीव जंतु और कोई भी इंसान उसमें गिरकर मौत का शिकार हो सकता है प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसी की भी जान को खतरा है मेरी नगर निगम के उच्च अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है इसकी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा सके!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सेवा का अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन का आकलन करने के लिए महाराष्ट्र प्रतिनिधिमंडल ने किया पंचकुला का दौरा

सरल केन्द्र में जाकर जानी कार्यप्रणाली

For Detailed

पंचकुला, 30 जून – महाराष्ट्र राज्य सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त श्री बलदेव सिंह के नेतृत्व में महाराष्ट्र से एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले में हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी लेने के लिए उपायुक्त कार्यालय का दौरा किया।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के साथ बैठक की, जिसके दौरान डीसी ने सेवा का अधिकार आयोग के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया गया कि भूमि और राजस्व संबंधी सभी अन्य सेवाएं नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रदान की जा रही हैं। सेवा का अधिकार आयोग की सक्रिय भागीदारी ने सेवाओं की औसत डिलीवरी समय को काफी कम कर दिया है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हुई है।

डीसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि संबंधित विभाग द्वारा सेल डीड रजिस्टर करने के बाद उसी दिन ही लाभार्थियों को प्रदान की जा रही है।  इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सभी डेटा को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है, जो केवल एक क्लिक के साथ जाति और आय जैसे प्रमाणपत्रों को तत्काल बनाने में सक्षम बनाता है। इस सुव्यवस्थित प्रक्रिया से आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में काफी सुविधा हुई है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कार्यालय के परिसर में स्थित सरल केंद्र का दौरा किया और इसकी कार्यप्रणाली और नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं का मूल्यांकन किया। इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल ने यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के कार्यालयों का भी दौरा किया, जहां संबंधित अधिकारियों ने उन्हें सेवा का अधिकार आयोग के दायरे में प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री दिलीप शिंदे, आयुक्त पुणे, श्री अभय यावलकर, आयुक्त नागपुर, एडीसी पंचकुला श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकुला श्रीमती ममता शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

National Statistics Day was celebrated at PU

Chandigarh Jun 29, 2023

For Detailed

The Department of Statistics at Panjab University, Chandigarh celebrated National Statistics Day in collaboration with University School of Open Learning, Panjab University. The event was graced by the presence of Director Nidhi Satija from the Statistics Division, Ministry of Health and Family Welfare, Government of India, New Delhi, who Present as the keynote speaker. Prof. Harsh Gandhar, Chairperson, USOL welcomed the guest and then Introduction of the Speaker to the Participants was done by Programme Convenor Dr. Richa Sharma from USOL. During the event the keynote speaker delivered a lecture on the role of the National Family Health Survey and Sustainable Development Goals in strengthening the healthcare sector in India. She emphasized that for India to progress, it is essential for all citizens to be in good health. The speaker also discussed the third major goal of the Sustainable Development Goals, which emphasizes the responsibility of every country to prioritize the health of its citizens and guide them on leading a healthy lifestyle in the future. Additionally, she highlighted the importance of the National Family Health Survey. She Says it’s a Duty of Every Citizen to informing the government about citizens’ health conditions During the Health Survey, which would be helpful in formulating effective health policies of the Country. The students engaged in a question and answer session with the speaker, seeking ways to promote the National Family Health Survey and Sustainable Development Goals to improve citizen health in society.

The event concluded with Dr. Anju Goel, Head of the Department of Statistics, Panjab University, expressing gratitude to the chief guest. Dr. Savita Jain, from the Department of Statistics, Panjab University was also present in the event.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सेक्टर-14 व 5 में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।


उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

’इन दुकानों से लिए सैंपल’
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा होटल डिस्ट्रिक सेक्टर-5 से पनीर व दूध, होटल सेफरन सेक्टर-5 से टाटा नमक, पटियाला फूड हाउस सेक्टर-14 से तैयार कढ़ी और कटनी ढाबा सेक्टर-14 से तैयार चपाती के सैंपल लिए गए।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023

For Detailed

पंचकूला, 28 जून- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में वर्ष 2024-25 में कक्षा छठीं के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं। आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। अभ्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाइट www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs  अथवा  www.navodaya.gov-in पर सीधे ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि अभ्यार्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो और जिला का निवासी हो। अभ्यार्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन के लिये आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यार्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है।
उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यार्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Observance of International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking at Boys Hostel-4, Panjab University, Chandigarh

Chandigarh Jun 27, 2023

For Detailed

As per call of Minsitry of Social Justice and Empowerment, Victory against Drug Abuse (VADA) club of Boys Hostel 4, in collaboration with NSS, Panjab University under the able leadership of Dr. Naveen kumar, Warden, Boys Hostel-4 & PO, NSS, PU organized an awareness cum interactive session on ‘Journey from a Drug Addict to Sober’ which is celebrated on 26th June every year. The event kick stated with the awareness drive against drug and substance use in market near gate 2 of Panjab wherein Dr. Parveen Goyal, Fellow member, Senate along with Dr. Naveen kumar motivated the volunteers to make such activities a regular feature to eradicate drug and substance use. The expert session was revered with kind presence of Prof Simrit Kahlon, Dean Student Welfare (Women), PU. The guest speakers Mr. Nipun and Mr. Karan shared their victory against drug addiction and answered all the questions of students. They expressed through their life experiences how addiction can destroy the lives of not just addict but all of the people around them. But their willpower and resilience motivated the audience members to a great extent. The experts suggested some remedial measures and useful platforms like Alcohal and Narcotics Anonymous and shared how meeting of these groups enabled them in leaving the drug abuse. When asked about the biggest remorse they had, both shared among audience that hitting and misbehaving with their parents by them was a biggest remorse they had. Prof. Simrit kahlon shared her words of wisdom on the occasion and asked the audience to examine the long term consequences before using the drugs and such substance for seeking short term pleasure. Using example of a movie named ‘Daddy’,she beautifully put forth her convincing arguments among listeners. Thereafter ‘Say no to Drugs’ pledge was administered and students pledged not to use these harmful and illicit drugs, and ensured to extend help and cooperation in spreading awareness about Ill-effects of consuming these drugs and make India Drug free. The event ended with a vote of thanks by VADA coordinator Mr. Karandeep Bhayana.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो पोर्टल के लंबित मामलों की करी समीक्षा

कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने और सीएम विंडो पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 जून-   अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिये।


 नगराधीश श्री राजेश पूनिया ने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष राजस्व एवं संबंधित विभागों के लंबित कार्यों की विस्तार से  जानकारी दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं सीएम विंडो पर आये मामलों की प्रगति की समीक्षा करते है और सभी जिलों के उपायुक्तों से इसकी रिपोर्ट लेते है। इसलिये सभी अधिकारी सीएम विंडो पर आई शिकायतों को गंभीरता से लें और उनको जल्दी से जल्दीं पूरा करने और जो मामले पूरे किए जा चुके हैं उनको  सीएम विंडो पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुये अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को अपने सभी मामले जल्दी से जल्दी पूरा  करने और उन्हें सीएम विंडो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। श्रीमती खांगवाल ने बीडीओ पिंजौर को लंबित मामलों का निपटारा करने और उन पर की गई कारवाई की रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने व उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर निगम पंचकूला व कालका को अपने अपने लंबित मामलों को गंभीरता से पढने व उनको बिना किसी देरी के जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने बीडीपीओ बरवाला को कोर्ट केस की एटीआर बनाकर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा और अन्य लंबित मामले जल्दी ही पूरा करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला वन अधिकारी राघवेंद्र राघव, सीएम विंडो पोर्टल के कसंलटेंट आर के कांसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एन के पायल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, तहसीलदार रायपुररानी कृष्ण कुमार, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए भत्तों की करी घोषणा

सीएम ने पुलिस के ‘प्रहरी ऐप‘ को भी किया लॉन्च किया

हरियाणा पुलिस के प्रतीक चिन्ह का भी किया अनावरण

For Detailed

Panchkula, 27 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकुला में नशा मुक्त हरियाणा कार्यक्रम को लेकर आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए कई घोषणाएं की। सत्र, जिसमें पुलिस थाना प्रभारी, मुंशी व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित विभिन्न पुलिस इकाइयों के कर्मी शामिल थे, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था।


                   मुख्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक इंस्पेक्टर रैंक तक के हरियाणा पुलिस अधिकारी व कर्मियों के लिए पहली बार मासिक मोबाइल भत्ता की शुरूआत की गई। भत्ते का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता करना है। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल मासिक मोबाइल भत्ते के लिए 200 रुपये, सहायक उप-निरीक्षकों के लिए 250 रुपये, उप-निरीक्षकों के लिए 300 रुपये और निरीक्षकों के लिए 400 रुपये की घोषणा की।


                   इसके अतिरिक्त, श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों में तैनात मुंशियों को आतिथ्य के लिए 3000 रुपये की मासिक राशि मिलेगी। इस का उद्देश्य पुलिस स्टेशनों की कार्यप्रणाली और दक्षता को बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी, चाहे उनकी पोस्टिंग कहीं भी हो, प्रति माह अधिकतम 20 डेली (दैनिक भत्ते) ले सकंेगे। इससे पहले या प्रावधान पुलिस थानों में तैनात कर्मियों के लिए था।
                     इस सत्र के माध्यम से देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने जैसे गंभीर विषय पर सीधे थाना प्रभारियों, मुंशी व जांच अधिकारियों के साथ संवाद किया है। श्री मनोहर लाल का यह सीधा संवाद नशीली दवाओं की चुनौती से निपटने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया हुई आरंभ

-विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर करना होगा आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 27 जून-   राजकीय महाविद्यालय कालका में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की समस्त जानकारी विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्या कामना ने बताया कि स्नात्तक कार्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। महाविद्यालय में विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस , बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग इन म्यूजिक आर्ट, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन ज्योग्राफी मे दाखिला लें सकते हैं।


उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह हैं। डॉक्टर भूप सिंह ने बताया कि 28 जून तक एडमिशन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में बी.ए. पाठ्यक्रम में 320, बीकॉम में 320, बीकॉम ऑनर्स में 60, बैचलर ऑफ लाइफ साइंस में 40, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस में 80, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 40, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट में 60, डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग इन म्यूजिक आर्ट में 20, बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स इन ज्योग्राफी में 30 सीटें उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत गांव हरिपुर, तहसील रायपुररानी में कृषि विकास एवं बागवानी प्रोहत्सान मेले का किया गया आयोजन

-जिले में किसानों को कृषि यंत्रों, फसल अवशेष प्रबंधन एवं बायोगैस पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे दी जानकारी- सहायक कृषि अभियंता

For Detailed

पंचकूला, 27 जून- हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग एवं उद्यान विभाग हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से गांव हरिपुर, तहसील रायपुररानी में उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर की अध्यक्ष्ता मेें कृषि विकास एवं बागवानी प्रोहत्सान मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकूला के अधिकारियों/वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को अपने-2 विभागों में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई।


सहायक कृषि अभियंता, श्री ओम प्रकाश ने जिले में कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान, फसल अवशेष प्रबंधन एवं बायोगैस पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे किसानों को जानकारी दी।


कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 राजेश लाठर ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं बागवानी फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला बागवानी अधिकारी, डा0 कुलदीप सिंह ने उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों एवं किसानों को दिए जाने वाले अनुदान बारे में बताया।


उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर श्री बलबीर सिंह द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।


इस अवसर पर जिला परिषद कार्यलय से परियोजना अधिकारी श्री चिराग मेहरा, किसान क्लब पंचकूला के सदस्य एवं भारतीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा (भारतीय जनता पार्टी) श्री धर्मपाल सिंह राणा, गांव हरिपुर के सरपंच श्री सुनील कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकरियों/कर्मचारियों सहित लगभग 250 किसानों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/