*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए रहे तैयार – उपायुक्त

समय रहते पर्याप्त प्रावधान और तैयारी करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगातार भारी बारिश के कारण होने वाले वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अपने प्रयास तेज करने को कहा है। समय रहते पर्याप्त प्रावधान और तैयारी कर ऐसी बिमारियो से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू किया जाए।
  उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार भारी बारिश और आने वाले दिनों में इसी तरह की मौसम स्थिति के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों में वृद्धि की संभावना है। डॉ. सोनी ने ऐसी बीमारियों के प्रसार को समय पूर्व रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा और अधिक गंभीर कदम उठाने के महत्व पर भी बल दिया।
    अग्रिम तैयारियों और संयुक्त प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने प्रभावित होने वाले ऐसे सभी क्षेत्रों में पानी और वेक्टर जनित बीमारियों की निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था और आपूर्ति सुनिश्चित करवाए। इसके अतिरिक्त, जल की गुणवत्ता और सुरक्षा की निगरानी के लिए नियमित पानी के नमूने संबंधित विभाग के माध्यम से बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेजे जाने चाहिए।

चलाएं जागरूकता कार्यक्रम
    डॉ. सोनी ने आमजन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में आने वाले मरीजों को लक्षित करते हुए गहन जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर भी बल देते हुए कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में व्यक्तियों को पानी और वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। साथ ही उनसे बचाव के लिए निवारक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*मोरनी को पंचकुला और हिमाचल से जोड़ने वाले विभिन्न सड़क मार्गों पर यातायात बहाल – डॉ. प्रियंका सोनी*

For Detailed

पंचकुला, 12 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मोरनी को पंचकुला, हिमाचल प्रदेश सीमा और अन्य आसपास के गांवों से जोड़ने वाले कई सड़क मार्गों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए यातायात सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने चंडीमंदिर के रास्ते गांव जल्लाह और पंचकुला के बीच संपर्क को फिर से स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, मोरनी-टिक्करताल-रायपुररानी के बीच कनेक्टिविटी सफलतापूर्वक बहाल कर दी गई है। इन प्रयासों से स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

*हिमाचल प्रदेश से कनेक्टिविटी बहाल*

मोरनी को हिमाचल प्रदेश की सीमा और अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति साझा करते हुए डॉ. सोनी ने कहा कि मोरनी-शेरलाताल-राजलीटिकरी-हरकाघाट सड़क पर हिमाचल प्रदेश की सीमा तक मरम्मत का काम आज पूरा हो गया है। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश सीमा तक मोरनी-शेरलाताल-बडयाल-नींबवाला सड़क पर भी यातायात पुनः बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा, मोरनी-खर्तिया-बडीशेर सड़क को भी हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जल्लाह से मंधना सड़क को साफ करने का काम अभी चल रहा है और व्यापक भूस्खलन के कारण इसमें समय लगेगा। अन्य सड़कों पर भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं, हालाँकि इस कार्य को पूरा करने में कुछ और समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि मोरनी-त्रिलोकपुर मार्ग कल से ही कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए खुला है। 

*स्पीड का रखें विशेष ध्यान* 

हालाँकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कीचड़ भरी सतह की स्थिति को देखते हुए ये सड़कें केवल सीमित गति वाले हल्के वाहनों के लिए खुली हैं। यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन देेते हुए कहा कि जिला प्रशासन क्षेत्र की सभी सड़कों पर पूर्ण कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। जल्द से जल्द मलबे को हटाने और यातायात के लिए सड़कों पर सुनिश्चित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*Mayor and Commissioner take  stock of restoration work of drinking water supply pipeline to Manimajra*

*80MM water supply pipeline will be restored within 3 days*

For Detailed

Chandigarh, July 11:- Sh. Anup Gupta, City Mayor and Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today visited the site at Manimajra, where main canal water supply pipeline 80mm  near Bapu Dham colony was washed away  during heavy rain on 9th July resulting in disruption of water supply to Manimajra.

During the visit Mayor and Commissioner were apprised by the engineers on field that because of heavy impact of flowing water, the pipeline has been badly damaged, disrupting water supply to the entire area of Manimajra. 

The Commissioner said that 24 tankers have been specially deployed in Manimajra from *6 am to 8 pm* for supply of drinking water and approx 4 lac litres of drinking water has been supplied. She added that the arrangement shall continue till the resumption of piped water supply services. 

Mayor Chandigarh, Sh Anup Gupta said that all engineering teams are on the job 24*7 and the supply shall be restored within 3 days. He further appealed to the residents of the area to conserve water and avoid using drinking water for non drinking purposes.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

छात्राओं की 10 दिवसीय मंडल स्तर  रंगमंच कार्यशाला डाइट, पंचकूला में।

पंचकूला 11 जुलाई –

For Detailed

शिक्षा विभाग हरियाणा एवं भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की ओर से डाइट, पंचकूला में 5 जुलाई से आयोजित डिवीजन सतर की 10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला में आज छठे दिन अंबाला मंडल के 4 जिलों की 80 विद्यालय छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।  प्राध्यापक जयबीर सिंह ने बताया कि इंडियन थिएटर डिपार्टमेंट, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षक रोहित कुमार पांडे, मनीषा साहू, बिपिन कुमार, और इनके सहयोगी सुमित सैनी व अवरिंदर सिंह के द्वारा काल्पनिक भ्रमण,  एकाग्रता कौशल, सरगम कंठ अभ्यास, शारीरिक भाषा की समझ, परिस्थिति आधारित अभिनय, दृश्य आधारित कार्य, छात्राओं का रचनात्मक प्रदर्शन, रंगमंच साज-सज्जा का इस्तेमाल आदि गतिविधियों के अतिरिक्त छात्राओं को प्रकृति से जोड़कर उन्हें कहानी लिखने की प्रक्रिया को समझाते हुए सभी से एक-एक कहानी लिखने का सफल प्रयास करवाया  गया। आर्ट और क्राफ्ट से संबंधित जानकारी दी गई । बच्चों ने खुद से प्रॉपर्टी बनाया तथा उसके तरह-तरह के उपयोग करके दिखलाए।  सीमर, अनुपमा, अंजलि, तानिया, दीक्षा व रजनी आदि छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने आज काल्पनिक रूप से प्रकृति को महसूस करना, एक ही वस्तु को विभिन्न रूपों में किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है सीखा। प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर व रश्मि शर्मा  ने बताया कि छात्राओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है इन्हें केवल अवसर की जरूरत थी वह हरियाणा सरकार ने यह कार्यशाला आयोजित कर पूरी कर दी है। शिक्षक मनीषा साहू ने भी छात्राओं के अभिनय कौशल की प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राज्य टीबी उन्मूलन समिति द्वारा मीडिया वर्कशॉप का किया गया आयोजन

टीबी को खत्म करने के लिए हर प्लेटफार्म का सहयोग आवश्यक- डॉ सोनिया त्रिखा

For Detailed

पंचकूला – 11 जुलाई राज्य टीबी उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा आज स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा महानिदेशक डॉ सोनिया त्रिखा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम द्वारा मीडिया की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में डीआईपीआरओ, समाचार पत्र, रेडियो और टीवी संवाददाताओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाए निदेशक जे एस पुनिया भी उपस्थित थे।

डॉक्टर सोनिया त्रिखा ने ऐसे आयोजन का महत्व समझाते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत 2025 के संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीबी को खत्म करने के लिए हर प्लेटफार्म का सहयोग अति आवश्यक है और हरियाणा सरकार ने मीडिया वर्कशॉप के माध्यम से सभी मीडिया प्रतिनिधियों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रकाशनों के माध्यम से टीबी मुक्त भारत की आवाज को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि इस जागरूकता से आमजन का टीबी रोग से बचाव हो सके और भारत से टीबी रोग का खात्मा हो सके।

जे एस पुनिया ने मीडिया बंधुओं से निवेदन किया कि टीबी सरवाइवर्स /चैंपियंस के ईलाज के उनके अनुभवों को अखबारों में निशुल्क छापें ताकि नए मरीजों को इलाज लेने में सुविधा मिल सके तथा वह इलाज के प्रति सकारात्मक रुख रखें और अपना इलाज पूरा करवाएं।  इसके अतिरिक्त मीडिया को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था टीबी रोगियों को इस अभियान के तहत 6 से 3 वर्ष तक गोद ले सकती है तथा उन्हें पोषण सहायता, जांच सहायता, रोजगार /आजीविका संबंधी सहायता उपलब्ध करवाने के साथ साथ ीजजचेरूध्ध्बवउउनदपजलेनचचवतजण्दपोींलण्पद पर लागिन कर सकते है।

उन्होने प्रेजेंटेशन के माध्यम से माडिया को टीवी उन्नमूलन कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया ताकि हमारे मीडिया साथी इस कार्यक्रम को समझें और आए बदलावों की पूरी जानकारी प्राप्त कर आमजन तक पंहुचा सकें। 

 उन्होंने बताया कि निक्षण पोषण योजना में डीबीटी के अंतर्गत 12 करोड रूपये 75,715 टीबी रोगियों को वितरित किए गए है। अभी तक प्रधानमंत्री टीबी मूक्त भारत अभियान में 1716 निक्षय मित्र रजिस्र्टड है और 13466 पोषण किट बंाट दी गई है लेकिन लगभग 29 हजार टीबी मरीजों को पोषण किट का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की मीडिया वर्कशॉप का आयोजन इस मकसद के साथ किया गया है कि मीडिया भी अपनी भूमिका निभाते हुए आमजन को टीबी रोग के लक्षण जैसे कि 2 हफ्ते से अधिक खांसी होना, भूख में वजन कम होना, बलगम में खून आना व शाम के समय में धीमा बुखार होना शामिल है। हरियाणा सरकार द्वारा मुफत जांच, मुफत इलाज, व मुफत दवाईयों के साथ साथ इलाज के दौरान 500 रूप्यें पोषण भत्ता हर महीने दिया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट पर*

*अधिकारी फील्ड में उतरे, सुरक्षा के सभी उपाय लगातार जारी – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकुला, 10 जुलाई- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि जिले में हो रही भारी बारिश और उसके बाद पहाड़ों से पानी आने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिला प्रशासन इस स्थिति के दौरान लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।

उपायुक्त मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों की बुलाई गई एक आपातकालीन बैठक के दौरान बोल रही थी। 

डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों में पंचकुला जिले में 650 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में इस अत्यधिक वर्षा और बादल फटने के कारण ऊपरी क्षेत्रों से भी घग्गर नदी में पानी आ रहा है। एहतियात के तौर पर, प्रशासन ने रात के दौरान जिले में तीन से चार निचले स्थानों को खाली करा लिया है, जिससे प्रभावित लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि घग्गर नदी पुल के पास पहाड खिसकने की भी संभावना है। घग्गर नदी में पानी का बहाव भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मोरनी क्षेत्र में भी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है जहां जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सहित अन्य विभागों की टीम मौजूद हैं। ये टीमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

इसके अतिरिक्त, भारी बारिश के कारण मढ़ांवाला में पिंजौर-नालागढ़ को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ने इसकी मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है। हालाँकि, जारी बारिश के कारण मरम्मत कार्य में कुछ समय लगने की उम्मीद है। एक वैकल्पिक मार्ग आज चालू कर दिया जाएगा, जबकि मुख्य पुल अगले दो दिनों के भीतर तैयार होने का अनुमान है।

डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है और अधिकारी फिल्ड में मौजूद हैं। 

*इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन*

प्रशासन ने एक समर्पित बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिस तक हेल्पलाइन नंबर 0172-2583112 और 9569608011 के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू हैं और वर्तमान स्थिति से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं।

बैठक में एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, डीआरओ कुलदीप सिंह और परियोजना अधिकारी आपदा प्रबंधन सौरभ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Adviser to Administrator UT visits Kajauli Water Works; reviews water supply restoration arrangements

For Detailed

Chandigarh, July 10:- Sh. Dharam Pal IAS, Adviser to Administrator UT, Chandigarh, today visited Kajauli Water Works to take stock of the situation which has arisen due to damaged drinking water pipes at site in wake of continuous rains. He was accompanied by Mayor Chandigarh Sh. Anup Gupta, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS and team of MCC officers.

The Adviser was apprised that out of the five pipes with a total capacity of 120 million gallons per day, one belonging to the Punjab Water Supply Department Punjab, has been damaged. Drinking water supply has been restored through two pipelines of Public Health Chandigarh. He was further briefed that the pipeline belonging to MC Chandigarh has been completely damaged, and supply will be restored only after proper reconstruction. 

The Adviser also took up the matter of water supply restoration through GMADA pipelines with Chief Secretary, Punjab Government and emphasised that keeping in mind public interest, adequate water should be given to Chandigarh from available water so that the people do not face any problems. Thereafter, two pipelines of GMADA were also activated. The Adviser directed officers of Municipal Corporation that all efforts must be made to ensure that drinking water supply of Chandigarh is not affected.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

*पंचकूला में अगले दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकुला, 10 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने लगातार बारिश, जलभराव और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण चल रही चुनौतीपूर्ण स्थिति के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। 

वर्तमान मौसम की स्थिति से उत्पन्न संभावित जोखिमों और असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 और 12 जुलाई, 2023 को बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और खराब मौसम के कारण होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से भारी बारिश की इस अवधि के दौरान सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने का भी आग्रह किया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

*भारी बारिश में स्वयं उतरे फील्ड में*

For Detailed

पंचकुला, 10 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जिले में भारी बारिश और जलभराव की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए जिला प्रशासन के साथ आज लघु सचिवालय में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का प्राथमिक फोकस इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान लोगों की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को सभी सरकारी मशीनरी को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया ताकि मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति के दौरान लोगों में विश्वास बना रहे। 

इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह और निकिता खट्टर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संपदा अधिकारी एचएसवीपी मानव मलिक, नगराधीश राजेश पुनिया, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

इसके अतिरिक्त, विधानसभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राजीव कॉलोनी से सटे नाले से कम से कम 50 मीटर की दूरी तक कोई न हो। भारी जल प्रवाह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एचएसवीपी को नाले के किनारे फंसिंग कर पीलर लगाने के भी निर्देश दिये ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो। 

बैठक के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि राजीव कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी में नाले के अत्यंत करीब कोई घर न हो। 

बाद में, विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन की टीम के साथ जल प्रवाह की स्थिति का आकलन करने के लिए राजीव कॉलोनी और अमरावती का दौरा भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थिति सामान्य होने तक आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को तैनात कर दिया गया है और सेना को अलर्ट पर रखा गया है। जिला प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने संकट मोचन श्री बालाजी धाम मंदिर का विधिवत् भूमि पूजन किया और मंदिर परिसर में निशुल्क होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का भी किया उद्घाटन ।

श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर के लिए 31लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज  सेक्टर 12 A में   श्री संकट मोचन श्री बालाजी धाम मंदिर का विधिवत् भूमि पूजन किया और फ्री होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का भी उद्घाटन किया।इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर के लिए 31लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल और  पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी भी मौजूद थे।

श्री गुप्ता ने बताया कि  सालासर बालाजी से शंकर पुजारी और उनके बेटे आदित्य पुजारी ने विधिवत रूप से विधि विधान से भूमि पूजन करवाया। उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सालासर सेवा  चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा और ट्राइसिटी  में एक भव्य मंदिर का निर्माण एक मिशाल कायम करेगा ताकि दूर-दूर से लोग इस मंदिर में माथा टेके और पूजा अर्चना करें। श्री गुप्ता ने बताया सालासर चंडीगढ़ से लगभग 600 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है और कई बार बुजुर्गों और बीमार लोगो के लिए जाने में कठिनाई होती है इस मंदिर के बन जाने से यहां बूढ़े बुजुर्गों और सभी मंदिर में माथा टेक सकेंगे और पूजा अर्चना कर पाना आसान होगा और ट्राई सिटी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि सवा महीने पहले  राजस्थान स्थित सालासर के मंदिर में इन इट्स को रखा गया था आज इन इट्स को शंकर पुजारी जी सालासर राजस्थान से स्वयं लेकर आए और विधि विधान से लाल कपड़े में लपेटकर  भूमि पूजन किया गया है,  शंकर पुजारी और उनके बेटे आदित्य पुजारी द्वारा विधिवत रूप से भूमि पूजन संपन्न करवाया गया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मालिक और युवा मोर्चा परदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,सालासर सेवा  चैरिटेबल ट्रस्ट चीफ पेटरन संदीप अग्रवाल,प्रधान राकेश कुमार, चेयरमैन मनमोहन चाचा, उपप्रधान नीरज, महासचिव दीपक समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/