अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पदम पुरस्कार-2024 के लिए 15 सितंबर तक होंगे नामांकन : एडीसी

  • एडीसी वर्षा खनगवाल ने दी जानकारी, सरकार पदम पुरस्कारों को ‘आम लोगों का पदम’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध
  • पदम विभूषण, पदम भूषण व पदम श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त। गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पदम पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन व अनुशंसा की प्रक्रिया पहली मई से जारी है। पदम पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। पदम पुरस्कारों के लिए नामांकन व अनुशंसा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ( https://awards.gov.in ) पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी।

एडीसी वर्षा खनगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पदम पुरस्कारों यानी पदम विभूषण, पदम भूषण और पदम श्री को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में माना जाता है। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। ये पुरस्कार ‘विशिष्ट कार्य’ को मान्यता प्रदान करते हैं और इन्हें कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों, विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों व सेवाओं के लिए दिया जाता है। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक आधार पर भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र होते हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मियों सहित सरकारी कर्मचारी पदम पुरस्कारों के पात्र नहीं होते हैं।


उन्होंने बताया कि सरकार पद्म पुरस्कारों को ‘आम लोगों का पदम’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्वयं के लिए नामांकन सहित अन्य व्यक्तियों के लिए नामांकन/अनुशंसा करें। महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों तथा समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से वैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किए जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में मान्यता दिए जाने योग्य हैं।


एडीसी ने बताया कि अनुशंसा किए जाने वाले नामांकन/सिफारिशों के बारे में उपरोक्त पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए। इन विवरणों में वर्णनात्मक रूप में एक प्रशंसात्मक उल्लेख (अधिकतम 800 शब्द) शामिल होना चाहिए, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो।


इस संबंध में विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट ( https://mha.gov.in ) पर ‘पुरस्कार एवं पदक’ शीर्षक के तहत और पद्म पुरस्कार पोर्टल ( https://padmaawards.gov.in ) पर भी उपलब्ध है। इन पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.asp& लिंक के साथ उपलब्ध हैं।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Punjabi folk, Giddha & Bhangra mark opening day of Teej Mahotsav in Chandigarh

Mayor inaugurated a colourful at Shivalik Garden Manimajra*

*Two days mela dedicated to “Meri Maati Mera Desh” theme*

For Detailed

*Chandigarh, August 19:-* Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh inaugurated the two days colourful Teej Mahotsav in the Shivalik Garden, Sector 13, Manimajra, here today in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Mrs. Sarbjit Kaur, former Mayor & councilor, Smt. Darshna area councilor and Smt. Suman Devi, councilor (Guest of Honours), Sh. Kanwarjeet Singh, Senior Deputy Mayor, other councilors, officers of MCC and citizens of the city beautiful.

The two days mela dedicated to “Meri Maati Mera Desh” theme, was marked with Punjabi, Haryanvi, Rajasthani, folk dances, songs, fusion of Giddha & Bhangra and Teeian de Geet by famous artists of various states. The audience present in the Mela could not stop themselves to dance on the foot-tapping beats of “Dhol” and popular Punjabi numbers.

The Mayor stressed upon the necessity to perpetuate cultural values among the masses especially in younger generation. He also enlightened the gathering about the social, religious and historical significance of the Teej Mahotsav.

While addressing the gathering he said that Municipal Corporation Chandigarh has made this Mela as an annual feature and this time dedicated this event to Maati Ko Naman, Veeron Ka Vandan under “Meri Maati Mera Desh” theme. He said that people of Chandigarh should know about their rich culture and we the Municipal Corporation are making small effort to gather the precious traditional festivals like Teej.

Earlier, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC welcomed the chief Guest and other Guests and honoured the chief guest and other guests with giving traditional fulkaris to them. The chief guest took a round in the Mela spread in the 20 acre of shivalik Garden.

Other attractions of the mela was including camel rides, cart rides, Dholi, Madari, Behrupiya, Been Jogi, Nachar, Nagada, Charkhe, Manjire, Tumbe, Jamura Show, puppet show, Fashion Show, different stalls of sweets and lassi, Maal-Pua, handi crafts, designer fabrics and other domestic items etc. by Self Help Groups and Street Vendors. The stage was decorated with colourful lights and traditional flags. East meets west as the streets fill with musical sounds, with everything from traditional folk, beats of Dhol and Teej diya Bolliyan to fusion of Giddha and Bhangra.

Besides this, stalls of various services of MCC were showcased including Fire & Emergency Services, Safaimitra, Swachh Bharat Mission, C&D Waste, Horticulture Waste, Prarambh, DAY-NULM and Street Vendor Cell where the general public were sensitized about the services and projects including new initiatives of MCC.

In the cultural evening, famous Punjabi folk singer Jaswinder Brar enthralled audience with various famous Punjabi numbers especially Teean de geet. Sh. Kanwarjeet Singh Rana, Senior Deputy Mayor, Chandigarh was the chief Guest during the cultural evening.

“Pind Di Nuhar”, a rural setup was the main attraction, where potter wheel taught children and other visitors to make clay pots and coloring the pots. A selfie point was also made with the rural set up, which was very popular spot for the visitors.

Tomorrow morning (August 20th), the Mela will begin with folk dances and other shows including Been Jogi, Kal Beliya and Ghumar etc besides Magic Show by famous artist Pardeep Kumar. A culture evening will also be organized by famous Punjabi singer Master Saleem.

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 अगस्त 2023 तक बढ़ाई गई

For Detailed

पंचकूला 19 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024 -25 में  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु  चयन  परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर  25 अगस्त 2023 कर दी गई है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर सीधे जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।
अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आवेदक विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निवारण करने के दिए निर्देश 

डीजीपी ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ फील्ड अधिकारियों के साथ की बैठक

महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है- श्री शत्रुजीत कपूर

For Detailed




 पंचकुला 19  अगस्त- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने पुलिस विभाग के  वरिष्ठ फील्ड अधिकारियों को लोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होने, उन्हें धैर्यपूर्वक सुनने और उनकी शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए ।

         श्री शत्रुजीत कपूर ने यह निर्देश पुलिस मुख्यालय, पंचकुला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

         पुलिस को किसी भी सरकार का चेहरा बताते हुए श्री कपूर ने शिकायतों के त्वरित निवारण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि त्वरित और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के स्तर का पता लगाने के लिए फीडबैक लेने की एक प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। इससे न केवल शिकायत निवारण प्रणाली अधिक पारदर्शी होगी बल्कि लोगों का पुलिस पर विश्वास और अधिक बढ़ेगा।

        राज्य में महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस को राज्य में ऐसा माहौल विकसित करने के लिए काम करना चाहिए जहां महिलाएं या बेटियां देर से घर आने पर भी सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने फील्ड इकाइयों को लड़कियों के स्कूल और कॉलेज क्षेत्रों और बाजारों में पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए ताकि छेड़खानी करने वालों को कड़ा संदेश दिया जा सके।

         बैठक में श्री कपूर ने गैंगस्टरों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि या तो वे अपराध की दुनिया छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रदेश में गैंग कल्चर विकसित  नहीं होने दूंगा’’। उन्होंने पुलिस को गैंगस्टरों और हार्ड कोर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि संगठित अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एसटीएफ को और मजबूत किया जाएगा।

         राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने उन्होंने पुलिस अधिकारियों से  कहा कि वे राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतर्क रहे।  उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और नफरत भरे भाषणों के जरिए राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया  हेतु पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने और स्वैट टीमें बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

           डीजीपी ने कहा कि पुलिस का काम हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है और एक डीजीपी होने के नाते पुलिस कर्मियों और उनके बच्चों की भलाई के लिए काम करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि उनके कौशल को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा, उनके बच्चों को रोजगार योग्य बनाने के लिए राज्य की पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

         ग्राम प्रहरी योजना की समीक्षा करते हुए श्री कपूर ने कहा कि यह हरियाणा पुलिस की एक अनूठी पहल है जिसके तहत पुलिस अधिकारी गांवों का दौरा करते हैं और आपराधिक तत्वों की पहचान करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बदमाशों, छेड़छाड़ करने वालों, ड्रग तस्करों और नशे करने वालों का एक डेटाबेस तैयार किया जाए ताकि उनसे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा सके।

           बैठक में  एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह, एडीजीपी क्राइम  श्री ओपी सिंह, एडीजीपी आईटी और दूरसंचार श्री ए.एस चावला, आईजीपी आधुनिकीकरण  श्री अमिताभ ढिल्लों, आईजी प्रशासन श्री संजय सिंह, एआईजी प्रोविजनिंग श्री कमलदीप गोयल और एसपी कानून एवं व्यवस्था श्रीमती समिति चौधरी बैठक में उपस्थित रहे  जबकि  राज्य के सभी पुलिस आयुक्त, सभी रेंज के एडीजीपी/आईजीपी, डीआईजी/एसटीएफ भोंडसी, गुरुग्राम, सभी डीसीपी और एसपी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा रीजनल चैप्टर आईटीपीआई में ‘अर्बन हीट आईलैंड कॉजेज, इफेक्ट्स एड मिटिगेशन स्ट्रेटजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

– शहरीकरण के साथ-साथ वातावरण में बढ़ते तापमान को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर दिया गया बल

For Detailed

पंचकूला 19 अगस्त। प्रदेश में शहरीकरण के साथ-साथ तापमान को  बढ़ने से रोकने की दिशा में क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं, को लेकर आज हरियाणा रीजनल चैप्टर आईटीपीआई में ‘अर्बन हीट आईलैंड कॉजेज, इफेक्ट्स एड मिटिगेशन स्ट्रेटजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

       हरियाणा रीजनल चैप्टर आईटीपीआई में आयोजित इस कार्यशाला में हरियाणा तथा आसपास के प्रदेशो से टाउन प्लानर्स सहित वर्ल्ड बैंक से आए शोधकर्ताओं, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए अपने विचार सांझा किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहरीकरण के साथ-साथ किन-किन मानदंडों व प्रावधानों का ध्यान रखना चाहिए ताकि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

इस मौके पर हरियाणा के आईटीपीआई एचआरसी के चेयरमैन तथा चीफ टाउन प्लानर पी पी सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन शहरीकरण के चलते हो रहे निर्माण के कारण वातावरण ने तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरंतर बढ़ता हुआ तापमान हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए जरूरी है कि इस दिशा में एक जुटता से प्रयास किया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां अधिक है और जिन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां नहीं है उनमें लगभग 8 डिग्री सेल्सियस तापमान का अंतर पाया गया है।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में लागू की जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के समय ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से किस प्रकार निपटा जा सकता है, आदि के बारे में जागरूक करना है। कार्यशाला में सर्वप्रथम सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट से सस्टेनेबल बिल्डिंग और हैबिटेट प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर रजनीश सरीन ने अपने विचार रखें उन्होंने ‘ सिटीज एंड हिट रीसाइलेंस’ विषय पर संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में सतत शहरीकरण ,स्वच्छ वायु कार्य योजना, क्लाइमेट एक्शन सहित अन्य विषयों की आवश्यकता पर बल दिया ।


इसी प्रकार सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट से मिताशी सिंह ने ‘अर्बन स्ट्रक्चर का तापमान पर प्रभाव- केस स्टडीज’ तथा वर्ल्ड बैंक से अनूप करानत ने ‘रिस्क सेंसिटिव प्लैनिंग एंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर रेसिलियंस ‘ विषय पर अपने विचार रखें।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

देशभक्तों को श्रद्धाजंलि देते हुए संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में ‘भारत आराधना’ कार्यक्रम आयोजित

– देशभक्तो के अनेकों रंगों से सजी सांस्कृतिक संध्या में तालियों से बार-बार गूंजा ऑडिटोरियम

– हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें दी श्रद्धांजलि

– कहा- देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में वीरों का बलिदान अतुलनीय

For Detailed

पंचकूला, 19 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह में संस्कार भारती तथा हरियाणा कला परिषद द्वारा ‘भारत आराधना’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में  हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के वीर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिक सरहदों पर हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं और आंधी -तूफान, सर्दी -गर्मी की परवाह करे बगैर हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम रात को अपने घरों में चैन की नींद सो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी देशभक्तों को याद किया जा रहा है। उन्होंने देश के वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक संस्था संस्कार भारती को भी अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बी एस जसवाल ने युवाओं में संस्कार के महत्व पर बल दिया और कहा कि बच्चो में शुरू से ही अच्छे संस्कार उत्पन्न करने चाहिए। उन्होंने छोटे बच्चे से लेकर बड़ो में संस्कार विकसित करने को लेकर अपने विचार सांझा किए। इसी प्रकार, कार्यक्रम में संघ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल ने भी अपने उर्जावान विचार रखते हुए देशभक्तो को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से समां बांधा। ‘हम करे राष्ट्र आराधन ‘ गीत की प्रस्तुति पर जहां लोग झूमते नजर आए वहीं ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’ गीत की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बटोरी। इसी प्रकार , ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गीत से लोगो की लोगो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में ‘ए मेरे वतन के लोगो’ गीत की प्रस्तुति का असर कुछ ऐसा था कि उपस्थित लोगों की आँखों से आंसू छलक पड़े।

इस अवसर पर , कर्नल नरेश सचिव जिला सैनिक बोर्ड, हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा , के सी मित्तल,कुसुम गुप्ता,तेज पाल गुप्ता, शारदा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

 नशे से दूर रहने के लिए मन मस्तिष्क पर संयम होना आवश्यक, बाल्यकाल से ही दूर रहने का लें संकल्प- एसीएस, राजेश खुल्लर

– मन मस्तिष्क पर संयम रखने में योग क्रियाओ का विशेष महत्व, बुरी आदतों को छोड़ने के लिए अच्छी आदतें अपनाने पर दिया बल-एसीएस*

नुक्कड़ नाटक व मंच प्रतियोगिता का ब्लू बर्ड स्कूल में हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला 18 अगस्त। नशे से दूर रहने के लिए मन मस्तिष्क पर संयम होना अत्यंत आवश्यक है और व्यक्ति योग क्रियाओं के माध्यम से इन्हें नियंत्रित करते हुए निरोगी काया पा सकता है। व्यक्ति को नशे से दूर रहने का संकल्प बाल्यकाल से ही लेना चाहिए ताकि जीवन में आगे चलकर भी इससे दूर रहे।

ये विचार हरियाणा के वित्त एवं राजस्व विभाग के आयुक्त तथा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में आयोजित कार्यक्रम में रखें। वे आज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम राज्यस्तरीय नुक्कड़ नाटक व मंच प्रतियोगिता के प्रथम चरण में
 सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन और करुणा वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

       विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि कोई भी नशा दिमाग में उठने वाली तरंगों से शुरू होता है। यदि मन मस्तिष्क की इन तरंगो पर नियंत्रण हो जाए तो कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करेगा। उन्होने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे काम करें ताकि उनको सारी दुनिया देखे व तारीफ करे। उन्होने बताया कि योग से आदमी निरोगी रहता है और योग क्रियाओ से मन पर संयम रखा जा सकता है और जब मन पर संयम हो तो कोई भी व्यक्ति आसमान को छू सकता है। उन्होने कहा कि अगर एक बुरी आदत को छोडने के लिए एक अच्छी आदत को अपनाया जाए और 20 दिन तक बुरी आदत के बाद एक अच्छा काम करते रहें, 21वें दिन बुरी आदत अपने आप ही खत्म हो जाएगी।

उन्होने बताया कि आजकल वर्तमान की दिनचर्या अपेक्षाकृत तनावपूर्ण है ऐसे में तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए अनुलोम-विलोम काफी कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ सकता है ।  
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए कि नशा बेचने वालों व तस्करों को बख्शा न जाए। वर्ष -2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले, तस्कर या रिटेलर, ऐसे 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना चाहिए की नशा उनके लिए जानलेवा है। ऐसे में नशे से दूर रहने का संकल्प बाल्यकाल से ही लेना चाहिए। सरकार द्वारा लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को शुरू किया गया है।  श्री खुल्लर ने इस प्रतियोगिता में हालॅमार्क स्कूल के बच्चों को प्रथम और भवन विद्यालय के बच्चों को द्वितिय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। उन्होने संबोधन के दौरान बच्चों से कई सवाल पूछे, जिनका जवाब देने वाले 3 बच्चों को 100-100 रूपये के नकद ईनाम से भी सम्मानित किया।

पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो परिवारों को जड़ से खत्म कर रही हैं। आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपने उज्ज्वल भविष्य को नष्ट  कर रहे हैं। हम सबको मिलकर नशे से दूर रहने के हर संभव प्रयास करने चाहिए।

साध्वी डाॅ. अमृता दीदी ने कहा कि 80 प्रतिशत अपराध के पीछे का कारण नशा होता है और ज्यादातर इसका शिकार स्कूल के बच्चे होते हैं। अतः हमें स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 9 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनेंद्र वशिष्ठ, करुणा वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष मनीषा चैधरी ने प्रतियोगिता में टैगोर थियेटर के निदेशक अभिषेक शर्मा और रंगमंच की कलाकार सुश्री आशा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर तरुण भंडारी, पब्लिसिटी एडवाइजर, अति विशिष्ट अतिथि व साध्वी डॉक्टर अमृता दीदी, प्रतियोगिता के ब्लू बर्ड स्कूल के निदेशक विभु भटनागर, सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनेंद्र वशिष्ठ, करुणा वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष मनीषा चैधरी, ब्लू बर्ड स्कूल की प्रिंसिपल वंदना भटनागर, हॉलमार्क स्कूल निदेशक जिवतेश गर्ग के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन: एडीसी

– 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी अवार्ड की घोषणा

पंचकूला, 18 अगस्त।

For Detailed


बच्चों की असाधारण प्रतिभा और विशेष उपलब्धियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस पुरुस्कार के लिए 31 अगस्त तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

 पात्रता संबंधी शर्तों का उल्लेख करते हुए एडीसी वर्षा खनगवाल ने बताया कि यह पुरस्कार पाने के लिए विशेष उपलब्धि या प्रतिभा के साथ उस बच्चे का भारतीय होना अनिवार्य है। इसके अलावा , आवेदन करने वाले बच्चे की उम्र 5 से 18 साल के बीच होनी चाहिए।

 एडीसी ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है। पुरस्कार विजेता को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ नकद राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी। उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को लगाया जाएगा मेगा लीगल सर्विस कैंप

– श्रीमती अरुणा आसिफ अली गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कालका में प्रातः 10:00 बजे लगाया जाएगा कैम्प

For Detailed

पंचकूला 18 अगस्त।


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे श्रीमती अरुणा आसिफ अली गवर्नमेंट पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज, कालका में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकारों सहित कानून संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ-साथ उनका कानून संबंधी मार्गदर्शन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में पैरा लीगल वालंटियर तथा डीएलएसए की टीम से लोग कानून संबंधी अपने संशयो को दूर करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग कर सकें।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए इन्हें सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

– कहा- समाज में जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य

For Detailed

पंचकूला 17 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विश्रामगृह में 13 मई को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जनता दरबार में प्राप्त हुई 120 शिकायतों की विभागवार समीक्षा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करना है ताकि समाज में गरीब व जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम अच्छा काम कर रही है और निश्चित तौर पर ही इसके और अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आयोजित करने का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम लोगों के घर द्वार तक पहुंचे और उनके बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए तत्परता से उनका समाधान करें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा इस दिशा में सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं और समाज में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की विभाग अनुसार समीक्षा की । उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारी से प्राप्त शिकायत पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इनका समाधान करने का प्रयास करें।

बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com