IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वीरता एवं सामाजिक कार्यों के लिए  आवेदनों की की गई सिफारिश

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए वीरता एवं सामाजिक कार्यों के लिए आवेदनों की सिफारिश की गई है। जो महिलाएं उक्त क्षेत्रों से जुड़ी हो और हरियाणा राज्य की मूल निवासी हो वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए चार अवार्ड क्रमश- 1. इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, 2.  कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, 3.  बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, एवं (क)लाईफ टाइम अचीवर्स अवार्ड,(ख) वूमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवार्ड आदि शामिल है।

 इच्छुक महिलाएं अपने संबंधित दस्तावेज जिला बाल कल्याण परिषद, बेज नंबर 19, सेक्टर -14, पंचकूला दूरभाष नंबर 0172-2586554 के कार्यालय में दिनांक 15 नवंबर 2023 तक सत्यापित कर प्रस्तुत कर सकते हैं ताकि संबंधित महिला के आवेदन की सिफारिश महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी जा सके।

उन्होने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा, पंचकूला के दूरभाष नंबर 0172-2560349 पर संपर्क करे। इसके अलावा, विभाग द्वारा दी गई जानकारी की पात्रता शर्तों के लिए निम्न वेब साइट www.wcdhry.gov.in  पर संपर्क करें।

’हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूपये तक की उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा ’

– 18 से 60 वर्ष तक की महिलाएंे उठा सकती हैं इस ऋण सुविधा का लाभ

पंचकूला, 16 अगस्त। हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है, जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला विकास निगम के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला  को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत अनुदेशिका को विधानसभा अध्यक्ष ने उद्यम द्रोणा पुरस्कार से किया सम्मानित

For Detailed

– आईटीआई से प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं को सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करने वाले अनुदेशक को दिया जाता है यह अवार्ड- प्रधानाचार्य

पंचकूला, 16 अगस्त  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत श्रीमती कल्पना कॉस्मोटोलॉजी अनुदेशिका को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने उद्यम द्रोणा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी भी उपस्थित रही। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा यह अवार्ड आईटीआई से प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राओं को सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करने वाले अनुदेशक को दिया जाता है। 

इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक, शिवचरण गौतम ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आईटीआई कोर्स पास करने के बाद उद्यमी बनने वाले तथा उनके शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य हरियाणा राज्य की आईटीआई पास युवाओं को नौकरी तलाशने की बजाय अपना रोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विद्यार्थी जीवन में कड़ा परिश्रम करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर करें प्रयास, समाज सेवा को आधार मानकर बढ़े आगे- मुख्यमंत्री

-प्रदेश के लगभग 160 मेेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित , उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिया सफलता का मूलमंत्र

For Detailed

पंचकूला, 16 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों का शिक्षा के पथ पर आगे बढकर समाज की सेवा का आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन में समाज हित में कुछ विशेष करने का संकल्प लें। इसके साथ ही विद्यार्थी कड़ा परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़े और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।  

वे आज लोक निर्माण विश्राम गृह में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश से आए करीब 160 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। ये विद्यार्थी प्रदेश के विभिनन जिलों से आए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र थे जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में अच्छा मनुष्य बनने के लिए कड़ा परिश्रम करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जीवन में व्यावहारिक ज्ञान की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करते हुए समाज व लोक हित में कार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की प्रतिभा को निखारने में माता-पिता का सबसे पहला स्थान है। उसके बाद शिक्षकगण इस दिशा में अपनी सर्वोत्तम भूमिका निभाते हैं। इसके बाद मनुष्य के विचार है जो व्यक्ति को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा मनुष्य बनने के लिए व्यवहारिक परिश्रम हमें मेधावी बनाता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में अभी तक जो भी विद्यार्थियों ने अर्जित किया है वे उसे सीढ़ी बनाते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जीवन में इसी प्रकार कठिन परिश्रम करें और निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम करना अत्यंत आवश्यक है और जो व्यक्ति निरंतर परिश्रम करता है उसे निश्चित तौर पर ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और कठिन परिश्रम करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए मेहनत करना जरूरी है। कठिनाईयों और संघर्षो के बलबूते से जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने आशा जताई कि समारोह में आने वाले सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करके शिक्षा जगत में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर भविष्य में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री ने अंबाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायवाली की छात्रा आंचल से संवाद किया। आंचल ने मुख्यमंत्री से एनडीए में कैरियर बनाने संबंधी प्रश्न पूछा जिसका उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जीवन में जिस भी क्षेत्र का चयन करें उसके लिए पूरी लग्न से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि हो सकता है उन्हें पहले प्रयास में सफलता ना मिले लेकिन निरंतर प्रयासरत रहने से उन्हें निश्चित तौर पर ही सफलता मिलेगी। इसी प्रकार , रोहतक के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसाना से आई याशी, रेवाड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मायन से आई नेहा भारद्वाज , जिला सिरसा की छात्रा दिव्या , महेन्द्रगढ़ के नांगल चौधरी के रोहन गुप्ता और फरीदाबाद से इशिका ने भी मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपने संशयों को दूर किया।  

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृति विभाग के महानिदेशक डा अमित कुमार अग्रवाल,हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, उपायुक्त डा प्रियंका सोनी , पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह , शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

-उपायुक्त की अध्यक्षता में ‘खनन कार्य पर्यावरण की शर्तो व माइनिंग प्लान के अनुसार’ विषय को लेकर अधिकृत माइनिंग फर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

-डीसी ने फर्मों से आए प्रतिनिधियों को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 अगस्त। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में ‘खनन कार्य पर्यावरण की शर्तो व माइनिंग प्लान के अनुसार’ विषय को लेकर अधिकृत माइनिंग फर्मो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

         बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित माइनिंग फर्मो के प्रतिनिधियों को अपने आस पास के क्षेत्र में स्कूलों, आंगनबाडी और गांवों की चौपालों में टायलेट की रिपेयर, सौलर लाईट और पौधे लगाने व माइनिंग प्लान के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहां कि पर्यावरण संरक्षण जिला प्रशासन की  प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में जरूरी है कि माइनिंग  फर्मो के प्रतिनिधि भी इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

       उन्होने बताया कि अधिकृत माइनिंग प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में सडक व गली की रिपेयर, ग्रीन बैल्ट विकसित करना, स्कूल व आंगनबाडी में टायलेट रिपेयर, सौलर लाईटें लगाना, तालाबों को ठीक करना, ग्राम पंचायतों की भूमि पर आवारा पशुओं के लिए स्थान बनाना, स्कूली बच्चों के लिए किताबें व यूनिफार्म दिलवाना, हैल्थ चैकअप करवाना, ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हारवेस्टिंग बनवाना, पौधे लगवाना आदि कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

         उपायुक्त ने सभी माइनिंग प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में  जल्द से जल्द ये कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी के अधिकारियों को माइनिंग प्रतिनिधियों द्वारा करवाए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डॉ सोनी ने सभी अधिकारियों को माइनिंग प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यो की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। 

उन्होने बताया कि जिले में जिन आठ अधिकृत माइनिंग फर्मो के प्रतिनिधियो द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा है उनमें गणेश रायलटी कंपनी, तिरूपति रोडवेज, श्री बालाजी माइंस, आर एम सिक्योर सर्विसिज, स्टार एक्स माइंस, कृष्णा एंटरप्राइजिज, गणेश एंटरप्राइजिज, सुशील कुमार मामचंद आदि शामिल है। 

इस अवसर पर माइनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह, डीपीओ आरू वशिष्ठ, पंकज सिंह, शिक्षा विभाग, ख्ंाड विकास एवं पंचायत विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व माइनिंग प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

 बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के नुकसान की भरपाई करते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा देगी सरकार

– पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला , 16  अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के नुकसान की भरपाई को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है। बाढ़ से प्रभावित कोई भी नागरिक  https://ekshatipurtiharyana.gov.in पर अपनी संपत्ति के नुक़सान की जानकारी दर्ज करा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजे की राशि सीधे तौर पर लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी। पात्र व्यक्ति 18 अगस्त तक इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस बारे मे  जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित किसी भी व्यक्ति के नुकसान  की भरपाई के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आकलन तथा सत्यापन के उपरांत राज्य सरकार द्वारा संपत्ति के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में बाढ़ के दौरान हुई व्यक्तिगत संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पोर्टल का उद्देश्य बाढ़ में प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का समयबद्ध तरीके से सत्यापन और मुआवजे के वितरण की प्रणाली में पारदर्शिता लाना है। 

-ये है ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन की प्रकिया

उन्होंने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर बाढ़ के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान की जानकारी देने के लिए सबसे पहले https://ekshatipurtiharyana.gov.in  (ई-क्षतिपूर्ति हरियाणा डाट जीओवी डाट इन) पर क्लिक करना होगा।  पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले नागरिकों को अपना परिवार पहचान पत्र का नंबर डालना होगा। पीपीपी डालने के बाद दिए गए आप्शन पर क्लिक करके अपनी संपत्ति के नुकसान की जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही संपत्ति के नुकसान की फोटो भी अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि नागरिक अपनी संपत्ति के नुकसान की जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा सरल केंद्र पर जाकर भी अपलोड करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राधा स्वामी सतसंग व्यास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-रक्तदाताओं को बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर करी हौसलाफजाई

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राधा स्वामी सतसंग व्यास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाफजाई की।


अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदाता समय-समय पर रक्तदान करते रहे ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल तक है, हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती और इससे बड़ा कोई पुण्य नही है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता। जरूरत पड़ने पर एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को रक्त दंे सकता है। इसका और कोई विकल्प नहीं है। श्री गुप्ता ने कहा कि राधास्वामी सतसंग ब्यास पंचकूला ने कोरोना काल में गरीब व जरूरतमंद लोगों को हजारो की संख्या में प्रतिदिन भोजन, दवाईयां व मास्क उपलब्ध करवाये। यह डेरा गरीब व जरूरतमंद लोगों की पिछले काफी वर्षों से सेवा करता आ  रहा है और आज भी हजारों वालिंटीयर रक्तदान करने के लिये तत्पर दिखाई देने के साथ साथ यहां बढ़चढ़कर सेवा कर रहे है।


 इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के डाॅक्टरों की टीम में आरूशी साहनी के नेतृत्व में 11 लोगों की टीम ने 444 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सोनू बिडला व भाजपा नेता सुदेश बिडला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने ली परेड की सलामी, सभी तैयारियों का लिया जायजा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला 13 अगस्त – परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियों की आज फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई जिसमें उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।


उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।


उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान सेनानियों को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा। देश के युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह परिसर को पूरी तरह साफ-सुंदर बनाया जाए।


  स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड, पीटी, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की फाइनल रिहर्सल की गई है, जिसमें पुलिस, एनसीसी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, सहायक पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र यादव व अरविंद कम्बोज, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक तहसीलदार पुण्यदीप सहित जिला प्रशाान के तमात अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला में जबरदस्त उत्साह

रविवार को करीब 70 गावों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम किए गए आयोजित  

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की जाग रही है अलख

For Detailed

पंचकूला 13 अगस्त     उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला पंचकूला में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। डीसी ने कहा कि आज चारों खंडो के गांवो में मेरी माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की अलख जाग रही है।
‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत जिला के चारों खंडों के 70 गांवों में 100 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। 85 ग्राम पंचायतों में शिलापलकम बनाये गये, शेष पर कार्य जारी है,  7640 पौधारोपण किये गये, 103 वाटिकायें बनाई गई और 2000 लोगों ने संकल्प लिया।  
उपायुक्त ने कहा कि शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की सार्थकता के साथ जिला पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भव्य रूप से किया जाएगा। इन समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान वसुधा-वंदन -शहीदों  को नमन थीम के साथ समर्पित रहेगा।
 श्रीमती सोनी ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है।
  सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

  डीसी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ ले सकते हैं और merimatimeradesh.gov.in  पर पंजीकरण कर मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

 आम नागरिक ऐसे बनें मेरी माटी-मेरा देश अभियान में भागीदार
उपायुक्त ने कहा कि  मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, www.yuva.gov.in  लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके वें भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेंगें।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा दिवस का किया गया आयोजन

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय युवा दिवस का आयोजन जिला कार्याक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट की देखरेख में किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल भी मौजूद रही।


कार्यक्रम में स्कूल के किशोर व किशोरियों को बुलाया गया जिसका लक्ष्य मासिक धर्म, स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ना और मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देना है।


कार्यक्रम में मासिक धर्म के समय पर लिए जाने वाले पोषण व साफ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने किशोर व किशोरियो को युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी, इसके साथ ही उन्होने किशोरियों को मासिक धर्म के साथ जुड़े हुए मिथक तथ्यों से अवगत करवाया व किशोरियो को जानकारी दी गई वह किस तरह से पोषक युक्त आहार लेकर मासिक धर्म में होने वाली खून की कमी को रोक सकते है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने किशोरियो को सेनेटरी किट व किशोरों को मग देकर उनका उत्साह बढाते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए पोषण युक्त आहार का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट ने उपायुक्त डा, प्रियंका सोनी तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल का अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिए सैपलिंग देकर धन्यवाद किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स , काउंसलर, न्यूटीशिअस्नट व अध्यापकों को सेपलिग व मग देकर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*MCC’s Commitment to Making Chandigarh Number 1 in Swacch Sarvekshan 2023*

*Street Play “Paryavaran Swachhta ki aur ek kadam” Captivates the Audience at Plaza Sector 17*

For Detailed

Chandigarh, August 12:- In a dedicated effort to promote Swachhta (Cleanliness) in Chandigarh and raise awareness about the importance of waste segregation, the Municipal Corporation (MC), in association with Shishu Niketan Public School, Sector-43, organized a captivating street play titled “Paryavaran Swachhta ki aur ek kadam” (A Step Towards Environmental Cleanliness) at Plaza Sector 17. The event aimed to ignite consciousness about the significance of maintaining a clean and beautiful city.

Drawing an overwhelming response from the audience, the street play proved to be a resounding success. The students of Shishu Niketan Public School-43 flawlessly conveyed a simple yet crucial message – that of proper waste disposal and waste segregation. The play emphasized the urgent need to work together towards transforming Chandigarh into a cleaner and greener city.

During the event, the participating students took a solemn pledge to actively promote cleanliness and hygiene throughout the city. MC Chandigarh remains fully dedicated to its vision of making Chandigarh a clean and green city, and urges all citizens to step forward and join hands in achieving this shared goal.

By organizing such impactful events, MC Chandigarh and Shishu Niketan Public School are making substantial contributions to the Swacch Sarvekshan 2023 campaign. This collaboration underscores their unwavering commitment to establishing Chandigarh as the epitome of cleanliness and environmental consciousness.

MCC urges citizens to unite in transforming Chandigarh into an exemplary city renowned for its cleanliness and environmental consciousness. Let’s embrace waste segregation, reject littering, and be at the forefront of fostering a cleaner and greener future for generations to come.

https://propertyliquid.com